|| Big Business Ideas in Hindi, बिग बिजनेस आइडियाज 2024, अधिक लागत वाले बिजनेस, ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, नई बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिग बिजनेस आइडिया 2024 ||
क्या आप एक बड़ा बिज़नेस करने के इच्छुक हैं और इसके लिए उपाय खोज रहे हैं? दरअसल हमारे देश में बिज़नेस करने के कई सारे विचार है जो हम आपको दे सकते हैं लेकिन इसी में जब आप बड़ा बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो (Big business ideas in India in Hindi) उसमे सीमित विचार आते हैं। हालाँकि आज हम आपके लिए बड़ा बिज़नेस करने के लिए विचारो में किसी तरह की कमी नही होनी देंगे और आपको हर तरह के बड़े बिज़नेस के बारे में बताएँगे।
इसे हम बिग बिज़नेस आइडियाज कहकर भी संबोधित कर सकते हैं जो सुनने में भी अच्छा लगता है। तो यदि आप इस लेख के माध्यम से बिग बिज़नेस के आइडियाज (Bada business ideas in Hindi) जानने को यहाँ आये हैं तो आज हम आपके साथ बिग बिज़नेस करने के और उसके जरिये कमाई करने के कई आइडियाज के बारे में चर्चा करेंगे। आइए जाने (Bada business kaise kare) बड़े बिज़नेस करने के कुछ प्रमुख आइडियाज के बारे में।
बिग बिज़नेस आइडियाज (Big Business Ideas in Hindi)
अब बिग से या बड़े बिज़नेस से आप क्या समझते हैं? क्या इसका तात्पर्य किसी भी बिज़नेस को बड़ा बनाने से हैं या फिर एक कंपनी बनाने से हैं? जी नही, यह किसी भी तरह का बिज़नेस हो सकता हैं फिर चाहे वह आपका हो या किसी अन्य कंपनी से ली गयी फ्रैंचाइज़ी। अब बिज़नेस तो बिज़नेस है फिर चाहे वह अपने बैनर तले शुरू किया जाता हो या फिर किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी (Bada business in Hindi) लेकर।
तो आप जिस जिस भी क्षेत्र में बड़ा बिज़नेस कर सकते हैं आज हम उसी के ही कुछ उदाहरण आपके समक्ष रखेंगे। इन्हें पढ़कर आप जान पाएंगे कि आप किस किस तरह के बड़े बिज़नेस आइडियाज में काम शुरू कर सकते हैं और उनमे अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। आइए एक एक करके इन सभी बिग बिज़नेस आइडियाज के बारे में विस्तार से जाने।
#1. अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना
क्या आपको लगता हैं कि खुद का एक रेस्टोरेंट खोलना एक अच्छा बिज़नेस आईडिया नही हैं!! आज के समय में यदि आप अपने शहर में ही देखेंगे तो पाएंगे कि पहले की तुलना में दस गुणा रेस्टोरेंट आपके शहर में खुल चुके हैं। तो ऐसा क्यों हैं? इसका सीधा सा कारण यह हैं कि इन रेस्टोरेंट की मांग आजकल बहुत ज्यादा चलन में हैं और लोग भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ इन रेस्टोरेंट पर जाकर खाना पसंद करते हैं। तो क्यों ना आप भी रेस्टोरेंट के बिज़नेस में निवेश करें।
अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कितने बड़ा रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं और उसके अंतर्गत किस किस तरह की चीज़े बनाकर बेचना चाहते हैं। कुछ लोग साउथ इंडियन आइटम रखते हैं तो कुछ फ़ास्ट फ़ूड की तो कुछ संपूर्ण भोजन की। तो यह आप अपनी जगह और निवेश किये जा रहे पैसों के आधार पर निर्धारित कर सकते हैं कि आप किस तरह का रेस्टोरेंट खोलेंगे और उस पर क्या क्या बनवायेंगे।
#2. कोचिंग सेंटर खोलना
पहले के समय में कोचिंग सेंटर नाम की कोई चीज़ ही नही हुआ करती थी और सभी छात्र अपने घर पर ही विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी किया करते थे लेकिन देखते ही देखते इसका प्रारूप ही बदल गया हैं। अब सरकरी नौकरी में भी कई तरह के पद आ गए हैं और निजी कॉलेज में भी प्रवेश पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं। तो इनकी तैयारी करने के लिए कई हज़ार कोचिंग इंस्टिट्यूट खुल चुके हैं।
तो यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं और यहाँ पर पढ़ाने के लिए 5 से 7 शिक्षक रख सकते हैं। शिक्षकों का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखे कि वे उत्तम गुणवत्ता वाले हो क्योंकि यही आपके कोचिंग इंस्टिट्यूट को चलाने के लिए महत्वपूर्ण होगा। यदि शिक्षक ही सही से नही पढ़ाएंगे तो फिर कौन ही आपके यहाँ पढ़ने आएगा।
#3. कंसल्टेशन फर्म
शायद आपको अनुमान ना हो लेकिन आज के समय में देखते ही देखते इस सेक्टर में बूम सा आ गया हैं। यही कारण हैं कि आजकल हर शहर में कंसल्टेशन फर्म खुलने लगी हैं। इसका कारण भी हैं। वह यह हैं कि आज के समय में करियर बनाने के ढेर सारे विकल्प हैं और यही विकल्प आज की युवा पीढ़ी को उलझन में डाल रहे हैं। उन्हें यह समझ में ही नही आ रहा हैं कि उन्हें अपनी बारहवीं के बाद क्या करना चाहिए, किस चीज़ में डिग्री लेनी सही रहेगी या डिग्री समाप्त होने के पश्चात क्या किया जाए इत्यादि।
ऐसे में यदि आप अपनी एक कंसल्टेशन फर्म खोल लेंगे और वहां पर कई सारे ऐसे लोग रख लेंगे जो लोगों को उनके करियर के बारे में सही तरीके से गाइड कर सके तो देखते ही देखते आपका यह बिज़नेस बहुत आगे बढ़ जाएगा। यदि आपने शुरुआत अच्छी की तो फिर आप देखना यह बिज़नेस आपको कितना आगे तक ले जाएगा।
#4. होटल का बिज़नेस
अब यदि आपका शहर एक ऐसा शहर हैं जहाँ पर यात्री बहुत ज्यादा आते हैं तो आप होटल खोल सकते हैं। इसके लिए पहले आपको यह देखना होगा कि क्या आपके शहर में कोई घूमने लायक जगह हैं या वहां कोई धार्मिक स्थल हैं जो मान्यता प्राप्त हैं और जिसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक फैली हुई हैं। यदि ऐसा हैं तो उस शहर में होटल का बिज़नेस करना बहुत ही लाभदायक हो सकता हैं।
किंतु होटल का बिज़नेस करने से पहले आपको यह भी देखना होगा कि आप अपना होटल किसी ऐसी जगह पर ना ले जो उस घूमने वाली जगह से बहुत दूर हो या वहां जाने से यात्री कतराए। यदि आप घूमने वाले स्थल के आसपास ही कही होटल ले लेंगे तो फिर यह बहुत ज्यादा चलेगा अन्यथा आपको इसे चलाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
#5. डेयरी का बिज़नेस
अब चाहे आप हो या हम या कोई अन्य व्यक्ति, वह सुबह व शाम जिस चीज़ का सेवन करता हैं वह होता है दूध या दूध से बनने वाली अन्य चीज़े। दूध का सेवन तो हम सभी करते हैं लेकिन इसके अलावा दूध से बनने वाली अन्य चीज़े जैसे कि दही, लस्सी, छाछ, चाय, कॉफ़ी इत्यादि का सेवन भी बहुत किया जाता हैं। तो इन सभी के लिए दूध की आवश्यकता होती हैं। तो क्यों ना आप इसके लिए अपनी एक डेयरी खोल ले।
इसके लिए आपको एक बड़ी और खुली जगह देखनी होगी। अब आपको वहां पर बड़ी संख्या में गाय व भैंस रखनी होगी और उसके लिए कुछ व्यक्ति भी रखने होंगे। उन व्यक्तियों के ऊपर उन गाय व भैंस से संबंधित हर काम का उत्तरदायित्व होगा जैसे कि उनकी देखभाल करना, उन्हें खाना खिलाना और उनका दूध निकालना इत्यदि। अब आपको इस दूध को बेचने की व्यवस्था भी करनी होगी।
#6. टेंट हाउस का बिज़नेस
अब इस दुनिया में लोग हैं तो वे शादी भी करेंगे ही। शादी नही भी करेंगे तो उनके द्वारा किसी ना किसी कार्यक्रम या फंक्शन का आयोजन करवाया जाता रहेगा। यह फंक्शन किसी हॉल में या किसी अन्य जगह जैसे कि मैदान में हो सकता हैं। तो वहां पर कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए टेंट, कुर्सियां, टेबल इत्यादि सामान की जरुरत होगी तो यह सब सामान कहां से आएगा? आपका उत्तर होगा टेंट हाउस वालो से।
तो क्यों ना आप भी अपना टेंट हाउस का बिज़नेस शुरू कर दे। यह बिज़नेस जो भी शुरू करता हैं वह हमेशा ही लाभ में रहता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए लोगों में हमेशा ही मारामारी रहती हैं और टेंट हाउस वालो की कमी पड़ जाती हैं। तो आप बिना सोचे समझे टेंट हाउस का बिज़नेस कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।
#7. पेट्रोल पंप का बिज़नेस
क्या आपको लगता हैं कि आप बिज़नेस करने के लिए करोड़ो का निवेश कर सकते हैं या फिर आपके पास इतना पैसा हैं? यदि हां तो आप पेट्रोल के बिज़नेस में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेनी होगी जैसे कि रिलायंस। आज के समय में रिलायंस कंपनी के द्वारा अपना पेट्रोल पंप खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी या यूँ कहे कि डीलरशिप दी जा रही हैं।
साथ ही उनके द्वारा आपको पेट्रोल पंप खुलवाने में पूरी सहायता की जाएगी। तो आप कोई बड़ा ही बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए पेट्रोल पंप खोलना कोई बुरा विचार नही हैं। यह आपको निर्धारित रूप से बहुत कमाई करने का मौका देगा और आप देखते ही देखते अपने द्वारा निवेश किया हुआ पैसा कुछ ही वर्षों में पूरा कर लेंगे।
#8. कंस्ट्रक्शन के सामान का बिज़नेस
आप चाहे जहाँ भी रहते हो या जिस भी मोहल्ले में, आपकी गली में किसी ना किसी घर के निर्माण का कार्य या फिर उसका रेनोवेशन का काम हर समय चलता ही रहता होगा। आजकल लोग अपने घर को नया बनवाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। तो ऐसे में लोगों के घर या दुकान बन रहे हैं तो उसके लिए सामान भी चाहिए होगा। अब वे लोग सामान कहां से खरीदेंगे? आपका उत्तर होगा किसी कंस्ट्रक्शन वाली कंपनी से ही ना।
तो आप भी तो यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। हालाँकि कंस्ट्रक्शन के सामान को रखने के लिए या उसका बिज़नेस करने के लिए आपको बड़ा निवेश करने की आवश्यकता होगी। इसमें आपको सीमेंट, सरिया, लोहा, इत्यादि सभी तरह का सामान रखना होगा। किंतु यदि अपने एक बारी यह बिज़नेस शुरू कर दिया तो फिर आपकी कमाई कभी रुकेगी नही। देखते ही देखते यह आपको शहर का सबसे अमीर व्यक्ति भी बना सकता हैं।
#9. किराना का बड़ा स्टोर खोलना
अब शायद आप सोच रहे होंगे कि किराना का बिज़नेस तो एक छोटा बिज़नेस है और हर कोई यह शुरू कर सकता हैं लेकिन अब समय पहले जैसा नही रहा हैं। लोग अब सामान्य किराने की दुकान से सामान खरीदना पसंद नही करते हैं और उनके द्वारा किसी बड़े स्टोर में जाकर सामान खरीदना पसंद किया जाता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि उन्हें खुद घूम घूम कर और सामान को देखकर उसे खरीदना पसंद होता हैं।
तो आप भी तो इस बिज़नेस में निवेश कर बहुत बड़ा लाभ कमा सकते हैं। साथ ही यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे नुकसान होने की संभावना ना के बराबर होती हैं। वह इसलिए क्योंकि लोगों को किराने के सामान की हमेशा ही जरुरत होगी और वो भी प्रतिदिन के आधार पर। ऐसे में यदि आप किराने का बड़ा स्टोर खोलेंगे तो यह आपके बिज़नेस आईडिया का एक उत्तम विचार होगा।
#10. इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस
आपके शहर में जो भी सामान आता हैं या आप जो भी खरीदते हैं, वह सामान क्या आपके शहर में बनता हैं? आपका सीधा सा उत्तर होगा कि वह आपके शहर में कैसे बन सकता हैं। वह तो उस कंपनी के द्वारा किसी तरीके से आपके शहर में पहुँचाया जाता हैं। तो ऐसे में इसके लिए इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस करने वालो की सहायता ली जाती हैं। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का बिज़नेस करने वाले विभिन्न कंपनियों के माल को एक शहर से दूसरे शहर में पहुँचाने का काम करते हैं और इसके जरिये मोटा पैसा कमाते हैं।
तो क्यों ना आप भी इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के बिज़नेस में पैसा लगाए। इसके लिए आपको गोदाम, कई तरह के ट्रक, उसके लिए ड्राईवर, मजदूर इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी। जब आप यह सब व्यवस्था कर लेंगे तो आपको कई तरह की कंपनी से संपर्क साधना होगा और आपको यह भी देखना होगा कि आप किस स्तर का इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस करना चाहते हैं जैसे कि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय।
#11. ज्वेलरी का बिज़नेस
हर शहर में 2 से 3 ज्वेलरी की दुकान प्रसिद्ध होती हैं और महिलाएं वही जाकर शॉपिंग करना पसंद करती हैं। साथ ही वर्ष में कई ऐसे अवसर आते हैं जब इनके यहाँ खरीदारी बहुत बढ़ जाती हैं जैसे कि धनतेरस का त्यौहार ले लो या फिर शादी वाला महीना या कोई अन्य कारण। तो यदि आप अपने शहर में ज्वेलरी का बिज़नेस करेंगे तो भी बहुत फायदे में रहेंगे।
इस बात का ध्यान रखे कि यदि आप ज्वेलरी का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें जरा सी भी धोखाधड़ी आपका बहुत बड़ा नुकसान भी करवा सकती हैं या फिर आपका नाम भी ख़राब कर सकती हैं। ऐसे में ज्वेलरी का बिज़नेस करने से पहले इस बारे में अच्छे से सोच विचार कर लेंगे तो ज्यादा सही रहेगा।
#12. गेम जोन का बिज़नेस
क्या आप कभी गेम जोन गए हैं? या फिर आपने अपने शहर के मॉल में बने गेम जोन को देखा तो होगा ही। अब चाहे कैसा भी मॉल हो वहां पर गेम जोन आवश्यक रूप से खुलने लगा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को यह पसंद आने लगा हैं और वे वहां जाकर अपना पैसा भी दिल खोलकर खर्च करते हैं। तो आप क्यों इसमें पीछे रहे? अब जब लोग इस तरह के मनोरंजन में इतना पैसा खर्चा कर रहे हैं तो आप भी तो एक गेम जोन खोल सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना हैं और बस यह देखना हैं कि आपके शहर में कितने मॉल हैं और वहां पर गेम जोन है या नही। यदि किसी मॉल में गेम जोन नही हैं और वहां अच्छी खासी संख्या में लोग आते हैं तो आप वहां गेम जोन खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे ना केवल आपका लाभ होगा बल्कि उन मॉल वालो का भी बहुत लाभ होगा। तो इस बिज़नेस में पैसे निवेश करने का भी सोचा जा सकता है।
#13. वाटर पार्क का बिज़नेस
हमारे देश में गर्मियां लंबे समय के लिए पड़ती हैं या यूँ कहे कि वर्ष के 8 महीने तो गर्मियों में ही बीतते हैं। ऐसे में लोग इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए जिस जगह जाना पसंद करते हैं उस जगह का नाम है वाटर पार्क। वाटर पार्क का नाम आते ही लोग बहुत खुश हो जाते हैं। वह समय गया जब लोग सामान्य स्विमिंग पूल में जाया करते थे जहाँ केवल एक पूल ही होता था। अब लोगों को पूल के साथ साथ कई तरह के झूले और गेम भी चाहिए।
तो क्यों ना आप इस सुविधा का लाभ उठाए और अपने शहर में एक वाटर पार्क बनाए। बहुत ही कम शहरों में वाटर पार्क की सुविधा होती हैं। ऐसे में यदि आपके शहर में पहले से वाटर पार्क नही हैं तो आप बिना झिझक के या बिना ज्यादा सोचे इसको खोलने का निर्णय ले सकते हैं। यह आपकी कमाई को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा और आपको एक अलग अहसास भी देगा।
#14. कपड़ो का शोरूम
लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने तो लगे हैं लेकिन इसका अर्थ यह नही कि लोग दुकान या शोरूम जाकर कपड़े नही खरीदते हैं। आपको विश्वास नही हैं तो आज ही अपने शहर के बाजार का चक्कर लगा आइए और वहां कपड़ो की दुकान या शोरूम पर जाकर देखे कि वहां कितनी भीड़ है। हर दुकान या शोरूम में आपको कपड़े दिखाने वाले लोगों की कमी पड़ जएगी लेकिन ग्राहकों की कमी नही होगी। तो कपड़ो के बिज़नेस में इतनी कमाई हैं तो आप क्यों रुके हुए हैं।
आप भी अपने शहर के बाजार में या कोई प्रसिद्ध जगह पर कपड़ो का व्यापार शुरू कर सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किसी कपड़े के ब्रांड का शोरूम खोलना चाहते हैं या फिर अपनी निजी दुकान या शोरूम खोलना चाहते हैं। दोनों तरह के बिज़नेस में ही आपको बहुत लाभ मिलेगा। फिर भी यदि आप बिना किसी ब्रांड के अपना शोरूम खोलेंगे तो ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा क्योंकि आज के समय में भारतीय विदेशी ब्रांड की तुलना में भारत में बने कपड़ो को महत्ता देने लगे हैं।
#15. बार या पब खोलकर
हर व्यक्ति अपने घर पर नही पी सकता हैं और यदि किसी व्यक्ति को पार्टी देनी होती हैं तो वह अपने दोस्तों को लेकर बार या पब भी जाता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां उसे ड्रिंक भी मिल जाती हैं और खाने पीने की आइटम भी। यही कारण हैं कि आज के समय में रेस्टोरेंट से ज्यादा बियर बार या पब खोलने की महत्ता जोर पकड़ने लगी हैं। तो आप भी तो इसी बिज़नेस में पैसा निवेश कर सकते हैं।
हालाँकि यदि आप बार या पब खोलने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए भारत सरकार, राज्य सरकार व अपने यहाँ की नगर परिषद से कुछ लाइसेंस आवश्यक रूप से लेने होंगे। इन्हें लेकर ही आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं अन्यथा आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं। इसलिए यदि आप बार या पब का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो दी गयी बातों को हमेशा ध्यान में रखे और साथ ही कुछ बाउंसर की भी नियुक्ति कर ले।
बिग बिज़नेस आइडियाज – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस रेस्टोरेंट, होटल या कैफ़े का होता है।
प्रश्न: नया बिजनेस कौन सा करें 2024?
उत्तर: वर्ष 2024 में आप नए बिज़नेस के रूप में कंसल्टेंसी फर्म या वाटर पार्क का बिज़नेस कर सकते हैं।
प्रश्न: भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कोचिंग इंस्टिट्यूट व रेस्टोरेंट का बिज़नेस है।
प्रश्न: भारत में किस व्यवसाय में अधिक पैसा है?
उत्तर: भारत में रेस्टोरेंट के व्यवसाय में अधिक पैसा है।
तो यह थे बिग बिज़नेस के आइडियाज जो आप शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इनके अलावा भी सैकड़ों बिग बिज़नेस आइडियाज आपको जानने को मिल जाएंगे लेकिन आज हमने उन सैकड़ों में से कुछ चुनिंदा बिग बिज़नेस आइडियाज आपको बताये हैं जिनमे आपका मोटा लाभ भी हो सकता हैं। आशा हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
ye idea’s AAcha hai pr mujhe aaisha busssiness krna hai jaldi grow kre or jyada paisa kmaye jaise ki business start ke 5 sal badh mhine ka 1 cr… Aisa koi bussines hai to explain kijiye….
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।