Airtel Balance check करने औरअन्य सभी USSD की Update List July 2017

दोस्तों आप किसी भी कंपनी का SIM यूज क्यों न करते हो । आपको Airtel Balance check करना , सर्विस एक्टिवेट डीएक्टिवेट करना , ऑफर चेक करना अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए यूएसएसडी कोड्स की जानकारी होना आवश्यक है। क्योंकि जब आप किसी सर्विस को एक्टिवेट करना चाहेंगे या कोई डाटा पैक एक्टिवेट करना चाहेंगे या अपना किसी प्रकार का Airtel Balance check करना चाहेंगे , तब यह यूएसएसडी कोड हमारी आपकी बहुत मदद करंगे ।

Airtel Balance check

लेकिन इतने सारे यूएसएसडी कोड को याद करना थोड़ा मुश्किल रहता है । जब हमें जरूरत लगती है । तब हम इधर-उधर खोजना शुरू करते हैं । तो चलिए आज हम आपको Airtel कंपनी के ए टू जेड सभी यूएसएसडी कोड के बारे में बता देते है। जिनसे आप Airtel Balance check करने से लगाकर डाटा पैक एक्टिवेट करना , लोन लेना, रोमिंग पैक एक्टिवेट करना , SMS पैक एक्टिवेट करना जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे।

यूएसएसडी कोड की जरूरत कहां होती है ?

दोस्तों यूएसएसडी कोड्स की जरूरत तो आपको किसी भी प्रकार के Airtel Balance check करने से लेकर किसी भी प्रकार के ऑफर डाटा पैक वगैरह को एक्टिवेट करने में हर जगह पर पड़ती है । इसलिए यहां पर हम आपको सभी Airtel यूएसएसडी कोडस की लिस्ट दे रहे हैं । जिसमे से आप अपने जरूरत के कोड्स का उपयोग कर सकते हैं।

Airtel Balance check करने के महत्वपूर्ण USSD कोड –

दोस्तों यूएसएसडी कोड लिस्ट के पहले हम आपको कुछ महत्वपूर्ण एयरटेल यूएसएसडी कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका यूज हमें अक्सर करना पड़ता है।

 सेवा का नाम  USSD कोड्स
अपना नंबर चेक करने के लिए  *282#, *121*9#
एयरटेल में लोन लेने के लिए  52141, *141#
दूसरी कंपनी में नंबर पोर्ट करने के लिए  SMS- PORT TO 1900
बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए  *141#
किसी सर्विस को स्टार्ट करने के लिए  SMS START to 121
किसी सर्विस को स्टॉप करने के लिए  SMS STOP to 121
एयरटेल डाटा बैलेंस चेक करने के लिए  *123#,*121*2#
बेस्ट ऑफर चेक करने के लिए  *121*1#
कस्टमर केयर कंप्लेंट के लिए टोल फ्री नंबर  198
कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर  121

Airtel Balance check करने एवं अन्य USSD कोड्स की लिस्ट –

यहाँ पर आपको अन्य लगभग सभी USSD कोड की लिस्ट दे रहे है । जिनका यूज़ आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है ।

 सेवा का नाम  USSD कोड्स
Airtel Balance check करना  123,*123#,*121*2#
2G Airtel Balance check करने के लिए  *123*10# or *123*#
3G Airtel Balance check करने के लिए  *123*11#
4जी डाटा Airtel Balance check करने के लिए  *121*8#
नाइट डाटा पैक चेक करने के लिए  *123*197#
लोकल SMS चेक करने के लिए  *123*2# or *555#
डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए  1909
लोन लेने के लिए  *141*10# or 52141
एयरटेल ऑफर चेक करने के लिए  *121#
Airtel वैल्यू ऐडेड सर्विस एक्टिवेट करने के लिए  *121*4#
Airtel में लास्ट फाइव ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए  *121*7#
Airtel टू Airtel मिनट चेक करने के लिए  *123*1#
Airtel टू Airtel लोकल नाईट मिनट चेक करना  *123*6#
फ्री लोकल एसटीडी SMS बैलेंस चेक करने के लिए  *123*7#
स्टडी मिनट चेक करने के लिए  *123*8#
टॉकटाइम शेयर करने के लिए  *141#
3G एक्टिवेट करने के लिए  SMS 3G to 121
स्पेशल ₹5  एक्टिवेट करने के लिए  *222#
एयरटेल लाइव सर्विस के लिए  *321#
Facebook के लिए 1रुपए पडे  *325#
Twitter सर्विस के लिए  *515#
एयरटेल ऑफर परिवार के लिए  *566#
GPRS एक्टिवेट  करने के लिए  *567#
हेलो ट्यून के लिए  *678#
मिस कॉल अलर्ट के लिए  *888#
लोकल नेशनल SMS पैक के लिए  *777#
अपना एयरटेल नंबर चेक करने के लिए  *282#, *121*9#
हैलो ट्यूंस सर्विस के लिए CHARGEABLE  543211
Airtel लाइव सेवा के लिए CHARGEABLE  543212
Airtel म्यूजिक स्टेशन के लिए CHARGEABLE  543213
बैकग्राउंड म्यूजिक कॉल के दौरान CHARGEABLE  543214
फ्रेंड के साथ चैट करने के लिए CHARGEABLE  543216
कांटेक्ट के लिए CHARGEABLE  543217

नोट –

दोस्तों में ऊपर हमने लगभग Airtel के सभी यूएसएसडी कोर्स की लिस्ट दी है। लेकिन फिर भी अगर कोई ऐसा हो जो आपको नहीं मिल रहा है । या इस लिस्ट में मिस कर दिया गया हो । तो आप हमने नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं । साथ ही आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]