|| 5G क्या है? भारत में इस इंटरनेट सेवा की लांचिंग कब है? पहले चरण में कितने शहरों में ये सेवाएं उपलब्ध होंगी? (What is 5G?, when this service is being launched in India? In how many cities these services are going to roll out in the first phase?) ||
मोबाइल फोन और इंटरनेट आज हर किसी की आवश्यकता है। आप कहीं काम/नौकरी करते हों, छात्र हों अथवा किसी व्यवसाय में हों, इसके महत्व से इंकार नहीं किया जा सकता। अब तो लोग यहां तक कहने लगे हैं कि इंसान पूरे दिन खाए बगैर यह सकता है, लेकिन मोबाइल फोन और इंटरनेट के बगैर नहीं। भारत में अभी तक उपभोक्ताओं को 4G सेवा ही उपलब्ध थी। लेकिन अब केंद्र सरकार 5G इंटरनेट सेवाएं लांच कर रही है।
आज इस पोस्ट में हम आपको 5G क्या है? भारत में इस इंटरनेट सेवा की लांचिंग कब है? पहले चरण में कितने शहरों में ये सेवाएं उपलब्ध होंगी? जैसे आपके मन में उठ रहे तमाम सवालों का जवाब आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
5G क्या है?
दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि हम इंटरनेट स्पीड (internet speed) के लिए 4G तकनीक (technique) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले 3जी डाटा नेटवर्क (data network) था और उससे भी पहले हम 2G का इस्तेमाल कर रहे थे। यहां G का अर्थ, डाटा नेटवर्क जेनरेशन (Generation) से है। 5G पांचवी जेनरेशन है।
जैसे जैसे इंटरनेट डाटा नेटवर्क अपग्रेडेशन (internet data network upgradation) हो रहा है, इंटरनेट स्पीड और तेज होती जा रही है। जैसे 5G को 4G की अपेक्षाकृत 10 गुना अधिक ताकतवर बताया जा रहा है। इस समय दुनिया इंटरनेट पर ही चल रही है।
चाहे टेलीमेडिसिन का क्षेत्र हो, मैन्युफैक्चरिंग या कोई और क्षेत्र। ऐसे में इंटरनेट सेवाओं, इनकी तकनीक और रफ्तार को लेकर समय समय पर अपग्रेडेशन होते रहेंगे। जैसे चीन 6G तकनीक की शुरुआत कर चुका है। भारत में अभी 5G लांचिंग फेज (launching phase) में है।
भारत में 5G इंटरनेट सेवाएं कब से शुरू होंगी?
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि हमारे देश भारत में 5G इंटरनेट सेवाएं 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रही हैं। इन सेवाओं का शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं। भारत की राजधानी नई दिल्ली (new delhi) स्थित प्रगति मैदान (pragati maidan) से इसकी शुरुआत होगी।
आपको बता दें दोस्तों कि. यहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे चरण का भी उद्घाटन किया जाएगा। 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2022 तक चलने वाली इस इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian mobile congress) की थीम इस बार (theme) न्यू डिजिटल यूनिवर्स (new digital universe) रखी गई है। .
शुरुआत में 5G इंटरनेट सेवाएं देश के किन चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराई जाएंगी? (In which selected cities 5G internet services will be made available very first?)
दोस्तों, आपको बता दें कि पहले चरण में देश भर के चुनिंदा 13 शहरों में 5G लॉन्च किया जाएगा। इन शहरों में अहमदाबाद (Ahmedabad), बेंगलुरु (Bengaluru), चंडीगढ़ (Chandigarh), चेन्नई (Chennai), दिल्ली (Delhi), गांधीनगर (gandhinagar), गुरुग्राम (gurugram), हैदराबाद (Hyderabad), जामनगर (jamnagar), कोलकाता (Kolkata), लखनऊ (Lucknow), मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) शामिल हैं।
दोस्तों, इसका सीधा सा मतलब यह है कि इस साल यानी 2024 में सभी इंटरनेट उपभोक्ताओं को 5G सेवाओं का एक्सेस नहीं मिल सकेगा। दूरसंचार मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2024 के अंत तक 5G को सभी शहरों के उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बना दिया जाएगा।
भारत की अगली पीढ़ी का बिजनेस टाइकून (Next Generation Business Tycoon in India in Hindi)
5G सेवाओं के लिए क्या टैरिफ रहेगा?
मित्रों, यह प्रश्न इन दिनों तमाम इंटरनेट उपभोक्ताओं के दिलो दिमाग में चल रहा है। यदि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर गौर किया जाए तो, दूरसंचार दिग्गजों ने अभी मूल्य निर्धारण (price fixing) के विवरण (details) का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि ये 4G प्रीपेड योजनाओं (prepaid plans) के बराबर होंगे।
एक बार 5G को ठीक से रोल आउट (roll out) हो जाए तो लोगों के पास 4G प्लान की तरह ही 5G टैरिफ प्लान (tarrif plan) होंगे। उन्होंने दावा किया है कि सरकार हर संभव कोशिश करेगी कि 5G इंटरनेट का दाम ऐसा रखा जाए कि आम ग्राहक भी इसका खुलकर इस्तेमाल कर सकें।
भारत में किन कंपनियों ने दिवाली तक 5G लांच की घोषणा की है?
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि नई दिल्ली में होने वाली इंडियन मोबाइल कांग्रेस टेलीकॉम इंडस्ट्री (telecom industry) के दिग्गज कारोबारियों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और एयरटेल (Airtel) के मालिक सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharati Mittal) जैसे दिग्गज कारोबारी भी हिस्सा लेंगे।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) एवं एयरटेल (Airtel) पहले ही घोषित कर चुकी हैं कि वे दिवाली के त्योहार तक 5G इंटरनेट सेवाएं शुरू कर देंगी। ऐसे में लोगों को अब इस तकनीक का इंतजार है।लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि 5G लांचिंग की तैयारी में जुटे देश में 5G इंटरनेट की टेस्टिंग के लिए कई टेस्ट बेड बनाए गए थे, जहां इस सर्विस का ट्रायल चल रहा था।
आईजीआई एयरपोर्ट 5G रेडी पहला एयरपोर्ट बना
5G से जुड़ी तमाम जानकारियों के बीच आपको यह भी बता दें दोस्तों कि यह इंटरनेट सेवाएं लॉन्च होने से पहले ही दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल यानी आईजीआई एयरपोर्ट पहला ‘5G रेडी’ एयरपोर्ट बन गया है।
आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट के डोमेस्टिक डिपार्चर (domestic departure), इंटरनेशनल अराइवल (international arrival), कार पार्किंग (car parking) और एयरपोर्ट (airport) के अन्य हिस्सों में 5G सेवाओं का लाभ लिया जा सकेगा। यहां लोगों को 20 मिनट के लिए 5G इंटरनेट सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
5G नेटवर्क कितने प्रकार का होता है? (5G network is of how many types?)
मित्रों, बेशक यह एक वैज्ञानिक जानकारी है। लेकिन आप जानेंगे तो अच्छा रहेगा। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि 5G नेटवर्क कितने प्रकार का होता है? तो दोस्तों आपको बता दें कि यह मुख्यत: चार तरह की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यानी किसी भी रीजन में इन चार टेक्नोलॉजी के जरिए ही 5G नेटवर्क को इंटरनेट उपभोक्ताओं के डिवाइस तक पहुंचाया जाता है। ये इस प्रकार से हैं –
- 1. Non-standalone 5G यानी (NSA-5G)
- 2. standalone 5G यानी (SA-5G)
- 3. Sub-6 GHz
- 4. mmWave
आइए, दोस्तों अब इन चारों के बारे में विस्तार से बात करते हैं। सबसे पहले बात Non-standalone 5G नेटवर्क की। दोस्तों, इसे बेसिक 5G नेटवर्क बैंड भी कहा जाता है। शुरुआत में रीजन (region) चाहे कोई भी हो, नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स (network service provider) इसी बैंड (band) के आधार पर उपभोक्ताओं को 5G नेटवर्क उपलब्ध करवाती हैं।
मित्रों, इसमें 4G LTE के लिए उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) को इस्तेमाल करके ही 5G नेटवर्क डिप्लॉय (deploy) किया जाता है। आपको यह भी बता दें मित्रों कि किसी भी रीजन में नेटवर्क की टेस्टिंग (network testing) के लिए टेलीकॉम कंपनियों द्वारा इसी स्पेक्ट्रम (spectrum) का इस्तेमाल किया जाता है। आइए अब Standalone 5G के बारे में जान लेते हैं।
मित्रों, ये नेटवर्क बैंड पुराने 4G LTE नेटवर्क पर आधारित नहीं है। ये खुद के क्लाउड नेटिव नेटवर्क कोर (cloud native network core) पर काम करता है। आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में इस स्पेक्ट्रम (spectrum) को अपनाया गया है। साथियों, अब बारी आती है Sub-6 GHz की।
आपको बता दें कि इसे मिड बैंड 5G स्पेक्ट्रम फ्रीक्वेंसी भी कहा जाता है। इसमें नेटवर्क की फ्रीक्वेंसी 6GHz से कम होती है। यह भी बता दें कि mmWave का इस्तेमाल लो बैंड टेलीकम्युनिकेशन्स (low band telecommunications) के लिए किया जाता है। दोस्तों, चीन समेत कई देशों में इस नेटवर्क स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
भारत में 5G सेवा की लॉन्चिंग कब हो रही है?
भारत में 1 अक्टूबर 2022 को 5G इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग की जा रही है। देश में 5G इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग किसके हाथों हो रही है? देश में 5G इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं।
भारत में 5G इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग के लिए किस समारोह को चुना गया है?
5G इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग के लिए इंडियन मोबाइल कांग्रेस के नई दिल्ली में 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले समारोह को चुना गया है।
पहले चरण में भारत के कितने शहरों में इस सेवा को लांच किया जाएगा?
पहले चरण में भारत के कुल चुनिंदा 13 बड़े शहरों में इस सेवा को लांच किया जाएगा।
पूरे देश में 5G सेवा कब तक चालू हो जाएगी?
पूरे देश को सन 2024 के अंत तक इस सेवा के दायरे में लाए जाने की तैयारी चल रही है।
इस 5G इंटरनेट सेवा के लिए कितना टैरिफ रहेगा?
अभी इस सेवा के लिए कितना टैरिफ रहेगा यह तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह 4G सेवा के टैरिफ के बराबर ही रहेगा।
देश का पहला 5G रेडी एयरपोर्ट कौन सा है?
देश का पहला 5G रेडी एयरपोर्ट नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में 5G के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारी परक पोस्ट हम से चाहते हैं तो उसके लिए अपनी बात हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें हमेशा की तरह इंतजार है। ।।धन्यवाद।।
————————–
When Vodafone will launch.
bahut jald hi