12th ke baad kya kare, बहुत से बच्चे अपने करियर को लेकर संशय की स्थिति में रहते हैं। उन्हें यह समझ ही नही आता हैं कि आखिरकार स्कूल की पढ़ाई पूरी (12th ke baad career option) करने के बाद क्या किया जाए या फिर क्या किया जा सकता हैं। दरअसल स्कूल में तो एक बच्चा अच्छे से पढ़ लेता हैं और अपनी कक्षा में अच्छे नंबर भी ले आता हैं। किंतु जब स्कूल ख़त्म होता हैं तब उसके सामने ढेरो (12th ke baad career kaise banaye) विकल्प होते हैं।
ऐसे में उसके मन में यही प्रश्न उमड़ता हैं कि आखिरकार 12th के बाद क्या करें या बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होने के बाद क्या किया जाए। यदि आपकी भी बारहवीं की पढ़ाई (Barahvin ke bad kya kare) पूरी हो चुकी हैं तो आज हम आपको बताएँगे कि आप बारहवीं के बाद क्या क्या कर सकते (12th ke baad kya hota hai) हैं। आइए जाने बारहवीं के बाद क्या किया जाए।
12th के बाद क्या करे? (12th ke baad kya kare)
यह लेख हर उस बच्चे के लिए बहुत लाभदायक हैं जो अपनी बारहवीं की कक्षा के बाद क्या करें और क्या ना करें के बारे में सोच रहा हैं। दरअसल बारहवीं के बाद करियर बनाना बहुत हद्द तक आप पर निर्भर करता हैं कि आप कैसे और किसमे अपना करियर बनाना चाहते हैं। किंतु सबसे पहले आपका यह जानना आवश्यक हैं कि आपने अपनी 11 वीं और 12वीं कक्षा किस स्ट्रीम से की हैं।
इसी पर यह निर्भर करेगा कि आप आगे क्या क्या कर सकते हैं। साथ ही आपने बारहवीं कक्षा में कितने प्रतिशत अंक लेकर आये हैं। यह भी बहुत मायने रखता हैं। ऐसे में आइए जाने कि आप बारहवीं के बाद क्या क्या कर सकते हैं और उसे पढ़कर आप क्या क्या बन सकते हैं।
बारहवीं के बाद क्यों होती हैं उलझन
बारहवीं के बाद क्या करे, यह जानने से पहले आप यह अवश्य जान ले कि आखिर क्यों आपको बारहवीं के बाद उलझन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता हैं। दरअसल कुछ समय पहले करियर में इतने विकल्प नही होते थे व सीमित संख्या में ही करियर बनाने के विकल्प उपलब्ध थे। आज के आधुनिक समय में यह करियर विकल्प बहुत ही तेजी से बढ़े हैं।
ऐसे में अपने सामने हजारो विकल्प देखकर आप इस उलझन में पड़ सकते हैं कि आपका किस करियर में जाना अच्छा रहेगा। ऐसे में किसी भी गलत करियर का चुनाव आपके ही करियर को बिगाड़ने का काम करेगा। इसलिए अपने करियर में सफल होने के लिए यह बहुत जरुरी हैं कि आप सही विकल्प का चुनाव करें और उसी दिशा में आगे बढ़े।
बारहवीं के बाद करियर बनाना क्यों हैं जरुरी
अब आप यह भी जन ले कि आखिर बारहवीं के बाद करियर बनाना इतना जरुरी क्यों होता हैं। दरअसल हमारे छात्र जीवन में दो अहम बदलाव आते हैं और हमने उस समय सही विकल्प चुन लिया हैं तो हमारे लिए आगे का मार्ग सरल हो जाता हैं अन्यथा हमें उसका जीवनभर सामना करना पड़ सकता हैं।
इसमें पहला पड़ाव आता हैं दसवीं कक्षा के बाद जब हमें किसी एक स्ट्रीम को चुनना होता हैं। इसके बाद अगला पड़ाव हमारे सामने बारहवीं कक्षा के बाद आता हैं जिसमे हमारे सामने 2 3 विकल्प नही बल्कि हजारो विकल्प होते हैं। ऐसे में किस विकल्प में जाया जाए और किसमे नही, यह बहुत मायने रखता हैं।
यदि आपने उस समय सही विकल्प को चुन लिया जिसमे आपकी रुचि भी हो और जिसमे आप बेहतर भी कर सके तो समझ जाइये कि आपका भविष्य सुनहरा रहने वाला हैं अन्यथा आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में कोई भी नही चाहेगा कि उसके सामने कई सारी समस्याएं आये या फिर उसे अपने करियर को बनाने में कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़े। इसके लिए बारहवीं के बाद अपने करियर को सेट करने के लिए सबसे सही विकल्प का ही चुनाव करें।
12th के बाद करियर कैसे बनाये (12th ke baad career kaise banaye)
अब बात करते हैं कि 12th के बाद आपके करियर में किस तरह के ऑप्शन आ सकते हैं। तो पहले तो आप यह जान ले कि बारहवीं के बाद आपके करियर विकल्प बहुत हद्द तक आपके द्वारा ली गयी स्ट्रीम पर निर्भर करेंगे जिसे आपने दसवीं के बाद चुना हैं और जिसमे आपने अपनी 11वीं व 12वीं कक्षा को पास किया हैं। भारत के सभी शिक्षण संस्थानों में दसवीं के बाद बच्चे केवल 4 तरह की ही स्ट्रीम चुन सकते हैं, वे हैं:
- नॉन मेडिकल
- मेडिकल
- कॉमर्स
- आर्ट्स
तो एक तरह से आप बारहवीं के बाद क्या करने वाले हैं और क्या नही, यह बहुत हद्द तक आपके डरा ली गयी स्ट्रीम पर ही निर्भर करेगा। हालाँकि आज के समय में कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिनके लिए बारहवीं में ली गयी स्ट्रीम का कोई खास प्रभाव नही पड़ेगा फिर भी कुछ करियर विकल्प ऐसे हैं जो आप इन स्ट्रीम को लेकर ही कर पाएंगे अन्यथा नही।
इसलिए आज हम पहले इन स्ट्रीम को लेने के बाद जो करियर किये जा सकते हैं और जो किसी अन्य स्ट्रीम में नही किये जा सकते हैं, उसके बारे में बताएँगे। तत्पश्चात हम आपको ऐसे करियर विकल्प बताएँगे जो आप किसी भी स्ट्रीम को लेकर कर सकते हैं।
कहने का अर्थ यह हुआ कि इंजीनियरिंग को आप नॉन मेडिकल लेकर ही कर पाएंगे कॉमर्स या मेडिकल नही। उसी तरह डॉक्टर की पढ़ाई आप तभी कर पाएंगे जब आपने अपनी 11 वीं व बारहवीं कक्षा को मेडिकल से पास किया हो, अन्यथा आप डॉक्टर की पढ़ाई नही कर पाएंगे। इसलिए आइए पहले स्ट्रीम आधारित करियर विकल्प के बारे में जान ले।
12th में नॉन मेडिकल के बाद करियर कैसे बनाए (12th ke baad career options non medical students)
सबसे पहले बात करते हैं नॉन मेडिकल लेने वाले छात्रों की। तो यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा को नॉन मेडिकल लेकर अथात फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित विषय लेकर पास किया हैं तो आपके सामने सबसे बड़ा विकल्प होगा इंजिनियर बनना। मुख्यतया नॉन मेडिकल लेने वाले छात्र आगे चलकर इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई करते हैं।
हालाँकि यदि आप सोच रहे हैं कि इंजिनियर की पढ़ाई केवल एक जैसी होती हैं तो आप गलत हैं। दरअसल इंजीनियरिंग में कई तरह के विकल्प आपको मिलेंगे। इनमे से जिस विकल्प को चुनकर आप आगे बढ़ेंगे आपकी पढ़ाई भी उसी में होगी और करियर भी उसी में बनेगा। आइए जाने इंजिनियर की डिग्री और इसमें विकल्प के बारे में विस्तार से।
बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करना (12th ke bad engineer kaise bane)
अब यदि आप बारहवीं में नॉन मेडिकल में पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प होंगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बी टेक अर्थात बैचलर इन टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है। यह चार वर्ष की डिग्री होती हैं। इसे करने में 2 लाख से लेकर 10 लाख का खर्चा आता है। भारत में इंजीनियरिंग में पढ़ाई करवाने के लिए कई प्रतिष्ठित सरकारी व निजी कॉलेज हैं।
हालाँकि इंजीनियरिंग के सबसे टॉप कॉलेज आईआईटी को माना गया हैं व उसके बाद एनआईटी आते हैं। इसमें कुछ निजी कॉलेज भी बहुत महत्वपूर्ण हैं जैसे कि बिट्स पिलानी। इन सभी के अलावा भारत में कई अन्य कॉलेज भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाने के लिए प्रसिद्ध हैं। किंतु इसके लिए आपको इंजीनियरिंग के प्रकारों के बारे में पता होना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किस क्षेत्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण हैं।
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
आजकल सॉफ्टवेर इंजिनियर की मांग सबसे ज्यादा हैं और इन्हें बहुत ज्यादा सैलरी भी मिलती हैं। कुछ कुछ सॉफ्टवेर इंजिनियर तो वर्ष का करोड़ो कमा रहे हैं। किंतु इसके लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता होती हैं और आपका अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट होना पड़ता हैं। इसमें आपको कंप्यूटर की कई भाषाओँ तथा हार्डवेयर के बारे में समझाया जाएगा। फिर आगे चलकर आपको कोडिंग में अपना भविष्य बनाना होगा। इसमें आपफ्रंट एंड डेवलपर, बेक एंड डेवलपर, टेस्टर इत्यादि बन सकते हैं।
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
यह भी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के समान ही होती है किंतु इसमें आपको कंप्यूटर के हार्डवेयर के बारे में नही पढ़ाया जाएगा। इसमें केवल कंप्यूटर की विभिन्न कोडिंग वाली भाषाओँ के बारे में ही जानकारी दी जाएगी। जैसे कि एंगुलर, एंड्राइड, जावा, सी ++, इत्यादि। इन्हीं को आपको पढ़ना होगा और आगे चलकर सॉफ्टवेर इंजिनियर के रूप में अपना करियर बनाना होगा।
- सिविल इंजीनियरिंग
यदि आप आगे चलकर देश के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं या सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो फिर आपको सिविल इंजीनियरिंग में जाना चाहिए। एक सिविल इंजिनियर आगे चलकर देश के पुल, सड़क, हाइवे, ब्रिज, बिल्डिंग इत्यादि बनाना चाहते हैं तो आपको सिविल इंजीनियरिंग में जाना चाहिए। इसमें आपको चार वर्षों तक इन्हीं चीजों को बनाने के बारे में बताया जाएगा।
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
अब हम या आप जिस भी वाहन पर चलते हैं वे सब कौन बनाता हैं या फिर उनका डिजाईन कौन बनाता हैं? हर दिन किसी ना किसी कामनी की जो नयी कार या बाइक आती हैं, उनका डिजाईन कौन बनाता हैं? यह सब काम मैकेनिकल इंजिनियर करता हैं। इसलिए यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई करेंगे तो आगे चलकर आपका काम वाहनों, गाड़ियों, जगह इत्यादि के पार्ट्स बनाने पर होगा और उनके लिए डिजाईन तैयार करने होंगे।
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
अब यदि आपका इलेक्ट्रॉनिक्स की चीजों में ज्यादा इंटरेस्ट हैं तो आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं। इसमें आपका सामना कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स से होगा। आजकल सभी पार्ट्स में बिजली की बहुत आवश्यकता होती हैं। फिर चाहे वह लैपटॉप हो या मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम हो या घर का आधुनिकीकरण। इन सभी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की बहुत ज्यादा जरुरत होती हैं।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
जिस प्रकार सॉफ्टवेर इंजिनियर में कंप्यूटर साइंस व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करवाई जाती हैं, वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल की भी पढ़ाई बहुत हद्द तक एक जैसी ही हैं। इसमें अंतर बस इतना होता हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के बारे में बताया जाता हैं जबकि इलेक्ट्रिकल में सीधा बिजली के बारे में बताया जाता हैं। इसमें आपका करियर बिजली विभाग, बिजली संयंत्रों जैसी जगह पर बनेगा।
- बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
यदि आपका रसायन शास्त्र में ज्यादा इंटरेस्ट हैं तो आप बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में भी जा सकते हैं। यह मत सोचिये कि इसमें आप डॉक्टर या ऐसा ही कुछ बनेंगे। दरअसल बायो टेक्नोलॉजी इंजिनियर का अर्थ किसी का उपचार करने से नही हैं। इसमें तो आपको बड़ी बड़ी मेडिकल कंपनियों में मेडिकल से संबंधित टेस्ट इत्यादि करवाया जाएगा और उसकी रिपोर्ट तैयार करने को कही जाएगी।
- केमिकल इंजीनियरिंग
केमिकल इंजीनियरिंग में भी आप अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इस इंजीनियरिंग में आपको तरह तरह के केमिकल अर्थात रसायनों पर प्रयोग करने होंगे और उस पर निष्कर्ष निकालने होंगे। इसमें भी आपको केमिस्ट्री के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और उनसे आप क्या क्या कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा भी कई तरह की इंजीनियरिंग में डिग्री ली जा सकती हैं। हालाँकि ऊपर बताई गयी इंजीनियरिंग के विकल्प में से ही ज्यादातर छात्र एक विकल्प को चुनते हैं। हालाँकि आप अन्य इंजीनियरिंग में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। जैसे कि:
- माइनिंग इंजीनियरिंग
- पॉवर इंजीनियरिंग
- रोबोटिक्स इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- स्पेस इंजीनियरिंग इत्यादि।
इस तरह यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा में नॉन मेडिकल ली हुई हैं तो आप इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांच में अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं। इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको JEE की परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। अन्यथा आप देश के किसी भी अन्य इंजीनियरिंग के कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
12th में मेडिकल के बाद करियर कैसे बनाए (12th ke baad career options medical students)
अब यदि आपनी अपनी बारहवीं कक्षा में मेडिकल ली हुई हैं जिसमें आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषय पढ़ाये गए हैं तो यह आपने कुछ ना कुछ सोच समझ कर ही ली होगी। दरअसल मेडिकल विषय लेने वाले छात्र आगे चलकर अपना भविष्य भी मेडिकल फील्ड में ही बनाना चाहते हैं। अब मेडिकल फील्ड में केवल डॉक्टर बनना ही एक विकल्प नही होता हैं। इसमें अन्य भी कई तरह के विकल्प होते हैं जो आप बन सकते हैं।
दूसरा मेडिकल फील्ड लेने का एक कारण यह भी हैं कि यदि आप मेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको 11 वीं व 12 वीं कक्षा को मेडिकल से ही पास करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि चिकित्सा का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें कुछ भी कोताही नही बरती जा सकती हैं।
इसलिए इसमें आगे भविष्य केवल वही छात्र बना सकते हैं जिन्होंने अपनी 11 वीं व बारहवीं कक्षा को मेडिकल स्ट्रीम से पास किया हो और वह भी अच्छे अंक लेकर। तो आइए जाने मेडिकल स्ट्रीम वाले छात्र बारहवीं के बाद अपना करियर कैसे बना सकते हैं।
बारहवीं के बाद डॉक्टर बनना (12th ke bad doctor kaise bane)
अब यदि आप अपनी बारहवीं कक्षा को करके मेडिकल फील्ड में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प होंगे। हालाँकि इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखे कि इसमें आपको बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। साथ ही इस्मा आपका समय व पैसा भी बहुत लगेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि मेडिकल फील्ड में डॉक्टर का पद सर्वोच्च माना जाता हैं और उससे ऊपर कोई भी नही होता हैं।
ऐसे में यदि आप मेडिकल फील्ड में बारहवीं के बाद डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको इन सब चीज़ों के लिए पहले से ही तैयार हो जाना पड़ेगा। डॉक्टर बनने के लिए देश के सर्वोच्च मेडिकल कॉलेज में एम्स आते हैं जो कि सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसके लिए आपको NEET की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा हर वर्ष एक बार आयोजित करवाई जाती हैं।
इसके लिए आपको बहुत मेहनत करके पढ़ाई करनी होगी क्योंकि हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र नीट की परीक्षा देते हैं जबकि उसमे से चुने केवल कुछ हज़ार छात्र ही जाते हैं। यदि आपका सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हो जाता हैं तो इसमें आपका खर्चा बहुत कम आएगा जबकि निजी कॉलेज में बहुत ज्यादा खर्चा आएगा। साथ ही इसमें आपको डिग्री करने के कई तरह के विकल्प मिलेंगे जिनसे आप अलग अलग तरह के डॉक्टर बन सकते हैं। जैसे कि:
- एमबीबीएस- बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी
- बीडीएस- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
- बीएचएमएस- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- बीएएमएस- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- बीएसएमएस- बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी
- बीयूएमएस- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
- बीवीएससी एंड एएच- बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हस्बैंड्री
एक तरह से आपके पास अलग अलग तरह के डॉक्टर बनने के विकल्प होंगे जैसे कि एलोपैथिक डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर, होम्योपैथिक डॉक्टर, योग डॉक्टर, प्राकृतिक डॉक्टर, इत्यादि।
बारहवीं के बाद नर्सिंग करना (12th ke bad nurse kaise bane)
अब सभी तो डॉक्टर नही बन सकते ना और डॉक्टर अकेला भी सब काम नही कर सकता हैं। यदि हम अस्पताल में जाएंगे तो डॉक्टर तो केवल कुछ एक ही होते हैं जबकि वहां काम करने वालो में मुख्यतया नर्स ही होते हैं। अब आप इन नर्स को भी कम मत आंकिये। यह मेडिकल की फील्ड में दूसरा मान्यता प्राप्त ओहदा होता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि मेडिकल के कई विकल्प में से डॉक्टर के बाद जिसका नाम आता हैं वे नर्सिंग स्टाफ ही होता हैं।
इसलिए आप अपनी बारहवीं कक्षा के बाद बीएससी इन नर्सिंग भी कर सकते हैं। बीएससी का पूरा नाम हुआ बैचलर इन नर्सिंग। यह 3 वर्ष का कोर्स होता हैं जिसके बाद में आपको 6 महीने की अनिमार्य रूप से ट्रेनिंग करनी होती हैं। इसके बाद ही आपको नर्स की डिग्री दी जाएगी। अब आप किसी भी अस्पताल में हेड नर्स या एक मान्यता प्राप्त नर्स की नौकरी कर सकते हैं।
हालाँकि बारहवीं के बाद नर्स बनने के लिए आप ANM का कोर्स भी कर सकते हैं। यह बीएससी नर्सिंग से छोटी डिग्री होती हैं। इसे करने में आपका केवल 2 वर्ष का समय लगेगा। जैसे ही आप इसे पूरा कर लेंगे तो आपको नर्स की नौकरी दे दी जाएगी। हालाँकि इसमें आपकी नौकरी सहायक नर्स के तौर पर लगेगी और आप बीएससी की डिग्री प्राप्त किये हुए नर्स के नीचे काम करेंगे।
बारहवीं के बाद मेडिकल में अन्य क्षेत्र (12th ke bad medical career options)
आपने मेडिकल के द्वारा बारहवीं के बाद डॉक्टर और नर्स बनने के ऊपर तो बहुत कुछ जान लिया लेकिन मेडिकल में इनके अलावा भी कई तरह के करियर विकल्प होते हैं जिनमे आप अपना भविष्य बना सकते हैं। आइए जाने उनके बारे में:
- साइकोलॉजी में बीएससी की डिग्री लेना और साइकोलोजिस्ट बनना।
- बी फार्मेसी में डिग्री लेकर मेडिकल Representative बनना।
- एग्रीकल्चर में बीएससी कर कृषि वैज्ञानिक बनना।
- फ़ूड टेक्नोलॉजी में बीएससी कर फ़ूड इंस्पेक्टर बनना।
- मेडिकल स्टोर की डिग्री लेकर मेडिकल स्टोर खोलना।
- एक्स रे तकनीशियन बनना।
- सीटी स्कैन करने वाला बनना।
इस तरह से मेडिकल के क्षेत्र में आप डॉक्टर व नर्स के अलावा कई तरह से अपना भविष्य बना सकते हैं और बारहवीं के बाद अपने अनुसार एक करियर विकल्प को चुन सकते हैं।
12th के बाद कॉमर्स में करियर कैसे बनाए (12th ke baad career options commerce students)
यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा में कॉमर्स ली हुई हैं तो इसका सीधा सा अर्थ होता हैं कि आप आगे चलकर देश की अर्थव्यवथा में प्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले हैं। ज्यादातर बारहवीं कॉमर्स में पास करने वाले छात्र आगे बीकॉम ही करते हैं और उसके बाद आगे की राह चुनते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि उनका मुख्य विकल्प बेकाम ही होता हैं।
हालाँकि वे बीबीए या बीए इन इकोनॉमिक्स जैसे कोर्स भी कर सकते हैं लेकिन वह अन्य फील्ड में भी किये जा सकते हैं। बीकॉम को केवल कॉमर्स होने पर ही किया जा सकता हैं। इसलिए यदि आपने बारहवीं को कॉमर्स विषय से पास किया हैं तो आप बीकॉम को करें। बीकॉम करने के पश्चात आप आगे CA या CS बन सकते हैं।
आप चाहे तो इन दोनों की तैयारी आप बीकॉम करते हुए भी शुरू कर सकते हैं। बीकॉम करने के बाद आप कही भी अकाउंटेंट की नौकरी कर सकते हैं। देश के सभी बैंक चाहे वे सरकारी हो या निजी, सभी फर्म, कंपनी, बड़े व्यापारी या छोटे व्यापारी, इत्यादि को अपने यहाँ अकाउंटेंट की आवश्यकता होती ही हैं। इसलिए आप बीकॉम करके आसानी से कही भी अकाउंटेंट की नौकरी कर सकते हैं।
12th में आर्ट्स के बाद करियर कैसे बनाए (12th ke baad career options arts students)
अब आर्ट्स में कोई ऐसा मुख्य करियर विकल्प नही हैं जिसके लिए आपके पास 11 वीं व बारहवीं कक्षा में आर्ट्स होनी अनिवार्य हो। कहने का अर्थ यह हुआ कि आर्ट्स करके आप जिस भी डिग्री को कर सकते हैं या जिस भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं वह आप अन्य स्ट्रीम को लेकर भी बना सकते हैं।
हालाँकि आर्ट्स लेकर आप बीए की डिग्री कर सकते हैं। बीए करने के लिए आर्ट्स अनिवार्य तो नही होती हैं लेकिन आवश्यक अवश्य होती हैं। ऐसा इस्ले क्योंकि बीए के कई विषयों में आपके वे विषय आएंगे जो आपने आर्ट्स के 11 वीं और बारहवीं कक्षा में पढ़े होंगे। इससे आपको आगे पढ़ने में समस्या नही होगी। इसलिए आप अपनी पसंद के अनुसार आगे का करियर चुनाव कर सकते हैं।
बारहवीं के बाद सभी करियर विकल्प (12th ke bad career banana)
अभी तक तो हमने उन करियर विकल्प की बात कि जो आप केवल उसी स्ट्रीम को लेकर ही कर सकते हैं। अब हम आपको वह करियर विकल्प बताएँगे जिन्हें आप किसी भी स्ट्रीम में कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि इन करियर विकल्प के लिए आपके पास बारहवीं में चाहे कोई भी स्ट्रीम हो, यह मायने नही रखता हैं। इसलिए आइए जाने बारहवीं के बाद करियर बनाने के अन्य विकल्पों के बारे में।
- होटल मैनेजमेंट
- आर्किटेक्चर
- बायो केमिस्ट्री
- क्लिनिकल साइंस
- फाइन आर्ट्स
- संगीत
- सोशल वर्क
- फिजिकल एजुकेशन
- पत्रकारिता
- फैशन टेक्नोलॉजी
- मॉडलिंग
- राइटिंग
- इवेंट मैनेजमेंट
- हॉस्पिटैलिटी व टूरिज्म
- कानून इत्यादि।
टीस तरह आपको एक या दो नही बल्कि सैकड़ों कोर्स मिल जाएंगे जिनमे आप डिग्री ले सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं। इनमे से किसी भी तरह के कोर्स में डिग्री लेने के लिए आपको 3 से लेकर 6 वर्ष का समय लगेगा। उसके बाद यदि आप उससे बड़ी डिग्री करना चाहते हैं या उसी में नौकरी करना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करेगा।
बारहवीं के बाद नौकरी करना (12th ke baad job kaise paye)
अभी तक तो हमने आपको बताया कि बारहवीं के बाद आप किन किन विषयों में अपनी डिग्री ले सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं। यह आपको किसी स्पेसिफिक फील्ड में काम करने के लिए होगा और उसके लिए 3 से 6 वर्ष की पढ़ाई करनी होगी।
हालाँकि बहुत से लोग बारहवीं के बाद आगे पढ़ने के इच्छुक नही होते हैं और उसके बाद ही किसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं। तो आइए जाने आप बारहवीं के बाद अपना करियर बनाने के ;लिए किस किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं या खुद का कोई काम कर सकते हैं।
- भारतीय सेना में करियर बनाना (12th ke baad indian army kaise join kare)
बारहवीं कक्षा को पास करके आप भारतीय सेना में पैदल टुकड़ी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि यदि आप बिना कोई डिग्री लिए भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो आपको किसी अधिकारी के पद पर नही रखा जाएगा। इसमें आपको जमीनी सेना के रूप में भर्ती किया जाएगा।
इसी के साथ भारत सरकार के द्वारा हाल ही में अग्निवीर योजना निकाली गयी हैं। इसलिए आप बारहवीं पूरी करने के बाद अग्निवीर में भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम आयु 21 वर्ष हैं। यह आपके सुनहरे भविष्य के लिए एक बहुत बढ़िया अवसर होगा। हालाँकि इसमें 4 वर्ष के बाद केवल 25 प्रतिशत लोगों को ही सेना में स्थायी नौकरी दी जाएगी।
- सरकारी ग्रेड सी में करियर बनाना (12th ke baad sarkari job)
सरकारी नौकरी करने के लिए भी आपके पास एक विकल्प होगा। दरअसल सरकार में चार तरह के पद होते हैं जिन्हें ग्रेड अ, ब, स व द कहा जाता हैं। इसमें ग्रेड अ व ब की नौकरी तो डिग्री करने के बाद और फिर उसके बाद कठिन परीक्षा से गुजर कर मिलती हैं। ग्रेड सी की नौकरी तो व्यक्ति किसी भी समय पा सकता हैं और इसके लिए तो पढ़ने की भी आवश्यकता नही होती हैं क्योंकि इसमें साफ-सफाई करने वाली कर्मचारी या ऐसा ही काम करने वाले लोग आते हैं।
ग्रेड स की नौकरी करने वाले ग्रेड ब की नौकरी करने वाले अधिकारियों के नीचे काम करते हैं और उनके सहायक कहलाते हैं। इनकी भर्ती के लिए सरकार के द्वारा बारहवीं पास छात्रों के लिए एसएससी ग्रेड स की परीक्षा आयोजित करवाई जाती हैं। हालाँकि इसमें भी लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बैठते हैं। तो आपको इसके लिए जमकर मेहनत करनी होगी तभी आपका इसमें सिलेक्शन हो पाएगा।
- कोई सर्टिफिकेट प्राप्त कर नौकरी पाना (12th ke baad course list in Hindi)
आज का समयितनी तेज गति से दौड़ रहा हैं कि पूछो मत। ऐसे में आजकल करियर बनाने के कई तरह के विकल्प खुल चुके हैं। इनमे से आप भी अपना करियर बना सकते हैं। यह कोई सामान्य नौकरी नही होगी बल्कि आप इसमें बहुत अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप कई तरह के कोर्स कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। यह कोर्स भी 3 महीने से लेकर 1 वर्ष तक के ही होंगे।
इनमे आप ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, विडियो एडिटिंग, फोटोशूट, विडियो मेकिंग, राइटिंग, स्पीकिंग, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रांड्स प्रमोशन, SEO strategist, ग्रोथ हैकर, कंटेंट मैनेजर, इत्यादि कई क्षेत्र में कोर्स करके उसमे अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। इन कोर्स को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया में अपना करियर बनाना (Social media me career kaise banaye)
आप दिनभर कितनी ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में क्या आपके मन में यह विचार नही आया कि आप इनका भी इस्तेमाल अपना करियर बनाने के लिए कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आजकल लाखों लोग सोशल मीडिया के द्वारा करोड़ो रुपए कमा रहे हैं। ऐसे में आप भी इसी सोशल मीडिया के जरिये अपना करियर बना सकते हैं।
आप इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमो जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, pinterest, instagram, tiktok, snapchat इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोशल मीडिया में करियर बनाने के लिए youtube सबसे बेहतर विकल्प हो सकता हैं। यदि आप विडियो बना सकते हैं तो आप इसी से शुरुआत करें।
- बारहवीं के बाद खुद अपना करियर बनाए (Barahvin ke bad career option)
अब जिनके पिताजी व्यापारी होते हैं और उनकी दुकान होती हैं तो वे तो सीधे दुकान पर बैठ जाते हैं और अपने पिता के काम में हाथ बंटाते हैं। किंतु वे लोग क्या करें जिनके पिता व्यापारी नही हैं। किसी के पिता नौकरी करते हैं तो किसी के रिटायर्ड हो चुके होते हैं तो किसी के पिता कुछ अन्य काम करते हैं। ऐसे में आप भी अपना खुद का कुछ खोलकर करियर बना सकते हैं।
उदाहरण के रूप में आप बारहवीं के बाद अपना खुद का कैटरिंग का बिज़नेस, एवेनेट मैनेजमेंट, शादियाँ organize करवाना, करियर काउंसलर बनना, योग ट्रेनर बनना, इन्वेस्टमेंट बैंकर बनकर, LIC एजेंट बनकर या ऐसा ही कुछ करके बारहवीं के बाद अपना करियर बना सकते हैं।
12th के बाद करियर कैसे बनाए – Related FAQs
प्रश्न: मुझे 12वीं के बाद क्या करना चाहिए?
उत्तर: आपको 12वीं के बाद अपनी स्ट्रीम के अनुसार किसी क्षेत्र में जाना चाहिए और यही आपके लिए सही रहेगा।
प्रश्न: 12वीं के बाद कॉलेज में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर: 12वीं के बाद कॉलेज में इंजीनियरिंग, MBBS, बीकॉम, बीए, बीएससी इत्यादि कई तरह के सब्जेक्ट होते हैं।
प्रश्न: 12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं?
उत्तर: 12वीं के बाद अपना करियर बनाने के लिए आप अपने घरवालो से या किसी बड़े से विचार विमर्श करें और फिर ही कोई निर्णय ले।
प्रश्न: 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
उत्तर: 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स वही हैं जिसमे आपका इंटरेस्ट हो क्योंकि आप जिसमे अच्छा कर पाएंगे उसी में आप सबसे बेहतर बनेंगे।
प्रश्न: 12वीं के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
उत्तर: 12वीं के बाद अग्निवीर, एसएससी ग्रेड स, सर्टिफिकेट बेस्ड नौकरी मिल सकती है।
तो यह थे कुछ विकल्प जिन्हें आप अपनी बारहवीं कक्षा के बाद आसानी से कर सकते हैं और उसमे अपना एक सुनहरा करियर बना सकते हैं। हालाँकि बारहवीं के बाद करियर बनाने के और भी कई विकल्प उपलब्ध होंगे लेकिन हम जितना लिख सकते थे और जितने भी करियर विकल्प प्रचलन में हैं, उतना हम आपको बता चुके हैं। इसलिए आप इनमे से किसी भी क्षेत्र में जाकर अपना करियर बना सकते हैं।