Airtel call details kaise check kare:- आज का समय इंटरनेट नेटवर्क का अत्याधुनिक समय है। हम घर बैठे ही किसी भी दूर दराज बैठे व्यक्ति से कभी भी कहीं भी बात कर सकते (Airtel call details kaise nikale) हैं। बात करने का माध्यम होता है नेटवर्क। जब तक नेटवर्क स्थापित नहीं हो जाता है आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर बात नही कर सकते थे। नेटवर्क (Airtel mein call detail kaise nikale) के क्षेत्र में बहुत कंपनियां उपलब्ध हैं उनमें से एक है एयरटेल। अब आपके पास भी एयरटेल की सिम हैं तो आप इसके बारे में कुछ ना कुछ जानकारी जानना ही चाहते होंगे।
इसी में एक जानकारी हैं एयरटेल की कॉल डिटेल्स देखना। अब यदि आप यह जानना चाहते हैं कि एयरटेल की कॉल डिटेल्स क्या हैं और इसकी हिस्ट्री क्या हैं तो आज के लेख में आपको वही सब जानने को मिलेगा। इस लेख को पढ़कर आप यह जान पाएंगे (Airtel incoming call details kaise nikale) कि कैसे आप एयरटेल की कॉल डिटेल्स को देख सकते हैं।
एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे चेक करें (Airtel call details kaise check kare)
दोस्तों अगर आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स पता करना चाहते हैं तो ये लेख आप के लिए बड़े ही काम का होने वाला है क्योंकि यहां हमने आपको बहुत ही सरल और सुंदर भाषा मे सहजता से बताने का प्रयास किया है। आपको एयरटेल की कॉल डिटेल्स पता करने के कई मौजूद तरीको से भी अवगत कराया जायेगा।
कई बार हम समस्याओं में आ जाते हैं जिसकी वजह से कॉल डिटेल्स (Airtel call details kaise nikale Hindi) निकालना नितांत आवश्यक हो जाता है। वैसे तरीके तो बहुत होते हैं पर यदि कोई तरीका जल्दी और आसानी से मिल जाये तो हमें बहुत खुशी होती है। फिर चाहे वह प्रक्रिया कैसी ही क्यों न हो।
अब हम आपको कॉल डिटेल्स पता करने से पहले कुछ शर्तें बताना चाहते हैं जिनको आप ध्यान से पढ़ेंगे। यह शर्ते आपको कॉल डिटेल्स पता करने में काफी सहायता प्रदान करेंगी।
एयरटेल कॉल डिटेल्स निकलने के लिए कुछ ज़रूरी शर्ते
कॉल डिटेल्स निकलने के लिए आपको कुछ ज़रूर शर्तो से रूबरू होना पड़ेगा। वे शर्ते आप नीचे चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप जिस भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, वो एयरटेल का नंबर आपके पास उस समय अंतराल में होना चाहिए यह नितांत आवश्यक है।
- आपके पास उपस्थित इस एयरटेल नंबर पर कोई एक वैलिड आउटगोइंग रिचार्ज होना चाहिए जिससे कि इस पर कोई कॉल, otp या अन्य मैसेज आसानी से आ सके।
- अगर आप मैसेज वाला तरीका अपनाना चाहते हैं तो आपके पास एक वैलिड एक्टिव ईमेल ID होनी चाहिए। जिस पर आए हुए मैसेज को आसानी से देखा जा सके।
इन आवश्यक शर्तों के बिना आप कॉल डिटेल्स की जानकारी के निकट कभी नहीं पहुंच सकते। कॉल डिटेल्स निकालना आपके लिए एक असंभव कार्य के जैसा होगा।
आपने बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स भी देखी होंगी जो आपको कॉल डिटेल्स निकालने का वादा करती होंगी। लेकिन सच पता चलता है कि इसमें तो डाटा गलत होता है। वे बिल्कुल गलत जानकारी शेयर करते हैं। एयरटेल कंपनी भी हमें कॉल डिटेल्स की जानकारी प्रदान करती है। इसमें आप बिल्कुल सही जानकारी पा सकते हैं, जिनको हम आपके समक्ष आज रखेंगे।
एयरटेल कंपनी में कॉल डिटेल्स निकालने की सेवा पिछले 6 महीनों तक की देती है। जिसमे आप एयरटेल की सभी सुविधाएं जैसे कॉल हिस्ट्री, डाटा यूसेज आदि देख सकते हैं।
आइये आपको अब एयरटेल की कॉल डिटेल्स पता करने के सभी तरीके से बारी बारी से अवगत कराते हैं। आपको जो तरीका बेहतर लगे उसका इस्तेमाल जब चाहे तब करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
SMS के माध्यम से एयरटेल कॉल डिटेल्स चेक करना (Airtel call details message)
एयरटेल के किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स को देखने का सबसे अच्छा तरीका मैसेज सेंड करने वाला तरीका है। इसके माध्यम से आप कॉल डिटेल्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें मैसेज को सेंड कर आप कुछ ही समय मे अपने नंबर की कॉल हिस्ट्री पता कर सकते हैं। आइये इस प्रक्रिया के बारे में ठीक तरह से स्टेप्स में जानने का प्रयास करते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपना फ़ोन उठाएंगे और उसको खोलने के बाद उसमें मैसेज वाला आइकॉन प्रेस करेंगे। अब आप देखेंगे कि आपके फ़ोन में मैसेज बॉक्स ओपन हो गया है। अब आप अगले स्टेप की तरफ बढ़ जाएंगे।
स्टेप 2: अब आपको नीचे एक फॉर्मेट दे रहे हैं उसको भलीभांति देखें और उस फॉर्मेट के तरह ही आपको अपने मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करना होगा।
EPREBILL<SPACE>Month<SPACE>EMAIL ID और इसको आप 121 पर भेज सकते हैं।
Month- जिस महीने की आपको कॉल डिटेल्स चाहिए हो उस महीने का नाम लिखें।
Email ID में वो ईमेल डालें जिस पर आपको कॉल डिटेल्स चाहिए हो।
स्टेप 3: इसके बाद आप अपने फोन में ईमेल आईडी पर लॉगिन करें और ईमेल ID पर पहुंचे PDF को चेक करें। इस PDF में आपको आपकी एयरटेल की सम्पूर्ण कॉल डिटेल्स की जानकारी मिल जायेगी जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 4: जब आपको डाउनलोड हुई PDF मिलेगी तो आप पाएंगे कि यह पासवर्ड से प्रोटेक्टेड है। इसे आप बिना पासवर्ड डाले आसानी से नही खोल सकते हैं। अतः आपको पासवर्ड डालना होगा। यह पासवर्ड आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मिल जाएगा और ये पासवर्ड आपके जन्म के साल और मोबाइल नंबर की लास्ट 4 डिजिट से बनेगा। इस पासवर्ड को PDF में डालकर उसे ओपन करें। इस प्रकार अब आप अपने सिम की कॉल डिटेल्स आसानी से देख सकते हैं।
USSD कोड से एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले (USSD code for Airtel call history)
अभी आपने SMS के माध्यम से डिटेल्स निकालना सीखा। अब हम आपको USSD कोड के माध्यम से कॉल डिटेल्स निकालना बताने जा रहे हैं। दोस्तों अगर आप USSD कोड से एयरटेल की कॉल डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे जो आपको करने हैं।
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में डायलर खोलना है और अपने एयरटेल नंबर से *121# नंबर डायल कर कॉल करनी है।
स्टेप 2: नंबर डायल करने के बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा और इस मैसेज में 1 से लेकर 5 अंको तक सेवाओ के विकल्प होंगे। आप 5 टाइप करेंगे यह एकाउंट इंफो से संबंधित होगा और 5 दबाकर सेंड करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक और मैसेज आएगा इसमें आपको 2 दबाकर सेंड करना है। यह कॉल समरी से रिलेटेड होगा।
स्टेप 4: इतना कर देने के बाद आपको स्क्रीन पर अन्य मैसेज मिलेगा जिसमे आपको 1 दबाकर आगे बढ़ना हैं। इसके बाद आपके पास अब एक मैसेज आएगा जिसमे पिछली 10 कॉल्स की हिस्ट्री आपके सामने मौजूद होगी।
एयरटेल ऐप के माध्यम से कॉल डिटेल्स कैसे चेक करें (Airtel call history from Airtel app)
अभी आपने ऊपर दो तरीको से कॉल डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। अब आपको हम बताने जा रहे हैं ऐप के माध्यम से एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालना। इसके लिए आपको हम स्टेप्स बताएँगे। कृपया आप उनको फॉलो करें।
स्टेप 1: एयरटेल थैंक्स ऐप को इंस्टॉल करें।
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन को लेना है फिर उसमे गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। फिर वहां से इस ऐप का नाम लिखकर सर्च करना है और उसे इंस्टॉल करना है। इस ऐप को सफलतापूर्वक डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आप इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में ओपन करिये। अब यह आपके फ़ोन से कुछ अनुमतियाँ देने के लिए पूछेगा। आप उसको ALLOW कर दीजिए। इतना करते ही आप अपने फ़ोन की स्क्रीन के अगले पेज पर चले जायँगे।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले इस ऐप का नाम MY AIRTEL हुआ करता था जो अब बदलकर एयरटेल Thanks ऐप हो गया है। कई बार आपको लोग इसका पुराना नाम लेकर सम्बोधित करेंगे तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।
स्टेप 2: एयरटेल नंबर को वेरीफाई करें
अब आपको ऐप में नंबर के माध्यम से लॉगिन करना है। इसमें आपको otp की मदद लेनी होगी जो रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। मोबाइल नंबर को enter करें और SEND OTP पर क्लिक करें। उसके बाद otp डालकर वेरीफाई करें। इसमें अब आपको कई सारे विकल्प दिखने लगेंगे जैसे कि भाषा, interest, UPI ID आदि। अगले पेज पर ये आपको अन्य अनुमतियाँ देने को कहेगा। उसे ALLOW कर दें।
स्टेप 3: MY AIRTEL विकल्प पर जाएं
अब आपके सामने एयरटेल Thanks ऐप का होम पेज आ जाएगा। यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको अपने नंबर की कॉल हिस्ट्री देखने के लिए नीचे बताये गए विकल्प में जाना है।
नीचे दिख रहे “MORE” बटन पर क्लिक कीजिये। उसके बाद आप ”My एयरटेल” में जाएं। इतना करके आप दूसरे स्क्रीन पर चले जाएँगे। जहाँ से आपको अगला स्टेप फॉलो करना है।
स्टेप 4: CALLS और Transaction हिस्ट्री देखें
इस विकल्प पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको “TRANSACTION HISTORY ” वाले विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपके सामने हाल ही के सारे लास्ट कॉल हिस्ट्री दिखाई देने लगेंगे। अब आप चाहे तो “MODIFY” वाले मेनू में जाकर उन सभी महीनों को चुन सकते हैं जिन महीनो के कॉल डिटेल्स आप जानना चाहते हो। अब आपके सामने एयरटेल के सभी हालिया कॉल डिटेल्स और बैलेंस डिडक्शन की लिस्ट भी दिखाई देगी।
एयरटेल वेबसाइट से एयरटेल की कॉल डिटेल्स कैसे चेक करें (Airtel call history on Airtel website)
इस प्रक्रिया में आपको कंप्यूटर या स्मार्टफोन में किसी एक की ही जरुरत पड़ेगी। इस प्रक्रिया में बस कुछ मिनट ही लगेंगे। आइये आपको स्टेप्स में बताते है कि कैसे आप वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 1: एयरटेल की वेबसाइट पर जाएं
अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन के इंटरनेट को चालू करके अपने किसी वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिये और उसके सर्च बॉक्स में एयरटेल की आधिकारिक वेब साइट का एड्रेस डालिये जो है www.airtel.in . अब आप इस पर क्लिक करें तो आपको एक नया पेज मिलेगा जिस पर लॉगिन से संबंधित जानकारी होगी। इसके बाद आप लॉगिन बटन पर क्लिक करिये।
स्टेप 2: OTP को वेरीफाई करें
अब उस एयरटेल नंबर को वेरीफाई करें जिस नंबर की कॉल डिटेल्स की जानकारी आप लेना चाहते हैं। इसके लिए OTP की ज़रूरत पड़ती है। बिना OTP के आप वेबसाइट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
स्टेप 3: कॉल हिस्ट्री को चेक करें
सबसे पहले आप अकाउंट के बटन पर क्लिक करें। फिर आप अपने प्रीपेड सेक्शन में जाएं। इसके बाद ट्रांजेक्शन वाले ऑप्शन में जाइए। अब आप पाएंगे की आपको सारे recharges और transaction history देखने को मिल जायगी। यहाँ शर्त यह है कि यदि कॉल करने में बैलेंस का इस्तेमाल हो रहा है तो ही आप कॉल हिस्ट्री जान पाएंगे।
नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से एयरटेल कॉल डिटेल्स पता कैसे करें
अपने सिम का कॉल डिटेल्स तो आप आसानी से चेक करना सीख गए होंगे। अब आपको बताते हैं कि कैसे अन्य फ़ोन नंबर का कॉल डिटेल्स चेक करें। इस समस्या के समाधान करने के लिए आपको कस्टमर केयर में बात करनी पड़ेगी। वो आपको इतनी आसानी से कॉल डिटेल्स नहीं देंगे क्योंकि यह एक सेंसिटिव मुद्दा है।
अतः आपको कुछ ज़रूरी जानकारी उनके साथ साझा करनी पड़ेगी। वह है सिम किसके नाम से है व उनका पूरा ब्यौरा अर्थात उनको लगना चाहिए कि सिम उनके परिवार के किसी मेंबर का ही है। इसके बाद वे आपके द्वारा बताई गई जानकारी को भली भांति सत्यापित करेंगे। फिर आपको उस सिम से सम्बंधित जानकारी जैसे की कॉल डिटेल्स आपको बता पाएंगे।
एयरटेल अपने कस्टमर के पर्सनल डाटा और प्राइवेसी को लेकर बहुत ही सख्त हो गयी है। अतः वे कभी नहीं चाहते कि उनकी विश्वसनीय कस्टमर का डाटा कोई अन्य व्यक्ति देख पाए। OTP वेरिफिकेशन सिक्योरिटी के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।
एयरटेल की कॉल डिटेल्स जानने से Related FAQS
प्रश्न: इसके माध्यम से आप कितने महीने का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं?
उत्तर: एक बार में तो वैसे आप एक महीने का ही कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा 6 महीने का कॉल रिकॉर्ड आप जान सकते हैं।
प्रश्न: क्या आप अन्य फ़ोन नंबर की कॉल डिटेल्स पता कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, जान सकते हैं पर शर्त यह है कि वो नंबर आपकी पहुंच में हो।
प्रश्न: क्या पोर्ट हुआ सिम कार्ड का कॉल डिटेल्स पता किया जा सकता है?
उत्तर: हाँ, किया जा सकता है पर पोर्ट किए हुए सिम को एक महीने से कम का समय न हुआ हो।
प्रश्न: क्या हम deleted कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं?
उत्तर: निकाल सकते है पर वो एक अवैध तरीका होगा।
हमने यहाँ आपको सब कारगर तरीकों को बताने की कोशिश की है जिससे आप एयरटेल का कॉल डिटेल्स कहीं भी और कभी भी चेक कर सकते हैं। इन तरीकों के अलावा कोई और तरीका आप अपनाएंगे तो हो सकता है आपको मदद न मिले। हो सकता है कि इंटरनेट पर आपको कोई गुमराह या परेशान करने के लिए नियम के विरुद्ध जाने को कहे जो आपके लिए गलत साबित हो।