|| Aadhar Card se Pan Card link kaise kare? | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है? | Aadhar Card se Pan Card link karne Ka tareeka In Hindi | SMS भेज कर Aadhar Card se Pan Card link kaise kare | आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नही कैसे चेक करें? ||
हाल में आयकर विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिस के अनुसार इनकम टेक्स रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आयकर विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी को अपना Aadhar Card se Pan Card link करना अनिवार्य हो गया है। यदि आपने 31 मार्च 2024 के पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया। तो आयकर रिटर्न भरने मैं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आयकर विभाग ने Aadhar Card se Pan Card link करने के लिए एक नया पोर्टल भी लॉन्च किया है। जिससे आप अपने Aadhar Card – Pan Card से लिंक करा सकते हैं। यदि आप अपना Aadhar Card se Pan Card link कराना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
पैन कार्ड क्या –
Pan Card का पूरा नाम – पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) यह स्थायी खाता संख्या दस अंकों की एक अक्षरांकीय संख्या है , जो कि एक यूनिक संख्या होती है – उदाहरण KRBPS3871R। पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जिसके अंतर्गत आयकर विभाग द्वारा आपके आयकर रिटर्न का ब्यौरा रखा जाता है। सरकार द्वारा 1 जनवरी 2015 से आयकर विभाग को देय किसी भी भुगतान पर पैनकार्ड संख्या लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही 50 हजार से अधिक किसी भी धनराशी को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करने या निकालने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होता है। साथ ही अब सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है।
- खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें ? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
- Aadhar Number से Pan Number लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करे ?
- अपने PAN Card Status को ऑनलाइन ,ऑफलाइन कैसे ट्रैक करें
- FD Par Kitna Byaj Milta Hai ? Kon Sa Bank Sabse Jyada Byaj Deta Hai। Fixed Deposit Interest Rates In Hindi
- Income Tax Slab 2024 In Hindi। Income Tax Slab 2024 से जुड़ी सभी बाते , जाने यहां
आयकर विभाग ने जारी की आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की नई अपडेट
आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी जिन कार्ड धारकों ने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नही कराया है वह 31 मार्च 2024 तक तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवा लें। बता दे की आयकर विभाग 1961 के अनुसार आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। 31 मार्च 2024 तक आधार कार्ड को पैन से लिंक करा लें। अगर 31 मार्च 2024 तक आधार को पैन से लिंक नही किया गया तो 1 अप्रैल 2024 को आधार कार्ड और पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे।
Aadhar Card se Pan Card link kaise kare –
आधार कार्यड को पैन कार्दिड से लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है। वाही सरकार ने पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया भी सरल बना दी है। अब कोई भी व्यक्ति जिसे साधारण इन्टरनेट की जानकारी हो वह अपना पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकता है। यदि आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं –
- आधार कार्आड को पैन कार्धाड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
- अब आपको ऊपर दिखाई गई इमेज की तरह लिंक आधार न्यू पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको अपने आधार कार्ड की कुछ डिटेल्स करनी होगी।
- PAN- अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करें
- AADHAR NUMBER- अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर एंटर करें
- NAME AS PER AADHAR- यहां पर आप अपने आधार कार्ड में दिया नाम इंटर करें।
- I have only year of birth in Aadhaar Card – यदि आपके आधार कार्ड में सिर्फ बर्थ इयर हो तो इसे सेलेक्ट करें।
- I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI – अपनी आधार कार्ड डिटेल्स वेरीफाई करने की परमिशन देने के लिए इस आप्शन पर टिक करे।
- ENTER THE CODE- इस बॉक्स में आपको इमेज में दिखाए गए कैप्चा कोड को इंटर करना है।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपके Link Aadhar बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई पड़ेगा जिस में बताया जाएगा की आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो चुका है।
SMS भेज कर Aadhar Card se Pan Card link kaise kare –
आप चाहें तो आप अपने Aadhar Card se Pan Card link करने के लिए मैसेज भेज सकते हैं। जिसके बाद आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको नीचे बताएंगे प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा।
- इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में कैपिटल लेटर में UIDPN लिखने के बाद खाली जगह छोड़कर आधार नंबर और फिर उसके बाद अपना पैन नंबर लिखे।
- इसके बाद इस मैसेज को 567678 या 56161 भेज दे। आपका Aadhar Card se Pan Card link हो जायेगा।
ऐसे चेक करे आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ या नही –
यदि चेक करना चाहते हैं। कि आप का Aadhar Card – Pan Card से लिंक हुआ है या नहीं। तो आप फिर से यही प्रक्रिया दोबारा दोहरा सकते हैं। जिसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई पड़ेगा। Your pan number already linked to the given aadhar number। इसका मतलब कि आपका Aadhar Card se Pan Card link हो चुका है।
Aadhar Card se Pan Card link kaise kare Related FAQ
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि क्या है?
दोस्तो आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है?
क्या 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नही किया तो जुर्माना देना होगा?
जी हाँ, अगर आप आधार कार्ड को 31 मार्च 2024 तक पैन कार्ड से लिंक नही करते है तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। उसके बाद ही आप पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकेंगे।
अगर आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नही हुआ तो क्या होगा?
अगर आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नही करते है तो आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौन सी है?
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की UIDAI https://uidai.gov.in/ वेबसाइट है।
बिना लॉगिन किए पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
पैन कार्ड नंबर व आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके 567678 या 56161 नंबर पर मैसेज करके बिना लॉगिन किए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते है। इसकी जानकारी ऊपर विस्तार से उपलब्ध है।
निष्कर्ष
इस तरह से आप अपना Aadhar Card se Pan Card link कर सकते हैं। और आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक न होने से आने वाली प्रॉब्लम से बच सकतें हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Sar mera name our sarmane capital bard me hai mughe digilockar eksept nahi kar raha hai ji
Mujhe pen card se ATM card Likn Karna h kese Kare help me
nice Aartical Bhai Good Job
nice Aratical Bhai good Job
जॉब अलोक वर्मा
Meri shaai jaldi hone ke Karan mene ye fom bhara hai
Ravindra ahirwar
Jaysingh Gurjar
Pen card banana
aap aaram se online apply kar skte hai. aap ye padhe खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें ? Online Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कैसे करें ?
मुझे मेरा राशन नहीं मिल रहा है ओटीपी मांग रहे हैं उसके लिए कोई सलाह दें प्लीज
Ma baho gariba ho
Usha Devi anil Kumar janm ek 7974 jasola gaon Delhi
Sir mera pan card kho gya hain or uska number mujhe pata nahin or pahle Raj kumar tha ab Raja adhar me hain pita ka name sita kora mera janam. Day 05/3/1995
1961 par call kijiye aapko aapka pan card number bata dijiye
Mera nam Jyoti hai Kashipur Tanda Ujjain me rehti hu Uttarakhand. Meri jaldi shaadi hone ke Karan me ye from bhar rhi hu .kiraya kr ke ise sibkar kre
आप कौन से फॉर्म की बात कर रही है आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कर सकती हैं । शादी का शादी के बाद भी आधार कार्ड में परिवर्तन किया जा सकता है इससे पैन कार्ड में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी ।