Aadhar Bank Link Status कैसे चेक करे? न्यू अपडेट

|| Aadhar Bank Link Status कैसे चेक करे? | Aadhar Bank Link Status | USSD कोड डायल कर के Aadhar Bank Link Status पता करना |  ऑनलाइन Aadhar Bank Link Status प्राप्त करना | आधार कितने दिनों में लिंक होता है?

आजकल आधार कार्ड सबसे प्रमुख दस्तावेज बन चुका है । हर जगह आपको आधार कार्ड लिंक करने की जरूरत पड़ती है। चाहे वह गैस सब्सिडी के लिए हो, बैंक अकाउंट में लिंक करना हो । या फिर पैन कार्ड में लिंक करना हो । हर जगह अब आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। लेकिन यदि आप चेक करना चाहते हैं । कि आपका आधार कार्ड आपके किस-किस बैंक अकाउंट से लिंक है। तो आपको यहां पर मैं बताने जा रहा हूं । कि आप अपने Aadhar Bank Link Status कैसे चेक कर सकते हैं।

Aadhar Bank Link Status
image credit: wikipedia.org

Aadhar Bank Link Status कैसे चेक करे?

दोस्तों आधार कार्ड आपका किस किस बैंक से लिंक है । इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए इस स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

कॉल करके Aadhar Bank Link Status प्राप्त करना-

दोस्तों आप चाहे तो अपने Aadhar Bank Link Status को टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको 1947 टोल फ्री नंबर डायल करना होगा। अब आपसे आप की भाषा को चुनने के लिए कहा जाएगा ।
  • भाषा चुनने के बाद आपको कुछ ऑप्शन सुनाई पड़ेंगे । उसमें से पहला ऑप्शन ऑप्शन आधार कार्ड एनरोल करा चुके हैं तो एक दबाएं  के लिए एक  प्रेस करना होगा ।
  • इसके बाद आपको तीसरे नंबर का ऑप्शन अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कराएं के 3 नंबर से रिप्लाई करना है।
  • अब आपसे आपका आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा । आप अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल सकते हैं।
  • इसके बाद आपका बैंक अकाउंट से Aadhar Bank Link Status के बारे में जानकारी दे दी जाएगी । यदि आपका आधार कार्ड  बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा। तो आपसे कहा जाएगा कि आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क कर के आधार कार्ड अपने बैंक से लिंक कराएं ।

USSD कोड डायल कर के Aadhar Bank Link Status पता करना-

दोस्तों आप चाहें तो आप अपने मोबाइल से यूएसएसडी कोड डायल कर के भी अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड किए लिंकिंग स्टेटस को पता कर सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे बताया गया स्टेट्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Aadhar Bank Link Status
  •   सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से *99*99*1# नंबर डायल करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक पॉपअप मैसेज मिलेगा। जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर इंटर करने के लिए कहा जाएगा ।
  • आधार कार्ड नंबर इंटर करने के बाद आप ओके कर देंगे। इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड को कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा।
  • कंफर्म करने के बाद आपको Aadhar Bank Link Status की जानकारी दे दी जाएगी।

 ऑनलाइन Aadhar Bank Link Status प्राप्त करना।

दोस्तों कुछ समय पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड की अपने बैंक अकाउंट से लिंकिंग स्टेटस को चेक कर सकते थे । लेकिन इस समय सिक्योरिटी रीजन के कारण आधार कार्ड ने ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन लिंकिन स्टेटस चेक करने का ऑप्शन हटा दिया है । जैसे ही यह ऑप्शन फिर से अपडेट होता है । हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे। फिलहाल अभी ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है । जिससे आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होने की जानकारी प्राप्त कर सके हैं।

Aadhar Bank Link Status कैसे चेक करे न्यू अपडेट Related Faq

आधार कितने दिनों में लिंक होता है?

आवेदन करने के 90 दिनों के अंतराल में आधार लिंक हो जाता है.

आधार कार्ड बैंक से लिंक करते है?

आप अपनी बैंक शाखा में जाकर बैंक से आधार लिंक करवा सकते है.

क्या बैंक से आधार लिंक करना जरूरी है?

जी हाँ, वर्तमान समय में बैंक से आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य हो गया है.

Aadhar Bank Link Status कैसे चेक करे?

Aadhar Bank Link Status कैसे चेक करे इसकी पूरी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी जा चुकी है.

इस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट से Aadhar Bank Link Status को चेक कर सकते हैं।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (13)

Leave a Comment