ABP News में जॉब कैसे पाएं? | शैक्षिक योग्यता, स्किल व सैलरी | ABP news me job kaise paye

|| ABP News में जॉब कैसे पाएं? | ABP news me job kaise paye | (ABP news me job kaise milegi | ABP News में जॉब पाने के लिए क्या पढ़ाई करें? | ABP news job qualifications in Hindi | ABP news cover letter in Hindi | ABP News में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? ||

ABP news me job kaise paye :- आप दिन में कितनी ही बार न्यूज़ पढ़ते होंगे और बिना न्यूज़ के तो किसी का गुजारा होना ही मुश्किल हो जाए। हमारे पास ना जाने कितने ही माध्यम से अलग अलग तरह की न्यूज़ पहुँचती (ABP news job in Hindi) है। उदाहरण के तौर पर टीवी चैनल के माध्यम से अलग तो समाचार पत्र के माध्यम से अलग। इसके अलावा सोशल मीडिया, आसपास के लोग, वेबसाइट, ऐप इत्यादि के माध्यम से भी हम न्यूज़ प्राप्त करते हैं। अब चाहे न्यूज़ के कितने ही माध्यम हो जाए लेकिन उसमें शीर्ष पर हमेशा ही न्यूज़ चैनल रहते हैं क्योंकि इनका नेटवर्क बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है।

अब यदि हम न्यूज़ चैनल की बात करें तो उसमें भी सैकड़ों न्यूज़ चैनल होंगे जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इसी के साथ साथ बहुत से लोकल न्यूज़ चैनल भी बहुत अच्छा काम करते हैं किंतु इसमें जो भूमिका राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल और वो भी हिंदी चैनल की है, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। अब यदि हम हिंदी न्यूज़ चैनल की भी बात करें तो उसमें 4 से 5 चैनल ही उभर कर सामने आते हैं जो सबसे बड़े माने जाते हैं और इन्हीं में से एक है ABP News जिसका नाम आपमें से हर किसी ने सुन रखा (ABP news me job kaise milegi) होगा।

ABP News में हजारों लोग काम करते हैं और दिन प्रतिदिन इसका विस्तार होता जा रहा है। आप भी टीवी पर न्यूज़ चैनल के रूप में ABP News को देखते ही होंगे और आपको इसके कई एंकर, संवाददाता या न्यूज़ रिपोर्टर के नाम भी याद होंगे। अब यदि उन्हें देख कर आपका भी ABP News में जाने का मन कर रहा है और आप ABP News में जॉब करना चाहते हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही बताने वाले हैं। आज का यह लेख पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह से आपकी भी ABP News में नौकरी लग सकती (ABP news job details in Hindi) है।

ABP News में जॉब कैसे पाएं? (ABP news me job kaise paye)

जैसा कि आपने ऊपर ही जाना कि ABP News देश का कोई छोटा मोटा चैनल नहीं है और यह देश के शीर्ष न्यूज़ चैनल में से एक माना जाता है। ऐसे में यदि आपको ABP News या नेटवर्क में नौकरी पानी है तो उसके लिए कड़ी मेहनत किये जाने की जरुरत (ABP news me naukri kaise paye) होगी। इसी के साथ आप यह भी जान लें कि यह जरुरी नहीं कि यदि आपको ABP News में जॉब करनी है तो आपको जर्नलिज्म की ही पढ़ाई करनी पड़े। कहने का अर्थ यह हुआ कि ABP News एक बहुत ही बड़ा न्यूज़ चैनल है और इसमें जर्नलिज्म अर्थात पत्रकारिता के अलावा भी बहुत कुछ काम होता है।

ABP news me job kaise paye

तो यदि आपको ABP News में जॉब पानी है तो उससे पहले आपको क्या कुछ तैयारी करनी चाहिए और क्या पढ़ाई की जानी चाहिए, इसके बारे में जानना जरुरी हो जाता (ABP news me naukri kaise milegi) है। अब ABP News में किस किस तरह के डिपार्टमेंट हैं जिनके अंतर्गत आप नौकरी पा सकते हैं, इसके बारे में भी समय रहते जानकारी ले ली जाए तो बेहतर रहता है और इससे आपको यह समझने में सहायता मिलती है कि आप क्या कुछ पढ़ाई करके ABP News में जॉब पा सकते हैं। आइए एक एक करके इन सभी बातों के बारे में पता लगाएं।

ABP News में जॉब करने के डिपार्टमेंट (ABP news job department in Hindi)

अब यदि आपको ABP News में नौकरी पानी है तो सबसे जरुरी बात होती है वहां काम करने वाले डिपार्टमेंट जिनके अंतर्गत ही आप नौकरी कर पाएंगे या उसके लिए अपना आवेदन दे पायेंगे। ऐसे में ABP News ने अपने यहाँ काम करने के क्षेत्र को मुख्यतया 11 भागों में विभाजित किया हुआ है और उसी के तहत ही ABP News में सभी कर्मचारी कार्य करते (ABP news me job karne ke department) हैं। एक तरह से कहा जाए तो जो भी व्यक्ति ABP News में काम कर रहा है उसकी पहचान उसके डिपार्टमेंट से ही होती है। तो यह डिपार्टमेंट कौन कौन से हैं और इनके अंतर्गत क्या कुछ काम होता है, आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

  • मार्केटिंग: किसी भी न्यूज़ चैनल के लिए फिर चाहे वह ABP News हो या कोई और, उसके अंतर्गत एक मार्केटिंग टीम का होना जरुरी होता है। वह इसलिए क्योंकि यदि किसी न्यूज़ चैनल की मार्केटिंग टीम ही नहीं होगी तो वह कमाई कैसे करेगा और यदि वह कमाई नहीं करेगा तो अपने लोगों को वेतन कैसे दे पाएगा। तो ABP News या अन्य किसी न्यूज़ चैनल के लिए मार्केटिंग टीम का रोल सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वही इसमें विज्ञापन के जरिये पैसा लेकर आती है।
  • सेल्स: ABP News के द्वारा क्या कुछ बेचा जा रहा है या किस तरह से उसे दिखाया जा रहा है, उसके लिए भी एक टीम का होना जरुरी होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि एक न्यूज़ चैनल केवल विज्ञापन के जरिये होने वाली कमाई पर ही निर्भर नहीं करता है बल्कि उसके द्वारा मार्केट में क्या कुछ बेचा जा रहा है और किस तरह से बेचा जा रहा है, यह इसी सेल्स टीम के द्वारा निर्धारित किया जाता है।
  • डिस्ट्रीब्यूशन: समाचार का व अन्य काम का डिस्ट्रीब्यूशन अर्थात विभाजन किस तरह से किया जाए और उसके अंतर्गत किसको क्या कुछ जिम्मेदारी दी जाए, इसके लिए यही डिस्ट्रीब्यूशन टीम जिम्मेदार होती है। इनके अलावा समाचार का विभाजन और उसकी रूप रेखा किस तरह से तय होगी, यह भी इसी टीम के द्वारा ही देखा जाता है।
  • एचआर: अब यदि आपको ABP News में नौकरी लेनी है तो आपका सामना मुख्य तौर पर इसी एचआर टीम के साथ होगा क्योंकि यही टीम ही ABP News में लोगों की भर्ती करने का काम करती है। इनके अलावा ABP News का पूरा प्रबंधन, वित्तीय लेखा जोगा, खर्चों का हिसाब किताब, किसी को नौकरी से निकालना या त्याग पत्र लेना इत्यादि सब काम इसी टीम के द्वारा ही किया जाता है।
  • फाइनेंस: फाइनेंस टीम के द्वारा ABP News का सभी तरह का खर्चों का काम देखने का काम किया जाता है जबकि एच आर केवल अंतिम भूमिका निभाते हैं। इसमें एकाउंट्स, सीए, सीएस इत्यादि लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और वही यह सब काम करते हैं।
  • आईटी: आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है और इसी को देखते हुए ABP News की भी अपनी वेबसाइट व ऐप उपलब्ध हैं जहाँ पर आप उनसे जुड़े समाचार पढ़ सकते हैं या देख सकते हैं। तो अब इसे देखने का काम तो आईटी डिपार्टमेंट के द्वारा ही किया जाएगा ना जहाँ पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की टीम काम कर रही होती है।
  • ऑपरेशन: ABP News में जो भी ऑपरेशन हो रहे हैं या जो कोई भी गतिविधि हो रही है उन्हें मैनेज करने का काम इसी ऑपरेशन टीम के द्वारा ही किया जाता है। यह ग्राउंड पर उतर कर कार्य करती है और सब काम मैनेज करती है।
  • डिजिटल: आजकल का जमाना डिजिटल का जमाना है और जो न्यूज़ चैनल इसमें पिछड गया मतलब वह सबसे पीछे ही रह गया समझो। तो इसमें सभी तरह के सोशल मीडिया चैनल, वेबसाइट प्रबंधन, उसका लुक इत्यादि सब आता है और यह सब मैनेज करने का काम इसी डिजिटल टीम के द्वारा किया जाता है।
  • एडिटोरियल: यह किसी भी न्यूज़ चैनल का चेहरा होते हैं और हम ABP News में जिन्हें भी जानते हैं, वे सभी इसी टीम के अंतर्गत ही आते हैं। इनके द्वारा ही कैमरा के सामने आकर न्यूज़ को देने का काम किया जाता है, डिबेट करवाई जाती है, न्यूज का सलेक्शन किया जाता है, उसमें एडिट किया जाता है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। इनके अलावा जो ग्राउंड पर जाकर भी न्यूज़ रिपोर्टिंग करते हैं वे भी इसी टीम के अंतर्गत आते हैं।
  • लीगल: अब ABP News इतना बड़ा नेटवर्क है तो उसे अपने यहाँ कानूनी समझ रखने वाले लोगों को भी रखना होता है ताकि वे ABP News से जुड़े कानूनी मसलों का समाधान कर सके। तो इसमें कानून की डिग्री लिए हुए लोगों को रखा जाता है।
  • अन्य: अन्य जो भी लोग बच गए हैं उन्हें अन्य की टीम में रखा जाता है। उदाहरण के तौर पर आप चाहे लेखकों को ले लीजिए या ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर या वीडियो एडिटर इत्यादि को। एक तरह से जो लोग ऊपर दी गयी श्रेणी में नहीं आते हैं उन्हें अन्य की श्रेणी में रखा जाता है।

ABP News में जॉब पाने के लिए क्या पढ़ाई करें? (ABP news job qualifications in Hindi)

अब यदि आपको ABP News में नौकरी चाहिए तो उसके लिए क्या कुछ पढ़ाई की जा सकती है जिसके तहत आपकी ABP News में आसानी से नौकरी लग सके? यदि आप यही सोच कर चिंतित है तो आइए इसके बारे में भी आपको जानकारी दे देते हैं ताकि आपको ABP News में जॉब लेने में कोई दिक्कत ना आने पाए।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि ऊपर जो जो डिपार्टमेंट या जॉब की श्रेणी हमने आपको बताई है उनसे अलग अलग तरह की पढ़ाई या डिग्री संबंधित होती है और आपकी जो भी रुचि है, आप उसी के अनुसार ही अपनी पढ़ाई आगे जारी कर सकते (ABP news job eligibility in Hindi) हैं। अब किसी को इंजीनियरिंग में रुचि होती है तो किसी को कानून में, तो यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप किस तरह की नौकरी ABP News में करने को इच्छुक हैं। फिर भी हम कुछ प्रमुख कोर्सेज या डिग्री के नाम आपको बता देते हैं जिनकी सहायता से आपकी ABP News में जॉब लग पायेगी।

  • पत्रकारिता
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • MBA
  • बीकॉम व एमकॉम
  • सीए
  • सीएस
  • लॉ
  • ह्यूमन रिसोर्सेज
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • राइटिंग
  • ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर
  • वीडियो एडिटिंग
  • बीसीए व एमसीए इत्यादि।

अपना कवर लेटर तैयार करें  (ABP news cover letter in Hindi)

अब यदि आपको ABP News में जल्द से जल्द नौकरी लेनी है तो उसके लिए आपको अपना एक कवर लेटर तैयार करना होगा क्योंकि यह ABP News में जॉब के लिए आवेदन करते समय माँगा जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह कवर लेटर होता क्या है!! तो हम आपको बता दें कि एक कवर लेटर वह चीज़ या जानकारी होती है जिसमें आप अपने बारे में संक्षिप्त शब्दों में यह बताते हैं कि आपको ABP News के द्वारा जॉब पर क्यों रखा जाए।

इस कवर लेटर के द्वारा आप ABP News को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि आपको उस जॉब के लिए क्यों कंसीडर किया जाए और आपके अंदर ऐसा क्या खास है जो आपको बाकियों से अलग बनाता है। इसलिए आपको इस कवर लेटर पर बहुत ध्यान देना होगा और इसमें वह हरेक जानकारी देनी होगी जो आपके अंदर अलग हो और आपको उस जॉब के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बनाती हो।

अपना रिज्यूमे भी कर लें तैयार (ABP news resume idea in Hindi)

कवर लेटर के बाद जो चीज़ आपसे मांगी जाएगी वह होगा आपका रिज्यूमे। एक तरह से कवर लेटर को देखने के बाद दूसरी चीज़ आपका रिज्यूमे ही होगा जिसे ABP News की एचआर टीम के द्वारा देखा जाएगा। यदि उन्हें आपका रिज्यूमे इतना प्रभावी नहीं लगता है तो आपको पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा और यदि यह उन्हें अच्छा लगता है तो आपको अगले राउंड के लिए भेज दिया जाएगा।

इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका रिज्यूमे आज की तकनीक के अनुसार उत्तम गुणवत्ता का होना चाहिए और आप उसमें अपनी सभी तरह की स्किल्स, अनुभव, शिक्षा, प्रोजेक्ट्स इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दें। आपका रिज्यूमे प्रभावी होना चाहिए और इसमें आपके बारे में समूची जानकारी लेकिन संक्षिप्त शब्दों में होनी चाहिए।

ABP News में जॉब के लिए आवेदन देना (ABP news me apply kaise kare)

अब जब आपने ABP News में नौकरी लेने के लिए सब तैयारी कर ली है और ऊपर बताई गयी सब चीज़ें तैयार कर ली है तो समय आ गया है ABP News में जॉब के लिए अपना आवेदन देने के बारे में जानने का। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको ABP News की नेटवर्क वाली वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.abpnetwork.com/ है। यहाँ पर आपको ऊपर दाई ओर एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर करियर लिखा हुआ होगा, आपको इसी करियर वाले विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ना (ABP news application process in Hindi) होगा।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने करियर का एक नया पेज खुल जायगा जहाँ पर आप ABP News में जॉब के लिए अपना आवेदन दे पाएंगे। तो नए पेज पर पहुँचने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा और वहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपसे वही सब जानकारी मांगी जाएगी जिसके बारे में हमने आपको ऊपर ही बताया था।

इसमें सबसे पहले तो आपको अपना नाम भरना होगा और उसके बाद 11 डिपार्टमेंट में से एक डिपार्टमेंट भरना होगा जिसमें आपने अपनी पढ़ाई की है। फिर आपको कवर लेटर देने को कहा जाएगा और अंत में अपना रिज्यूमे सबमिट करने के बाद फॉर्म को जमा करवा देना होगा। इस तरह से आप ABP News में जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे और आपका आवेदन ABP News की एचआर टीम के पास पहुँच जाएगा।

ABP News में नौकरी कैसे लगेगी? (ABP news me naukri kaise lagegi)

जैसे ही आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए उक्त फॉर्म को भर देंगे तो उसके बाद ABP News की एच आर टीम आपके आवेदन व रिज्यूमे का अवलोकन करेगी। यदि उन्हें आपका रिज्यूमे प्रभावी लगता है तो वह इसे संबंधित विभाग की टीम को फॉरवर्ड कर देगी और उनके द्वारा आपका टेस्ट व इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके लिए आपको फोन करके या मेल भेज कर सूचित करने का काम कर दिया (ABP news me job kaise lagegi) जाएगा।

अब यदि आप उस जॉब पोस्ट के लिए होने वाले सभी जॉब राउंड को पास कर लेते हैं तो अंत में आपकी बात पुनः एचआर टीम से होगी और वह आपको सभी टर्म्स व कंडीशन समझा देंगे। यदि आप उससे सहमत हो जाते हैं तो ABP News की ओर से आपको जॉब के लिए जॉइनिंग लेटर आ जाएगा और आपको उसमें दिए गए समय, तिथि व स्थान के अनुसार ABP News को ज्वाइन कर लेना होगा।

ABP News में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (ABP news me job karne par kitni salary milegi)

इसका निर्धारण ABP News के द्वारा ही किया जाता है जो हर व्यक्ति के पिछले अनुभव, उसकी स्किल्स, पढ़ाई, काम करने की गुणवत्ता व गति इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करती है। तो ABP News में काम करने वाला व्यक्ति एक महीने का 20 हज़ार रुपए भी कमा रहा होगा तो वहीं उसकी सैलरी 10 लाख रुपए भी हो सकती (ABP news job salary in Hindi) है। यह पूर्ण रूप से सामने वाले व्यक्ति पर ही निर्भर करता है कि वह कितना तक कमा सकता है और ABP News को कितना तक लाभ दे सकता है।

ABP News में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs

प्रश्न: मीडिया में काम करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: मीडिया में काम करने के लिए मुख्य तौर पर पत्रकारिता का कोर्स या डिग्री करनी होगी।

प्रश्न: न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी 20 हज़ार से लेकर 10 लाख तक की होती है।

प्रश्न: टीवी रिपोर्टर कैसे बने?

उत्तर: टीवी रिपोर्टर बनने के लिए पत्रकारिता की डिग्री लेकर किसी न्यूज़ चैनल से जुडें।

प्रश्न: बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने?

उत्तर: बिना डिग्री के पत्रकार बनने के लिए आप उसमें कोर्स कर सकते हैं।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने ABP News में जॉब लेने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। आपने यह जाना कि ABP News में काम करने के कौन कौन से डिपार्टमेंट होते हैं और उनके अंतर्गत किस किस तरह की पढ़ाई करके नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment