|| अकाउंटेंट कौन होता है? | Accountant kaun hota hai | Accountant ke bare mein jankari | अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता | अकाउंटेंट कैसे बने? | Accountant kaise bane | अकाउंटेंट का वेतन | अकाउंटेंट का हिंदी मतलब (Accountant in Hindi language in Hindi ||
Accountant kaun hota hai :– अब आज की दुनिया में इतनी कंपनी खुल चुकी है कि हर क्षेत्र में आप कम्पनियों की आपस में प्रतिस्पर्धा देख सकते हो। अब इन कंपनी में एक शख्स की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और वह शख्स है अकाउंटेंट। बिना अकाउंटेंट के कोई भी कंपनी आगे नहीं बढ़ सकती। इसीलिए आज के समय में अकाउंटेंट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी (Accountant kya hota hai) है।
अब यदि आपको भी अपना करियर अकाउंटिंग में बनाना है और एक सफल अकाउंटेंट बनना है और इसी के बारे में जानने के लिए आप इस लेख पर आए हो कि एक अकाउंटेंट कौन होता है और अकाउंटेंट बनने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा तो वह सब जानकारी हम आपको विस्तार से इस लेख में देंगे ताकि आप एक सफल अकाउंटेंट बन सकें, तो चलिए जानते हैं अकाउंटेट कौन होता है और अकाउंटेंट बनने के लिए क्या कुछ करना (Accountant ke bare mein jankari) पड़ेगा।
अकाउंट क्या होता है? (Account kya hota hai)
अकाउंटेंट कौन होता है इसके बारे में जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि अकाउंट क्या होता है। अब यदि हमें यही नहीं पता होगा कि आखिरकार अकाउंट क्या होता है तो कैसे ही हम अकाउंटेंट के बारे में जान पायेंगे। तो चलिए जानते हैं अकाउंट के बारे में।
अब जो भी बड़ी कंपनी या व्यापारी हैं उनका एक वित्तीय वर्ष में जो भी लेन देन या खर्चा होता है उसका पूरा लेखा जोखा अर्थात् ब्यौरा ही अकाउंट कहलाता है। कहने का मतलब यह हुआ कि जो अकाउंट होता है वह एक व्यक्ति या कंपनी का रोजाना का लेन देन, खर्चा, कमाई, हानि इत्यादि का लेखा जोखा होता है। अब यह जरूरी नहीं है कि बड़ी कंपनी का ही हो अकाउंट किसी भी व्यक्ति का हो सकता है।
- जेल प्रहरी कौन होता है? | जेल प्रहरी कैसे बने? | योग्यता, सिलेबस व सैलरी | Jail prahari kya hota hai
अकाउंटेंट कौन होता है? (Accountant kaun hota hai)
अब जब ऊपर आपने जान लिया है कि अकाउंट एक व्यक्ति या कंपनी का वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा होता है तो यहां हम आपको बता दें कि अकाउंटेंट उसी लेखे जोखे को अर्थात अकाउंट को संभालने वाला होता है। अब यह अकाउंटेंट किसी बड़ी कंपनी में भी हो सकता है तो किसी छोटी कंपनी या व्यापारी का भी।
अकाउंटेंट भी दो तरह से बनते हैं एक तो अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके टेली सिख कर बनता है और दूसरा चार्टेड अकाउंटेंट होता है जिसे सब सीए भी कहते हैं और सीए बनना बहुत मुश्किल भरा होता है और सीए की पहचान अपने आप में यूनिक होती है। हम इस लेख के माध्यम से आपको दोनो के बारे में ही बताएंगे।
अकाउंटेंट का हिंदी मतलब (Accountant in Hindi language in Hindi)
अब आपको अकाउंटेंट के बारे में जान कर यह जिज्ञासा हो रही होगी कि आखिरकार अकाउंटेंट का हिंदी में क्या कुछ मतलब होता है या अकाउंटेंट को हिंदी में क्या कहते हैं। तो यहां हम आपको बता दें कि अकाउंटेंट का हिंदी में मतलब लेखपाल या लेखागार होता है।
जैसे पहले के जमाने में व्यापारी हुआ करते थे और उनका एक मुनीम हुआ करता था जिसके बारे में शायद आपने सुना भी हो जो उस व्यापारी का वित्तीय लेखा जोखा किताबों में लिखा करता था। तो वही सब काम अब ऑनलाइन होने लगा है और मुनीम की जगह अब उसे अकाउंटेंट कहा जाने लगा है।
अकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता (Accountant eligibility in Hindi)
अब यदि आप अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि एक अकाउंटेंट बनने के लिए क्या कुछ योग्यता होनी जरूरी होती है। क्योंकि अगर आपके अंदर यह योग्यता नहीं हुई तो आप एक सफल अकाउंटेंट नहीं बन पाओगे। तो चलिए जानते हैं अकाउंटेंट बनने के लिए क्या कुछ योग्यता होनी जरूरी होती है।
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको कंप्यूटर चलाना थोड़ा बहुत आना चाहिए क्योंकि अकाउंटेंट का काम आजकल कंप्यूटर पर ही होता है और कोई भी आपको किताबों पर अकाउंटिंग करने के लिए नहीं रखेगा। ऐसे में अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता तो आप अकाउंटेंट नहीं बन पाओगे।
- अकाउंटेंट बनने के लिए आपको गणित विषय आना चाहिए क्योंकि अकाउंटेंट का काम संख्याओं को जोड़ना घटाना गुणा करना इत्यादि होता है। ऐसे में आपको गणित विषय तो आना ही चाहिए।
- आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर अगर आप धीरे धीरे काम करोगे तो उसका क्या ही लाभ। कोई भी कंपनी आपको ज्यादा दिनों तक अपने यहां काम पर नहीं रखेगी या फिर आप किसी कंपनी में काम पर लग ही नहीं पाओगे क्योंकि आज की दुनिया में अच्छी टाइपिंग स्पीड वाले बहुत सारे अकाउंटेंट मिल जायेंगे।
- इसके लिए आपके पास अकाउंट की जानकारी होना आवश्यक है और वह आप 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय का चुनाव कर प्राप्त कर ले सकते हो। हालांकि यह जरूरी नहीं कि आपके पास कॉमर्स ही हो आप चाहो तो आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम लेकर भी अकाउंटेंट बन सकते हो लेकिन ज्यादा बेहतर इसके लिए कॉमर्स विषय ही रहेगा।
- आपकी नजर सही होनी चाहिए तभी आप नंबरों को सही से देख पाओगे वरना अगर आप कोई गलती अकाउंटिंग में करोगे तो कोई भी आपको नौकरी पर नहीं रखेगा।
अकाउंटेंट कैसे बने? (Accountant kaise bane)
अब जब आपने अकाउंटेंट के बारे में इतनी सब जानकारी प्राप्त कर ली है तो अवश्य ही आपको अकाउंटेंट कैसे बने इसके लिए क्या कुछ करना होगा इत्यादि जानने की जिज्ञासा मन में हो रही होगी। अगर आप एक सफल अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए तैयारी आपको 10वीं कक्षा के बाद से ही करनी होगी। तो चलिए जानते हैं अकाउंटेंट कैसे (Accountant ke liye qualification) बने।
11वीं और 12वीं कक्षा में लें कॉमर्स विषय
अब यदि आपको एक सफल अकाउंटेंट बनना है तो इसके लिए आपको अपनी 10वीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी होगी। क्योंकि यही वह पड़ाव होता है जब हमें हमारे फ्यूचर के लिए स्ट्रीम चुनने का मौका दिया जाता है। ऐसे में आपको भी इस पड़ाव पर अपने लिए स्ट्रीम का चुनाव करना होगा। इसमें आपको अकाउंटेंट बनने के लिए अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम को चुनना होगा और अच्छे नंबरों से पास होना होगा।
हालांकि आप मेडिकल, नॉन मेडिकल, आर्ट्स लेकर भी अकाउंटेंट बन सकते हो लेकिन इसमें आपको अलग से अकाउंट सीखना पड़ेगा जिसमें आपका ज्यादा समय लगेगा। ऐसे में अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करोगे तो आप इसमें अकाउंट, मैनेजमेंट, टेली, कंप्यूटर इत्यादि की जानकारी साथ के साथ ले रहे होगे। इसीलिए कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करना ही एक सफल अकाउंटेंट बनने के लिए सही कदम माना जायेगा।
ग्रेजुएशन में बीकॉम करें
अब यदि आपने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से अच्छे अंकों से पास कर ली है तो अब अकाउंटेंट बनने के लिए अगले पड़ाव में आपको अपनी ग्रेजुएशन में भी कॉमर्स विषय का चुनाव करना होगा और बीकॉम करनी होगी। बीकॉम वाले छात्र ही आगे चल कर अकाउंटिंग में अपना भविष्य उज्ज्वल बना पाते हैं। ऐसे में आपको 12वीं कक्षा पार करते ही किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीकॉम करनी चाहिए।
यहां हम आपको बता दें कि बीकॉम की फुल फॉर्म होती है बैचलर ऑफ कॉमर्स (bachelor of commerce) अर्थात कॉमर्स विषय में स्नातक। यह कोर्स 3 साल का होगा जिसको करने में आपके 15 हजार से लेकर 50 हजार तक लग सकते हैं। यह आपको सिटी कॉलेज इत्यादि पर निर्भर करेगा। इसके बाद आपको बीकॉम की डिग्री मिल जायेगी।
अकाउंटेंट सॉफ्टवेयर की जानकारी लें
अब यदि आपने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा को कॉमर्स विषय लेकर पास कर लिया है और साथ ही कॉमर्स विषय में डिग्री भी ले ली है और अब आप सोच रहे हैं कि आपको अकाउंटेंट की नौकरी मिल जायेगी तो आप गलत हैं। आपको इसके लिए अकाउंटेंट सॉफ्टवेयर की जानकारी भी लेनी होगी। तभी आप अकाउंटिंग कर पाएंगे वरना कैसे ही आप कंप्यूटर पर अकाउंटिंग कर पाएंगे।
इसके लिए आप टेली सॉफ्टवेयर के साथ अन्य अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने शहर में ही ऐसे शिक्षण संस्थान मिल जायेंगे जो आपको यह सब सिखाएंगे और साथ ही आपको सर्टिफिकेट भी देंगे ताकि आप इंटरव्यू के समय पर वह सर्टिफिकेट दिखा सको। आपको यहां से टाइपिंग स्पीड भी सीखनी होगी।
अकाउंटेंट की इंटर्नशिप करें
अब जब आपने टाइपिंग भी सिख ली है और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी भी प्राप्त कर ली है तो अब आपको अकाउंटेंट की एक अच्छी नौकरी पाने के लिए एक स्टेप और आगे बढ़ना है बस फिर आपकी मेहनत पूरी हो जायेगी। इसके लिए आपको इंटर्नशिप करनी होगी और अकाउंटेंट का काम सीखना होगा।
इससे आप कहीं बड़ी जगह आराम से नौकरी पा सकोगे उनको यह यकीन दिला सकोगे कि आप यह काम कर चुके हो। क्योंकि यह काम एक कंपनी के लिए बहुत बड़ा होता है और कोई भी गलती उस कंपनी को घाटे में ला सकती है। ऐसे में आप इंटर्नशिप करके उन्हें विश्वास दिलाने योग्य हो जाओगे और अच्छी नौकरी पा सकोगे।
CA कैसे बने? (CA kaise bane)
हमने आपको ऊपर सीए के बारे में बताया था जो कि अकाउंटेंट ही होता है पर यह साधारण अकाउंटेंट नही बल्कि चार्टेड अकाउंटेंट होता है। इसकी डिमांड आजकल बहुत बढ़ती जा रही है। आपने भी जरूर चार्टेड अकाउंटेंट का नाम सुना होगा। पर चार्टेड अकाउंटेंट बनना बहुत मुश्किल होता है। इसमें 12वीं कक्षा के बाद सीए का फाउंडेशन कोर्स करना होता है। जो बच्चे फाउंडेशन कोर्स को करके आगे बढ़ते हैं उन्हें सीए के इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी होती है।
यह परीक्षा दो ग्रुप में होती है जिसमें 4 – 4 विषय होते हैं हमें हर विषय में पास होने के लिए 40 नंबर लेने होते हैं और कुल मिला कर एक ग्रुप में 200 नंबर लेने होता हैं। आप चाहो तो दोनो ग्रुप एक साथ दे सकते हो या फिर एक एक करके दे सकते हो। अगर आप इंटरमीडिएट का एक भी ग्रुप क्लियर कर लेते हो तो आपको सीए की इंटर्नशिप करने के लिए योग्य मान लिया जाता है और अब आप 2 से 3 साल की जो इंटर्नशिप होती है वह कर सकते हो।
जब आप इंटरमीडिएट क्लियर कर लेते हो तो अब आपको सीए की फाइनल की परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा भी सीए इंटरमीडिएट के जैसी ही होती है जिसमे 2 ग्रुप होते हैं। अब जब आप सीए की फाइनल की परीक्षा को पास कर लेते हो तो आपको सीए की डिग्री मिल जायेगी। अब आप चाहे खुद की फर्म खोल कर सीए का काम करो या किसी कंपनी में जॉब करो यह आप पर निर्भर करता है। चार्टेड अकाउंटेंट को बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब मिलती है और उसकी सैलरी भी सिंपल अकाउंटेंट से ज्यादा होती है और बाकि अकाउंटेंट सीए के नीचे रह कर काम करते हैं।
अकाउंटेंट का काम (Accountant ka kya kaam hota hai)
अब जब आपने अकाउंटेंट बनने के बारे में इतना सब जान लिया है तो एक अकाउंटेंट को क्या कुछ काम करना होता है इसके बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए। यदि आपको अकाउंटेंट का काम ही नहीं पता होगा कि वह करता क्या है तो आप कैसे ही अकाउंटेंट का काम करके पैसे कमा पाओगे।
तो हम आपको बता दें कि प्रतिदिन का लेखा जोखा संभालना तो अकाउंटेंट का काम होता ही है और साथ ही अकाउंटेंट को और भी कई तरह के काम होते हैं। एक अकाउंटेंट हो सकता है कि किसी सीए के नीचे रह कर काम कर रहा हो और यह भी हो सकता है कि वह खुद सब मैनेज करने का काम कर रहा हो। ऐसे में एक अकाउंटेंट को रिपोर्ट तैयार करना, सब मैनेज करना, डाटा निकालना, टैक्स देखना, प्रिंट निकलना, प्रॉफिट लॉस देखना इत्यादि काम करना होता है। एक तरह से एक अकाउंटेंट कंपनी के लिए मुख्य पद होता है।
अकाउंटेंट का वेतन (Accountant salary in Hindi)
जब आप शुरआती तौर पर अकाउंटेंट का काम करने के लिए अप्लाई करोगे तो आपको थोड़ी कम सैलरी मिलेगी लेकिन बाद में एक्सपीरियंस के साथ आपकी सैलरी बढ़ने ही वाली है। हालांकि एक सीए की सैलरी शुरआती तौर पर भी ज्यादा ही होती है।
ऐसे में शुरआती तौर पर आपको 15000 रुपए सैलरी और बाद में यह बढ़ कर आपके एक्सपीरियंस और काम के आधार पर 70000 तक भी हो सकती है। ऐसे में अकाउंटेट बन कर अपने काम पर ध्यान दें और पूरी मेहनत से अपना काम करें।
अकाउंटेंट कौन होता है – Related FAQs
प्रश्न: अकाउंटेंट का काम क्या होता है?
उत्तर: एक अकाउंटेंट का काम जिस भी कंपनी या व्यापारी के लिए वह काम कर रहा है उसके लिए वित्तीय लेखा जोखा को देखना होता है।
प्रश्न: अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: अकाउंटेंट की शुरआती सैलरी 15 हजार से शुरू होती है जो एक्सपीरियंस के आधार पर बढ़ती चली जाती है।
प्रश्न: अकाउंटेंट कैसे बने?
उत्तर: अकाउंटेंट बनने के बारे में पूरी जानकारी को हमने ऊपर के लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: अकाउंटेंट के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?
उत्तर: अकाउंटेंट बनने के लिए आप बीबीए और बीकॉम दोनो डिग्री कर सकते हैं।
प्रश्न: अकाउंटेंट की नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर: इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको ऊपर के लेख के माध्यम से मिलेगी जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने अकाउंटेंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है। आपने जाना कि अकाउंटेंट क्या होता है अकाउंटेंट कैसे बनते हैं अकाउंटेंट बनने के लिए क्या कुछ योग्यता चाहिए अकाउंटेंट का काम क्या होता है और अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है।
साथ ही हमने आपको चार्टेड अकाउंटेंट क्या होता है इसके बारे में भी जानकारी दी है। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।