51 नए बिज़नेस आइडियाज जिनमें होगा बहुत ही फायदा | 51 New Business Ideas in India in Hindi

|| New Business Ideas in India in Hindi, 51 नए बिज़नेस आइडियाज जिनमें होगा बहुत ही फायदा | 51 New Business Ideas in India in Hindi, पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, 12 महीने चलने वाला बिजनेस, एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2024, स्मॉल बिज़नेस आइडियाज फ्रॉम होम, छोटा बिजनेस प्लान ||

क्या आप बिज़नेस करने के इच्छुक हैं और इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं? दरअसल एक समय था जब हर कोई बिज़नेस ही किया करता था लेकिन फिर धीरे धीरे नौकरी करने का दौर आने लगा। फिर सब नौकरी (Naye business ideas) ही करने लगे या नौकरी करने को एक अच्छा स्टेटस मानने लगे लेकिन अब धीरे धीरे फिर से बिज़नेस करने का दौर शुरू हो चुका हैं। ऐसे में आप भी इसी में हाथ आजमाना चाहते होंगे।

यदि आप इस लेख पर यही जानने आये हैं कि आप कौन कौन सा या किस तरह का बिज़नेस कर सकते हैं या फिर आपके लिए किस तरह का बिज़नेस सबसे सही (Business kya kare) रहेगा तो आज हम आपको वही बताएँगे। आज के इस लेख में आपको बिज़नेस करने के सभी तौर तरीकों के साथ बिज़नेस में कई तरह के विकल्प भी जानने को मिलेंगे जो आप कर सकते हैं या (Business kya karna chahie) जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं। आइए जाने आप किस किस तरह के बिज़नेस में काम कर सकते हैं।

Contents show

बिज़नेस क्या होता है (Business kya hai in Hindi)

सबसे पहले तो यह जानते हैं कि आखिरकार बिज़नेस होता क्या है या फिर बिज़नेस किसे कहा जाता है। तो आज हम आपको बता दे कि बिज़नेस वह होता है जो व्यक्ति खुद करता है और उसका मालिक भी खुद ही होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब आप किसी के यहाँ काम करते हैं और वह व्यक्ति आपको अपने यहाँ काम करने के पैसे दे तो उसे नौकरी कहा जाता हैं।

वही यदि आप खुद का कोई भी काम करते हैं और उसका प्रत्यक्ष लाभ आपको ही हो। तो ऐसे में उस चीज़ को बिज़नेस कहा जाता है। अब वह बिज़नेस आवश्यक नही कि किसी उत्पाद का ही हो या कोई चीज़ बनाने का हो। कहने का अर्थ यह हुआ कि बिज़नेस किसी भी चीज़ का हो सकता हैं, फिर चाहे आप किसी चीज़ का निर्माण करे या किसी की बनाई चीज़ को बेचे या फिर किसी को कोई सेवा दे इत्यादि।

बस इसमें एक शर्त यह होती हैं कि आप खुद के मालिक खुद होंगे। तभी उसे बिज़नेस की श्रेणी में रखा जाएगा। यदि आप किसी की दुकान या स्टोर पर काम करते हैं तो आप यह मत समझिये कि आप बिज़नेस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बिज़नेस वह व्यक्ति कर रहा हैं और आप उसके यहाँ नौकरी कर रहे हैं। इसलिए व्यापारी केवल उसे ही कहा जाएगा जो किसी चीज़ का बिज़नेस करें और उसका मालिक भी वह स्वयं ही हो।

51 नए बिज़नेस आइडियाज जिनमें होगा बहुत ही फायदा | 51 New Business Ideas in India in Hindi

बिज़नेस के प्रकार (Business types in Hindi)

अब जब आपने ऊपर बिज़नेस की परिभाषा के बारे में जाना तो आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिरकार बिज़नेस के प्रकार क्या क्या हो सकते हैं। तो एक तरह से बिज़नेस को मुख्यतया तीन भागों में बांटा जा सकता हैं या वर्गीकृत किया जा सकता हैं। यह तीन प्रकार होते हैं किसी चीज़ का निर्माण करना, किसी चीज़ को बेचना व किसी सेवा को प्रदान करना।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह सब क्या हैं या (Business ke prakar) फिर आप इसको लेकर उलझन की स्थिति में आ गए होंगे लेकिन आज हम आपकी सभी तरह की शंकाओं को दूर करते हुए इसके बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि आपके मन में किसी भी तरह की शंका शेष ना रह जाए। आइए जाने बिज़नेस के तीनो प्रकारों के बारे में विस्तार से।

#1. उत्पाद का निर्माण

इसे मैन्युफैक्चरिंग के नाम से भी जाना जा सकता हैं। अब आप और हम किसी भी चीज़ का इस्तेमाल करे चाहे वह कुछ भी हो, जैसे कि मोबाइल या फिर गुड़ या फिर कोई अन्य चीज़। तो वह चीज़ आसमान से तो आती नही होगी। उसे किसी चीज़ की सहायता से निर्माण ही किया जाता होगा। हालाँकि इसमें खेती से जुड़ी चीजों को अलग रखा जाता हैं क्योंकि वह खेती में आ जाती हैं, जिसे बिज़नेस की संज्ञा नही दी जा सकती हैं।

तो यदि आप किसी चीज़ का निर्माण कर रहे हैं चाहे वह कोई भी चीज़ हो तो वह बिज़नेस की इस श्रेणी में आएगा। इसमें आप किसी फैक्ट्री को खोलेंगे या फिर कोई एक खाली जगह देखकर वहां पर उस चीज़ का निर्माण कार्य करना शुरू करेंगे। इस तरह के बिज़नेस को भी लोग बहुत ज्यादा करते हैं क्योंकि इसी पर ही बिज़नेस का दूसरा प्रकार निर्भर करेगा।

#2. उत्पाद को बेचना

अब जो उताद का निर्माण किया जा रहा हैं फिर चाहे वह कपड़े हो या जूते या सुंदरता का सामान या कुछ और, उन्हें आप सीधा फैक्ट्री से जाकर तो खरीदेंगे नही। उन्हें तो आपको अपने आसपास की दुकान से या ऑनलाइन खरीदना होगा। इस तरह के बिज़नेस को आप अपने आसपास बहुत संख्या में देखते होंगे और उन्हें विशुद्ध रूप से व्यापारी या दुकानदार की संज्ञा भी दी जाती हैं। इनसे तो आपको रोजाना मिलना झुलना होता होगा और आप बहुत तरह के सामान भी इनसे खरीदते होंगे।

तो इस तरह के बिज़नेस को करना बिज़नेस की दूसरी तरह की श्रेणी में आता है। आप चाहे तो यह बिज़नेस भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा झंझट नही होता है। आपको बस बने बनाए उत्पादों को ज्यादा भाव में लोगों को बेचना होगा और अपना काम करना होगा।

#3. किसी सेवा को देकर

अब बिज़नेस करना किसी उत्पाद को बनाना या उसे बेचना ही नही होता। बल्कि सेवा के रूप में भी बिज़नेस किया जा सकता हैं। यह सेवा का अर्थ मुफ्त में किसी की सेवा करना नही होता बल्कि उसके लिए लोगों से शुल्क लेना। अब उदाहरण के रूप में आप अपने घर के पास की नाई की दुकान पर बाल कटवाने जाते हैं तो वह आपको कोई उत्पाद थोड़ी ना बेच रहा हैं। वह तो आपको बाल कटवाने की सेवा दे रहा हैं और बदले में आपसे कुछ शुल्क ले रहा हैं।

तो इस तरह के सभी बिज़नेस जिसमें किसी उत्पाद का आदान प्रदान या निर्माण नही होता हैं बल्कि किसी सेवा को देकर उसके बदले में शुल्क लिया जाए तो उसे बिज़नेस की तीसरी श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता हैं। आप चाहे तो इस तरह का भी बिज़नेस कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपका किसी चीज़ में अच्छा होना आवश्यक हैं।

बिज़नेस कैसे शुरू करे (Business kaise shuru kare Hindi)

अब जब आपने बिज़नेस करने के प्रकारों के बारे में जान लिया हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि आप किस तरह से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप बिना किसी तैयारी के हवा में ही बिज़नेस नही शुरू कर सकते हैं। उसके लिए आपको पूरी तैयारी करके रखने की आवश्यकता होगी तभी आप बिज़नेस कर पाएंगे।

तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको एक जगह की व्यवस्था करके रखनी होगी जहाँ पर आप अपना बिज़नेस करेंगे। अब चाहे आप किसी चीज़ का निर्माण करे या उसे बेचे या फिर कोई सेवा दे, उसके लिए आपको कोई जगह की व्यवस्था करके रखनी होगी। इसके बाद आप जो भी काम करने जा रहे हैं, उसके लिए चीजों को खरीदना होगा और कच्चे माल की व्यवस्था करनी होगी। इसी कच्चे माल से ही आप चीजों का निर्माण कर पाएंगे।

यदि आप किसी चीज़ को बेचने का या सेवा का व्यापार करने जा रहे हैं तो आपको उसके लिए सामान खरीदना होगा। इसी के साथ आपको मशीन खरीदनी होगी जो चीजों का निर्माण करेगी। अब आपको कुछ लोगों को भी रखना होगा जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे। यदि आप यह सब स्वयं ही करना चाहते हैं या छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो यह आप पर निर्भर करता हैं अन्यथा आप अपने बिज़नेस के अनुसार कुछ लोगों को अपने यहाँ काम पर रख सकते हैं।

तो इस तरह से आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले कई तरह की बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आपका बिज़नेस सही तरीके से आगे (Business kaise start kare in Hindi) बढ़ सके और आप उस पर सही दिशा में आगे बढ़ सके। इस बात का ध्यान रखे कि एक सफल बिज़नेस वही कहलाता हैं जिसमें उसका मालिक सब तैयारी पहले से ही करके रखे और फिर उस बिज़नेस को शुरू करें।

51 नए बिज़नेस आइडियाज जिनमें होगा बहुत ही फायदा | 51 New Business Ideas in India in Hindi

अब जब आप इस लेख पर आये ही हैं तो आपको बिना नए बिज़नेस के आईडिया दिए हम कैसे ही जाने देंगे। आज के इस लेख में हम आपको प्रसिद्ध और काम में आने वाले बिज़नेस आइडियाज देंगे जो आजकल मांग में भी हैं और आप उनमे काम करके बहुत जल्दी सफल भी हो सकते हैं। आपको एक एक करके सभी तरह के नए बिज़नेस के बारे में जानने को मिलेगा।

फिर आप इनमे से किसी भी (Business karne ka tarika in Hindi) एक बिज़नेस को अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं और उस पर आगे बढ़ सकते हैं। इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि आप जो भी बिज़नेस चुने उसमे आपकी रुचि अवश्य हो क्योंकि यही आपको सफल करवाएंगी। आइए जाने नए बिज़नेस के कुछ सफल आइडियाज।

#1. ऑनलाइन सामान बेचना

आज तक आप देखते आये होंगे कि लोग अपने शहर या कस्बे में किसी चीज़ की दुकान खोलते हैं और वहां पर सामान बेचते हैं लेकिन यदि हम आपको कहे कि आप ऑनलाइन सामान बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा?

जी हां, सही सुना आपने, अब आपको सामान बेचने के लिए अपनी दुकान खोलने की जरुरत नही और आप बस ऑनलाइन सामान बेचकर भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इस तरह का बिज़नेस करने वालो को रीसेलर कहा जाता हैं और आजकल सभी रीसेलर बहुत पैसे कमा रहे हैं।

#2. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर

आज के समय में आप यह भी देखते होंगे कि सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत करने लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा विकल्प हैं जिनसे आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसमें एक बिज़नेस जो तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा हैं वह है सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर बन कर।

आजकल बड़ी बड़ी कंपनियां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपने उत्पाद या सेवा का प्रचार करने के लिए बहुत पैसा दे रही हैं और वे बहुत पैसा भी कमा रहे हैं। तो आप क्यों पीछे रहे? आज से ही इस पर काम करना शुरू कर दीजिए।

#3. बेकरी का बिज़नेस

बेकरी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जो हमेशा से चलता आया हैं और आगे तो यह तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। यही कारण हैं कि आजकल हर शहर में बेकरी की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। बेकरी वह होती हैं जहाँ पर ऐसी चेजो का निर्माण किया जाता हैं जो किसी की जन्मदिन पार्टी, रोजाना के खाने पीने का सामान या स्वाद के लिए भोजन का निर्माण किया जाता हैं जैसे कि केक, पेस्ट्री, पेटीज इत्यादि। तो आप भी अपनी एक बेकरी की दुकान खोल सकते हैं और एक अच्छा बिज़नेस कर सकते हैं।

#4. मिठाई की दुकान

बेकरी के बाद जिसका नाम आता है वह है मिठाई की दुकान का। एक तरह से लोग बेकरी पर जाए या ना जाए लेकिन त्यौहार, उत्सव इत्यादि पर उन्हें मिठाई की दुकान पर जाना ही होता है।

अब यह भारतीय समाज है जहाँ पर हर शुभ अवसर या काम पर एक दूसरे को मिठाई देने की परंपरा होती हैं। तो यह बिज़नेस कभी भी घाटे में नही रह सकता हैं। इसलिए यदि आप मिठाई का बिज़नेस करेंगे तो यह भी बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।

#5. चायपत्ती का बिज़नेस

अंग्रेज़ हमारे देश पर शासन करने आये थे और एक समय के बाद चले गए लेकिन वे भारतीयों को चाय पीने की लत लगाकर छोड़ गये। आज के समय में यदि कोई चाय नही पीता हैं तो उसे देखकर आश्चर्य सा होता हैं।

अब चाय इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हैं तो फिर चायपत्ती भी तो होगी। यह चायपत्ती आपको हर घर में मिल जाएगी। अब यह हर घर में हैं तो लोग इसे कहीं ना खिन से तो खरीदते ही होंगे। तो आप भी चायपत्ती की दुकान खोलकर इसका बिज़नेस कर सकते हैं।

#6. आइस क्रीम पार्लर खोलकर

आइस क्रीम आजकल ऐसी चीज़ हो गयी हैं जो लोग हर मौसम में खाना पसंद करते हैं। साथ ही आजकल आइसक्रीम की इतनी ज्यादा विविधता आ गयी हैं कि लोग इनका बेधड़क इस्तेमाल भी करने लगे हैं। लोगों के द्वारा यह किसी भी समय पसंद की जानी वाली चीज़ है और यह आसानी से खाई भी जा सकती हैं। तो ऐसे में आप या तो खुद की आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस कर सकते हैं या फिर किसी ब्रांड की आइसक्रीम की फ्रैंचाइज़ी लेकर भी उसका बिज़नेस किया जा सकता हैं।

#7. गुड़ बनाने का बिज़नेस

आप चाहे तो गुड़ बनाने की फैक्ट्री भी खोल सकते हैं और इसका बिज़नेस कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा तो आपको हम बता दे कि गुड़ बनाना कोई मुश्किल वाला काम नही होता हैं।

इसके लिए बस आपको गणना लेना होता हैं और उसके रस को उबाल कर गुड़ का निर्माण करना होता हैं। यह गुड़ आप अपने आसपास की दुकानों पर या पैकिंग करके ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। तो आप यदि कम निवेश करना चाहते हैं तो आप गुड़ बनाने का बिज़नेस कर सकते हैं।

#8. सिलाई का बिज़नेस

यदि आपको कपड़ो की सिलाई करनी अच्छे से आती हैं तो आप क्यों ना इसे एक बिज़नेस का रूप दे दे। कहने का मतलब यह हुआ कि लोगों को हमेशा कपड़ो की सिलाई या उसमे कई तरह की चीज़े सही करवाने की आवश्यकता होती हैं खासकर महिलाओं को।

तो यदि आपका सिलाई के काम में हाथ साफ हैं तो आप अपनी एक दर्जी की दूकान खोल सकते हैं और इसमें अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नेस भी तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।

#9. जीएसटी सुविधा केंद्र

जब से भारत सरकार ने GST की शुरुआत की हैं तब से वह हर सरकारी काम ऑनलाइन करने लगी हैं ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के कम चक्कर लगाने पड़े। इसके लिए भारत सरकार के द्वारा लोगों को अपने अपने शहर में GST सुविधा केंद्र खोलने की सुविधा दी जा रही हैं।

ऐसे में यदि आपके शहर में यह सुविधा केंद्र नही हैं या आपका शहर बहुत बड़ा हैं और वहां पर कम GST सुविधा केंद्र हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर आप लोगों का सरकारी काम ऑनलाइन कर कमीशन के तौर पर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

#10. जूस या शेक की दुकान खोलकर

लोग आजकल अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक हो गए हैं और वे इसके लिए तरह तरह के उपाय भी करने लगे हैं। आजकल लोगों के द्वारा कोल्ड ड्रिंक या ऐसे ही अन्य हानिकारक उत्पादों का सेवन कम किया जाता हैं और वे इसकी बजाए जूस या शेक को प्राथमिकता देने लगे हैं।

यही कारण हैं कि आजकल हर जगह जूस या शेक की दुकान बहुत ज्यादा चलने लगी हैं और खुलने भी लगी हैं। तो आप भी क्यों पीछे रहे और आप भी इसी बिज़नेस में अपना हाथ आजमाए। इसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नही आएगा।

#11. हेयर सैलून का बिज़नेस

क्या आपको लगता हैं कि आजकल हेयर सैलून का बिज़नेस पहले की नाई की दुकान के जैसा हैं जहाँ पर लोग केवल अपने बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने जाया करते थे? यदि ऐसा हैं तो आप गलत हैं क्योंकि आजकल हेयर सैलून पर केवल बाल से जुड़ा ही काम नही होता बल्कि सुंदरता से जुड़े कई अन्य तरह के काम भी प्रमुखता के साथ होते हैं।

जैसे कि फेशिअल, मेकअप करना या बालो को रंग करवाना या उन्हें स्ट्रैट करवाना इत्यादि। तो आप भी हेयर सैलून की दुकान खोलकर बहुत पैसा कमा सकते हैं।

#12. ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस

जिस तरह से पुरुषों में हेयर सैलून का बिज़नेस प्रचलित हैं ठीक उसी तरह महिलाओं में ब्यूटी सैलून का काम बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। अब महिलाओं को किसी छोटी मोटी पार्टी में जाना हो या किसी बड़े फंक्शन में, वे उसमे तैयार होकर ही जाना पसंद करती हैं।

तो यदि आप ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप उसमे भी बहुत अच्छा कर सकते हैं। आजकल तो हर मोहल्ले में ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस खुलने लगा हैं और वहां महिलाएं भी बहुत आने लगी हैं।

#13. टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस

आप चाहे तो टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं और इसमें बहुत पैसा भी हैं। यह बिज़नेस उन शहरों में ज्यादा चलता हैं जहाँ बाहर से आकर काम करने वाले या पढ़ने वाले लोग ज्यादा होते हैं। ऐसे में वे अपने घर से दूर होते हैं तो उन्हें घर जैसे खाने की इच्छा होती हैं।

इसके लिए वे अपने आसपास टिफ़िन सर्विस को ढूंढते हैं और यदि आप इस बिज़नेस में हैं तो आप अपने बिज़नेस को बहुत आगे तक लेकर जा सकते हैं। एक बार लोगों को आपके हाथ का बनाया खाना पसंद आने लगा तो फिर आप इसमें बहुत तेज गति से आगे बढ़ पाएंगे।

#14. योग केंद्र

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर दिन बार दिन जागरूक होते जा रहे हैं और इसके लिए वे योग करना या सीखने के उपाय ढूँढ रहे हैं। तो आप भी अपना योग केंद्र खोल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छे से योग सीखना होगा और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानना होगा।

उसके बाद आप किसी खाली जगह पर या उद्यान में अपने घर की छत पर योग केंद्र खोल सकते हैं। विश्वास कीजिए देखते ही देखते आपका योग केंद्र एक अच्छे बिज़नेस परिवर्तित हो जाएगा।

#15. फिटनेस क्लब

जिस तरह से योग केंद्र आजकल बढ़ते जा रहे हैं ठीक उसी तरह फिटनेस क्लब की मांग भी बढ़ती ही जा रही हैं। फिटनेस क्लब का अर्थ जिम नही होता है बल्कि इसमें आप लोगों को फिट रहने के मंत्र देते हैं और उसके बदले में कुछ चार्ज लेते हैं।

कहने का अर्थ यह हुआ कि फिटनेस क्लब में लोगों को फिट रहने के उपाय बताये जाते हैं और करवाए भी जाते हैं। इसके बदले में वे लोग उन्हें कुछ रुपए देते हैं जिसकी सहायता से वे अपना बिज़नेस आगे बढ़ा पाते हैं।

#16. फूलों का बिज़नेस

यदि आपको लगता हैं कि फूलों का बिज़नेस केवल त्योहारों में चलता हैं तो आप गलत हैं। आजकल इनका क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं खासकर रिलेशन में रहने वाले लोगों के प्रति। कहने का अर्थ यह हुआ कि अब फूलों का व्यापार केवल त्यौहार या किसी फंक्शन तक ही सीमित नही हैं।

अब यह हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धि दर्ज करवा रहा हैं। इसलिए आप भी फूलों का व्यापार कलरके बहुत पैसा कमा सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको कई तरह के बिज़नेस आईडिया सोचने होंगे और तभी आगे बढ़ना होगा।

#17. ग्रीटिंग कार्ड का बिज़नेस

जिस प्रकार रिलेशन में रह रहे लोगों के बीच फूलों का बिज़नेस तेजी के साथ बढ़ा हैं ठीक उसी तरह उन दोनों के बीच अपने प्रेम का इजहार करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड देने का प्रचलन भी तेजी के साथ बढ़ा हैं। पिछले कुछ वर्षों में ग्रीटिंग कार्ड बेचने की दिशा में बहुत तेजी देखने को मिली हैं।

अब यह इतनी तेजी के साथ बिक रहे हैं तो इन्हें कोई ना कोई तो बना ही रहा होगा ना। तो क्यों ना भी ग्रीटिंग कार्ड को बनाने का बिज़नेस करें। साथ ही इस बिज़नेस में इतना खर्चा भी नही होगा और आप आसानी से इसे कर पाएंगे।

#18. रेस्टोरेंट का बिज़नेस

आप खुद ही बताये कि आज से कुछ पहले तक आपके शहर में कितने खाने के रेस्टोरेंट थे और आज के समय में यह कितने हैं। यकीनन यह बिज़नेस या रेस्टोरेंट की संख्या दोगुना या तीन गुणा हो गयी होगी लेकिन ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल लोग अपने जानने वालों के साथ बाहर खाने जाना और कुछ आनंद के पल बिताना पसंद करने लगे हैं।

तो यदि आपके पास भी जगह हैं और रेस्टोरेंट खोलने का जुनून तो क्यों ना इस सपने को असलियत में बदल दिया जाए और वो भी जल्द से जल्द।

#19. प्रिंटिंग का बिज़नेस

आजकल आप ऑनलाइन देखे या ऑफलाइन, आपको हर जगह प्रिंट की हुई कई चीज़े मिल जाएगी। लोगों को अब इस तरह की चीज़े बहुत पसंद भी आने लगी हैं जैसे कि किसी को प्रिंट किया हुआ कॉफ़ी मग देना या तकिया देना या चद्दर देना या कुछ और।

तो ऐसे में आप भी तो एक मशीन खरीद कर प्रिंटिंग का बिज़नेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नही होगी। बस आपको एक जगह चाहिए और प्रिंटिंग करने की मशीन और छोटे मोटे कुछ अन्य सामान। और फिर कर दीजिए अपना बिज़नेस शुरू।

#20. मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस

एक समय था जब मोबाइल हुआ ही नही करते थे और आजकल जिसके पास देखो उसके पास मोबाइल है। आज के समय में कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास मोबाइल फोन की सुविधा ना हो, फिर चाहे वह छोटा मोबाइल हो या बड़ा लेकिन है सभी के पास।

तो यदि मोबाइल सभी के पास हैं तो उसकी एक्सेसरीज भी तो बिकती होंगी जैसे कि इयर फोन, डाटा केबल, चार्जर इत्यादि। तो क्यों ना आप मोबाइल एक्सेसरीज का ही बिज़नेस करे। फिर देखिये कमाल कि कैसे आपका यह बिज़नेस चलेगा नही बल्कि दौड़ेगा।

#21. फोटोग्राफी

फोटोग्राफी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जो ना केवल आपको ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन भी सफलता दिलवा सकता हैं। वह इसलिए क्योंकि आप अपने इस फोटोग्राफी वाले बिज़नेस से ऑफलाइन तो प्रसिद्धि कमाएंगे ही बल्कि साथ के साथ ऑनलाइन भी बहुत नाम कमाने को मिलेगा।

आप किसी फंक्शन, पार्टी, उत्सव इत्यादि पर फोटोग्राफर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करें और वहां क्लिक की गयी फोटोज को ऑनलाइन भी डाले। इससे आपको ऑनलाइन प्रसिद्धि भी मिलेगी और आपका बिज़नेस दूर तक फैल पाएगा।

#22. डेयरी का बिज़नेस

पहले गाँवों में यह बिज़नेस बहुत ही आम बात हुआ करती थी लेकिन जब से थैलियों वाला दूध आया हैं तब से लोग इस बिज़नेस में कम हाथ आजमाने लगे हैं लेकिन आप इसमें पीछे ना रहे। आप यह मत सोचिये कि आपका यह बिज़नेस चल पाएगा या नही।

आज भी लोग खुला हुआ दूध पीना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि थैली वाले दूध में कई तरह की मिलावटी चीज़े मिली होती हैं। इसलिए आप आसानी से अपना डेयरी का बिज़नेस शुरू करे और बहुत पैसा कमाना शुरू करे।

#23. कुत्तों का बिज़नेस

पहले कुत्ते गलियों में ही दिखा करते थे लेकिन आजकल वे लोगों के घरो में भी दिखते हैं। इसका कारण है विदेशी नस्ल के सुंदर कुत्ते। हर पांचवा घर कुत्ते का घर कहा जा सकता हैं अर्थात उस घर में कुत्ता पाला हुआ होगा। तो यदि आप कुत्ते खरीद कर उनकी ब्रीडिंग करवा कर कुत्तो को बेचने का काम करेंगे तो यह बिज़नेस भी तेज गति से आगे बढ़ेगा।

इसी के साथ आप कुत्तो को संभालने की चीज़े, उनके खाने की आइटम इत्यादि भी अपने यहाँ रख सकते हैं और बहुत पैसा कमा सकते हैं।

#24. वाहन धोने का बिज़नेस

अब जब लोगों के पास दोपहिया वाहन होते थे तो वे उसे घर पर ही साफ कर लिया करते थे लेकिन अब बहुत लोग चार पहिया वाहन खरीदने लगे हैं जैसे कि कार या जीप या कुछ और। खासकर जिनके पास कार होती हैं वे समय समय पर इसे धुलाते हैं। अब वे इसे धुलाने के लिए किसके पास जाएंगे?

आपका उत्तर होगा उस जगह जहाँ पर ऐसे वाहन धोये जाते हो। तो क्यों ना आप भी इस बिज़नेस को शुरू करें और लोगों के वाहन धोकर पैसे कमाए। एक बारी में आपका 100 से 200 रूपया तक बन जाएगा।

#25. ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस

घूमने का चलन आजकल इतना तेजी के साथ बढ़ा हैं कि पूछो मत। जिसे देखो आजकल हर किसी को घूमने जाना है। किसी को पहाड़ो पर जाना है तो किसी को समुंद्र देखने जाना है तो वही कुछ लोग मरुस्थल जाना चाहते हैं। तो ऐसे में आप भी अपनी एक ट्रेवल एजेंसी खोलकर लोगो के लिए घूमने का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

यदि आप लोगों को सही से घुमाएंगे तो यकीन मानिये वे इसके बारे में दूसरों को भी बताएँगे। फिर देखिये कैसे आपका बिज़नेस तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।

#26. मैरिज ब्यूरो का बिज़नेस

अब लोगों की शादी पहले जैसी नही रही। लोग चाहते हैं उनकी शादी एक दम परफेक्ट तरीके से हो और इसमें कोई कमी ना रह जाए। अब शादी इतना बड़ा फंक्शन हैं तो उसे कोई ना कोई तो संभालता ही होगा ना। अब यह काम होता हैं मैरिज ब्यूरो वालो का।

आजकल लोगों के बीच में मैरिज ब्यूरो का क्रेज इतना तेजी के साथ बढ़ा हैं कि पूछो मत। तो ऐसे में आप भी अपना मैरिज ब्यूरो का बिज़नेस शुरू करके बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस लोगों की सही तरीके से शादी करवानी होगी बस।

#27. मिट्टी की चीज़े बनाने का बिज़नेस

लोग चाहे कितने ही आगे बढ़ चुके हो लेकिन धीरे धीरे वे वापस अपनी मिट्टी की ओर ही लौटने लगे हैं। इसके लिए उनके द्वारा मिट्टी की कई तरह की आइटम खरीदी जाती हैं। फिर चाहे वह मिट्टी के बर्तन हो या मिट्टी से बनी हुई अन्य आइटम।

अब लोग इन चीजों को खरीद रहे हैं तो वे कही तो बनती भी होगी। तो क्यों ना आप भी मिट्टी के बिज़नेस में अपनी किस्मत आजमाए। इससे आप अपनी माटी से भी जुड़े रहेंगे और बिज़नेस का बिज़नेस हो जाएगा। है ना कमाल की चीज़।

#28. करियर काउंसलिंग का बिज़नेस

आज के समय में करियर बनाने के विकल्प बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। हर किसी को किसी ना किसी मोड़ पर यह चिंता रहती हैं कि वह आगे क्या करें जिससे कि उसका करियर सेट हो जाए। इसके लिए वह कई जगह हाथ पैर मारता हैं, कई लोगों से पूछता हैं लेकिन उसे सही सलाह देने वाला कोई नही होता।

तो यदि आप करियर काउंसलिंग का बिज़नेस करेंगे तो बहुत जल्दी सफल भी हो जाएंगे। इसके लिए आपको बस एक इंस्टिट्यूट खोलना हैं और लोगों की करियर काउंसलिंग करनी हैं।

#29. रियल एस्टेट का बिज़नेस

अब इस दुनिया में लोग हैं तो वेकाही रहते भी होंगे। ऐसे में कभी किसी को अपना घर बेचना होता हैं तो कभी किसी को कोई घर खरीदना होता है। तो वे क्या इसके लिए लोगों से घर गहर जाकर संपर्क करेंगे कि उन्हें घर बेचना है या खरीदना है। तो आपका उत्तर होगा नही, वे इसके लिए रियल एस्टेट कारोबारी के पास जाएंगे और उसके सामने अपनी मांग रखेंगे।

अब वह रियल एस्टेट व्यापारी उनका काम करवा कर देगा और बदले में उनसे कुछ कमीशन लेगा। तो आप भी यह बिज़नेस शुरू करें और बदले में बहुत सारा पैसा कमाएं।

#30. ब्रोकर का बिज़नेस

अब जो बड़े शहर होते हैं उनमे रोजाना ही कितने ही लोग आते जाते हैं। घर खरीदना या बेचना तो बहुत बड़ी बात हो गयी लेकिन जो आम बात है वह है लोगों को घर रेंट पर या किराये पर देना और बिज़नेस करना।

कहने का मतलब यह हुआ कि लोग कहीं बाहर जाते हैं तो वे सबसे पहले अपने रहने के लिए कोई फ्लैट या कमरा किराये पर देखते हैं और तभी आगे के लिए कोई चीज़ देखते हैं। इसलिए आप भी ब्रोकर बन कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और एक अच्छा खासा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

#31. पौधों का बिज़नेस

एक समय था जब जंगल के बीच में लोगों के घर हुआ करते थे या एक शहर के आसपास जंगल ही जंगल हुआ करते थे लेकिन अब जंगल गायब से हो चुके हैं और उसकी जगह लोगों के घरो में छोटे छोटे पौधों ने ले ली हैं। आजकल आप किसी के घर में भी देखेंगे तो आपको हर घर में अलग अलग तरह के कई तरह के पौधे दिख जाएंगे।

तो आप भी क्यों ना इसी बिज़नेस में अपनी किस्मत आजमाए और आगे बढ़े। यदि आप पौधों का बिज़नेस करेंगे तो खुश भी रहेंगे और साथ ही कमाई होगी वो अलग।

#32. विडियो एडिटींग का बिज़नेस

केवल ग्रीटिंग कार्ड या प्रिंटिंग का बिज़नेस ही बिज़नेस नही होता। इसमें विडियो एडिटींग का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसके लिए आपको बस विडियो एडिटिंग का कोर्स करना होगा और उसके बारे में अच्छे से सीखना होगा। उसके बाद आप अपनी एक छोटी सी दुकान खोल लीजिए और लोगों की वीडियोस एडिट करिए।

धीरे धीरे जब आपके पास काम आने लगेगा तब लोग भी आपकी स्किल्स को पहचान पाएंगे। यदि आप उनका काम अच्छे से करके देंगे तो अवश्य ही वे इसके बारे में ओरो को बताएँगे। ऐसे करके आपका काम बहुत बढ़ जाएगा।

#33. डीजे का बिज़नेस

चाहे शादी हो या कोई फंक्शन, जिस व्यक्ति को उसमे बुलाया ही जाता है वह है डीजे। आखिर उस फंक्शन में रंग तो डीजे वाला ही घोलता है क्योंकि सभी लोग उसके बजये गानों पर ही तो थिरकते हैं। तो ऐसे में क्यों ना आप भी डीजे बनकर लोगों का मनोरंजन करे और उन्हें अपने बजाए गानों पर झूमने के लिए मजबूर कर दे।

यदि आप डीजे के बिज़नेस में जाएंगे तो आप ना केवल उसमे बहुत सफल होंगे बल्कि लोगों के बीच में प्रसिद्ध भी हो जाएंगे। फिर दूर दूर से लोग आपको डीजे बजने के लिए कहने आएंगे।

#34. कंप्यूटर रिपेयरिंग का बिज़नेस

अब जब आज के समय में हर किसी के पास कंप्यूटर हैं तो वह ख़राब भी होता होगा। अब जब वह ख़राब हो जाएगा तो वे इसे लेकर जाएंगे किसके पास? आपका उत्तर होगा कंप्यूटर रेपरिंग की दुकान पर या कंप्यूटर ठीक करने वाली शॉप पर। तो क्यों ना आप भी इस तरह का एक सर्विस सेंटर या कंप्यूटर ठीक करने वाली दुकान खोले और बहुत सारा पैसा कमाए।

इस बिज़नेस में आपका पैसा तो बनेगा ही बल्कि लोगों के द्वारा प्रशंसा भी मिलेगी। वे आपसे पास कई तरह का काम भी सीखने आएंगे।

#35. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का बिज़नेस

अब यदि आपको ग्राफ़िक्स बनाने आते हैं तो क्यों ना आप इसी चीज़ का बिज़नेस भी करे। कहने का मतलब यह हुआ कि ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का कोर्स करके यह सीखी जा सकती हैं। इसे सीखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नही हैं।

आपको बस किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कुछ समय के लिए यह कोर्स करना होगा और उसके बाद आप अपनी ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग की दुकान खोल सकते हैं। एक बार जब आपका काम लोगों को पसंद आएगा तो वे खुद ही आपसे पास चल आएंगे।

#36. गिफ्ट शॉप का बिज़नेस

अब जब लोग ग्रीटिंग कार्ड, फूल इत्यादि का बिज़नेस कर रहे हैं तो वे हमेशा अपने चाहने वालो को यही तो देंगे नही। उनका इच्छा होगी कि वे उन्हें अलग अलग तरह के गिफ्ट आइटम देकर खुश करे। तो आप भी क्यों ना इसी बिज़नेस में जाए और एक अच्छी सी गिफ्ट आइटम की दुकान खोले।

यह खोलकर आप बहुत ही कम समय में बहुत प्रसिद्ध हो सकते हैं क्योंकि लोगों को ऐसी दुकान बहुत ही पसंद आती हैं। जैसे ही उन्हें पता चलेगा कि उनके आसपास कोई गिफ्ट की दुकान खुली हैं तो वे तुरंत वहां गिफ्ट देखने आ जाएंगे।

#37. पान की दुकान

पान खाना पहले बस यूँ ही होता था लेकिन आजकल यह सभी के लिए शौक बन चुका हैं। अब तो कोई भी पार्टी हो या खाना खाकर कुछ खाना हो तो लोग पान खाना बहुत पसंद करते हैं। अब तो लोग अपने हाथ से दूसरों को पान खिलाते हैं तो सोचिये यदि आप यह बिज़नेस करेंगे तो इसमें कितना पैसा कमाएंगे।

तो आप अपने शहर के किसी भी कोने में पान की दुकान खोलकर बहुत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। बस आपको अपनी पान की दुकान पर हर तरह के पान रखने होंगे ताकि कोई भी ग्राहक वहां से नाराज़ होकर ना जाए।

#38. टाइपिंग का बिज़नेस

बहुत सी सरकारी नौकरियां होती हैं जहाँ पर प्रवेश पाने के लिए या उस परीक्षा में सफल होने के लिए लोगों को टाइपिंग सीखनी होती हैं। इसके लिए उनके द्वारा जगह जगह टाइपिंग का कोर्स भी किया जाता है। तो क्यों ना आप भी अपना एक टाइपिंग सेंटर खोले और वहां पर लोगों को प्रक्षिशन देना शुरू करे।

यकीन मानिये छात्रों को तो बस इसका इंतज़ार होगा। जैसे ही आप यह खोलेंगे तो लोग अपने आप ही आपके पास आएंगे और आपसे टाइपिंग सीखने को कहेंगे। एक बार आपका इंस्टिट्यूट प्रसिद्ध हो गया तो फिर देखिये कैसे यह उन्नति करता हैं।

#39. बत्तियां बनाने का बिज़नेस

हर भारतीय घर में सुबह व शाम पूजा होती हैं और दिया जलाया जाता है। अब दिया जलाया जाता है तो उसके लिए बाती तो चाहिए ही होगी ना। अब पहले वाला समय नही जब हर कोई अपने घर में रुई की बाती बना लिया करता था। अब लोग इसे बाजार जाकर खरीदने लगे हैं। तो आप भी रुई की बाती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही आसान और बहुत ही चलने वाला बिज़नेस होता हैं। यदि एक बार आपने यह शुरू कर दिया तो कभी पीछे मुड़कर नही देखना पड़ेगा।

#40. अगरबत्ती का बिज़नेस

अब रुई की बाती की बात हुई हैं तो अगरबत्ती कैसे पीछे रह सकती हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि आप अपना बिज़नेस थोड़ा बढ़ाये और कुछ बड़ा काम करे तो आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं।

इसका उपयोग भी हर पूजा घर में सुगंध के रूप में किया जाता है और इससे आपको आशीर्वाद मिलेगा वो अलग। तो आज से ही आप अगरबत्ती बनाने का सामान ले आये और यह बिज़नेस शुरू कर दे। कुछ ही दिनों में आपका यह बिज़नेस बहुत बढ़ जाएगा।

#41. मसाज सेंटर

दिनभर काम करने के बाद लोग बहुत थक जाते हैं और वे चाहते हैं कि कहीं से उनके शरीर की अच्छे से मालिश हो जाए या कोई उनके शरीर की अच्छे से मसाज कर दे। यही कारण हैं कि आजकल हर बड़े शहर में मसाज सेंटर खुल चुके हैं और लोग वहां जाकर मसाज करवाते भी हैं।

तो यदि आप भी मसाज सेंटर खोलेंगे तो इससे आपका बहुत ही लाभ होगा। लोग दिनभर की थकान दूर करने के लिए आपके सेंटर में आया करेंगे और आप उनकी मसाज करने के बदले में पैसे ले सकते हैं।

#42. फोटोकॉपी का बिज़नेस

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे हर कोई कर सकता हैं और वो भी बिना किसी झंझट के। इसके लिए तो आपको अपने आसपास के लोगों से भी कई तरह की राय मिल जाएगी।

अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस स्तर पर फोटोकॉपी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। क्या यह केवल ब्लैक एंड वाइट होगा या रंगीन भी। वैसे आज के समय की जरुरत के अनुसार आपको सब तरह का काम करना चाहिए ताकि कोई भी ग्राहक आपके यहाँ से निराश होकर ना लौटे।

#43. किराने का बिज़नेस

यह बिज़नेस आप चाहे तो अपने घर के किसी बाहरी कमरे में या किसी खाली पड़ी जमीन पर ले सकते हैं। इसमें आपको इतना सोचने की भी जरुरत नही हैं क्योंकि यह तो आप अपने ही मोहल्ले में या बाजार में खोल सकते हैं।

किराने की दुकान तो खुलते ही पहले ही दिन से कमाई करने लग जाती हैं और लोग उसके यहाँ से तरह तरह का सामान खरीदने आते हैं। तो आप भी किराने की दुकान खोलकर यह बिज़नेस शुरू कर देंगे तो कोई अलग बात नही होगी।

#44. चिप्स बनाने का बिज़नेस

चिप्स खाना कौन पसंद नही करता। हर किसी को चिप्स खाना पसंद होता है। हम पैकेट में बंद होकर आने वाली ब्रांड वाली चिप्स की बात नही कर रहे हैं। लोग सामान्य चिप्स खरीदना भी उतना ही पसंद करते हैं जितनी पैकेट बंद वाली।

यहाँ तक कि यह खुली हुई चिप्स जिन्हें घर पर ही तला जाता हो उन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है। तो आप भी यह चिप्स बानाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यदि आप उसमे उपवास वाली चिप्स भी बनायेंगे तो और ज्यादा कमाई देखने को मिलेगी।

#45. पापड़ बनाने का बिज़नेस

पापड़ बनाने का व्यापार भी बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ता है। हर घर में खाने के साथ पापड़ को खाया जाता है या फिर कभी शौकिया तौर पर भी इसका सेवन किया जाता है। तो यदि आप भी पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर लेंगे तो यह आपके बिज़नेस में चार चाँद लगा देगा।

आप पापड़ बनाने का बिज़नेस एक बार शुरू करके तो देखिये और फिर देखिये कैसे कुछ ही दिनों में आपका यह बिज़नेस उन्नति करेगा। यदि आप पापड़ में अलग अलग तरह की विविधता रखेंगे तो इससे और फायदा होगा।

#46. अचार बनाने का बिज़नेस

पहले हर घर में अचार खुद ही बनाया जाता था और वो भी तरह तरह के लेकिन आज कौन इतनी मेहनत करे। अब तो लोग बाजार से ही सब तरह का सामान खरीदने लगे हैं और वो भी भर भर के। यही कारण हैं कि यदि आप आज के समय में बाजार से अचार लेने जाएंगे तो आपको कई भान्त के अचार मिल जाएंगे।

तो क्यों ना आप भी इसी बिज़नेस में आगे बढ़े और तरह तरह के स्वादिष्ट अचार बनाकर उसे बेचे और बिज़नेस को आगे बढ़ाये। आप कई तरह के अचार बना सकते हैं और लोगों को बेच सकते हैं।

#47. बीमा करवाने का बिज़नेस

पहले यदि किसी के साथ कुछ होता था तो वह अपनी बचत बचाकर रखता था या फिर उसके रिश्तेदार या जान पहचान वाले उसकी बहुत सहायता कर दिया करते थे लेकिन आज के समय में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता हैं।

यदि कारण हैं कि हर व्यक्ति अपना और अपने परिवार वालों का और अपनी कीमती चीजों का बीमा करवा कर रखता है और वो भी कई तरह के। तो आप भी लोगों का बीमा करवाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और बहुत पैसा कमा सकते हैं।

#48. कंप्यूटर सिखाने का बिज़नेस

लोगों के कंप्यूटर ठीक करना ही एक बिज़नेस नही होता है बल्कि उन्हें कंप्यूटर इस्तेमाल करना सीखाना भी एक बिज़नेस होता है। जी हां, सही सुना आपने। यदि आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हैं तो आप अपना एक कंप्यूटर का सेंटर खोल सकते हैं जहाँ पर आप लोगों को कंप्यूटर चलाना सिखा सकते हैं और उसमे कई तरह के फंक्शन का इस्तेमाल करना सीखा सकते हैं। यह आपके लिए एक बहुत ही आसान बिज़नेस होगा लेकिन इसके लिए आपको कई तरह के कंप्यूटर और बैठने की व्यवस्था करनी होगी।

#49. साइबर कैफे का बिज़नेस

एक समय में आपने कई तरह के साइबर कैफे के बारे में सुना होगा और आप वहां जाते भी होंगे लेकिन आजकल यह कम हो गए हैं। किंतु इसका अर्थ यह नही कि लोगों को इसकी जरुरत नही हैं। यह केवल शहरों में ही कम हुए होंगे लेकिन छोटे शहरों या गावो में यह आज भी चलते हैं।

दरअसल सभी के पास मोबाइल जरुर होगा लेकिन यह एंड्राइड हो यह जरुरी नही। साथ ही ऐसे बहुत से काम होते हैं जिन्हें कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता हैं। तो ऐसी स्थिति में साइबर कैफे आज भी बहुत चलते हैं।

#50. प्ले स्टेशन का बिज़नेस

स्कूल या कॉलेज के बच्चों को अपने दोस्तों के साथ कई तरह के खेल खेलना पसंद होता है। अब यह खेल केवल शारीरिक ही हो यह जरुरी नही। वे कंप्यूटर में खेल खेलना पसंद करते हैं। और जब साथ में खेलने की बात आये तो वे इसे प्ले स्टेशन पर जाकर खेलना पसंद करते हैं।

तो आप भी अपना एक प्ले स्टेशन खोलकर बहुत अच्छा बिज़नेस कर सकते हैं। बस शुरुआत में आपको इसकी अच्छे से मार्केटिंग करनी होगी ताकि आसपास के लोगों को पता चल सके कि आपने अपने यहाँ एक प्ले स्टेशन खोला है।

#51. कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलकर

अब यदि आप किसी विषय को अच्छे से पढ़ा सकते हैं या उसमे अच्छे हैं तो आप अपना एक कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं। इसके लिए आप अपने ही घर में कोई एक बड़ा कमरा देखकर उसमे पढ़ाने की पूरी व्यवस्था करके एक कोचिंग सेंटर चला सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि आप बच्चों को उनके घर पर जाकर पढ़ाये तो आप वह भी कर सकते हैं। इससे भी आप बहुत पैसा कमा सकते हैं और देखते ही देखते आप प्रसिद्ध हो जाएंगे। तब आपके पास बहुत बच्चे पढ़ने आने लगेंगे।

नए बिज़नेस आइडियाज Related FAQs

प्रश्न: नया बिजनेस कौन सा करें 2024?

उत्तर: 2024 में नए बिज़नेस आइडियाज होंगे जैसे कि ग्राफिक्स डिजाइनिंग करना या विडियो एडित्तिंग करना या ऑनलाइन कोचिंग देना इत्यादि।

प्रश्न: सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस रेस्टोरेंट या सर्विस देने का बिज़नेस है।

प्रश्न: न्यू बिजनेस कौन सा स्टार्ट करें?

उत्तर: न्यू बिजनेस में आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर या ऑनलाइन सामान बेचकर एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

प्रश्न: कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस बाती, अगरबत्ती, गुड़ बनाना आते हैं।

प्रश्न: भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

उत्तर: भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कोचिंग, रेस्टोरेंट, ब्लॉगिंग का है।

तो यह थे कुछ बिज़नेस आइडियाज जिन्हें आप अपना सकते हैं और एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसमें से जो भी आपका मन करे आप वही बिज़नेस करे लेकिन जो भी बिज़नेस आप शुरू करे उसे पूरा मन लगाकर शुरू करे। यदि आप कोई बिज़नेस बेमन से शुरू करेंगे तो वह सफल नही हो पाएगा। इसलिए जिस भी बिज़नेस को करे उसे पूरा मन लगाकर करेंगे तो ज्यादा सही रहेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment