गोल्डन पासपोर्ट क्या होता है? गोल्डन पासपोर्ट के क्या लाभ हैं?

यह तो सभी जानते हैं कि हमें विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। लेकिन क्या अभी आपने गोल्डन पासपोर्ट का नाम सुना है? अब आप सोचेंगे कि इसका गोल्ड या सोने से कुछ लेना-देना है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी हां, आज इस पोस्ट में हम आपको गोल्डन पासपोर्ट के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए, शुरू करते हैं –

Contents show

पासपोर्ट क्या होता है? (What is a passport?)

पासपोर्ट (passport) सरकार द्वारा जारी एक ऐसा दस्तावेज (document) है, जो किसी देश के निवासी के लिए विदेश यात्रा (foreign travel) के दौरान उसके पहचान पत्र (identity card) का काम करता है। यानी विदेश में उसकी पहचान बताता है। इसमें पासपोर्ट होल्डर (passport holder) के नाम (name) के साथ ही उसकी राष्ट्रीयता (nationality), माता-पिता का नाम, लिंग (gender) एवं जन्मतिथि (date of birth) के बारे में उल्लेख रहता है। साथ ही पासपोर्ट होल्डर की फोटो (photo) चस्पा रहती है।

गोल्डन पासपोर्ट के क्या लाभ हैं

गोल्डन पासपोर्ट क्या होता है? (What is golden passport?)

दोस्तों, अभी हमने आपको पासपोर्ट के बारे में जानकारी दी। आइए, अब जान लेते हैं कि गोल्डन पासपोर्ट क्या होता है? दोस्तों, गोल्डन पासपोर्ट निवेश के जरिये किसी देश की नागरिकता (citizenship) एवं संबंधित सुविधाएं हासिल करने का तरीका है।

दूसरे शब्दों में कहें तो विभिन्न देश एक निश्चित रकम/संपत्ति के बदले नागरिकता बेचते हैं। यानी इसे लेने के लिए किसी व्यक्ति को जिस देश का वह पासपोर्ट चाहता है, वहां एक निश्चित रकम निवेश करनी होती है। यह निवेश सशर्त होता है। गोल्डन पासपोर्ट के लिए निवेश (investment) की रकम कितनी होगी, इससे संबंधित नियमों में समय समय पर बदलाव होता रहता है।

गोल्डन पासपोर्ट कैसे हासिल किए जाते हैं? (How people get golden passport?)

दोस्तों, अब सवाल उठता है कि गोल्डन पासपोर्ट कैसे प्राप्त किए जाते हैं? आपको बता दें कि गोल्डन पासपोर्ट सामान्य रूप से निवेश योजनाओं (investment schemes) के माध्यम से प्राप्त किए जाते हैं। यह निवेश कोई अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट निवेश (international real estate investment) हो सकता है अथवा कंपनी के शेयरों की खरीद (share purchase), किसी सरकारी बांड (government bond) की खरीद अथवा या पूंजी हस्तांतरण (capital transfer) के जरिए से हो सकता है। दोस्तों , खास बात यह है कि पासपोर्ट इंडेक्स (passport index) में दुनिया भर के कई देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा (visa free travel) प्रदान करने में गोल्डन पासपोर्ट टॉप पर हैं।

विभिन्न देश गोल्डन पासपोर्ट क्यों जारी करते हैं? (Why many countries issue golden passport?)

दोस्तों, आपके दिमाग में यह सवाल अवश्य आ रहा होगा कि विभिन्न देश गोल्डन पासपोर्ट जारी क्यों करते हैं? तो आपको बता दें कि ऐसा करने वालों में ज्यादातर ऐसे देश हैं, जिनके पास जगह की कोई कमी नहीं। ये अपने यहां निवेश को प्रमोट करने के लिए यह निवेश योजना (investment scheme) जैसा तरीका अपना रहे हैं। इस वक्त लगभग 20 ऐसे देश हैं। कई देश निश्चित रकम निवेश करने के स्थान पर रिसर्च या चैरिटी (research or charity) में पैसे लगाने के लिए कहते हैं। अधिकांश जगह यह राशि करोड़ों में है।

गोल्डन पासपोर्ट के क्या लाभ हैं? (What are the advantages of golden passport?)

दोस्तों, आइए अब एक नजर में गोल्डन पासपोर्ट के लाभ जान लेते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • गोल्डन पासपोर्ट हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय व्यापार यानी इंटरनेशनल बिजनेस (international business) में आसानी हो जाती है।
  • कई देशों का पासपोर्ट काफी ताकतवर है। ऐसे में वहां का नागरिक बन जाने पर बहुत से देश आराम से वीजा-फ्री एंट्री (visa free entry)देते हैं।
  • बहुत से देश टैक्स हैवन (tax heaven) कहे जाते हैं। वहां बिजनेस/निवेश पर बड़ी मात्रा में टैक्स बचाया जा सकना संभव हो जाता है। जैसे मोनैको आदि।
  • निवेशकर्ता (investor) के पूरे परिवार को अधिकतम साल भर के अंदर संबंधित देश की नागरिकता मिल जाती है।

दुनिया के कई देश इस योजना का विरोध क्यों कर रहे हैं? (Why many countries of this world are opposing this scheme?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि दुनिया के बहुत से देश इस तरह से पैसा लेकर नागरिकता बेचे जाने के तरीके गोल्डन पासपोर्ट का विरोध करते रहे हैं। उन्हें लगता है कि पैसों के चक्कर में अपराधी/संदेहास्पद लोग किसी भी देश के नागरिक बन सकते हैं। पहले यूरोपियन यूनियन (European union) ने यह बात उठाई और अपने देशों से बाहरी निवेशकों को नागरिकता बेचना बंद करने की अपील की। इसके पश्चात आयरलैंड (Ireland), बुल्गारिया (Bulgaria) एवं पुर्तगाल ने अपने यहां इसे बंद करने का दम भरा। आपको बता दें दोस्तों कि गोल्डन पासपोर्ट के इस विरोध के पीछे कई कारण हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

-ऐसे देशों को आपराधिक लोग अपनी शरणगाह बना लेते हैं। जैसा साइप्रस के साथ हुआ। साइप्रस भी गोल्डन पासपोर्ट के जरिए विदेशियों को बड़ी संख्या में अपनी नागरिकता देने लगा। अब वहां कथित तौर पर आपराधिक लोग बसने लगे थे। इससे साइप्रस (cyprus) के अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते (international relations) भी प्रभावित हुए। लिहाजा, साइप्रस को 2020 में गोल्डन पासपोर्ट जारी करना बंद करना पड़ा।

  • देश की संपत्ति पर बाहरी लोगों का कब्जा होने लगता है।
  • संबंधित देश में टैक्स से जुड़ी लचीली नीतियों का लाभ बाहरी लोग उठाते हैं।

किस देश में कितनी रकम निवेश करके नागरिकता ली जा सकती है? (In which country how many investment can make you it’s citizen?)

साथियों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि विभिन्न देशों में गोल्डन पासपोर्ट हासिल कर वहां की नागरिकता लेने के लिए निवेश की रकम अलग-अलग हो सकती है। यह रकम कितनी होगी, यहां हम आपको कुछ देशों का उदाहरण दे रहे हैं, जिससे आपको समझने में आसानी होगी-

  • तुर्की (Turkey) में महज 3.3 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करके आप वहां की नागरिकता हासिल कर सकते हैं।
  • ऑस्ट्रिया (Austria) में निवेश की कोई निश्चित रकम तय नहीं। लेकिन यहां के नागरिक के बतौर आप 180 देशों में वीजा-फ्री अथवा वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं।
  • माल्टा (Malta) ऐसा देश है, जहां आपको 5.4 करोड़ रुपए के निवेश पर नागरिकता हासिल हो सकती है।
  • डॉमिनिका एवं सेंटर लूसिया में आपको महज 83 लाख रुपए में नागरिकता मिल सकती है। दुनिया की अधिकांश जगहों की वीजा-फ्री यात्रा यहां से भी उपलब्ध है।

गोल्डन पासपोर्ट जैसी योजना की शुरुआत कहां से हुई? (Where the scheme golden passport started from?)

दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि गोल्डन पासपोर्ट यानी पासपोर्ट फॉर सेल (passport for sale) जैसी इस निवेश आधारित योजना की शुरुआत कैसे हुई? तो आपको बता दें कि इसकी शुरुआत उन देशों द्वारा की गई, जो ब्रिटेन (britain) की गुलामी से आजाद हुए थे। इन देशों को आजादी के बाद लगभग सभी चीजें बाहर से खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा था। उदाहरण के लिए सेंटर कीट्स को ही देख लें। सरकार के पास पैसे न होने पर उन्होंने देश में पैसा लगाने की एवज में नागरिकता बेचना प्रारंभ कर दिया।

सर्वाधिक गोल्डन पासपोर्ट किनके द्वारा खरीदे जा रहे हैं? (Golden passports are being taken mostly by whom?)

दोस्तों, आप जानते हैं की सर्वाधिक गोल्डन पासपोर्ट किनके द्वारा खरीदे जा रहे हैं? नहीं? तो हम आपको बता देते हैं। दोस्तों, सबसे ज्यादा गोल्डन पासपोर्ट अमेरिकी नागरिकों द्वारा खरीदे जा रहे रहे हैं अथवा वे इसे खरीदने के लिए लाइन में लगे हैं। आपको बता दें दोस्तों कि करीब चार साल यानी सन् 2019 से यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इससे पूर्व चीन एवं रूस (china and Russia) के निवासी गोल्डन पासपोर्ट हासिल करने में सबसे ऊपर बने हुए थे।

सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है? (Which country’s passport is most powerful?)

दोस्तों, आपको बता दें कि एक सर्वे के अनुसार सिंगापुर (Singapore) के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बताया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि सिंगापुर के पासपोर्ट होल्डर को कुल 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है।

यदि अपने देश भारत की बात करें तो पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग (passport index ranking) में भारत 80वें स्थान पर है। भारत का पासपोर्ट रखने वाले 57 देशों में वीजा फ्री सफर कर सकते हैं। दोस्तों, यदि सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान (Afghanistan) का पासपोर्ट दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट आंका गया है। इसके पश्चात इराक (Iraq) एवं सीरिया (Syria) का नाम लिया जा सकता है। दोस्तों, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो वह विश्व में चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट है।

भारत में पासपोर्ट कितने साल के लिए वैध होता है? (For how many years passport is valid in India?)

दोस्तों, आपको बता दें कि भारत में फ्रेश पासपोर्ट (fresh passport) के साथ 36 पेज की अतिरिक्त बुकलेट (extra booklet) एवं 10 साल की वैधता (validity) का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त तत्काल पासपोर्ट का भी प्रावधान किया गया है। यदि

पासपोर्ट इंडिया वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी पर गौर करें तो 18 साल से कम उम्र वाले पासपोर्ट होल्डर के लिए यह केवल 5 साल तक वैलिड होता है। वहीं, 18 साल से अधिक उम्र के होल्डर्स यानी वयस्कों के लिए पासपोर्ट 10 साल तक वैलिड होता है।

पासपोर्ट क्या होता है?

यह किसी व्यक्ति का विदेश में पहचान का दस्तावेज है।

पासपोर्ट किसके द्वारा जारी किया जाता हैं?

यह संबंधित देश की सरकार द्वारा जारी किया जाता है.

गोल्डन पासपोर्ट क्या होता है?

गोल्डन पासपोर्ट निवेश के जरिये किसी देश की नागरिकता (citizenship) एवं संबंधित सुविधाएं हासिल करने का तरीका है।

गोल्डन पासपोर्ट हासिल करने के लिए कितनी रकम निवेश की आवश्यकता होती है?

इस संबंध में अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम हैं। इनमें समय-समय पर बदलाव होता है।

गोल्डन पासपोर्ट के क्या लाभ हैं?

गोल्डन पासपोर्ट धारकों को कई देशों में वीजा फ्री ट्रैवल के साथ ही टैक्स हेवन जैसी सुविधाएं हासिल होती हैं।

कई देशों द्वारा गोल्डन पासपोर्ट का विरोध क्यों हो रहा है?

पैसे के बल पर बाहरी एवं संदेहास्पद लोगों के देश में शरण लेने की आशंका को देखते हुए इसका विरोध हो रहा है।

विभिन्न देश गोल्डन पासपोर्ट क्यों जारी करते हैं?

अपने यहां निवेश को प्रमोट करने के लिए विभिन्न देशों के द्वारा गोल्डन पासपोर्ट जारी किया जाता है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको गोल्डन पासपोर्ट (golden passport) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि इस पोस्ट पर आपका कोई सवाल है तो उसे बेहिचक नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके पूछ सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment