आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है? | Aadhaar card online form in Hindi

|| आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म | Aadhaar card online form in Hindi | ऑनलाइन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं? | घर बैठे बच्चे का|| आधार कार्ड कैसे बनाएं? | Aadhaar card ka form online kaise download karna hoga | Aadhaar card banane ke liye form kaise bhare ||

Aadhaar card online form in Hindi :- आधार कार्ड इस देश में हर किसी के लिए आवश्यक होता है और बिना इसके कोई भी काम कर पाना संभव नहीं है। एक तरह से कहा जाए तो यदि आप भारत देश के नागरिक हैं तो आपको भारत देश में रहने, कुछ करने या किसी भी तरह की सुख सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड तो बनवाना ही (Aadhaar card ka form online kaise download kare) पड़ेगा। बिना इसके ना तो कोई काम हो पाएगा और ना ही आपको किसी भी तरह के काम करने की अनुमति मिल पायेगी।

तो यदि आपका या आपके घर में किसी सदस्य का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है और आप उसको बनवाने के इच्छुक हैं तो आज हम आपके साथ इसी के बारे में ही बात करने जा रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सब कुछ ऑनलाइन ही करना चाहते हैं और आज के समय में हर काम ऑनलाइन होने भी लगा है किंतु आधार कार्ड के साथ ऐसा नहीं (Aadhaar card ka form kaise bhare) है। अब आपका आधार कार्ड पहले से ही बन चुका है तो फिर भी आप उसमे थोड़े बहुत काम ऑनलाइन करवा सकते हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से आधार कार्ड को ऑनलाइन बनवाए जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

वह इसलिए क्योंकि जिस भी व्यक्ति का आधार कार्ड बनता है, उसे अपनी सभी तरह की बायोमेट्रिक पहचान देनी होती है और उसी के बलबूते ही आधार कार्ड बन पाता (Aadhaar card banane ke liye form kaise bhare) है। अब इस आधार कार्ड के फॉर्म में क्या क्या पूछा जाता है या फिर इसको लेकर किस किस तरह के नियम है, इन सभी के बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

Contents show

आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म (Aadhaar card online form in Hindi)

आज का यह लेख आधार कार्ड के ऑनलाइन फॉर्म को ही समर्पित है और यदि आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं या इसे देखना चाहते हैं तो उसका लिंक https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf है। इस लिंक पर क्लिक कर आधार कार्ड बनवाने का पूरा फॉर्म आपके सामने होगा और इसी को ही आधार सेंटर पर जमा करवा कर आपको आधार कार्ड मिल पाएगा।

आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते है Aadhaar card online form in Hindi

तो अब इस आधार कार्ड के ऑनलाइन फॉर्म में क्या कुछ पूछा जाता है या फिर आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म को किस तरह से भरा जाए ताकि इसमें किसी तरह की कोई त्रुटी ना रहने पाए, इसके बारे में आज हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने जा रहे (Aadhaar card ka form online kaise download karna hoga) हैं। अब इस लेख में हम आपके सामने आधार कार्ड के ऑनलाइन फॉर्म को अलग अलग सेक्शन में तोड़ेंगे और आपको बतायेंगे कि हर सेक्शन में आपको क्या कुछ भरना होगा।

प्री एनरोलमेंट आईडी (Pre enrollment Id)

यदि आपने पहले से ही आधार कार्ड के लिए आवेदन दिया हुआ है तो उसके लिए आपको अपनी प्री एनरोलमेंट आईडी वहां देनी होगी ताकि उसी प्रक्रिया को ही आगे बढ़ाया जा सके। यदि आपका पहले से ही आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप इस सेक्शन को खाली छोड़ सकते हैं। यह केवल उन्हीं लोगों के लिए ही है जिन्होंने अपना आधार कार्ड पहले से बनवाया हुआ है।

आधार कार्ड अपडेट करवाए जाने के लिए आधार नंबर (Aadhaar number)

यह फॉर्म उन लोगों के लिए भी होता है जो अपने पहले के बने हुए आधार कार्ड में किसी तरह का परिवर्तन करवाने को इच्छुक हैं तो उन्हें यही फॉर्म भर कर आधार केंद्र में देना होता है। तो यदि आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव चाहते हैं तो इस सेक्शन में अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें।

आवेदनकर्ता का नाम (Applicant name)

अब यहाँ पर आपका नाम आएगा जिसे आपको बड़े अक्षरों में लिखना होगा। यहाँ पर बड़े अक्षरों का मतलब हुआ आपके नाम के सभी अक्षर कैपिटल लेटर में ही आएंगे और यदि आप हिंदी में लिखना चाहते हैं तो उसमे तो छोटे या बड़े अक्षर की कोई दुविधा ही नही होती है। ठीक इसी तरह आप अपने नाम के आगे, बीच में या पीछे कोई भी शब्द नहीं जोड़ेंगे जैसे कि श्री, श्रीमती, मिस, मिस्टर इत्यादि।

आवेदनकर्ता का लिंग (Applicant gender)

यहाँ पर आपको अपना लिंग बताना होगा। इसके लिए तीन विकल्प दिए गए होंगे जो महिला, पुरुष व ट्रांसजेंडर आते हैं। तो आप जिस भी लिंग से संबंध रखते हैं, उसी विकल्प पर राईट टिक मार्क लगाना होगा और बाकि दो को छोड़ देना होगा।

आवेदनकर्ता की आयु (Applicant age)

अब यहाँ पर आपको अपनी आयु बतानी होगी जिसके दो विकल्प होंगे। या तो आप अपनी आयु बता सकते हैं या फिर आपको अपनी जन्म तिथि वहां लिखनी होगी। इसको लिखने के बाद आपको दो विकल्प में से एक विकल्प पर क्लिक करना होगा जो होंगे डिक्लेअर या वेरीफाईड। अब इसमें डिक्लेअर का अर्थ होता है आप इसके बारे में पहली बार बता रहे हैं और अपनी ओर से इसकी जानकारी दे रहे हैं तो वहीं वेरीफाईड का मतलब होता है आपके पास इसके प्रमाण उपलब्ध हैं।

आवेदनकर्ता की संपर्क जानकारी (Applicant contact details)

अब यहाँ पर आपके घर का पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सभी तरह की संपर्क जानकारी मांगी जाएगी जो कि आधार कार्ड बनवाने के लिए अति आवश्यक होती है और इनके बिना किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बन ही नहीं सकता है। तो इसमें आपसे निम्न लिखित जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको इस आधार कार्ड के फॉर्म में भरना होगा:

  • पता (℅): इसमें आप किसके संरक्षण में रह रहे हैं अर्थात आपके पिता या पति का नाम यहाँ आएगा और वो भी घर के पते के साथ।
  • घर का नंबर: यहाँ पर आपके घर का संपूर्ण पता आएगा जिसे आपको कैपिटल लेटर में ही लिखना होगा।
  • मार्ग/ लेन: आपका घर आपके एरिया के किस मार्ग में स्थित है अथात वहां की सड़क का क्या नंबर है, वह यहाँ पर आएगा।
  • लैंडमार्क: अब आपके घर के आसपास की कोई प्रसिद्ध जगह जहाँ से उस जगह की पहचान की जा सकती है, यहां उसकी जानकारी आएगी। यह उद्यान, अस्पताल, मॉल इत्यादि कुछ भी हो सकता है।
  • एरिया/ लोकेलिटी/ सेक्टर: आपका घर आपके शहर या गाँव के किस सेक्टर या मोहल्ले में स्थित है, यह बताना है।
  • गाँव/ कस्बा/ शहर: अब आपका घर गाँव में है या शहर में या तहसील इत्यादि में, उस जगह का नाम इसमें आएगा।
  • पोस्ट ऑफिस: आपके घर के सबसे पास वाले पोस्ट ऑफिस का क्या नाम है और उसका क्या पता है, इसके बारे में यहाँ जानकारी देनी है।
  • जिला: आपका घर अपने राज्य के जिस भी जिले में स्थित है, वहां का नाम इस सेक्शन में भरा जाएगा।
  • उप-जिला: अब यदि आपका घर किसी उप जिला में भी पड़ता है तो उसका नाम भी इस सेक्शन के अंतर्गत भरा जाएगा।
  • राज्य: आपका कौन सा राज्य है, उस राज्य का नाम इस सेक्शन में लिखा जाएगा।
  • ईमेल: अब आपकी जो भी ईमेल आईडी है जहाँ पर आधार केंद्र के द्वारा कोई संपर्क किया जा सके, उसके बारे में यहाँ जानकारी देनी है।
  • मोबाइल नंबर: आपका मोबाइल नंबर यहाँ लिखा जाएगा और उसी से ही आपका आधार कार्ड लिंक होगा तो बहुत ही सोच समझ कर यह मोबाइल नंबर भरें।
  • पिन कोड: यहाँ आपके मोहल्ले या कस्बे का जो भी पिन कोड है, उसे लिखा जाएगा।

आवेदनकर्ता के घरवालों की जानकारी। (Applicant family details)

यहाँ पर आपको उनकी जानकारी देनी होगी जो आपसे बहुत ही करीब का रिश्ता रखते हों और उनका आधार कार्ड पहले से ही बन चुका हो। इसमें आपके माता, पिता, गार्डियन, पति या पत्नी में से किसी एक की जानकारी निहित होगी। यहाँ पर इन सभी के नाम के विकल्प दिए हुए होंगे जिनमे से आपको किसी एक का विकल्प चुनना होगा और फिर उस व्यक्ति का नाम व आधार कार्ड का नंबर लिखना होगा।

हालाँकि यदि आप व्यस्क हैं तो आप इस सेक्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं किंतु यदि कोई बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहा है जिसकी आयु 5 वर्ष से कम है तो इसे भरा जाना अनिवार्य हो जाता है। इस स्थिति में उस बच्चे के माता या पिता या उसकी देखभाल करने वाले का नाम व आधार कार्ड का नंबर लिखा जाता है।

आवेदनकर्ता के डाक्यूमेंट्स (Applicant documents)

अब यहाँ पर आपको अपने पहले से बने हुए डाक्यूमेंट्स का नाम लिखना होता है और उनकी प्रतिलिपि भी सलंग्न करनी होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो भी आधिकारिक दस्तावेज आपका पहले से बना हुआ है, उसका नाम आपको यहाँ प्रविष्ट करना होगा और उसके साथ ही आपको वही दस्तावेज यहाँ पर सबमिट करना होगा अर्थात सलंग्न करना होगा।

तो इसमें डाक्यूमेंट्स वाले सेक्शन को चार भागो में बांटा गया है जिसके अनुसार आपको वह देने होंगे। तो यह चार सेक्शन इस प्रकार हैं:

  • POI या Proof of Identity: इसमें आपको अपनी पहचान से संबंधित किसी डॉक्यूमेंट का नाम लिखना होगा जो कि कई तरह के होते हैं। इसमें पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि कई तरह के पहचान पत्र आते हैं जिन्हें सबमिट करवाया जा सकता है। इसकी सूची आपको ऊपर बताये गए लिंक में ही दिख जाएगी जिन्हें POI के रूप में जमा करवाया जा सकता है।
  • POA या Proof of Address: इसमें आपके द्वारा जो भी पता बताया गया है, उसको प्रमाणित करने वाला कोई प्रमाण पत्र दिखाना है। इसमें आप पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक की पासबुक, पोस्ट ऑफिस की अकाउंट स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि को दिखा सकते हैं।
  • DOB या Date of Birth: यहाँ पर आपको अपनी जन्म तिथि के प्रमाण पत्र दिखाने होंगे जिसमे आपकी पूरी जन्म तिथि लिखी हुई होनी चाहिए। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, शिक्षा के प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज आ सकते हैं।
  • POR या Proof of Relationship: अब यदि आपकी आयु छोटी है या कम है और आप किसी के द्वारा अपना आधार कार्ड बनवा रहे हैं और आपने इसके बारे में जानकारी दी है तो उस व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स के नाम इसमें बताये जाएंगे और उनकी प्रतिलिपि भी सलंग्न की जाएगी।

आवेदनकर्ता की गारंटी लेने वाला व्यक्ति

अब यदि ना ही आपके पास अपनी पहचान का और ना ही अपने पते का कोई प्रमाण पत्र है तो ऐसी स्थिति में निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस स्थिति में जिसका पहले से ही आधार कार्ड बना हुआ है और वह आपकी गारंटी लेता है तो उस व्यक्ति की सभी जानकारी इस सेक्शन में भरनी होगी और इससे पहले वाले सेक्शन में POR के रूप में उसके डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे।

यह दो तरह के व्यक्ति हो सकते हैं जिसमे एक तो आपके परिवार का मुखिया हो सकता है तो दूसरा सरकार का कोई बड़े पद वाला व्यक्ति जो इसके लिए रजिस्टर हो और वह आपकी पूर्ण रूप से गारंटी लेने वाला हो। कुल मिलाकर उन दोनों का ही आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए और उनके बलबूते ही आपका आधार कार्ड बन पाएगा।

आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान (Applicant signature)

अंत में आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे और यह आधार कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म पूरा हो जाएगा। यह हस्ताक्षर आपको दाईं ओर के निचले कोने में जहाँ पर “Applicant’s Signature/ Thumbprint” लिखा हुआ होगा, वहां करने होंगे। यह जरुरी नहीं कि आप वहां पर अपने हस्ताक्षर ही करें, आप चाहे तो वहां पर अपने अंगूठे का निशान भी लगा सकते हैं।

तो इस तरह से आप आधार कार्ड का फॉर्म ऑनलाइन निकाल कर उसे भर सकते हैं और अपने घर बैठे ही आधी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। यदि आप आधार केंद्र पर अपना आधार कार्ड बनवाने जाएंगे तो वहां भी आपको सबसे पहले यही फॉर्म भरने को दिया जाएगा और उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। तो यदि आप इस आधार कार्ड के फॉर्म को ऑनलाइन ही घर पर निकाल कर उसे भर देते हैं तो उसके बाद आपको इसे जाकर आधार केंद्र पर सबमिट कर देना होगा।

वहां पर आपके फॉर्म को अच्छे से चेक किया जाएगा और उसके बाद आपके बायोमेट्रिक पहचान लेने की प्रक्रिया की जाएगी। उसके बाद आपको घर भेज दिया जाएगा और कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड बन कर घर पर आ जाएगा। इस तरह से आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों के मेलजोल से बनवा सकते हैं।

आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म – Related FAQs

प्रश्न: मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं?

उत्तर: मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको उसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसके बाद उस फॉर्म को भर कर आधार केंद्र पर जाना होगा।

प्रश्न: ऑनलाइन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर: ऑनलाइन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है और इसके लिए आपको आधार केंद्र ही जाना होता है।

प्रश्न: घर बैठे बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनाएं?

उत्तर: घर बैठे बच्चे का आधार कार्ड नहीं बन सकता है और आपको उसके लिए आधार केंद्र ही जाना होगा।

प्रश्न: क्या मैं आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर: आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं लेकिन आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment