​व्हाट्सएप्प स्कैम से कैसे बचें ?

आजकल ​व्हाट्सएप्प पर बहुत सारे स्कैम मैसेज वायरल होते रहते है। दिन भर अमेज़न डिस्काउंट फ्लिपकार्ट डिस्काउंट और फ्री रिचार्ज जैसे मैसेज आते रहते है। ऐसे फ्रॉड और फेक मैसेज से जब आप इनके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करते है। तब स्कैम्मर आपके पर्सनल डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल्स चुरा कर सामाजिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाते है।

व्हाट्सएप स्कैम मैसेज से कैसे बचें – 

दिन पर दिन व्हाट्सएप्प पर स्कैम्मर अपना जाल बिछाते जा रहे है। इसलिए आज इन हैकर से आपको बचना बहुत जरुरी है। यहां पर आपको कुछ टिप्स बता रहा हूँ जिनका ध्यान रखकर आप ऐसे किसी फ्रॉड से बच सकते है।

ज्यादातर स्कैमर किसी नामी कंपनी से मिलती जुलती वेबसाइट बनाते है। और किसी विशेष प्रोडक्ट पर हैवी डिस्काउंट देने का लिंक तैयार करते है। और फिर इसे व्हाट्सएप्प पर शेयर करते है। और जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है। तो उससे उसकी सारी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स मकन्गी जाती है। और फिर इस ऑफर को पाने के लिए 10 -20 ग्रुप में भेजने को कहा जाता है। जिससे इस तरह के लालच में लोग आसानी से फंस जाते है। और इस तरह के मैसेज बहुत जल्दी ही आगे भी सेंड करते रहते है। और किसी न किसी फ्रॉड का शिकार हो जाते है।

व्हाट्सएप्प पर आने वाले ऐसे मैसेज पर कभी भी भरोसा न करे । और कभी भी ऐसी किसी भी वेबसाइट पर अपनी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स न शेयर करे।

इस तरह की लिंक पर क्लिक न करके आप इस तरह के ऑफर को चेक करने के लिए उस product की ऑफिसियल साइट पर विजिट करे और देखे की क्या वास्तव में ऐसा कोई ऑफर चल रहा है। या नही ।

और साथ ही कभी भी इस तरह के लिंक को व्हाट्सएप्प या ऐसे किसी भी प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर न करे ।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. Dear Anoop Sir,
    Main Aapke Blog ka regular Reader hun. Maine bhi aapse inspired hoke hindi Tech Blog Technical Mitra ki suruaat ki hai. Yanha main Top 10 hindi Tech Blogger in India me aapke blog ko mention kia hai aur apne readers ko aapke blog ki information di hai. Agar Aap mere blog Technical Mitra par visit karke Top 10 hindi Tech Bloggers in India par apna Feedback ya mere liye koi suggestion denge to mujhe bahut khusi hogi. Aur aage aur bhi acche post likhne ki prerna bhi milegi.
    I hope aap apna bahumlay samay mere blog ke liye jarur denge.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment