|| 1 rupee se kam ke share, ₹1 से कम कीमत वाले शेयर list, टाटा का सबसे सस्ता शेयर, ₹1 से कम कीमत वाले शेयर, सस्ते शेयर की लिस्ट 2024, भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 ||
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए नई नई कम्पनियों की तलाश में है जिसमे कम पैसा लगाने से आपको ज़्यादा मुनाफा हो तो यह आर्टिकल आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। या फिर आप उन लोगो में से है जो शेयर बाजार की गतिविधियों पर (1 rupee se kam ka share) पूरा ध्यान रखते है तो आपकी नज़र में ऐसे शेयर्स कई बरी आये होंगे जिनका शेयर प्राइस 1 रूपए या फिर उससे भी कम होता है।
जी हाँ शेयर बाजार में ऐसे शेयर्स की भरमार है जिनका शेयर प्राइस या तो 1 रूपए है या फिर उससे भी कम है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इतने कम दाम के शेयर को खरीद कर आप (1 rs se kam ke share 2024 mein) लखपति बन सकते है। क्योंकि इन शेयर्स का प्राइस इतना कम होता है की आपको बहुत ज़्यादा पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं होती परन्तु आप इनसे पैसा कमाए ऐसा हर बारी हो ये जरूरी नहीं।
ऐसे छोटे (1 rupaye se kam wale share) शेयर्स में पैसा लगाने से आप अपने कमाए हुए पैसे खो भी सकते है। इसलिए आपको सोच समझ कर समझदारी से ही इन शेयर्स में निवेश करना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि इन शेयर्स का प्राइस इतना कम क्यों होता है, इन शेयर्स के बारे में जानकारी, इनसे जुड़े रिस्क और अंत में हम आपको हमारी सलाह भी देंगे कि आपको इन शेयर्स में निवेश करना चाहिए या फिर नहीं।
1 रूपए से कम शेयर लिस्ट #15 | पैनी शेयर के फायदें एंव नुकसान | 15 BEST Penny Stocks Under 1 Rs in 2024
1 रूपए से कम कीमत के शेयर आपको बहुत सारे मिल जायेंगे। इन शेयर्स को हम पैनी स्टॉक्स भी कह सकते है। ये शेयर्स बड़ी कंपनी के शेयर्स के मुकाबले काफी अलग होते है। यह शेयर्स फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग नहीं होते है, जबकि बड़ी और अच्छी कंपनियों के शेयर्स फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग होते है। और इनका शेयर प्राइस कम समय में बहुत ज्यादा बढ़ता और गिरता है। जिसके कारण ये शेयर्स रिस्क की केटेगरी में आते है।
ये शेयर्स आपको बहुत पैसा कमा कर दे सकते है और साथ ही आपका सारा पैसा ख़त्म भी कर सकते है। ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स इन शेयर्स के कम दाम (1 rupaye se kam wale share list) होने की वजह से इनके चपेट में आ जाते है और अपना पैसा खो बैठते है।
हम आपसे ये नहीं कह रहे की सारे पैनी स्टॉक ख़राब होते है। कुछ शेयर्स ऐसे भी होते जो सही में बहुत अच्छे होते है। लेकिन अच्छे शेयर हमेशा पूरी रिसर्च करने से ही मिलते है। इसलिए आप कोई भी (1 rupaye se kam ka share) पैनी स्टॉक खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जाँच पड़ताल करे और फिर ही उसमे अपना पैसा लगाए। अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के बताये हुए स्टॉक में बिना रिसर्च किये निवेश ना करे।
शेयर प्राइस 1 रूपए या उससे कम होने का कारण
अगर आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो आपके मन में सबसे पहले ये ही सवाल उठ रहा होगा कि इन शेयर्स का दाम इतना कम कैसे हो सकता है। तो हम आपको बता दे कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐसी कम्पनियों का बिज़नेस साइज बहुत छोटा होता है। उनका मार्किट कैपिटलाइजेशन भी बहुत कम होता है।
हम जैसे लोग आंख बंद करके ये सोच बैठते है कि कम शेयर प्राइस की कंपनियों में बहुत पोटेंशियल होता और आगे जाके इनका शेयर प्राइस 1 रूपए से 50 रूपए हो जायेगा जिससे हमे बहुत फायदा होगा। पर ऐसा नहीं होता है, जिन कंपनी का शेयर प्राइस इतना कम होता है वो या तो सस्ती और छोटी कम्पनियाँ होती है या फिर उनका बिज़नेस फ़ैल हो जाता है जिसकी वजह से उनका शेयर प्राइस गिरने लगता है।
1 रूपए से कम शेयर लिस्ट #15 | पैनी शेयर के फायदें एंव नुकसान | 15 BEST Penny Stocks Under 1 Rs in 2024
अब हम आपको कुछ ऐसी कम्पनियों के बारे में बताएँगे जो बहुत अच्छी है और उनके शेयर का प्राइस भी 1 रूपए या उससे कम है। परन्तु आप इस बात का ध्यान हमेशा (1 rupaye se kam share price) रखे कि इन शेयर्स में रिस्क की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है।
यह कंपनी प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी मार्च 2001 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। उस समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.66 रूपए था। इस कंपनी ने आज तक का अपना हाई 8 अप्रैल 2004 में 43.32 रूपए पर बनाया था। पिछले एक साल में इस कंपनी ने 26.53% के रिटर्न्स दिए थे। और आज तक इस कंपनी ने -6.06% के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है। आज के दिन (जुलाई) में इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.62 रूपए चल रहा है।
यह इसका आज का अपर सर्किट शेयर प्राइस है। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन केवल 61.03 करोड़ रूपए है। इस कंपनी की खासियत यह है कि इस कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का क़र्ज़ नहीं है। यह एक डेब्ट फ्री कंपनी है। जो की बहुत अच्छी बात है। परन्तु एक चिंताजनक बात ये है की इस कंपनी की सेल्स में पिछले 4-5 वर्ष में गिरावट देखने को मिल रही है।
मार्किट में सबसे सस्ते शेयर की बात करे तो स्टर्डी इंडस्ट्रीज उनमे से एक है। यह कंपनी केबल, पॉलीमर और एल्युमीनियम जैसे प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती है। यह कंपनी अप्रैल 2004 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। उस समय इसका शेयर प्राइस 0.52 रूपए था। इस कंपनी ने लगातार अपने सेल्स में गिरावट दिखाई है और कंपनी के ऊपर क़र्ज़ भी बहुत ज्यादा है।
इन सबके कारण कंपनी के शेयर प्राइस में बहुत गिरावट हुई। हालाँकि अभी कुछ दिनों से ये शेयर लगातार अपर सर्किट हिट कर रहा है। अभी इसका शेयर प्राइस 1.01 रूपए चल रहा है। इस कंपनी के शेयर प्राइस ने आज तक का अपना हाई जनवरी 2008 में 10.80 रूपए में बनाया हुआ है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने 94.74% के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है। और आज तक 113% के रिटर्न्स इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिए है।
यह कंपनी 1985 में स्थापित हुई थी। इस कंपनी का बिज़नेस होलसेल इलेक्ट्रिक मशीनरी, इक्विपमेंट और सप्लाई का काम है। वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 0.58 के आस पास घूम रहा है। यह कंपनी नवंबर 2005 में शेयर मार्किट में लिस्ट हुई थी। 2005 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 1.99 रूपए था।
इस कंपनी का शेयर प्राइस पिछले एक साल में नीचे में 0.20 रूपए और ऊपर में 1.19 रूपए गया हुआ है। आपको यह भी बता दे की पिछले एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 176% के रिटर्न्स दिए है। हैरान करने वाले बात यह है कि पिचले 5 सालो में इस कंपनी ने 625% से भी ज़्यादा रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है। यह कंपनी अपने क़र्ज़ को भी धीरे धीरे कम कर रही है परन्तु अभी भी इसके ऊपर बहुत सारा क़र्ज़ है। और साथ ही इसका ROE और ROCE भी बहुत ख़राब है।
इस कंपनी का शेयर प्राइस भी 1 रूपए से कम ही है। यह कंपनी IT सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 301.95 करोड़ है। इस कंपनी के शेयर में लम्बे समय से गिरावट देखने को मिली है। इसलिए आप सोच समझ कर ही इसमें निवेश करे। यदि आप इसमें निवेश करना चाहते है तो उतना पैसा ही लगाए जितना की आप अगर नुकसान हो तो झेल सके।
इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी 0.80 रूपए के आस पास घूम रहा है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने 0.15 रूपए पर लो बनाया है और हाई में 1.75 शेयर प्राइस बनाया है। पिछले एक साल में कंपनी ने 300% के करीब रिटर्न्स अपने शेयरधारको को दिए है। परन्तु आज तक के कंपनी के रिटर्न्स को देखे तो आज तक इस कंपनी ने -96% के रिटर्न्स अपने शेयरधारको को दिए है। जनवरी 2000 में इस कंपनी का शेयर प्राइस सबसे ऊपर था 21 रूपए। उसके बाद से कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट देखने को ही मिली है।
अब चौथे नंबर पर कंपनी आती है सोलिस मार्केटिंग। यह कंपनी का काम आयत निर्यात का है। जिसमें ऑटोमोबाइल पार्ट्स बॉल और रोलर बियरिंग्स पेय पदार्थों सहित सभी प्रकार के रसायन ग्लास, सामग्री कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट्स टिम्बर उत्पाद ,अन्य मटेरियल और पदार्थ में शामिल है। इस कंपनी का शेयर 2014 में 49.72 रूपए में लिस्ट हुआ था। तब इसका शेयर प्राइस बहुत ज़्यादा था।
यह कंपनी बहुत ही छोटी कंपनी है क्योंकि इसकी मार्किट कैपिटलाइजेशन केवल 1.11 करोड़ है, जो कि बहुत ज्यादा कम है। ऐसी कंपनियों में बहुत ज़ायदा रिस्क होता है और इनके बिज़नेस का एकदम से बंद होना भी कोई बड़ी बात नहीं है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 155% के रिटर्न्स दिए है।
अगर हम इसके आज तक के रिटर्न्स की बात करे तो -98% का आंकड़ा निकल कर सामने आता है। इस कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ भी बहुत कम है। साथ ही प्रोमोटर्स की होल्डिंग परसेंटेज भी बहुत कम है जो इस शेयर को और भी ज़्यादा रिस्की बनाता है।
अब आती है बारी हमारी अगली कंपनी की जिसका नाम है हिट किट ग्लोबल सोलूशन्स। यह एक मध्यम और स्माल सेक्टर की कंपनी है। इस कंपनी का काम IT सेक्टर में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने का है। इस कंपनी की शुरुआत शेयर बाजार में साल 2000 में हुई थी। उस समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 15.60 रूपए था।
परन्तु अब इसका शेयर प्राइस 1 रूपए से भी कम है। अब इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.65 रूपए है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस कंपनी में काफी समय से गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते कंपनी के शेयर प्राइस पर भी असर पड़ा है। परन्तु अभी यह अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 1.56% के रिटर्न्स दिए है। और आज तक -95% के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है। जो की बहुत कम है।
1 रूपए से कम कीमत की कंपनी की सूचि में अगली कंपनी है CES लिमिटेड। यह कम्पनी आईटी सेक्टर की कंपनी है और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करती है। यह कंपनी डेब्ट फ्री कंपनी है। कहने का अर्थ ये हुआ की इस कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का क़र्ज़ नहीं है जिससे ये पता चलता है की कंपनी जितना भी पैसा कमा रही उसे किसी और को देने की ज़रूरत नहीं है और उस कमाए हुए पैसे को वो अपने बिज़नेस में लगा सकती है।
इस कंपनी का मार्किट कैपिटलाइजेशन केवल 1.38 करोड़ रूपए है। यह बहुत ही छोटी कंपनी है। अभी इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.38 रूपए है। इस कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 44.53% है। इसकी प्रमोटर होल्डिंग बहुत ही अच्छी है। ज़्यादातर छोटी कम्पनयों में हमे प्रोमोटर होल्डिंग बहुत कम देखने को मिलती है पर इस कंपनी में ऐसा नहीं है। इस कंपनी के डायरेक्टर मिस्टर अरुणा कृष्णा सबिनेनी हैं।
अब तक हमने 1 रूपए से कम कीमत वाले शेयर की सूचि में IT सेक्टर की कम्पनियाँ ज़्यादा देखी। अब हम जिसकी बात कर रहे है वो एक IT कंपनी नहीं है बल्कि रियल एस्टेट की कंपनी है। हम बात कर रहे है शिकोजी रियलटर्स कंपनी की। इस कंपनी का करंट शेयर प्राइस अभी 0.97 रूपए चल रहा है। हालाँकि इस कंपनी की सेल्स कुछ खास नहीं है। इसका बिज़नेस बहुत ही कम चल रहा है। इसकी मार्किट कैपिटलाइजेशन 4.32 करोड़ रूपए है।
यह कंपनी 2008 में शुरू हुई थी। तब इसका शेयर प्राइस 2.25 रूपए था। इस कंपनी का शेयर प्राइस 1 साल में ऊपर में 1.45 रूपए और नीचे में 0.81 रूपए गया हुआ है। इस कंपनी ने 1 साल में -23% के रिटर्न्स दिए है और आज तक -56% के रिटर्न्स आपके निवेशकों को दिए है। इसका ROE भी केवल 1.24% ही है।
अब हमारी अगली कंपनी है आल्प्स मोटर फाइनेंस। यह एक फिनटेक कंपनी है जो की गाड़ियों के लिए लोन देने का काम करती है। किसी समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 50-60 रूपए से नीचे नहीं आता था परतु ख़राब सेल के कारण 2018 के बाद इस कंपनी ने अपने शेयर प्राइस में भारी गिरावट झेली। यह कंपनी जून 2014 में 41 रूपए में लिस्ट हुई थी। उस टाइम यह बहुत अच्छी कंपनी मानी जाती थी।
निवेशक भी इसमें निवेश करके खूब पैसा कमाते थे। परन्तु 2018 के बाद से इस कंपनी की काया ही पलट गयी। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 4.77 करोड़ है। इस कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी भी नेगेटिव है। इस कंपनी का शेयर प्राइस पिछले 1 साल में ऊपर में 0.70 रूपए गया है और नीचे में 0.27 रूपए गया हुआ है। इस कंपनी ने 1 साल में अपने निवेशकों को 34% के रिटर्न्स दिए है। इस P/E रेश्यो 13.73 है।
तो आइये अब हम बात करते है अगली कंपनी की जिसका नाम है इंटरवर्ल्ड डिजिटल लिमिटेड। यह भी एक IT सेक्टर की कंपनी है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करती है। इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के समय में 0.50 रूपए है। और इसकी मार्किट कैपिटलाइजेशन 23.92 करोड़ रूपए है। इस कंपनी के शेयर प्राइस में ज़्यादा ग्रोथ देखने को नहीं मिली है।
कहने का अर्थ ये हुआ की इस कंपनी के शेयर प्राइस में ज़्यादा उछाल या उतराव देखने को नहीं मिला है। यह कंपनी सितम्बर 2000 में शेयर बाजार में 1.82 रूपए के साथ आयी थी। पिछले एक साल में इस कंपनी के अपना हाई 0.50 रूपए और लो 0.15 रूपए पर बनाया है। अगर हम इसकी ग्रोथ की बात करे तो पिछले एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 233% के रिटर्न्स दिए है और अब तक -72% के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है।
अब अगली कंपनी के बारे में बात करे तो जय माता गिलास लिमिटेड कंपनी बहुत छोटी कंपनी है। इस कंपनी का मार्किट कैपिटलाइजेशन 4.90 करोड़ है। यह कम्पनी गिलास सेक्टर से सम्बंधित कार्य करती है। यह BSE और NSE दोनों पर लिस्टेड है।
आज इसका शेयर प्राइस 0.50 रूपए पर चल रहा है जो कि इस शेयर का आज का अपर सर्किट है। मिस्टर CM मारवाह इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है। यह कंपनी बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है। साल 2017 में ही इस कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री ली थी। इस कंपनी पे पिछले एक साल में 72% के रिटर्न्स दिए है और आज तक 85% के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है।
अब हमारी सूचि में अगली कंपनी का नाम है गोल्ड लाइन इंटरनेशनल फिनइन्वेस्टमेंट लिमिटेड। यह एक फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कंपनी है जो गोल्ड के बदले में लोगो को लोन देने का काम करती है। इस कंपनी ने मनी मार्किट, त्ट्रेसरी बिल्स, कमर्शियल बिल्स अथवा पेपर्स और विदेशो में फाइनेंसियल एडवाइजरी का भी काम शुरू करा हुआ है।
इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.79 रूपए है। और इसका मार्किट कैपिटलाइजेशन 41.16 करोड़ है। यह कंपनी मई 2013 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। तब इसका शेयर प्राइस 40 रूपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। परन्तु आज इसका शेयर प्राइस बहुत कम है। इस कंपनी पे पिछले एक साल में 182% के रिटर्न्स दिए है और आज तक -98% के रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है।
1 रूपए से कम शेयर प्राइस की लिस्ट में अगल नंबर है अप्लाय क्रिएशन्स लिमिटेड कंपनी का। ये कंपनी ऑनलाइन और ट्रेनिंग-आधारित ऑफ़लाइन माध्यमों से परफॉरमेंस और प्रशिक्षण सलूशन प्देने का कार्य करती है। कंपनी प्रशिक्षक के नेतृत्व वाले प्रशिक्षण (ILT), वेब आधारित प्रशिक्षण (WBT) और कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT) के लिए अनुकूलित पाठ्यक्रम भी विकसित करती है।
आज के दिन कंपनी का शेयर प्राइस 0.40 के आस पास ट्रेड कर रहा है। रामावतार गुप्ता इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है। इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 5.75 करोड़ है। इस कंपनी का ROE और ROCE बेहद ख़राब है, जो की चिंताजनक बात है। अगर आप इस कंपनी में निवेश करना का सोच रहे है तो सोच समझ कर करे।
एम्पोवेर इंडिया लिमिटेड बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, और कंप्यूटर हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बिज़नेस में काम करती है। इस कंपनी का मरकत कैपिटलाइजेशन 17.46 करोड़ रूपए है। इस शेयर की कीमत 1 रूपए से भी कम है। इसका शेयर प्राइस केवल 0.15 रूपए है।
इस कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन केवल 17.46 करोड़ है। मिस्टर राजगोपालन अयंगकर इस कंपनी के चीफ फाइनेंसियल अफसर है। ये इस कंपनी के फाइनेंस से रिलेटेड सारे फैसले लेते है। इस कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 15.02% है। जो की बहुत ज़्यादा कम है और रिस्की भी है।
हमारी 1 रूपए से कम वाले शेयर में निवेश करने की लिस्ट में देवहारी इंडिया एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आखिरी नंबर पर है। कंपनी की स्थापना अक्टूबर 1994 में हुई थी। इस कंपनी का बिज़नेस स्टील सेक्टर में है।
वर्तमान में इस कंपनी का शेयर प्राइस 0.80 रूपए के आस पास चल रहा है। कंपनी की मार्किट कैपिटलाइजेशन 5.94 करोड़ है। परन्तु चिंताजनक बात यह है कि इस कंपनी के प्रोमोटर्स की होल्डिंग शून्य हो गयी है। अब इस कंपनी की पूरी शेयर होल्डिंग पब्लिक के पास है।
1 रुपए से कम के शेयर में निवेश करने के नुकसान | पैनी शेयर के नुकसान
दोस्तों अब तक हमने आपको बताया कि 1 रूपए से कम कीमत वाले शेयर कौन कौन से है और उनके शेयर प्राइस इतने कम क्यों होते है। अब हम आपको बतायेगे की 1 रूपए से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करने के क्या रिस्क होते है और इनमे निवेश करने से आपको क्या नुकसान हो सकता है। इससे आपको यह पता चलेगा कि आप किस हद तक इनमे अपना पैसा लगा सकते हैं।
ट्रेडिंग बहुत कम होना
इन छोटी कम्पनियों के शेयर प्राइस बहुत कम होने के साथ साथ इनमे ट्रेडिंग भी बहुत कम होती है। कहने का अर्थ ये हुआ कि इनकी ट्रेडिंग वोलुम बहुत कम होती है। ऐसा इस कारण होता है क्यूंकि इनका शेयर प्राइस ज़यादातर अपर सर्किट पर होता है या फिर लोअर सर्किट पर होता है। इससे निवेशकों को शेयर खरीदने और बेचने में बहुत ज़्यादा दिक्कत भी होती है।
कंपनी के ऊपर बहुत ज़्यादा क़र्ज़ होना
हमने ज़्यादातर ऐसी कंपनियों के शेयर प्राइस कम होते या न के बराबर होते हुए दिखे है जिनका बिज़नेस अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा होता। ज़्यादातर ऐसी कंपनियों ने क़र्ज़ भी बहुत अधिक मात्रा में लिया होता है जिसको चुकाने के लिए कंपनी के पास पैसे नहीं होते है। ऐसे में उनका शेयर प्राइस गिरने लगता है और देखते ही देखते वो कंपनी कब बंद हो जाती है और हमे पता ही नहीं चलता है।
बिज़नेस की कोई खबर ना होना
1 रूपए या उससे कम कीमत के शेयर प्राइस वाली कंपनियों पर ज़्यादा भरोसा नहीं रखा जा सकता क्योंकि ऐसी कंपनी के बिज़नेस के बारे में हमे ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती है जिससे निवेशकों को हमेशा ये डर सताता रहता है कि ये कंपनी कही डूब न जाये और उनका सारा पैसा पानी की तरह न बह जाये।
प्रॉफिट कम होना और कम्पटीशन ज़्यादा होना
अक्सर ऐसी कंपनियों का नेट प्रॉफिट और एसेट्स, टोटल क़र्ज़ के मुकाबले बहुत कम होते है। जिसका अर्थ ये हुआ है कि ये कंपनियां पहले से ही नुकसान में होती है जिससे कंपनी के ऊपर प्रेशर और रिस्क बढ़ जाता है। ऐसी छोटी कंपनियों में कम्पटीशन भी बहुत ज़्यादा होता है जिसे लड़ते लड़ते कंपनी आखिर में हार मन लेती है।
शेयर प्राइस में हेरा फेरी होना
ऐसी छोटी कम्पनियों की मार्किट कैपिटलाइजेशन बहुत कम होती है और शेयर प्राइस तो कम होता ही है। ऐसे में इनके शेयर प्राइस में हेरा फेरी होना लाज़मी है। बड़े बड़े ऑपरेटर ऐसी कम्पनियों के शेयर प्राइस को अपने हिसाब से ऊपर नीचे कर देते है जिससे रिटेल इन्वेस्टर्स को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।
आपको 1 रूपए से कम के शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं | पैनी शेयर के फायदें
अभी हमने आपको ऊपर बताया कि 1 रूपए से कम के शेयर में क्या क्या रिस्क शामिल होते है और उनसे हमे कितना नुकसान हो सकता है। अब हम आपको हमारी राय देंगे की आपको ऐसे शेयर खरीदने चाहिए या नहीं। देखिये वैसे तो ये आप पर निर्भर करता है कि आप ऐसी कम्पनियों में कितना निवेश कर सकते है। पर अगर आप हमारी राय लेंगे तो आपको यह फैसला करने में आसानी होगी की आपको अपना पैसा इन कम्पनियों में लगाना चाहिए या फिर नहीं।
सबसे पहले तो हमारी राय यह है कि आप कभी भी बहुत सारा पैसा पैनी स्टॉक्स में ना लगाए क्योंकि अगर इनका शेयर प्राइस बढ़ा तो आपको बहुत फायदा होगा, परन्तु यदि इसका शेयर प्राइस गिरा तो आपको बहुत नुकसान होगा जिसको आप शायद ही झेल पाएंगे।
हमारी आपके लिए दूसरी राय ये है कि आप इस तरह की कंपनी में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में पूरी स्टडी कर ले और ऐसी कंपनी में ही लगाए जिसमे लोअर या अपर सर्किट बहुत कम लगते हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप उस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है और उसका शेयर प्राइस अपर सर्किट पे है तो आप उसे खरीद नहीं पाएंगे।
यदि आप ख़रीदे हुए शेयर को बेचना चाहते है और उसका शेयर प्राइस लोअर सर्किट पर है तो आपको शेयर बेचने में बहुत दिक्कत होगी। अब हमारी एडवाइस आपके लिए ये होगी कि आप कभी भी इन पैनी या छोटे शेयर्स में ज़यादा लम्बे समय के लिए निवेश न करे क्योंकि इन कंपनियों का कभी भरोसा नहीं होता। ये आज अच्छा परफॉर्म कर रही होती है तो 6 महीने बाद कंपनी का दिवालिया निकल चुका होता है और हमे इसका बाद में पता चलता है। इसलिए आप अपना पैसा कम समय के लिए ही इनमे लगाए और थड़ा प्रॉफिट होते ही इन्हे बेच दे।
1 रूपए से कम के शेयर- Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: पेनी स्टॉक शेयर क्या है?
उत्तर: छोटे स्टॉक्स जिनका शेयर प्राइस 1 रूपए से कम होता है उनको पेनी स्टॉक कहते है।
प्रश्न: ₹ 1 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?
उत्तर: इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए आप हमारे ऊपर दिए आर्टिकल को पढ़े।
प्रश्न: क्या आपको ₹1 से कम कीमत के शेयर में पैसा निवेश चाहिए?
उत्तर: 1 रूपए से कम कीमत वाले शेयर में बहुत सोच समझ कर ही निवेश करे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऊपर दिए हुए आर्टिकल को पढ़े।
प्रश्न: शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?
उत्तर: शेयर बाजार में आप आप नई इनकम का 25-30% तक पैसा लगा सकते है।
प्रश्न: शेयर बाजार में कब पैसा लगाना चाहिए?
उत्तर: आप शेयर बाजार में गिरावट के समय अपना पैसा लगा सकते है।
हम आशा करते है यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा और हमारी दी हुई टिप्स आपको बहुत काम आएगी। साथ ही आप शेयर बाजार से खूब सारा पैसा कमा पाएंगे।