एसी का बिजनेस कैसे शुरू करें? | खर्च, कमाई व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | AC ka business kaise kare

|| एसी का बिज़नेस कैसे करें? |AC ka business kaise kare | AC business description in Hindi | AC business planning in Hindi | AC business planning in Hindi | AC business name ideas in Hindi | AC business registration process | AC business description in Hindi ||

AC ka business kaise kare :- पहले आप देखते होंगे कि हर घर में पंखे व कूलर ही लगे होते थे लेकिन आज के समय में गर्मी इतनी अधिक बढ़ गयी है कि पूछिए मत। अब केवल कूलर से ही उसका ईलाज हो जाए ऐसा संभव नहीं है। इसलिए हर घर (AC business description in Hindi) में एसी लगाने का काम जोर शोर से चल रहा है। जिन घरो में एसी नहीं होता था, वहां एसी लग रहा है तो जिन घरो में एसी पहले से ही था, वहां एक से अधिक एसी लग रहे हैं। यही समय की जरुरत भी है।

यही कारण है कि हर दिन के साथ एसी के बिज़नेस में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एसी कंपनियां भी हर दिन के साथ कमाई के नए आंकड़े छू रही है और उनके द्वारा तरह तरह के एसी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहले एसी में कुछ एक ही कंपनियां काम करती थी लेकिन आज देखें तो इसमें कई कंपनियां ऐसी है जो अच्छा बिज़नेस कर रही है।

तो यदि आप भी एसी का बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपका स्वागत है। इस तरह के बिज़नेस में आपकी तरक्की होने की संभावना भी बहुत अधिक होती है और आप जल्द से जल्द अमीर भी बन सकते हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको एसी का बिज़नेस शुरू करने के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी एक सफल बिज़नेस की नींव रख सकें। आइए जाने किस तरह से आप अपना खुद का एसी का बिज़नेस शुरू कर बहुत ज्यादा पैसा कमा पाने में सक्षम होते हैं।

Contents show

एसी का बिज़नेस कैसे करें? (AC ka business kaise kare)

यह तो आपने जान लिया कि वर्तमान समय में एसी की मांग कितनी ज्यादा है और एसी का बिज़नेस शुरू करना कितना ज्यादा लाभदायक हो सकता है लेकिन आखिरकार यह बिज़नेस शुरू कैसे किया जाए और इसे शुरू करने में किन किन बातों का ध्यान रखना होता है, इसके बारे में जानकारी ली जानी जरुरी होती है। आज का यह लेख पढ़ कर आपको यह आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप एसी का बिज़नेस शुरू कर एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

AC ka business kaise kare

इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा जिसमें आपको एसी का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर समूची जानकारी मिलने वाली है। इसके जरिये आप यह जान पाएंगे कि एसी का बिज़नेस कितना कामगार होता है और उसमें आप किस किस तरीके से कमाई कर सकते हैं और साथ ही उसमें आपको पहले से ही किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आगे चल कर किसी तरह की समस्या ना होने पाए।

एसी का बिज़नेस शुरू करने की प्लानिंग करना (AC business planning in Hindi)

एसी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसकी प्रॉपर तरीके से प्लानिंग की जानी जरुरी होती है। यदि आपको कोई भी बिज़नेस शुरू करना है फिर चाहे वह एसी का बिज़नेस हो या कुछ और, उसमें यदि पहले से ही एक प्लानिंग कर ली जाए तो उस बिज़नेस को सही तरीके से बढ़ाने में बहुत मदद मिल जाती है। बिना प्लानिंग के यदि कोई भी बिज़नेस शुरू किया जाता है तो उसमें घाटा होने की संभावना बहुत ही अधिक होती है।

इसलिए यदि आपको वाकई में एसी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए एक बेहतर कार्य योजना का बनाया जाना जरुरी होता है। इसमें आपको वह सब कुछ देखना होगा जो एसी का बिज़नेस शुरू करने में सहायक होता है और उसके लिए जरुरी भी। साथ ही एसी का बिज़नेस शुरू करने में किन किन बातों का ध्यान रखना होता है और क्या क्या दिक्कतें आ सकती हैं, इसके बारे में भी सोचना जरुरी होता है और उसे अपनी प्लानिंग का हिस्सा बनाए जाने की जरुरत होती है।

एसी का बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना (AC business market research)

एसी का बिज़नेस शुरू करना है और उससे पहले यदि मार्केट रिसर्च ना की जाए तो यह किसी भी स्थिति में सही नहीं रहता है। इसलिए आपका प्रॉपर तरीके से मार्केट रिसर्च करना और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ना जरुरी होता है। इस मार्केट रिसर्च के जरिये आपको यह देखना होगा कि आपके शहर में पहले से कितने लोग एसी का बिज़नेस कर रहे हैं और उनकी कमाई कितनी है।

जो भी लोग आपके यहाँ एसी का बिज़नेस कर रहे हैं या करने जा रहे हैं, उनके द्वारा किस किस कंपनी के एसी को बेचने का काम किया जाता है और उसमे किस तरह की कंपनी में ज्यादा मार्जिन देखने को मिलता है तथा साथ ही बाजार में किस तरह के एसी की मांग ज्यादा बनी रहती है। यदि आप इन चीजों का पहले से ही आंकलन कर लेते हैं और उसके अनुसार ही आगे की योजना बनाते हैं तो अवश्य ही आपके एसी के बिज़नेस के सफल होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

एसी का बिज़नेस करने के लिए दुकान का नाम सोचना (AC business name ideas in Hindi)

आप अपने शहर में किसी भी एसी की दुकान में जाएंगे तो उस दुकान का कोई ना कोई नाम तो अवश्य ही होगा और कोई भी दुकान बिना नाम के वहां काम नहीं कर रही होगी। ऐसे में यह बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है कि आप भी अपनी एसी की दुकान का एक नाम पहले से ही सोच कर रख ले। अब यह नाम कुछ भी हो सकता है जो एसी से भी जुड़ा हुआ हो सकता है या वह जो काम करता है, उससे भी जुड़ा हुआ हो सकता है।

वही यदि आप अपने नाम या अपनी जाति या धर्म के नाम पर भी उस दुकान का नाम रखना चाहे तो आप वह भी रख सकते हैं। यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप अपने एसी के बिज़नेस को किस नाम के साथ शुरू करने में अच्छा महसूस करते हैं या आपके आसपास वाले या जानकार आपको क्या suggest करते हैं। फिर भी आपको एसी के बिज़नेस का नाम कुछ ऐसा रखना चाहिए जो सुनने में बहुत ही प्रभावी लगे और लोग आपके यहाँ एकबार अवश्य ही एसी को देखने आये।

एसी का बिज़नेस करने के लिए जगह का चुनाव (AC business location)

एसी का बिज़नेस करना है तो उसके लिए एक सही लोकेशन का चुनाव किया जाना भी जरुरी हो जाता है। यह जगह आपके शहर में किसी ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ पर सामान्य तौर पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो या भीड़ लगी रहती हो। यदि आप किसी सुनसान या कम भीड़ वाली जगह पर एसी का बिज़नेस करेंगे तो अवश्य ही घाटे में रहेंगे। इसलिए लोकेशन का सही चुनाव किया जाना किसी बिज़नेस के सफल होने का पहला स्टेप होता है।

कई शहर में इस तरह के बिज़नेस की मार्केट ही अलग होती है और उस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम या एसी के बिज़नेस के दुकाने भरपूर मात्रा में होती है। तो यदि आप किसी ऐसी जगह पर अपना एसी का बिज़नेस शुरू करते हैं तो अवश्य ही लाभ में रहेंगे। इसलिए इसका चुनाव करते समय पूरी सावधानी बरते और उसके बाद ही एसी का बिज़नेस शुरू करे।

एसी का बिज़नेस करने के लिए जगह का आकार (AC business shop size)

एसी का बिज़नेस करना है तो आपकी दुकान का आकार भी अच्छा खासा होना चाहिए क्योंकि आप अपनी दुकान पर तरह तरह की कंपनियों के एसी को रखने का काम करेंगे। अब उन्हें अच्छे से डिस्प्ले में भी लगाना होगा ताकि जो भी आपकी दुकान में एसी को देखने आ रहा है उसे किसी तरह की दिक्कत ना हो और उसका अनुभव अच्छा रहे। इसलिए दुकान का आकार सामान्य से कुछ ज्यादा होना सही रहता है।

एक आदर्श एसी की दुकान का आकार 600 वर्ग फुट तो होना ही चाहिए। वही यदि आप एसी के साथ साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम को भी अपनी दुकान पर रखने वाले हैं तो उसके लिए दुकान का आकार 1200 वर्ग फुट तो होना ही चाहिए। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप एसी की कितनी बड़ी दुकान अपने शहर में खोलने जा रहे हैं।

एसी के बिज़नेस को रजिस्टर करना (AC business registration process)

एसी के बिज़नेस को रजिस्टर करवाया जाना भी बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आपको भारतीय वाणिज्य विभाग से सभी तरह के आवश्यक लाइसेंस लिए जाने बहुत जरुरी होते हैं। साथ ही अपना बिज़नेस करने का लाइसेंस, GST नंबर इत्यादि को लिया जाना भी बहुत जरुरी होता है। इनके बिना आप एसी का बिज़नेस किसी भी स्थिति में नहीं कर सकते हैं और इसके द्वारा ही आप आधिकारिक तौर पर एसी को बेचने का काम कर सकते हैं।

साथ ही आप भारत के जिस भी राज्य में रहते हैं, वहां की राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए नियमो का पालन करते हुए वहां का लाइसेंस लिया जाना भी बहुत जरुरी हो जाता है। उदाहरण के तौर पर महाराष्ट्र राज्य में बिज़नेस करने के अलग नियम है तो वही गुजरात में अलग। तो आपको उसी के अनुसार ही अपने एसी के बिज़नेस को पंजीकृत करवाना होगा।

एसी का बिज़नेस शुरू करने के लिए निवेश (AC business investment cost)

एसी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसमे लगने वाला खर्चा भी मोटा होता है। अब किसी भी कंपनी का एसी कम से कम 20 हज़ार रुपए का तो आता ही है जिसका मूल्य सामान्य तौर पर 50 हज़ार तक पहुँच जाता है। एक अनुमान के अनुसार भारत देश में एसी का मूल्य 20 हज़ार से शुरू होकर एक लाख तक होता है और आपको एसी का बिज़नेस शुरू करना है तो लगभग हर तरह के एसी को अपनी दुकान पर रखना होगा ताकि स्टॉक की कमी ना रहे।

इसलिए यदि आपको एसी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसमे लगने वाली लागत कम से कम 50 लाख तो रहने वाली ही है और इससे ज्यादा जरुर हो सकती है। एसी का बिज़नेस शुरू करना है तो आप अपने हाथ में कम से कम 50 लाख रुपए तो लेकर ही चलिए और यह बढ़ कर एक करोड़ तक भी पहुँच सकती है।

एसी का बिज़नेस करने के फायदे (AC business benefits in Hindi)

एसी का बिज़नेस करने के एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदे देखने को मिलते हैं और आपको इन फायदों को जान कर ही एसी का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए या निर्णय पक्का करना चाहिए। तो एसी का बिज़नेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा तो यही देखने को मिलता है कि वर्तमान समय में जिस तेजी के साथ एसी की मांग बढ़ रही है, उतनी तेजी से शायद ही किसी और बिज़नेस की मांग बढ़ रही हो। हर दिन के साथ गर्मी बढ़ती ही जा रही है और इस गर्मी को सहना हर किसी के लिए दुश्वार सा होता जा रहा है।

इसलिए व्यक्ति को चाहे बचत करके एसी को खरीदना पड़े या EMI पर उसे खरीदना हो, वह खरीदता जरुर है और यही समय की जरुरत भी है। इसलिए यदि आप एसी का बिज़नेस शुरू कर लेते हैं तो आपके पास पहले दिन से ही ग्राहक आने लगेंगे और आपके यहाँ से एसी को खरीद कर ले जाएंगे। इतना ही नहीं आज के समय में एसी कंपनियों के बीच में भी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है और वे अपने एसी को बेचने के लिए दुकानदारो को बड़ा मार्जिन भी देती है।

तो आपको एसी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा का लाभ भी उठाने को मिलेगा और आपका फायदा बढ़ता ही चला जाएगा। वही यदि आपने अपनी दुकान की अच्छे से मार्केटिंग कर दी या अपनी पहचान बना ली तो अवश्य ही आपके यहाँ की बिक्री बहुत बढ़ जाएगी और लोग आपके यहाँ से ही एसी की खरीदी किया करेंगे। तो इस तरह से एसी का बिज़नेस शुरू करने पर होने वाले फायदे बहुत सारे हैं और यह आपको जल्द से जल्द अमीर बनाने के लिए भी पर्याप्त है।

एसी के बिज़नेस में बनने वाला मार्जिन (AC business margin profit)

अब यदि आप यह जानना चाहते हैं कि एसी का बिज़नेस शुरू करने पर आपका कितना मार्जिन बन सकता है तो इसके लिए कोई एक निश्चित राय नहीं है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि हरेक एसी कंपनी के द्वारा अपना एसी बेचे जाने पर अलग अलग मार्जिन दिया जाता है और इतना ही नहीं उनके अलग अलग टाइप के एसी पर भी अलग अलग मार्जिन देखने को मिलता है। अब आपको एक ही एसी कंपनी के किसी एसी पर 5 प्रतिशत तक का मार्जिन मिलेगा तो वही दूसरे तरह के एसी पर 7 प्रतिशत तक का भी मार्जिन मिल सकता है।

तो इस तरह से एसी पर बनने वाला मार्जिन हर एसी कंपनी और उसके द्वारा बनाए जा रहे एसी के प्रकार पर निर्भर करता है जो अलग अलग होता है। अब यह मार्जिन 4 प्रतिशत से शुरू होकर 15 प्रतिशत तक का हो सकता है। ऐसे में आपको ही यह निर्णय लेना होगा कि आप किस कंपनी को ज्यादा महत्ता देते हैं या उसके लिए काम करते हैं।

एसी का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?

उत्तर: आप एलजी कंपनी का एसी ले सकते हैं।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 एसी कौन सा है?

उत्तर: भारत में नंबर 1 एसी एलजी कंपनी का है।

प्रश्न: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी कौन सा है?

उत्तर: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एसी वोल्टास का है।

प्रश्न: एसी कितने घंटे चलाना चाहिए?

उत्तर: एसी एक से दो घंटे चलाना चाहिए।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने एसी का बिज़नेस शुरू करने के बारे में हरेक जानकारी विस्तृत रूप से ले ली है जिसमे आपने जाना की किस तरह से आप अपना खुद का एसी का बिज़नेस शुरू कर बहुत सारा पैसा कमा पाने में सक्षम होते हैं। तो क्या अब आप अपना एसी का बिज़नेस शुरू करने के लिए तैयार है या अभी भी आपके मन में कोई शंका शेष रह गयी है!! नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment