अग्निपथ योजना अप्लाई ऑनलाइन, फॉर्म, योग्यता, आयु सीमा | इंडियन आर्मी अग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?

|| अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कैसे करें? अग्निवीर में भर्ती होने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा? अग्निवीर योजना में फॉर्म कैसे डालें? अग्निवीर का फॉर्म कब से भरा जायेगा? अग्निवीर योजना फॉर्म Date, अग्निवीर योजना Apply Online ||

हमारे देश के युवाओं में सेना में जाकर राष्ट्रसेवा का जज्बा कूट-कूटकर भरा हुआ है। ढेरों युवा ऐसे हैं, जो 10वीं पास करने के साथ ही सेना में भर्ती होने के लिए जी जान लगा कर तैयारी करना शुरू कर देते हैं। उनका फोकस शारीरिक रूप से स्वयं को सेना के योग्य बनाने पर होता है। यह तो आप जानते ही हैं कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना (agnipath scheme) के माध्यम से सेना में युवाओं की भर्ती करेगी। उन्हें चार साल के लिए सेना में जाकर देश सेवा का मौका मिलेगा।

यदि आप भी थल सेना, नौसेना अथवा वायु सेना में बतौर अग्निवीर (agniveer) भर्ती होकर देशसेवा का ख्वाब देखते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कैसे करें? आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

अग्निपथ योजना क्या है? (What is agnipath scheme?)

दोस्तों, इससे पहले कि हम आपको अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कैसे करें? पर जानकारी दें, आइए जान लेते हैं कि यह अग्निपथ योजना क्या है? (What is agnipath scheme?) दोस्तों, साधारण शब्दों में कहें तो यह सैनिकों, वायु सैनिकों एवं नौसैनिकों यानी सशस्त्र बलों के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता आधारित भर्ती परीक्षा (all india traits based recruitment scheme) है।

हमारे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (defence minister Rajnath Singh) ने 14 जून, 2024 को इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया था। रक्षा मंत्रालय (defence ministry) ने इसे टूर ऑफ ड्यूटी (tour of duty) का भी नाम दिया है। इस योजना के माध्यम से साढ़े 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। ये 10वीं/12वीं के छात्र होंगे। इन्हें अग्निवीर नाम दिया गया है।

दोस्तों, आपको बता दें कि इनमें से केवल 25 प्रतिशत ही अग्निवीरों का चयन नियमित यानी रेगुलर कैडर (regular cadre) के रूप में होगा। अग्निवीर के रूप में उनकी योग्यता एवं प्रदर्शन ही उनके चयन (selection) का माध्यम होगा। नौकरी छोड़ते समय अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना अप्लाई ऑनलाइन, फॉर्म, योग्यता,  आयु सीमा | इंडियन आर्मी अग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?

यह नौकरी के दौरान अग्निवीर के वेतन से कटने वाला पैसा ही होगा। जिसे अग्निवीर कार्पस फंड (agniveer corpus fund) में जमा किया जाएगा। इस राशि पर कोई टैक्स (tax) देय नहीं होगा।

अग्निपथ सेना भर्ती योजना से जुड़े खास बिंदु

अग्निपथ सेना भर्ती योजना से जुड़े खास बिंदु इस प्रकार से हैं?

  • -अग्निपथ सेना भर्ती योजना अखिल भारतीय सेना भर्ती योजना है। इसमें मेरिट के आधार पर भारत की तीनों सशस्त्र सेनाओं में भर्ती की जाएगी।
  • -इस योजना के माध्यम से भर्ती युवा अग्निवीर कहलाएंगे।
  • -अग्निपथ सेना भर्ती योजना के अंतर्गत युवाओं को केलल चार वर्ष के लिए ही भर्ती किया जाएगा।
  • -अग्निवीरों के इस चार वर्ष के कार्यकाल में 10 हफ्ते से लेकर 6 माह तक की ट्रेनिंग भी शामिल है।
  • -इस योजना के अंतर्गत केवल साढ़े 17 साल से से लेकर 21 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे। कुछ ट्रेड्स में इस उम्र को 23 साल तक रखा गया है।
  • -अग्निवीर बनने के लिए आवेदन को 10वीं/12वीं के छात्र अर्ह होंगे।
  • -सेवा मुक्ति के समय अग्निवीरों को 11.7 लाख रुपए का सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
  • -यदि देशसेवा के दौरान कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही ब्याज समेत 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें अग्निवीर का शेष वेतन भी दिया जाएगा।
  • -यदि चार वर्ष की सेवा के दौरान कोई अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उसे उसकी शेष सेवा का वेतन भी प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of this agnipath scheme?)

मित्रों, अब हम आपको बताएंगे कि इस अग्निपथ योजना को लाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है? इसका सीधा सा उद्देश्य पेंशन खर्च (pension expenses) में बड़ी मात्रा में कटौती करना है। इसके अतिरिक्त इस योजना को लाए जाने के पीछे उद्देश्य इस प्रकार से हैं-

  • जल, थल एवं वायु, तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना।
  • राष्ट्र सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं को सेना में कार्य करने का अवसर देना।
  • पेंशन एवं वेतन के रूप में सेना को करोड़ों रुपए के खर्च से बचाना।
  • सैन्य सेवा की औसत उम्र को 32 वर्ष से कम करके 26 वर्ष करना।

अग्निवीर आर्मी की किस किस कैटेगरी में भर्ती हो सकेंगे? (Agniveer can be recruited in which category of army?)

मित्रों, आइए अब आपको जानकारी दे दें कि आप अग्निवीर में आर्मी की किस किस कैटेगरी में भर्ती हो सकेंगे। यह इस प्रकार से हैं-

  • अग्निवीर जनरल डयूटी (general duty)।
  • अग्निवीर टेक्निकल (technical)।
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल (clerk/store keeper/technical)।
  • अग्निवीर (ट्रेड्स मैन) 10वीं पास)।
  • अग्निवीर (ट्रेड्समैन 8वीं पास)।

आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए आनलाइन आवेदन को किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?(which documents one will require to apply online to be agniveer in army?)

साथियों, आपको जानकारी दे दें कि आपको अग्निवीर बनने के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा, लेकिन आपकी परीक्षा आफलाइन होगी। आवेदन के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-

1. मैट्रिक सर्टिफिकेट (matric certificate)- इसमें यह निम्न जानकारी होनी चाहिए-

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • जन्मतिथि
  • एजुकेशन बोर्ड की ओर से जारी मैट्रिक सर्टिफिकेट नंबर।

2. वैध ईमेल आईडी (valid email id)-

याद रखें कि आप आवेदन के समय जो ईमेल आईडी दें, यह आईडी एक्टिव हो और आपकी ही हो। किसी दोस्त या रिश्तेदार की आईडी देने से बचें। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपको भर्ती से संबंधित सारे निर्देश, काल अप, परीक्षा का नतीजा आदि इसी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

3. वैध मोबाइल नंबर (valid mobile number)-

आवेदन करते समय मोबाइल नंबर भी अपना ही दें। किसी मित्र, परिचित अथवा रिश्तेदारों का नहीं। इसके अलावा यह नंबर एक्टिव (active) भी होना आवश्यक है।

4. स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (scanned passport size photograph)-

याद रखें कि इसका साइज 10केबी से लेकर 20केबी के बीच हो। साथ ही यह जेपीजी फार्मेट (jpg format) में हो। इसे आपके आनलाइन एप्लिकेशन में अपलोड किया जाएगा।

5. हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो (scanned picture of signature)-

याद रखें कि इसका साइज भी 5 केबी से लेकर 10 केबी के बीच हो। इसके साथ ही यह भी जेपीजी फार्मेट (jpg format) में हो।

6. 10वीं की मार्कशीट (marksheet of 10th)-

आपको 10वीं की मार्कशीट अथवा संबंधित योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, जो आपके द्वारा आवेदन किए गए पद के लिए आवश्यक हो।

सेना, नौसेना एवं वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? (How to apply to be agniveer in army?)

साथियों, यदि आप भी अग्निपथ सेना भर्ती योजना से जुड़कर बतौर अग्निवीर सेना में सेवा देने के इच्छुक हैं तो अब हम आपको बताएंगे कि आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। दोस्तों, पहले आपको अपने करियर के बारे में डिसाइड (decide) करना होगा कि आप आर्मी (army) में जाना चाहते हैं, नेवी (navy) में अथवा एयरफोर्स (airforce) में।

भारतीय थल सेना में जाने के लिए आपको इंडियन आर्मी (indian army) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) joinindianarmy.nic.in, भारतीय नौसेना में जाने के लिए नेवी (navy) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) joinindiannavy.gov.in एवं भारतीय वायुसेना में जाने के लिए की एयर फोर्स (Air force) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) careerindianairforce.cdac.in के जरिए आवेदन करना होगा।

इससे पूर्व आपको इन वेबसाइटों पर जाकर पहले अपनी अर्हता चेक करनी होगी। यदि आप भर्ती कि अर्हता रखते हैं तो इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी आनलाइन आवेदन संभव हो सकेगा।

आर्मी में भर्ती के लिए अर्हता कैसे चेक करें? (how to check eligibility to get in to the army?)

मित्रों, आर्मी में बतौर अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (home page) जाएगा।
  • अब आपको यहां बार में अग्निपथ स्कीम (agnipath) का आप्शन दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • यहां check eligibility के आप्शन पर क्लिक कर आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा।
  • आपको इसमें अपने राज्य, जिला, तहसील, जन्म तिथि, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, वैवाहिक स्थिति के बारे में जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको बताना होगा कि आप किस स्पेशल कैटेगरी (special category) से संबद्ध हैं? जैसे- क्या आप लद्दाखी, गोरखा, नेपाली एवं भारतीय मूल के हैं? स्पोर्ट्स परसन हैं,न? आर्मी कर्मचारी के पुत्र हैं? अथवा किसी सर्विस पर्सनल के संबंधी हैं? अरुणाचल, सिक्किम के स्काउट हैं? ट्राइबल हैं? अंडमान निकोबार लक्षद्वीप के स्थानीयवासी हैं? आदि।
  • इतना करने के बाद check eligibility के आप्शन पर क्लिक कर दें। आपको पता चल जाएगा कि आप भर्ती योग्य हैं अथवा नहीं।

अग्निवीर बनने के लिए आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन/आवेदन कैसे करें? (How to get registered on army’s website to be agniveer?)

अब आपको बताएंगे कि अग्निवीर बनने के लिए आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन/आवेदन कैसे करें? इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आर्मी की आफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज (homepage) पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन (registration) एवं अप्लाई आनलाइन (apply online) का आप्शन आएगा।
आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए आनलाइन आवेदन को किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?(which documents one will require to apply online to be agniveer in army?)
  • (यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो आप आनलाइन अप्लाई के आप्शन पर जाकर अपनी ईमेल आईडी एवं पासवर्ड के जरिए लागिन (login) कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो पहले इसकी प्रक्रिया पूरी करें।)
आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए आनलाइन आवेदन को किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?(which documents one will require to apply online to be agniveer in army?)
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा।
आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए आनलाइन आवेदन को किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?(which documents one will require to apply online to be agniveer in army?)
  • आपको इसमें पूछी गई सारी जानकारी आपके मैट्रिक के प्रमाण पत्र के अनुसार सही सही भरनी होगी, जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता आदि।
  • यहां ध्यान रखें कि आप जो ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर डालें वह एक्टिव हो। यहां किसी दोस्त अथवा रिश्तेदार का नंबर/ईमेल डालने से बचें।
  • इसके बाद सेव (save) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर (mobile number) एवं ईमेल आईडी (email id) पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा।
  • ओटीपी एंटर करने के बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन (registration) हो जाएगा व सिस्टम (system) आपकी प्रोफाइल क्रिएट (profile create) कर देगा।
  • आपको बता दें कि आपकी यूनिक ईमेल आईडी ही आपका यूजर नेम (user name) होगी, लेकिन पासवर्ड (password) आपको खुद बनाना होगा। ध्यान रहे कि यह 10 अंकों से अधिक न हो।
  • अब अपने यूजर नेम व पासवर्ड के सहारे कैप्चा दर्ज करते हुए लागिन करें।
  • इसके बाद आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा। आप स्क्रीन पर अपने डैशबोर्ड पर जा सकेंगे। इसके बाद भर्ती निकलने पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर, जिस जगह भर्ती हो, उस जगह पर रिपोर्ट करना होगा।

आवेदन आनलाइन, लेकिन परीक्षा आफलाइन होगी (one has to apply online but exam will be offline)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि अभी सेना की ओर से 10वीं एवं 12वीं पास 25 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन आपको आनलाइन (online) करना होगा, जबकि परीक्षा आफलाइन मोड offline (mode) में होगी।
अब हम आपको अग्निवीर के तहत जारी 2024 के तदर्थ कैलेंडर (tentative calendar) की जानकारी दे देते हैं, जो कि इस प्रकार से है-

तिथिशहरशामिल जिले
12 से 21 अक्तूबरशिमलाशिमला, किन्नौर, सोलन, सिरमौर।
24 अक्तूबर से 4 नवंबरकरनालअंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, पंचकूला, चंडीगढ।
5 अक्तूबर से 9 नवंबरकरनालहरियाणा, पंजाब, राजस्थान–दिल्ली और चंडीगढ़ (महिला अग्निवीर भर्ती)
12 से 25 नवंबरभिवानीचरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रिवाड़ी भिवानी
28 नवंबर से 11 दिसंबररोहतकसोनीपत, रोहतक पानीपत झज्जर।

नौसेना में बतौर अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply to become agniveer in Navy?)

दोस्तों, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि नेवी (Navy) यानी नौसेना में भर्ती के लिए अग्निवीरों को नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) के लिए जरिए आनलाइन आवेदन करना होगा। आपको यह भी बता दें कि भर्ती के लिए आधार कार्ड अनिवार्य (mandatory) है। आवेदन के लिए आपको यह प्रक्रिया अपनानी होगी-

  • आवेदन से पहले अपनी मैट्रिक एवं 10+2 की मार्कशीट तैयार रखें।
  • अब सबसे पहले नौ सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • यहां ज्वाइन एज अग्निवीर (join as agniveer) का आप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • इस वेबसाइट पर ईमेल आईडी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके पश्चात ईमेल आईडी व पासवर्ड के साथ लागिन (login) करें।
  • अब current opportunities के आप्शन पर क्लिक करें। अब उपलब्ध नौकरियों की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
  • जिस जाब के लिए आप फिट बैठते हैं, उसके आगे अप्लाई (apply) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा, इसमें मांगे गए व्यक्तिगत ब्योरे, शैक्षिक योग्यता को सही सही भरें। सारी जानकारी मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार दें।
  • मांगे गए दस्तावेजों जैसे-मैट्रिक प्रमाण पत्र. जन्म तिथि प्रमाण पत्र, फोटो आदि को अपलोड करें। याद रखें कि फोटो जेपीजी फार्मेट में हो। इसका साइज 20 केबी से अधिक न हो। फोटो अच्छी क्वालिटी की हो व बैकग्राउंड ब्लू हो।
  • सबमिट (submit) करने से पहले दी गई जानकारी को जांच भी लें। इसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती कब है? इसके लिए कौन पात्र होगा? (When is the recruitment of agniveer in airforce? What is the eligibility for it?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि एयरफोर्स (air force) यानी वायु सेना में आपकी भर्ती अग्निवीर वायु के तौर पर होगी। अग्निपथ वायु के तहत जनवरी, 2024 के लिए नवंबर, 2024 के पहले सप्ताह में भर्तियां पोर्टल पर आएंगी। जनवरी मध्य, 2024 में इसके लिए आनलाइन टेस्ट (online test) होगा। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन (apply) करना चाहते हैं तो पहले इसके लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी आवश्यक है-

  • अभ्यर्थी भारतीय अथवा नेपाली (indian or Nepali) नागरिक हो।
  • अभ्यर्थी का जन्म 29 दिसंबर, 1999 एवं 29 जून, 2005 के बीच हुआ हो।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 152.2 सेंटीमीटर हो। वजन लंबाई के समानुपाती हो।
  • अभ्यर्थी का सीना न्यूनतम 77 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 82 सेंटीमीटर हो।
  • अभ्यर्थी की सुनने की सामान्य क्षमता हो। वह दोनों कानों से 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट सुनने में सक्षम हो।
  • अभ्यर्थी के 14 डेंटल प्वाइंट, मसूड़े एवं दांत स्वस्थ हों।
  • अभ्यर्थी को कोई छुपी हुई, क्रोनिक, मेडिकल या सर्जिकल बीमारी न हो।
  • वह क्लाइमेट के लिहाज से दुनिया के किसी भी भाग में नौकरी करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो।
  • अभ्यर्थी के शरीर पर कोई परमानेंट टैटू न हो।
  • अभ्यर्थी के आंखें दुरूस्त हों।

वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents are required to apply for agniveervayu?)

मित्रों, अब एक जानकारी उन दस्तावेजों (documents) की, जो आपको वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए चाहिए। ये इस प्रकार से हैं-

  • कक्षा 10/मैट्रिकुलेशन पास का सर्टिफिकेट।
  • कक्षा इंटरमीडिएट/10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा पास का प्रमाण पत्र।
  • या त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (engineering diploma) की फाइनल की मार्कशीट।
  • याद रखें कि यह डिप्लोमा किसी सरकारी पालिटेक्निक संस्थान से होना चाहिए। यदि आपके पास इंगलिश विषय नहीं हो तो इसके साथ 10वीं की मार्कशीट लगानी होगी।
  • या द्विवर्षीय वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और नान-वोकेशनल मार्कशीट, जिसमें इंगलिश, फिजिक्स एवं मैथ्स विषय शामिल हों।
  • उम्मीदवार का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
  • याद रखें कि यह फोटो अप्रैल, 2024 से पूर्व का न हो। फोटो लाइट बैकग्रााउंड (light background) में पोट्रेट मोड (portrait mode) में लिया गया हो। हेडगियर वगैरह न लगाया हो। (सिखों को इस नियम से छूट रहेगी।) इसके साथ ही फोटो में उम्मीदवार ने एक काली स्लेट पकड़ रखी हो, जिस पर उसका नाम एवं जन्मतिथि बड़े अक्षरों में सफेद चौक से उल्लिखित हो।
  • उम्मीदवार के बाएं हाथ के अंगूठे की मुहर। ये जेपीजी फार्मेट में हो। इसका साइज 10 से 50 केबी के बीच हो।
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर। यह भी जेपीजी फार्मेट में हो। इनका साइज भी 10 से 50 केबी के बीच हो।
  • उम्मीदवार के माता/पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर। यदि उसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो तो। इनका साइज भी 10 से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड। उसे अपने आनलाइन आवेदन में इसका नंबर भरना होगा। (इससे केवल जम्मू-कश्मीर, असम एवं मेघायल के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है।)
  • उम्मीदवार की वैध ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर।
  • इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को आवेदन के समय 250 रुपए की फीस का भुगतान भी करना होगा। यह वह किसी भी आनलाइन पेमेंट गेटवे (online payment gateway) जैसे- क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड आदि के जरिए कर सकता है।

वायुसेना में अग्निवीर बनने को आवेदन कैसे करें? (How to apply for air force to be agniveer?)

इसके लिए अभ्यर्थी को वायुसेना के पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। इसकी प्रक्रिया वही रहेगी, जो हमने आपको ऊपर बताई है कि आपको स्वयं का सारा ब्योरा प्रदान करना होगा। इसके पश्चात लॉगिन (login) करके कोई भी अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकता है।

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि इसी पोर्टल पर वायुसेना में अग्निवीर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए विस्तृत सिलेबस (detailed syllabus), माडल पेपर (model paper), प्रोविजनल सेलेक्ट एवं इनरोलमेंट लिस्ट (provisional select and enrollment list) का ब्योरा मिलेगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी? (How much salary will agniveer get under agnipath scheme?)

मित्रों, अब आते हैं मुख्य बात पर। यानी अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को कितनी सेलरी मिलेगी। दोस्तों, इन्हें पहले साल 4.76 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिलेगा। चौथे साल यह पैकेज 6.92 लाख रुपए तक पहुंच जाएगा। इसके अतिरिक्त अग्निवीरों को रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस (risk and hardships allowance,) भी दिए जाएंगे।

4 वर्ष की नौकरी के पश्चात युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि यानी सर्विस फंड (service fund) मिलेगा। आपको बता दें कि इस पर कोई टैक्स (tax) नहीं पड़ेगा। मित्रों, यदि बात मासिक वेतन की करें तो एक अग्निवीर का इतना मासिक वेतन मिलेगा-

वर्षमासिकवेतन कैश इन हैंड
प्रथम वर्ष30,00021,000
द्वितीय वर्ष33,00023,100
तृतीय वर्ष36,00025,580
चतुर्थ वर्ष40,00028,000

इसके अतिरिक्त अग्निवीरों को सेवा मुक्ति पर स्किल सर्टिफिकेट मिलेगा। यदि कोई अभ्यर्थी केवल 10वीं पास कर अग्निवीर बना था तो सेवा उपरांत उसे 12वीं अथवा समकक्ष का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैंक लोन के माध्यम से उन्हें दूसरी नौकरी अथवा कार्य शुरू करने में सहायता भी प्रदान की जाएगी।

चार वर्ष की सेवा के पश्चात बाहर होने वाले 25 प्रतिशत अग्निवीर क्या कर सकेंगे? (What will 25% agniveers do after they are retired?)

साथियों, अब आपके मन में यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि यदि सेना में मुस्तैदी से चार वर्ष की सेवा के पश्चात 25 प्रतिशत अग्निवीरों को बाहर होना पड़ा तो वे क्या करेंगे? तो आपको बता दें दोस्तों कि जिन जवानों को सेवा से चार वर्ष पश्चात बाहर होना पड़ेगा, उन्हें अन्यत्र बेहतर नौकरी दिलाने में सेना सहायता करेगी। सेना का मानना है कि यदि कोई युवा सेना में चार वर्ष काम कर लेगा तो उसके स्किल में बढ़ोत्तरी होगी। कोई भी सेवायोजक अपने यहां स्किल्ड जवान को नौकरी देने में दिलचस्पी दिखाएगा।

भारतीय सेना से हर वर्ष कितने जवान सेवानिवृत्त होते हैं? (How many jawans get retired from indian army every year?)

मित्रों, केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को लाए जाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सेना के पेंशन-वेतन आदि खर्चों में कटौती लाना है। क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना से हर वर्ष कितने सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं। आपको बता दें दोस्तों भारत में इस समय करीब 24-25 लाख पूर्व सैनिक होने का अनुमान है। यदि तीनों सेनाओं की बात करें तो प्रत्येक वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले जवानों की संख्या करीब 60-70 हजार के आस पास बैठती है।

इस प्रकार आम तौर पर ये जवान 38 से लेकर 42 वर्ष की उम्र तक रिटायर हो जाते हैं। इसके पश्चात अधिकांश की आजीविका पेंशन पर ही निर्भर करती है। सरकार अपने ऊपर इसे बोझ मानते हुए इसे कम करने की कोशिश कर रही है।

फिलहाल तो इस योजना की हकीकत तभी अच्छी तरह समझी जा सकेगी, जब चार वर्ष पश्चात अग्निवीरों का पहला बैच सेना की नौकरी करके बाहर निकलेगा। फिलहाल यह देखने का समय है कि सरकार अपने अहद के अनुसार इस साल यानी 2024 में 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती का लक्ष्य पूरा कर सकेगी अथवा नहीं।

अग्निपथ योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत देश के साढ़े 17 साल से लेकर 21 वर्ष तक के 10वीं/12वीं की शिक्षा प्राप्त युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा।

इस योजना के तहत युवाओं को सेना में कितने साल के लिए भर्ती किया जाएगा?

इस योजना के तहत युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए भर्ती किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती युवाओं को किस नाम से पुकारा जाएगा?

इस योजना के अंतर्गत भर्ती युवाओं को अग्निवीर नाम से पुकारा जाएगा।

अग्निपथ योजना को कब और किसने लांच किया था?

इस योजना को 14 जून, 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच किया था।

यह किस स्तर की योग्यता आधारित भर्ती योजना है?

यह अखिल भारतीय स्तर की योग्यता पर आधारित भर्ती योजना है।

अग्निपथ सेना भर्ती योजना के तहत भर्ती किस सेना में की जाएगी?

इसके तहत नौसेना, थल सेना एवं वायु सेना के सशस्त्र बलों में भर्ती की जाएगी।

क्या अग्निपथ योजना के तहत भर्ती युवाओं को सेना में परमानेंट कमीशन मिलेगा?

जी नहीं, इनमें से 75 प्रतिशत जवानों को 4 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवामुक्त कर दिया जाएगा। केवल 25 प्रतिशत युवाओं को ही सेना में उस समय भर्ती खुली होने पर कंटीन्यू किया जाएगा।

अग्निवीर के दिव्यांग होने की स्थिति में सेना की ओर से कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

अग्निवीर के दिव्यांग होने की स्थिति में सेना की ओर से 44 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी।

अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति पर क्या मिलेगा?

अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपए से अधिक सेवा निधि फंड मिलेगा।

अग्निवीर रिटायर होने के पश्चात क्या कर सकेंगे?

अग्निवीर रिटायर होने के पश्चात अन्य जगहों पर काम कर सकेंगे। इसमें सेना उन्हें सहायता प्रदान करेगी।

आर्मी में भर्ती के लिए भर्ती रैली कब और कहां है?

आर्मी ने इस संबंध में एक तदर्थ कैलेंडर जारी किया है। इसकी जानकारी ऊपर पोस्ट में ली जा सकती है।

आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

आर्मी में भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आर्मी भर्ती के लिए आवेदन को आफिशियल वेबसाइट क्या है?

आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन को सेना की आफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में बताया कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कैसे करें? उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके सेना में जाने का सपना साकार करने में सहायक होगी। यदि इस योजना के संबंध में आपका कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमसे पूछ सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतजार है।।धन्यवाद।।

——————

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment