एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है? | एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर कैसे ले? | Airtel xstream fiber kya hai

|| एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है? | Airtel xstream fiber kya hai | How good is airtel xstream fiber in Hindi | Airtel xstream fiber kya hota hai | Airtel xstream fiber full details in Hindi | Airtel xstream fiber plans in Hindi | एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की स्पीड कितनी है? (Airtel xstream fiber speed in Hindi ||

Airtel xstream fiber kya hai :- जब से इस दुनिया में इंटरनेट आया है तब से ही बहुत कुछ बदल चुका है। कहाँ पहले हम 2 जी सेवा का इस्तेमाल करते थे और अब दुनिया 5 जी तक पहुँच गयी है। एक युग वह था और एक युग यह है, जिसने हमारे जीवन को बहुत हद्द तक बदल कर रख दिया है। इस बदलती तकनीक ने हमारी दुनिया को भी बहुत तेजी के साथ बदला है और काम करने के नए नए अवसर प्रदान किये हैं। अब हमें इंटरनेट पर हर तरह का काम मिल जाता है और हम उसे आसानी से कर भी पाते (What is airtel xstream fiber in Hindi) हैं।

किन्तु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो भी काम करना चाहते हैं या इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमें इसके लिए एक उच्च गुणवत्ता वाली स्पीड का इंटरनेट चाहिए होता है। आज के समय में बहुत से लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं जिसे हम वर्क फ्रॉम होम की संज्ञा देते हैं। अब यदि इंटरनेट की स्पीड ही अच्छी नहीं आएगी तो कैसे ही काम चल पायेगा। इसी कारण लगभग सभी लोग अपने घर पर तरह तरह के नेटवर्क का वाई फाई लगवाते (How good is airtel xstream fiber in Hindi) हैं।

अब आपने ऑनलाइन इंटरनेट चलाते हुए या टीवी इत्यादि पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की ऐड अवश्य ही देखी होगी और इसे देख कर अवश्य ही आपको इसके बारे में और ज्यादा जानकारी लेने की इच्छा प्रकट हुई होगी। इसे जानकर ही तो आप भी अपने घर या कार्यालय में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर लगवा पायेंगे। तो इस स्थिति में आज के इस लेख में हम आपके साथ यह एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है और कैसे काम करता है तथा इसके क्या कुछ प्लान हैं, इसके बारे में जानकारी साँझा करने वाले (Airtel xstream fiber kya hota hai) हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है? (Airtel xstream fiber kya hai)

पहले के समय में केवल मोबाइल का इंटरनेट ही आता था जिसे हम 2 जी, 3 जी, 4 जी के रूप में इस्तेमाल करते थे। अब बदलते समय में 5 जी भी भारत के कुछ शहरों में आ चुका है और धीरे धीरे इसका विस्तार भारत देश के लगभग हर शहर में होने वाला है जो पहले की तुलना में बहुत ही ज्यादा गति प्रदान करता (Airtel xstream fiber kya h) है। किन्तु मोबाइल इंटरनेट की तुलना में जो नेट हम अपने घर में वाई फाई के रूप में लगवाते हैं वह इन सभी से बहुत ही ज्यादा भिन्न और तेज गति वाला होता है।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर कैसे ले Airtel xstream fiber kya hai

ज्यादातर लोगों के द्वारा अपने घर पर वाई फाई इसलिए लगवाया जाता है क्योंकि उन्हें तेज गति का इंटरनेट चाहिए होता है और वो भी बिना किसी डाटा लिमिट के। यदि आप अपने ऑफिस का काम कर रहे हैं या कुछ डाउनलोड करने जा रहे हैं तो मोबाइल का डाटा खत्म होते देर नहीं लगेगी और साथ ही उसकी गति भी इतनी तेज नहीं होगी। वहीं यदि आप किसी कंपनी के वाई फाई का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो ना केवल उसकी गति तेज होगी बल्कि वह आपको अनलिमिटेड रूप से डाटा का इस्तेमाल करने की आजादी प्रदान करेगा।

तो इसी में एयरटेल कंपनी के द्वारा अपना वाई फाई का प्लान लाया गया है जिसे हम एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के नाम से जानते हैं। यह एयरटेल कंपनी के द्वारा लॉन्च किये गए पहले के प्लान से बहुत ही अलग है और इसके तहत आपके घर पर फाइबर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। हालाँकि इस पर जिओ कंपनी भी काम कर रही है और वह भी अपने ग्राहकों को फाइबर का ही प्लान देती (Airtel xstream fiber kya hai in Hindi) है। इसी कारण एयरटेल व जिओ में तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत एयरटेल कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के द्वारा यह सेवा चुने जाने पर उनके घर पर ऑप्टिकल फाइबर लगायी जाती है। इसके तहत उनके ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल और वो भी सुपर स्पीड में देखने को मिलता है। इसके तहत बहुत ही तेज गति की स्पीड उपलब्ध करवाई जाती है जिससे ग्राहक बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं और इंटरनेट पर कुछ भी बिना रोक टोक के देख पाते हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की स्पीड कितनी है? (Airtel xstream fiber speed in Hindi)

जब भी कोई व्यक्ति अपने घर पर किसी कंपनी का वाई फाई लगवा रहा होता है तो सबसे पहले उसके द्वारा जो चीज़ देखी जाती है वह होती है कि उस वाई फाई के द्वारा कितनी गति की स्पीड प्रदान की जाएगी। ऐसे में यदि आप भी अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सेवा लेने का सोच रहे हैं तो आपको इसके तहत कितनी तेज स्पीड मिल सकती है, इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी हो जाता है।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की स्पीड कितनी है Airtel xstream fiber speed in Hindi

ऐसी स्थिति में हम आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत 40 एमबीपीएस से लेकर एक जीबीपीएस तक की स्पीड अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है। अब आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत किस तरह का और कितने का प्लान ले रहे हैं, उसी के ऊपर ही आपके सिस्टम में आने वाली स्पीड निर्भर करने वाली है। अब यदि आप छोटा प्लान लेते हैं तो यह स्पीड 40 एमबीपीएस के पास रह सकती है और यदि आप सबसे बड़ा प्लान लेते हैं तो यह एक जीबीपीएस के पास भी पहुँच जाती है।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर किस तकनीक पर काम करता है? (How does airtel xstream fiber work in Hindi)

अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आख़िरकार यह एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर किस तकनीक या टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा होता है। तो इसके तहत किसी मोबाइल नेटवर्क इत्यादि का सहारा नहीं लिया जाता है बल्कि इसमें आपके घर पर फाइबर की तार लगायी जाती है। आज के समय में लगभग हर वाई फाई कंपनी इसी पर स्विच करने का सोच रही है या हो चुकी है क्योंकि इसके तहत सबसे तेज गति से चलने वाला इंटरनेट प्रदान किया जा सकता है जिसकी कोई तुलना नहीं है।

इसलिए यदि आप भी अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सेवा लेने जा रहे हैं तो इसके तहत आपके घर पर एयरटेल के अधिकारी आयेंगे और आपके घर पर फाइबर की तार लगा देंगे। अब इसको वे एयरटेल के मॉडेम व राऊटर से कनेक्ट कर देंगे जिसके तहत आपके घर पर वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। इस तरह से आपको अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत बहुत तेज गति का इंटरनेट मिलेगा।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर लेने के क्या फायदे हैं? (Airtel xstream fiber plan benefits in Hindi)

अब आपको यह भी पता होना चाहिए कि यदि आप अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन ले लेते हैं तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते (Benefits of airtel xstream fiber in Hindi) हैं। तो यहाँ हम आपके सामने एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर से मिलने वाले कई तरह के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपने घर पर भी जल्द से जल्द एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सेवा लेने को विवश कर देंगे। तो आइये जाने एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत आपको किस किस तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं।

  • इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपको बिना किसी रोक टोक के बहुत ही तेज गति वाला इंटरनेट कनेक्शन मिल जायेगा जिसके तहत आप कोई भी काम कर सकते हैं या किसी भी मूवी या वीडियो को एक झटके में डाउनलोड कर सकते है।
  • इसी के साथ आपको कई तरह के OTT प्लेटफार्म का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिल जायेगा क्योंकि यही इसकी ख़ास पहचान होती है। हालाँकि आपको किस तरह के OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और उसमे क्या कुछ सुविधाएँ मिलेगी, यह पूर्ण रूप से इसी बात पर निर्भर करने वाला है कि आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत किस तरह का प्लान लेने जा रहे हैं।
  • आप चाहे तो एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के साथ साथ अपने घर का केबल कनेक्शन भी ले सकते हैं। इसके तहत आपको अपने केबल वाले को अलग से पैसे देने की जरुरत नहीं होगी और सभी चैनल उसी में ही आ जाया करेंगे। इस तरह से आपके एक पंथ दो काज हो जाएंगे।
  • आपको कई तरह की म्यूजिक ऐप्स का भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल सकता है जिसके तहत आप अपने पसंद के गानों को सुन सकते हैं, उन्हें सेट कर सकते हैं या अपनी प्ले लिस्ट बना कर उन्हें इंजॉय कर सकते हैं।
  • एयरटेल कंपनी के द्वारा समय समय पर अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं। एक तरह से यह आपके लिए दोहरा फायदा लेकर आएगा क्योंकि एयरटेल हर ग्राहक का ध्यान रखने वाली कंपनी है। इसके तहत आपको समय समय पर कई तरह के ऑफर, वाउचर इत्यादि देखने को मिलेंगे।

इस तरह से यदि आप अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं तो आपको इनके आलावा भी कई तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ आपको एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर में कई तरह के प्लान देखने को मिलेंगे जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं और उनका फायदा उठा सकते हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर कैसे ले? (Airtel xstream fiber kaise lagaye)

अब यदि आप अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन लेना चाहते हैं और इसकी प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपके पास तीन तरह के तरीके होंगे जिनके माध्यम से आप अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सेवा ले सकते हैं और इसका आनंद उठाना शुरू कर सकते (Airtel xstream fiber full details in Hindi) हैं। आज हम आपके साथ उन तीनो तरीको के बारे में जानकरी साँझा करने वाले हैं। तो आइये जानते हैं कि किस तरह से आप भी अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन ले सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आप एयरटेल की ब्रॉडबैंड वाली वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। उस वेबसाइट का लिंक airtel.in/broadband है। आपको बस उस वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भर कर सबमिट करनी होगी।
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है Airtel xstream fiber kya hai
  • इसके बाद कुछ ही दिनों में एयरटेल कंपनी के अधिकारी आपके यहाँ आकर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सुविधा दे देंगे।
  • अब यदि आप ऑनलाइन तरीके से इसके लिए आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आपको एयरटेल के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करनी होगी। इसके लिए आपको एयरटेल के ग्राहक सेवा या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करनी होगी और उन्हें सब जानकारी देनी होगी। वे आपसे आपका नाम, घर का पता इत्यादि पूछेंगे और इसके कुछ ही दिनों के बाद आपके घर पर एयरटेल के अधिकारी पहुँच जाएंगे।
  • इसके आलावा यदि आपके आसपास किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से ही एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन लिया हुआ है तो आप उस व्यक्ति से आपके यहाँ के एयरटेल डीलर का नंबर ले सकते हैं जो लोगों के घरो में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर को लगवाने का कार्य करता है। आपको बस उसे फोन करना होगा और उसके बाद का सारा कार्य वह व्यक्ति अपने आप ही देख लेगा।

तो इस तरह से आप ऊपर बताये गए किसी भी एक तरीके को चुन कर अपने घर पर भी एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन ले सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप पहले ही उनसे यह बात कर लें कि आप कितने तक का इंटरनेट कनेक्शन करवाना चाहते हैं ताकि बाद में चल कर कोई दिक्कत ना हो। हालाँकि शुरुआत में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर को इनस्टॉल करने के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क अवश्य देना पड़ सकता है।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का प्लान क्या है? (Airtel xstream fiber plan details in Hindi)

अब आपको यह भी जानना होगा कि यदि आप अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन लेने जा रहे हैं तो उसके तहत एयरटेल कम्पनी कितने तक का प्लान उपलब्ध करवा रही होती है। तो इसके तहत सबसे छोटा प्लान 499 रुपये का होता है। अब यदि आप यह वाला प्लान लेते हैं तो इसमें आपको 40 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है और इसी के साथ ही कुछ म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता (Airtel xstream fiber plans in Hindi) है।

इसके बाद के कुछ प्लान में 799, 999, 1498 व 3499 रुपये वाले प्लान आते हैं। तो इसमें सबसे बड़ा प्लान 3499 वाला प्लान होता है जिसके तहत आपको एक जीबीपीएस वाली स्पीड मिलती है। इसी के साथ आपको लगभग सभी तरह के OTT प्लेटफार्म, म्यूजिक ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन इत्यादि भी मिलता है। तो अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत किस तरह के प्लान को चुनते हैं।

साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के तहत जिस भी प्लान को चुनने जा रहे हैं, उसमे आपको 18 प्रतिशत तक का जीएसटी भी देना होगा। इसी के साथ यदि आप अपने घर पर पहली बार एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का कनेक्शन लेने जा रहे हैं तो उसके तहत आपको इंस्टालेशन चार्ज भी एयरटेल कंपनी को देना होगा जो लगभग एक हज़ार रुपये के आसपास का होगा।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है – Related FAQs

प्रश्न: एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के क्या फायदे हैं?

उतर: एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर से हमें तेज गति वाला इंटरनेट और कई OTT प्लेटफॉर्म का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्रश्न: एयरटेल क्सस्ट्रीम फाइबर क्या होता है?

उतर: एयरटेल क्सस्ट्रीम फाइबर एक तरह का ब्रॉडबैंड है जो हमे इंटरनेट प्रदान करता है।

प्रश्न: क्या एयरटेल फाइबर के साथ नेटफ्लिक्स फ्री है?

उतर: यह आपके द्वारा लिए गए प्लान पर निर्भर करता है।

प्रश्न: एयरटेल का वाईफाई कितने रुपए का आता है?

उतर: एयरटेल का वाईफाई लेने के अलग अलग प्लान है।

तो इस तरह से आपने एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर क्या है यह किस तकनीक पर काम करता है और इसकी स्पीड कितनी रहती है। अगर आपको अपने घर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का नेट कनेक्शन लेना हुआ तो आप कैसे ले सकते हो, इसके प्लान और फायदें क्या कुछ है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment