Muthoot ATM franchise in Hindi:- आपने एटीएम का नाम केवल इसलिए सुना होगा कि लोग वहां से पैसे निकलवाने जाते हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा अपने बैलेंस की जानकारी लेने या पिन चेंज करने जैसे काम के लिए जाते हैं लेकिन क्या आपने यह सुना हैं कि इसी (Muthoot ATM ki franchise kaise le) एटीएम के जरिये आप पैसे भी कमा सकते हैं? क्या हुआ, सुनकर चौंक गए ना आप!! लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वह सुनकर आप और भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
दरअसल देश में एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसके जरिये पैसे कमाने का मौका एक कंपनी के द्वारा दिया जाता हैं जिसका नाम है मुथूट एटीएम। यह कंपनी आज से नही बल्कि एक सदी पहले से यह (Muthoot ATM ki franchise in Hindi) काम कर रही हैं और इसके जरिये बहुत से लोग आज के समय में बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं। तो ऐसे में आप भी क्यों पीछे रहे। आज के इस लेख में हम आपको मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर ही सब जानकारी देने वाले हैं। तो आइए जाने मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में विस्तार से।
मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (Muthoot ATM franchise in Hindi)
अब यदि आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में विचार कर ही रहे हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि मुथूट एटीएम है क्या चीज़ और यह कैसे काम करती हैं। साथ ही आपका यह भी जानना आवश्यक हैं कि मुथूट एटीएम के द्वारा किस किस तरह की सुविधाएँ या सर्विसेस दी जाती हैं ताकि आप चिंतामुक्त होकर इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने की दिशा में आगे बढ़ सके।
इस लेख में आपको मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के साथ साथ उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानने को मिलेगा। इसके लिए आपको कितनी जगह की आवश्यकता होगी और आपको कितना तक निवेश करना पड़ेगा इत्यादि मूलभूत जानकारी भी जानने को मिलेगी। आइए इन सभी बातों के बारे में जाने।
मुथूट एटीएम क्या है (Muthoot ATM kya hai)
हमारे देश में कई सरकारी व निजी बैंक काम कर रहे हैं और उनके द्वारा अलग अलग जगह पर अपने एटीएम की स्थापना की जाती हैं ताकि लोग पैसों का लेनदेन कर सके और एटीएम की सहायता से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी सहित कैश को निकलवा सके। अब यह काम केवल उसी बैंक के द्वारा ही नही किया जाता हैं बल्कि इसके लिए एक थर्ड पार्टी भी करती हैं जिसका नाम है मुथूट एटीएम।
आपने अपने शहर में भी अलग अलग बैंकों के लिए मुथूट एटीएम देखे होंगे। तो इनका संचालन उस बैंक के द्वारा नही बल्कि मुथूट एटीएम के द्वारा किया जाता हैं और उनकी फ्रैंचाइज़ी किसी भी व्यक्ति के द्वारा ली जा सकती हैं। तो ऐसे में यदि आप भी इसकी फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे क्योंकि आपको बस इसकी एक बार स्थापना करनी होगी और समय समय पर इसकी देखरेख करनी होगी। फिर इस एटीएम पर जो भी लेनदेन होंगे उसका कमीशन सीधे आपके बैंक खाते में आ जाया करेगा।
मुथूट एटीएम के द्वारा दी जाने वाली सर्विस (Muthoot ATM services list)
अब आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार मुथूट एटीएम के द्वारा किस किस तरह की सर्विस अपने ग्राहकों को दी जाती हैं। ऐसे में यदि आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको भी उसके जरिये यह सब सुविधाएँ देनी होगी तभी आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे। तो आइए जाने मुथूट एटीएम के द्वारा दी जाने वाली सर्विसेस के बारे में।
- कैश निकलवाने की सुविधा
- बैलेंस की जानकारी लेना
- मिनी स्टेटमेंट निकालना
- पिन को बदलना
- कार्ड से कार्ड में पैसे भेजना
- चेक बुक की रिक्वेस्ट करना
- मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना
- आधार नंबर की सीडिंग
- स्टेटमेंट की रिक्वेस्ट करना
- सभी बैंकों के बीच में पैसों का मुफ्त लेनदेन
- सभी तरह के बैंक के कार्ड एक्सेप्ट करना
- 10 हज़ार तक का कैश निकलवाने की सुविधा
- 24 घंटे काम करना इत्यादि।
इस तरह से बैंक एटीएम में जो जो काम किये जाते हैं वह सब सुविधा आपको इनके एटीएम में मिलेगी। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि यह सभी तरह के बैंक के बीच बिल्कुल फ्री में लेनदेन की सुविधा प्रदान करता हैं। जो कि आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।
मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए नियम व शर्तें (Muthoot ATM franchise rules)
अब यदि आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको इनके द्वारा जो नियम बनाए गए हैं, उनका पालन करना होगा। यदि आप इनका पालन नही करेंगे तो फिर आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी किसी भी स्थिति में नही मिल पायेगी। ऐसे में मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम इस प्रकार हैं।
- आप जाना भी मुथूट एटीएम को खोलने जा रहे हैं उसके आसपास के 100 मीटर के दायरे में किसी अन्य बैंक का एटीएम नही होना चाहिए।
- आपके एटीएम में दिन रात एसी चलता रहना चाहिए ताकि यहाँ आने वाले ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा ना हो।
- एटीएम नीचली मंजिल पर ही लगेगा अर्थात यदि आप सोच रहे हैं कि आप पहली या उससे ऊपर की मंजिल पर मुथूट का एटीएम खोल लेंगे तो उसकी अनुमति नही मिलेगी।
- एटीएम में बिजली किसी भी समय बंद नही होनी चाहिए और आपको 24 घंटे एटीएम में बिजली की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी। जहाँ भी एटीएम खोला जा राह हैं उसके सामने पार्किंग की सुविधा अवश्य हो अर्थात वह जगह बंद ना हो।
- एटीएम की छत कंक्रीट की होनी चाहिए ताकि एटीएम मशीन गर्म ना हो।
- एटीएम प्रतिदिन 300 से अधिक लेनदेन की सुविधा देता हो ताकि किसी भी ग्राहक को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
- जहाँ भी एटीएम लगवा रहे हैं उससे पहले संबंधित नगर परिषद या सोसाइटी से NOC अवश्य ले ले ताकि बाद में चलकर दुविधा ना हो।
इनके अलावा भी कई अन्य तरह के मापदंड हो सकते हैं जिनका पालन आपको मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेते समय करना पड़ेगा। इसके बारे में आपको मुथूट के द्वारा ही बता दिया जाएगा जब आप उसके लिए आवेदन करेंगे।
मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह (Muthoot ATM franchise location)
अब यदि आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उससे पहले आपको जगह भी देखनी होगी। आपके पास पहले से ही कोई जगह हैं या आपकी दुकान हैं तो आप उसी में से कुछ जगह मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए किराये पर दे सकते हैं। किंतु इसके लिए शर्त यह हैं कि यह जगह कम से कम 50 वर्ग फुट की होनी चाहिए ताकि एक व्यक्ति आराम से यहाँ एटीएम के जरिये लेनदेन कर सके।
इसी के साथ यह जगह किसी गुमनाम जगह या असुरक्षित जगह नही होनी चाहिए। इसी के साथ इसके आसपास किसी अन्य बैंक का एटीएम ना लगा हो अन्यथा इसको लगाने का कोई औचित्य नही रह जाता हैं। खासकर आप जिस भी बैंक के नाम से वह एटीएम खोल रहे हैं उस बैंक का एटीएम तो किसी भी स्थिति में ना लगा हो।
मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए निवेश (Muthoot ATM franchise investment)
अब यदि आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो उसके लिए आवश्यक रूप से निवेश भी करना होगा। बिना इसके आप कभी भी किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी नही ले सकते हैं। तो यदि आप मुथूट का एटीएम खुलवाने जा रहे हैं तो इसके लिए जगह का किराया या खरीदने का खर्चा छोड़ दिया जाये तो इसके लिए आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपए का निवेश करना पड़ेगा।
वह इसलिए क्योंकि आपको एटीएम मशीन खरीदनी होगी और उसके हिसाब से एटीएम के क्षेत्र में सब सुविधा देनी होगी। जैसे कि आपको एसी लगवाना होगा और वहां बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। अन्य कई तरह की चीज़े भी लगवानी होगी जिसेम्म खर्चा होगा। साथ ही आपको मुथूट कंपनी को भी सिक्यूरिटी के रूप में कुछ राशि जमा करवानी होगी।
मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Muthoot ATM franchise documents)
अब जब आप इतनी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेंगे और उसका एटीएम खुलवायेंगे तो आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे ताकि मुथूट कंपनी आपकी पहचान का सत्यापन कर सके। साथ ही इसका एटीएम खोलने के लिए कंपनी को आपकी ओर से कुछ लाइसेंस की भी आवश्यकता होती हैं जिन्हें लेना आवश्यक हो जाता हैं। तो इसके लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को मुथूट कंपनी को जमा करवाना होगा।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- नगर परिषद या सोसाइटी से NOC
- आवास प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- GST नंबर
- लीज अग्रीमेंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटोज इत्यादि।
मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Muthoot ATM franchise application process)
अब जब आप मुथूट एटीएम के बारे में इतना सब जान चुके हैं तो अवश्य ही आपके मन में भी इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने का विचार आ रहा होगा। तो ऐसे में आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना होगा कि किस तरह से आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। आइए जाने मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
सब से पहले तो आपको मुथूट एटीएम की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक http://www.muthootgroupatm.com/ है। जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर मुथूट एटीएम की वेबसाइट पर पहुचेंगे तो आपके सामने कंपनी के बारे में सब जानकारी आ जाएगी। तत्पश्चात आपको ऊपर ही दिए गए मेन्यू में Apply Now का विकल्प दिखाई दे जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसका लिंक http://www.muthootgroupatm.com/new-registration.php है।
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपसे नए रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरकर भेजना होगा। यह जानकारी होगी:
- आपका नाम
- लिंग
- पिता जी का नाम
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- एटीएम स्थापित करने की जगह
- पिन कोड समेत पूरा पता
- उस जगह के पास के एटीएम की जानकारी
- उस एटीएम की दूरी
- किस बैंक के एटीएम के लिए आवेदन किया जा रहा है
अब जब आप यह सब जानकारी भर देंगे तो उसे अच्छे से चेक करके आगे बढ़ जाइये और सबमिट कर दीजिए। उसके बाद मुथूट एटीएम के अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और आपसे आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के जरिये संपर्क किया जाएगा। आप उनसे सब बात करें और अपनी जरुरत बताएं। उसके बाद सब सही रहता हैं तो आपको मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाएगी।
मुथूट एटीएम किस किस बैंक को सपोर्ट करता हैं
अब आप यह भी जान ले कि मुथूट एटीएम के द्वारा किस किस बैंक को सपोर्ट किया जाता हैं ताकि आप उसी अनुसार इसके लिए आवेदन कर सके। उसकी सूची इस प्रकार हैं:
- अलाहाबाद बैंक
- आंध्रा बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ोदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- भारतीय केंद्रीय बैंक
- कारपोरेशन बैंक
- देना बैंक
- IDBI बैंक
- INDICASH
- इंडिया 1 एटीएम
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- INDUSIND बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- ING व्यास बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- कर्नाटक बैंक
- कयूर व्यास बैंक
- मुथूट फाइनेंस एटीएम
- ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
- पंजाब नेशनल बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- HDFC बैंक
- लक्ष्मी विलास बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजया बैंक
- येस बैंक
तो दिए गए बैंक ही मुथूट एटीएम के द्वारा समर्थित किये जाते हैं और आप इन बैंक के खातों से संबंधित किसी भी तरह का कम यहाँ कर सकते हैं।
मुथूट एटीएम संपर्क जानकारी (Muthoot ATM contact details)
अब यदि आप मुथूट एटीएम से किसी भी तरह का संपर्क करना चाहते हैं या उनसे किसी चीज़ के बारे में पूछना चाहते हैं तो उसके लिए आप उन्हें ईमेल आईडी या फोन नंबर के द्वारा संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको उन्हें info@muthootgroupatm.com ईमेल आईडी पर मेल करना होगा। इसी के साथ यदि आप उनसे फोन पर बातचीत करना चाहते हैं तो आप उन्हें +91-8929656571 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। दी गयी मेल आईडी या फोन नंबर पर संपर्क करने के पश्चात आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी से कमाई (Muthoot ATM franchise se kamai)
इसके लिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नही हैं क्योंकि आपको बस एक बार उनकी फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका एटीएम स्थापित करना होगा। उसके बाद लोग अपने आप ही वहां पर तरह तरह के बैंक के काम से आएंगे और पैसों को निकल वाएंगे। ऐसे में उनके द्वारा जो भी काम किया जा रहा हैं या कैश निकलवाया जा रहा हैं उसका कमीशन सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
एक तरह से आप एटीएम लगवाकर निश्चिंत हो जाए और अपने खाते में सीधी कमाई का आनंद ले। आपको बस समय समय पर एटीएम मशीन की देखरेख करनी होगी और उसमे कैश ख़त्म होने पर उसे भरवाना होगा। इसी के साथ आपको सब रिपोर्ट भी संबंधित कंपनी को भेजनी होगी ताकि आप उनके संपर्क में बने रहे। तो इस तरह से आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लगाकर दिन रात कमाई कर सकते हैं।
मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी कितने में मिलेगी?
उत्तर: मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी 4 से 5 लाख रुपए में मिलेगी।
प्रश्न: क्या मुथूट एटीएम सभी तरह के बैंकों को सपोर्ट करता हैं?
उत्तर: कुछ बैंकों को छोड़ दिया जाए तो मुथूट एटीएम के द्वारा सभी तरह के बैंकों का सपोर्ट किया जाता है।
प्रश्न: क्या मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेना फायदेमंद हैं?
उत्तर: हां, मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेकर आप दिन रात कमाई कर सकते हैं।
प्रश्न: मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी कैसे ली जा सकती है?
उत्तर: मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
तो इस तरह से आज आपने जाना की किस तरह से आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं, उसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है, उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा और किन किन चीज़ों को तैयारी पहले से करके रखनी होगी। अंत में अपने यह भी जान लिया कि आप मुथूट एटीएम की फ्रैंचाइज़ी लेकर किस तरह से कमाई कर सकते हैं।