|| TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करें? | TEC certificate apply in Hindi | TEC Certificate Number kaise milega | TEC की फुल फॉर्म क्या है? (TEC full form in Hindi |
TEC Certificate Number kaise milega :– आज के समय में जब सब कुछ डिजिटल व ऑनलाइन हो चला है तो हर किसी को इसके जरिये ही काम करवाना होता है। हालाँकि अभी भी इसमें बहुत कुछ किया जाना बाकि है और इसी के लिए ही भारत सरकार के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के शहरों व गाँवों में डिजिटल सेंटर खोले जा रहे हैं ताकि लोग इनसे जुड़ सकें और अपना काम करवा (TEC test in Hindi) सकें।
ऐसे में यदि आप भी अपना कॉमन सर्विस सेंटर खोलने को इच्छुक हैं तो उसके लिए पहले आपको TEC Certificate Number प्राप्त करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह TEC Certificate Number क्या होता है और इसको लेने के लिए क्या कुछ करना होता है। तो आज का यह लेख इसी को ध्यान में रखकर ही लिखा गया (TEC certificate kya hota hai) है।
आज के इस लेख को पढ़कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि TEC Certificate Number कैसे प्राप्त किया जा सकता है और इसके लिए किस तरह की प्रक्रिया का पालन किया जाना जरुरी होता है। आज हम आपको TEC Certificate Number के बारे में हरेक जानकारी बताएँगे तो इसीलिए इस लेख को ध्यान से अंत तक (TEC certificate number online apply in Hindi) पढ़िएगा।
TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करें? (TEC certificate apply in Hindi)
TEC Certificate Number को लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है और इसके लिए भारत सरकार ने एक वेबसाइट भी जारी की हुई है जिसकी सहायता से आप ना केवल TEC Certificate Number को प्राप्त कर सकते हैं बल्कि इसके बारे में बेहतर जानकारी भी ले सकते हैं। हालाँकि आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज हम आपको TEC Certificate Number के बारे में हरेक जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
तो यदि आप TEC Certificate Number को लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले यह TEC Certificate Number है क्या, इसके बारे में जानना जरुरी हो जाता है। इसी के साथ ही यह TEC Certificate Number लेकर आप क्या कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी होना जरुरी है। तो अब हम एक एक करके इन सभी बातों के बारे में बात करेंगे।
TEC Certificate Number क्या है? (TEC Certificate kya hai)
सबसे पहले जानते हैं कि आखिरकार यह TEC Certificate Number है क्या। तो इसमें जो TEC शब्द है वह एक शोर्ट फॉर्म होती है जिसका पूरा नाम Telecentre Entrepreneur Course होता है। अब जो व्यक्ति अपना खुद का डिजिटल सर्विस सेंटर खोलना चाहता है तो उसके लिए पहले उसको TEC का कोर्स करना जरुरी होता है। यह एक ऐसा कोर्स होता है जो भारत सरकार की CSC अकैडमी के द्वारा करवाया जाता (TEC kya hai) है।
इसमें आपको यह सिखाया जाता है कि अपना खुद का कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको किन किन चीज़ों के बारे में जानकारी लेना जरुरी है और इसके लिए सरकार की ओर से किस किस तरह की योजनाओं का निर्माण किया गया (TEC certificate means in Hindi) है। जब आपको यह सब जानकारी मिल जाती है तो आपका एक टेस्ट लिया जाता है और उस टेस्ट को पास करने के बाद ही आपको TEC Certificate Number जारी किया जाता है।
TEC की फुल फॉर्म क्या है? (TEC full form in Hindi)
अब यदि आपको TEC Certificate Number में TEC की फुल फॉर्म जाननी है तो उसकी फुल फॉर्म Telecentre Entrepreneur Course होगी। यह एक तरह से डिजिटल चीज़ों को सिखाये जाने का कोर्स होता है जिसमे आपको इंटरनेट व कंप्यूटर की सहायता से किस तरह से काम किया जाए, यह बताया जाता (What is TEC certificate in Hindi) है। इसी के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन किस तरह से क्रियान्वयन करवाया जा सकता है, उसकी जानकारी दी जाती है।
TEC Certificate Number कैसे मिलेगा? (TEC Certificate Number kaise milega)
अब यदि आपको भारत सरकार की CSC अकैडमी के द्वारा करवाए जाने वाले इस TEC Certificate के टेस्ट को करना है और उसके तहत TEC Certificate Number को प्राप्त करना है तो सबसे पहले तो आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://cscentrepreneur.in/register है। यह लिंक सीधा ही आपको उस पेज पर ले जाएगा जहाँ पर आप TEC Certificate को करने के लिए अपना पंजीकरण करवा पाएंगे।
अब इस पेज पर अपना पंजीकरण करवाने के बाद ही आपका TEC Certificate चालू करवाया (How can I get TEC certificate number in Hindi) जाएगा। इसमें आपसे निम्नलिखित चीज़ों को भरने को कहा जाएगा:
- नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पिता/ माता या जीवनसाथी का नाम
- राज्य
- जिला
- पता
- लिंग
- जन्मतिथि
- फोटो
यह सब जानकारी भरने के बाद आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अपलोड करनी होगी। इसके बाद नीचे दिख रहे कोड को देखकर बॉक्स में भर दें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक कोड भेजा जाएगा जिसे आपको उक्त स्क्रीन में दिख रहे बॉक्स में भरना होगा।
इसे भर देने के बाद CSC अकैडमी को आपका आवेदन मिल जाएगा और इस पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और आपको एक तिथि बता दी जाएगी जब आप अपना TEC Certificate शुरू कर सकते हैं। अब जब आपका TEC Certificate शुरू हो जाएगा तो अगले कुछ दिनों तक आपकी इस पर ट्रेनिंग होगी जिसमे आपको कंप्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
यह सब हो जाने के बाद, अंत में आपका एक टेस्ट लिया जाएगा जिसमे आपसे वही प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपको TEC Certificate करवाते समय बताये गए थे। अब यदि आप इस TEC Certificate के टेस्ट में पास कर लेते हैं तो उसके कुछ ही दिनों में आपको एक TEC Certificate Number दे दिया जाएगा। इस नंबर के के आधार पर आप अपना कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं।
TEC Certificate की फीस क्या है? (TEC certificate fees in Hindi)
अब यदि आप TEC Certificate को करने के लिए अपना आवेदन देने जा रहे हैं तो इसके तहत कितनी फीस लग सकती है, इसके बारे में भी जानना जरुरी हो जाता है। तो जब आप TEC Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे होंगे तो आपसे इसकी फीस के रूप में 1300 रुपयों का भुगतान करने को कहा जाएगा। इसी के साथ ही इस पर GST अलग से लगेगा जो आपको इसी के साथ ही देना होगा।
इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप एक बार TEC Certificate Number को लेने के लिए उक्त पैसों का भुगतान कर देते हैं तो फिर आप उसे वापस नहीं पा सकते हैं। अब चाहे आप TEC Certificate को करें या नहीं लेकिन आपको इस राशि का भुगतान वापस नहीं किया जाएगा। इसलिए यदि आप TEC Certificate Number को लेने के लिए मन पक्का कर चुके हैं, तभी इन रुपयों का भुगतान करें।
TEC Certificate डाउनलोड कैसे करें? (TEC certificate download kaise kare)
अब जब आपने अपना TEC Certificate पूरा कर लिया है और उसके तहत फाइनल एग्जाम को भी पास कर लिया है तो अब बारी है TEC Certificate को डाउनलोड किये जाने की। पहले जब भी आप TEC की वेबसाइट पर लॉग इन करते होंगे तो आपको केवल कोर्स को करने का विकल्प ही दिखाई देता होगा किन्तु जैसे ही आप इस TEC Certificate को पूरा कर लेते हैं और उसका एग्जाम भी पास कर लेते हैं तो अब आपको एक विकल्प और मिलेगा जिस पर TEC Certificate डाउनलोड लिखा हुआ (TEC certificate download online in Hindi) होगा।
इसके तहत पहले तो आपको TEC की वेबसाइट में अपना यूजर नाम व पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। जब आप लॉग इन हो जाएंगे तो आपको TEC Certificate डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक करते ही वह आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा। इसके तहत आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते (TEC ka certificate kaise download kare) हैं।
TEC Certificate Number मिलने के बाद क्या होगा?
अब यदि आपको अपना खुद का TEC Certificate Number मिल जाता है तो पहले तो आपको बहुत बहुत बधाई। अब आप यह भी जान लें कि इस TEC Certificate Number को लेने के बाद आप क्या कुछ कर सकते हैं। तो इसके तहत आप अपनी जगह पर एक कॉमन सर्विस सेंटर जिसे हम शोर्ट फॉर्म में CSC सेंटर भी कह सकते हैं, वह खोल सकते हैं। इसे हिंदी में सामान्य सेवा केंद्र कहा जाता है जिसके तहत तरह तरह की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुँचाने और वह काम पूरा करने का कार्य किया जाता है।
इसके बारे में पूरी जानकारी आपको तभी मिल जाएगी जब आप TEC Certificate को कर रहे होंगे। इसमें आपको बताया जाएगा कि आपको कॉमन सर्विस सेंटर खोल कर क्या कुछ करना होगा या फिर आप उसके तहत क्या कुछ कर सकते हैं। इसी के बाद ही आपको TEC Certificate Number जारी किया जाता है। ऐसे में आप अपने यहाँ कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर सरकारी व निजी काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
TEC Certificate Number कैसे मिलेगा – Related FAQs
प्रश्न: मैं अपना टीईसी प्रमाणपत्र नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: टीईसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बारे में संपूर्ण जानकारी को हमने ऊपर के लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: TEC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: TEC सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको https://cscentrepreneur.in/register इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
प्रश्न: TEC Certificate क्या है?
उत्तर: TEC Certificate के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: टीईसी प्रमाण पत्र के लिए शुल्क क्या हैं?
उत्तर: टीईसी प्रमाण पत्र के लिए शुल्क के रूप में आपको 1300 रुपए और जीएसटी अलग से देनी होगी।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने TEC Certificate Number लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है आपने जाना कि TEC Certificate Number क्या है TEC Certificate Number कैसे मिलेगा TEC Certificate Number के लिए फीस कितनी लगेगी और TEC Certificate को डाउनलोड कैसे करना है इत्यादि। साथ ही हमने आपको TEC Certificate Number मिलने के बाद क्या होगा इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की है। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।