Airtel Tower Installation in Hindi:- एयरटेल भारती इंटरनेट जिसको हम एयरटेल के नाम से भी जानते हैं, भारत में सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर ब्रांड है। एयरटेल भारती इंटरनेट ब्रॉडबैंड (एयरटेल वी फाइबर), डीटीएच, वाईफाई, 3जी/4जी सिम और कई अन्य (Airtel Tower kaise lagwaye) सेवाओं को प्रदान करने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी और भारत की पहली बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी बन गई है।
एयरटेल वर्तमान में भारत में एयरटेल 5जी सिम / स्पेक्ट्रम और एयरटेल 5जी टावर इंस्टालेशन लॉन्च करने जा रहा है और एयरटेल 5जी टॉवर इंस्टॉलेशन फॉर्म के लिए अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करने में रुचि रखता है तो वह यहां ऐसा कर सकता है। यह आर्टिकल (Airtel ka tower kaise lagwaye) आपको एयरटेल टॉवर इंस्टॉलेशन ऑनलाइन प्रक्रिया, पंजीकरण प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की सूची के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेगा।
हमें एयरटेल टावर इंस्टालेशन की आवश्यकता क्यों है? (Why do we need airtel tower installation in Hindi)
हमें अधिक एयरटेल टावर इंस्टालेशन की आवश्यकता क्यों है? इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए हमारे पास दो कारण हैं। पहला कारण यह है कि जब हम एक बेहतर कॉलिंग सुविधा और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा चाहते हैं तो हमारे आस-पास मोबाइल टावर इंस्टालेशन अनिवार्य है।
दूसरा है जो इस समय सबसे अधिक लाभकारी है, वह है सभी लोगों के लिए आय उत्पन्न करना। आइए जानते हैं कैसे – अगर आपके पास खाली जमीन, प्लॉट, पक्का घर, दुकान या कोई जगह है तो आप एयरटेल टावर इंस्टालेशन के साथ-साथ भारत में एयरटेल मिनी मोबाइल टावर इंस्टालेशन प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जो बिना किसी काम से मासिक आय अर्जित करना चाहते हैं। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम और शर्तों के साथ-साथ टावर प्रतिष्ठानों की योजनाओं और पैकेज को जानना होगा।
एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन के लाभ (Benefits of Airtel tower installation in Hindi)
अगर आप एयरटेल मोबाइल टावर लगवा रहे हैं तो इसे लगवाने से आपको कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं जैसे
- एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है।
- एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन से आपकी आमदनी काफी ज्यादा हो सकती है। (आय 40,000-100,000)
- अगर आप एयरटेल टॉवर इंस्टाल करवाते हैं तो आपकी जगह की पूरी सुरक्षा कंपनी के द्वारा रहती है।
- एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन आपके लिए आय का एक अच्छा स्रोत साबित हो सकता है।
- एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन में आपको कोई काम करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन में कंपनी हर छह महीने के बाद किराया बढ़ा देती है।
एयरटेल मोबाइल टावर इंस्टालेशन के नियम (Airtel mobile tower installation rules in Hindi)
कोई भी कंपनी अपना टावर इनस्टॉल करने के लिए कुछ नियम बनाती है। अगर आपको एयरटेल का टावर इनस्टॉल करवाना है तो आपको एयरटेल के द्वारा बनाए गये सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। एयरटेल का टावर लगाने के लिए कंपनी ने जो नियम बनाए हैं वह कुछ इस प्रकार से हैं।
- यदि आप एयरटेल मोबाइल टावर को किसी प्लॉट में लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो उस प्लाट का साइज़ 2000 वर्ग फुट का होना अनिवार्य है।
- आपको कंपनी के द्वारा बनाए सभी नियमों का पालन करना होगा। अगर आप अपने घर की छत पर टावर लगाना चाहते हैं तो आपकी छत पर 500 वर्ग फुट की जगह का होना जरूरी है।
- अगर आप किसी गांव में टावर लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 2500 वर्ग फुट जगह का होना अनिवार्य है।
- आप जहां टावर लगवाना चाहते हैं तो उस जमीन के नाम पर कोई कर्ज नही होना चाहिए।
- आपके पास उस जमीन के सारे असली दस्तावेज मौजूद होना चाहिए और वह जमीन किसी भी अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में नही होना चाहिए।।
- जहां एयरटेल टावर लगवाने है तो पहले आपको उस जगह के आस-पास के पड़ोसियों से एनओसी लेनी पड़ेगी।
- जहां आप एयरटेल टावर इनस्टॉल करवाने वाले हैं उस जगह पर कोई भी क़ानूनी केस नही होना चाहिए।
एयरटेल टावर इंस्टालेशन की प्रक्रिया (Airtel tower installation process in Hindi)
भारती एयरटेल पूरे भारत में एयरटेल 5जी के टावर लगवाने की योजना बना रही है। जो लोग इस 5G टॉवर स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह समय सीमा तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एयरटेल बैंगलोर और कोलकाता में केवल मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट / एमआईएमओ तकनीक का उपयोग करता है। फिर भी, वे जल्द ही इसे देश के बाकी हिस्सों में विस्तारित कर देंगे।
कुछ ही महीने पहले दूरसंचार मंत्री (मनोज सिन्हा) के साथ बैठक में एयरटेल ने अपने नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए अगले छह महीनों में 25,000 मोबाइल टावर लगवाने का फैसला किया है। नतीजतन, कॉन्सेप्ट टेलीकॉम ऑपरेटर ने आपके भवन, समुदाय या कृषि क्षेत्र में मोबाइल टॉवर स्थापित करने के नाम से एक नई सेवा शुरू की है।
टावर लगवाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करने की आवश्यकता होगी।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने क्र लिए आपको एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.airtel.in
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद वहां आपको एक फॉर्म को भरना होगा, इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, ई-मेल पता और फोन नंबर जैसी सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद फॉर्म जमा कर देना है।
- इसके बाद कंपनी वाले आपकी संपूर्ण रिपोर्ट देखेंगे और आएंगे या सर्वेक्षण करेंगे और कुछ औपचारिकताएं (एकल समझौता, पट्टे का समय, और किराए का निर्णय) पूरा होने के बाद वह टावर स्थापित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
एयरटेल टावर इंस्टालेशन से मिलने वाला रेंट (Rent to be received from Airtel tower installation in Hindi)
एक ग्रामीण या ग्रामीण क्षेत्र में एयरटेल 5जी टावर की स्थापना करवाने के लिए आवश्यक न्यूनतम जमीन 2500 वर्ग फुट (गैर-उपजाऊ), जबकि शहरी क्षेत्र में टावर स्थापना करवाने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्थान 2000 वर्ग फुट का होना अनिवार्य है।
एयरटेल 4जी और 5जी टावर लगाने के लिए किराये की दरें कुछ इस प्रकार से हैं।
एयरटेल आपको ग्रामीण क्षेत्र में टॉवर लगवाने के लिए लगभग प्रति माह 42,210 रुपए से 54,060 रुपए तक का किराया दे सकती है और वहीं अगर आप शहरी क्षेत्र में टावर लगवा रहें है तो आपको कंपनी लगभग 47,000/- रुपए से 88,700 रुपए तक किराया दे सकती है।
एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन के लिये आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for Airtel Tower Installation in Hindi)
एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है। हमने एयरटेल टॉवर स्थापना प्रक्रिया के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों की एक सूची तैयार की है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन के लिए सभी डाक्यूमेंट्स को जमा कर सकते है।
एयरटेल टॉवर इंस्टालेशन के लिए डाक्यूमेंट्स की सूची कुछ इस प्रकार से है।
- लैंड पेपर्स की जेरोक्स कॉपी
- मालिक की वैध आईडी
- अभिव्यक्ति पत्र
- नागरिक निकाय की एनओसी
- हालिया भूमि सर्वेक्षण रिपोर्ट
- आपकी पहचान के सत्यापन के लिए पहचान पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आवश्यक कोई अन्य पहचान प्रमाण कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो, एग्रीमेंट पेपर और आपका सेल्फ-सर्टिफिकेशन होना भी जरूरी है।
- संपत्ति दस्तावेज, टॉवर स्थान की पुष्टि और मोबाइल टावर की स्थापना के लिए पात्रता की जांच अनापत्ति प्रमाण पत्र। आखिर दूरसंचार विभाग द्वारा मुहैया कराए गए किसी भी मोबाइल टावर के लिए यह जरूरी है।
- भूमि सर्वेक्षण रिपोर्ट और एनओसी तैयार करते समय भूमि सर्वेक्षण रिपोर्ट का उल्लेख करना आवश्यक होगा।
- बैंक घोषणा विवरण की एक प्रति। यदि कंपनी अनुरोध करती है तो आपको किराए और अग्रिम राशि के लिए बैंक विवरण भी प्रदान करना होगा।
एयरटेल टावर इंस्टालेशन से आप कितना पैसा कमा सकते हैं? (How much money can you earn from airtel tower installation in HIndi)
एयरटेल टावर इंस्टालेशन से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके स्थान पर कौन सा क्षेत्र है और कंपनी आपके स्थान से किस प्रकार का लाभ कमाती है। इस तरह कंपनी आपको किराया देती है, तो इस बात से आपका किराया 50 हजार रुपए महीने का भी हो सकता है।
इसके अलावा अगर आप कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो कंपनी आपको जॉब के लिए भी हायर कर सकती है। इसके अलावा अगर आप किसी बड़े शहर में अपनी जगह पर टावर लगवाते हैं तो कंपनी आपको 1 लाख रुपए भी किराए के रूप में दे सकती है। जब आपकी टावर लगाने के लिए कंपनी के साथ बातचीत होती है तो कमाई की सारी जानकारी कंपनी आपको उसी समय बता देती है।
एयरटेल टावर लगाने के फायदे (Benefits of installing airtel tower in HIndi)
हम जानते हैं कि टावर मोबाइल नेटवर्क का मुख्य स्रोत है और उनकी गुणवत्ता टावर स्थापना संख्या पर निर्भर करती है। तो एयरटेल टावरों की स्थापना का मुख्य लाभ यह है कि आपको अपने क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाला मोबाइल नेटवर्क मिलेगा। आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ VOLTE कॉलिंग सुविधा का भी आनंद उठा सकते हैं। एयरटेल के पास 2024 में कई टावर स्थापना परियोजनाएं हैं और यह इस क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर भी रहे हैं।
इसलिए यदि आपके घर की छत पर कोई खाली जमीन या जगह है तो आप एयरटेल टावर स्थापना कार्य के लिए पात्र होंगे। एयरटेल टावर इंस्टालेशन से लाभ यह है कि कंपनी आपके टावर स्थापना के लिए मासिक किराया देगी। दूरसंचार विभाग और एयरटेल टॉवर कार्यालय के अनुसार आपको लगभग 50000/- प्रति माह तक का किराया मिल सकता है।
यह उन सभी के लिए एक बढ़िया अवसर है जो बिना कोई काम किए मासिक आय अर्जित करना चाहते हैं। तो आप भी अपनी खाली छत या प्लाट पर एयरटेल टावर इंस्टालेशन करवा सकते हैं व इससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एयरटेल टावर लगाने से सेहत को क्या नुकसान होगा? (What will be the harm to health by installing an airtel tower in Hindi)
एयरटेल टावर लगवाने से पहले आपको यह भी सोच लेना चाहिए कि इसके क्या नुकसान भी हो सकते हैं क्योंकि यह एक नेटवर्क सिस्टम प्लेटफॉर्म है और ऐसे नेटवर्क से जुड़े काम करने और टावर लगवाए जाएंगे तो अवश्य ही इसके स्वास्थ्य संबंधी नुकसान भी हैं।
किसी भी नेटवर्क का टावर लगवाने से कैंसर, सिरदर्द, याददाश्त कम होना, शुक्राणुओं की कम संख्या, गर्भावस्था की समस्या आदि का खतरा होता है। इसके अलावा कई जानवर भी इससे पीड़ित होते हैं। इसलिए जब भी आप कोई टावर लगाने का विचार करें तो पहले उनसे होने वाले नुकसान पर भी अवश्य विचार जरुर करें।
एयरटेल टावर कस्टमर केयर नंबर (Airtel Tower customer care number)
ज्यादातर मामलों में, आपको एयरटेल टॉवर के कस्टमर केयर से संपर्क करने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आप कंपनी के फोन नंबर (+91) 9593857176 का उपयोग कर सकते हैं।
एयरटेल टावर कैसे लगवाया जाता है? सभी जानकारियां – Related FAQs
प्रश्न: एयरटेल टावर कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: एयरटेल टावर कस्टमर केयर नंबर (+91) 9593857176 यह है।
प्रश्न: एयरटेल टावर इंस्टालेशन से हमे कितना किराया मिल सकता है?
उत्तर: एयरटेल टावर इंस्टालेशन से हमे लगभग 50,000 रुपए महिना किराया मिल सकता है।
प्रश्न: क्या एयरटेल एक भरोसेमंद कंपनी है?
उत्तर: हां, एयरटेल एक भरोसेमंद कंपनी है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है।
प्रश्न: एयरटेल का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर: एयरटेल का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
Put towers in my village
Madhya pradesh district tikamgarh khargapur
Airtel towar installation karana madhya pradesh district tikamgarh khargapur me hamare par 5g ka nhi lga h
Hi
I want to tower settings in my land
Gram Gopalpur post Bakra Thana Gauri Bajar district devriya Uttar Pradesh 274202
My name is Hariom Tomar from Muzaffarnagar, Uttar Pradesh Viil-Biral ,Me bhi Airtel ka mobail tawar lagwana chahta hu
Sir hame Airtel tower lagvana hia apne
Khet me uttar pradesh Bhadohi pin cod221308 4g ya 5g
Sir muje tawar lagana hai hamare aynha network issue hai call
Airtel Tower lagana hai
Dist darbhanga bihar pin code
सर मेरे को भी अपनी जमीन पर एयरटेल का मोबाइल टावर लगवाना था कैसे लगेगा इसकी जानकारी चाहिए थी हमारा पहाड़ी एरिया है उत्तराखंड में अपनी जमीन किराए पर देना चाहता हूं
सभी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है. आप दी गयी जानकारी को फॉलो करें।
एक खाली जमीन पर टावर लगवाना है कोई उपाय बताओ
Prithvipur district niwari main airtel 5g tower lagaana hai. Meri jameen hai teharka road prithvipur district niwari