अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? | निवेश, मुनाफा, नियम व अप्लाई प्रक्रिया | Amazon easy store franchise in Hindi

|| अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? | | Amazon easy store franchise in Hindi | Amazon easy store ke bare mein jankari | Amazon easy store franchise kya hai | Amazon easy store franchise kaise le | अमेज़न इजी स्टोर में क्या होता है? ||

Amazon easy store franchise in Hindi :- अमेज़न कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा जो आज के समय की दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट (Amazon easy store in Hindi) है। इस कंपनी के द्वारा हर दिन करोड़ों का व्यापार किया जाता है और लाखों आइटम को एक जगह से दूसरी जगह पर डिलीवर करने का काम किया जाता है। इसके साथ लाखों कर्मचारी जुड़े हुए हैं और हजारों स्टोर मैनेजर (Amazon easy store ke bare mein jankari) भी। अब अमेज़न ने अपने बिज़नेस को बढ़ाते हुए अमेज़न इजी स्टोर का कांसेप्ट सामने रखा है।

अमेज़न इजी स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जहाँ से लोग ऑफलाइन माध्यम से शॉपिंग करते हैं, लोगों तक समान को डिलीवर किया जाता है और नए उद्यमियों को ट्रेन किया जाता (Amazon easy store franchise kya hai) है। इसके बारे में विस्तार से हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयास करेंगे। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको अमेज़न इजी स्टोर के बारे में सब जानकारी तो मिलेगी ही मिलेगी बल्कि साथ के साथ अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी खोलने के ऊपर भी जानकारी मिलेगी।

कहने का अर्थ यह हुआ कि इस लेख को पढ़ कर आप अपना खुद का अमेज़न इजी स्टोर खोल पाएंगे और उसके जरिये कमाई (Amazon easy store franchise kaise milegi) कर पाएंगे। तो क्या अब आप दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड व कंपनी अमेज़न के साथ काम करने को तैयार है? यदि हां, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी खोलने के ऊपर पूरी जानकारी मिल सके।

Contents show

अमेज़न इजी स्टोर क्या है? (Amazon easy store kya hai)

सबसे पहले बात करते हैं अमेज़न इजी स्टोर के बारे में और यह है क्या चीज़ इसके बारे में। तो अमेज़न इजी स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जहाँ से आप ऑफलाइन माध्यम से शॉपिंग कर सकते हैं। अभी तक आपने अमेज़न के माध्यम से केवल ऑनलाइन शॉपिंग ही की होगी लेकिन क्या हो जब आप अमेज़न के स्टोर पर जाकर देखें और फिर सामान (Amazon easy store ke bare mein jankari) खरीदें। सुनकर अच्छा लगा ना और यही सच्चाई है। आज के समय में अपनी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अमेज़न कंपनी ने इसकी शुरुआत की है।

अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें  निवेश, मुनाफा, नियम व अप्लाई प्रक्रिया  Amazon easy store franchise in Hindi

अब अमेज़न इजी स्टोर के माध्यम से केवल ऑफलाइन शॉपिंग का ही काम नही किया जाता है बल्कि इसके जरिये ऑनलाइन ऑर्डर भी लिए जाते हैं। अब आप कहेंगे कि ऑनलाइन ऑर्डर तो अमेज़न की सामान्य वेबसाइट से भी लिए जाते हैं तो उसके लिए अमेज़न इजी स्टोर खोलने का क्या ही अर्थ (Amazon easy store kya hota hai) हुआ। तो इसका अर्थ होता है अपने ही शहर के अमेज़न इजी स्टोर से सामान ऑनलाइन ऑर्डर करना और उसकी डिलीवरी को उसी दिन या ज्यादा से ज्यादा अगले दिन प्राप्त कर लेना।

तो कैसा लगा आपको अमेज़न इजी स्टोर के बारे में जानकारी लेकर। किंतु यहाँ पर केवल यही सब नहीं होता है बल्कि इसके अलावा और भी कई तरह के काम किये जाते हैं जिनके बारे में आपका जानना बहुत जरुरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपको अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए अमेज़न इजी स्टोर के बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए।

अमेज़न इजी स्टोर में क्या होता है? (Amazon easy store me kya hota hai)

अभी तक आपने जाना कि अमेज़न इजी स्टोर होता क्या है और इसमें होने वाले थोड़े बहुत काम के बारे में जानकारी ले ली जो कि शॉपिंग से जुड़ा हुआ (Amazon easy store details in Hindi) है। किंतु यहाँ पर केवल शॉपिंग का ही काम नहीं होता है बल्कि कई अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य भी अमेज़न इजी स्टोर के माध्यम से किये जाते हैं। ऐसे में अमेज़न इजी स्टोर पर क्या कुछ काम होता है, आइए उसके बारे में जान लेते हैं।

  • यहाँ पर ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग तो की ही जाती है व ग्राहक यहाँ आकर शॉपिंग कर सकते हैं। अब जो लोग केवल ऑनलाइन ही शॉपिंग करते आये थे, वे अमेज़न इजी स्टोर पर जाकर ऑफलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं अमेज़न इजी स्टोर पर ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था भी होती है। अमेज़न की वेबसाइट से शॉपिंग करते समय यदि किसी को वहां के अमेज़न इजी स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग करनी है तो उसका विकल्प भी उसे मिलता है।
  • जो लोग नए नए उद्यमी है और अमेज़न के जरिये अपने सामान को बेचना चाहते हैं तो उन्हें अमेज़न इजी स्टोर से ही संपर्क करना होता है। इसके द्वारा आप अपने क्षेत्र या आसपास के इलाकों के युवा उद्यमियों को अमेज़न इजी स्टोर के माध्यम से सामान को बेचे जाने की अनुमति प्रदान करते हैं।
  • आप उन्हें ट्रेन करने की क्षमता भी रखते हैं और उन्हें सब जानकारी देते हैं। एक तरह से उन्हें अमेज़न इजी स्टोर से जोड़ने का काम आपका ही होता है और अपना काम बढ़ाना होता है।
  • अमेजन ईजी स्टोर के माध्यम से लोगों को भी अमेज़न की वेबसाइट से जोड़ने का काम किया जाता है। इसके तहत आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को बनाने पर बल देते हैं और उन्हें अमेज़न इजी स्टोर के पक्के ग्राहक बनाते हैं।

अमेज़न इजी स्टोर के साथ पार्टनरशिप क्यों करे? (Amazon easy store franchise in Hindi)

अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेना या उनके साथ पार्टनरशिप करने का क्या औचित्य है? इससे आपको क्या कुछ फायदा देखने को मिलेगा या फिर यह प्रक्रिया कैसे होगी? इसके बारे में भी आपको जान लेना चाहिए ताकि आपको यह पता चल सके कि आखिरकार क्यों आपको अमेज़न इजी स्टोर के साथ पार्टनरशिप करनी चाहिए।

  • इसके माध्यम से आप अपना खुद का अमेज़न इजी स्टोर खोल पाएंगे और उसके जरिये एक बढ़िया बिज़नेस सेटअप कर पाने में सक्षम होंगे। यह आपके अंदर के छिपे हुए उद्यमी को बाहर निकालने में मदद करेगा और आपको एक सफल व्यापारी बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाएगा।
  • यदि आपका नेटवर्क अच्छा है तो आपको अमेज़न इजी स्टोर खोलने में बहुत ज्यादा फायदा होगा। यह आपको जल्द से जल्द कमाई करने के नए अवसर प्रदान करेगा।
  • हर ऑर्डर पर आपको फिक्स्ड पैसा मिलेगा और यह आपकी कमाई का प्रमुख स्रोत होगा। जैसे जैसे आपके ऑर्डर बिकते चले जाएंगे, उस पर आपका पैसा भी बनता चला जाएगा।
  • आपको अमेज़न इजी स्टोर में कम से कम merchandise मैनेजमेंट को समझना होगा और फिर आपका काम चल जाएगा। अन्य स्टोर पर इसकी आवश्यकता अधिक होती है जबकि अमेज़न इजी स्टोर पर ऐसी कोई जरुरत महसूस नही होगी।
  • इसके साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर किये गए आइटम पर डिलीवरी करने पर आपको एक्स्ट्रा इनकम भी होगी। यह आपके बिज़नेस को अगले स्तर पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

तो यह कुछ कारण है जो आपको अमेज़न इजी स्टोर के साथ पार्टनरशिप करने पर मिलेंगे। इसी को देखते हुए ही आज के समय में अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी बहुत ज्यादा खुलने लगी है और लोग इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं।

अमेज़न इजी स्टोर के लिए जगह

अब आपको अमेज़न इजी स्टोर खोलना है और इसकी फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो आपको उसके अनुसार जगह भी देखनी होगी। तो आपके अपने शहर में जो भी अन्य स्टोर या मॉल है, उन्हें कहां देखा है? आपका उत्तर होगा वे सभी आपके शहर में किसी ऐसी जगह पर होते हैं जो वहां की प्रसिद्ध जगह होती है या फिर वहां पर आमतौर पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। तो इसी नियम का आपको अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेते समय भी ध्यान में रखना होगा।

कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप किसी ऐसी जगह पर अपना अमेज़न इजी स्टोर खोल लेंगे जहाँ पर लोगों की आवाजाही ना होती हो तो फिर आपको ही अपना बिज़नेस बढ़ाने में दिक्कत होगी। तो आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहाँ से लोग आते जाते रहते हो। इसी के साथ आपको अमेज़न इजी स्टोर के लिए एक बड़ी जगह का भी चुनाव करना होगा जहाँ पर सभी सामान को सही से रखा जा सके और बिज़नेस को बढ़ाया जा सके।

अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना खर्चा आएगा? (Amazon easy store franchise cost in Hindi)

चूँकि आप इतने बड़े ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करने जा रहे हैं तो उसके लिए होने वाला निवेश भी मोटा ही होगा। अब यह कुछ लाख रुपए में तो नहीं जाएगा और ना ही आप इसमें अपना बिज़नेस कर (Amazon easy store franchise cost in India in Hindi) पाएंगे। ऐसे में यदि आपको अपने शहर में अमेज़न इजी स्टोर खोलना है तो उसके लिए कम से कम 50 लाख रुपए तो अपने हाथ में लेकर ही चलिए।

अब यह आपके शहर और आपके बजट पर निर्भर करेगा की आपके यहाँ अमेज़न इजी स्टोर खोलने में कितने तक का खर्चा हो सकता है। सामान्य तौर पर यह 50 लाख रुपयों के आसपास ही रहता है लेकिन किसी किसी स्थिति में यह एक करोड़ भी चला जाता है तो किसी किसी में इसमें केवल 30 से 40 लाख रुपए तक का ही खर्च आता है।

अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? (Amazon easy store franchise in Hindi)

अब यदि आप अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने को पूरी तरह से तैयार हैं और इसे अपने शहर में खोलना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया भी आपको इसी लेख में जानने को मिलेगी। यहाँ हम आपके साथ अमेज़न इजी स्टोर खोलने के ऊपर सब जानकारी तो शेयर कर ही रहे (Amazon easy store ki franchise kaise le) हैं। तो हम उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया को कैसे छोड़ सकते हैं। तो यहाँ पर आपके पास दो विकल्प होंगे जिसमे एक में आप अमेज़न इजी स्टोर खोल सकते हैं तो दूसरे में उनके साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं।

दोनों की ही प्रक्रिया और आवेदन प्रोसेस को उनकी वेबसाइट पर बताया गया है जिसका पालन आपको करना होगा। तो उनकी वेबसाइट का लिंक https://easysell.in/ है। आपको इसी वेबसाइट पर ही अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर एक जानकारी विस्तार से मिल (Amazon easy store ki franchise kaise milegi) जाएगी। साथ ही यह भी जानने को मिलेगा कि किस किस तरह के फायदे आपको अमेज़न इजी स्टोर खोलने पर मिलेंगे। आइए जाने अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में:

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर बताई गयी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक भी हमने आपको दे दिया (Amazon easy store apply online in Hindi) है।
  • जब आप अमेज़न इजी स्टोर की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो वहां आपको इससे संबंधित कई तरह की जानकारी मिलेगी।
  • इसी के साथ आपको ऊपर एक मेन्यू दिखाई देगा जिसमे कई तरह के विकल्प दिए हुए होंगे।
  • इसी में एक विकल्प होगा जिस पर प्रोग्राम्स लिखा हुआ होगा। आपको इसी पर ही अपना कर्सर लेकर जाना है जिसके बाद एक सूची खुल जाएगी।
  • अब इस सूची में पहले नंबर पर ही अमेज़न इजी का विकल्प दिया हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी जिसे पढ़ते हुए आपको नीचे स्क्रॉल करना है।
  • इस पूरी जानकारी को पढ़ते हुए और नीचे जाने पर आपको अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए एक लिंक मिलेगा जिस पर रजिस्टर नाउ लिखा हुआ होगा।
  • इसमें आपके सामने दो विकल्प होंगे जिसमे एक में अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए रजिस्टर करने को कहा गया होगा तो दूसरे में अमेज़न इजी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए रजिस्टर करने को कहा गया होगा।
  • तो आप तो अमेज़न इजी स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपको पहले वाले रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना होगा और उसके बाद उसी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपसे कुछ सामान्य जानकारी भरने को कहा जाएगा जो आपका नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर इत्यादि होंगे।
  • तो आपको यह सब जानकारी भरकर और साथ में अपना संदेश टाइप करके उसे सबमिट कर देना होगा।
  • दी गयी जानकारी को भरने पर आपका यह आवेदन अमेज़न इजी स्टोर के अधिकारियों के पास पहुँच जाएगा।
  • यदि उनके द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो उनके अधिकारी आपसे फोन पर संपर्क करेंगे या आपको एक मेल भेजेंगे।
  • इसमें वे आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे और आपको अमेज़न इजी स्टोर खोलने के लिए क्या कुछ करना होगा, इसके बारे में बतायेंगे।
  • तो उनकी बताई हुई प्रक्रिया पर ही आपको आगे की कार्यवाही करनी होगी और सब डाक्यूमेंट्स व आवश्यक फीस देनी होगी।
  • सब डील फाइनल होते ही अमेज़न इजी स्टोर के अधिकारी आपका स्टोर सेटअप करवाने में सहायता करेंगे और आपको पूरी ट्रेनिंग देंगे।
  • जब आपका अमेज़न इजी स्टोर सेटअप हो जाएगा और आपकी ट्रेनिंग भी पूरी हो जाएगी तब आप वहां बैठ कर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

तो इस प्रक्रिया के तहत आप अपना खुद का अमेज़न इजी स्टोर खोल सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमा सकते (Amazon easy store application form in Hindi) हैं। इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखें कि अमेज़न कंपनी के नियम बहुत ही सख्त होते हैं क्योंकि इनका पालन नहीं करने पर अमेजन की ब्रांड वैल्यू ख़राब हो सकती है। इसलिए आपको उनके बनाए नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा और इसमे किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी होगी।

अमेज़न इजी स्टोर खोलने के क्या फायदे मिलते हैं? (Amazon easy store kholne ke fayde)

अंत में हम बात करेंगे अमेज़न इजी स्टोर खोलने के फायदों के बारे में। अब जब तक आपको यह नहीं पता होगा कि अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको किस किस तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं तो फिर क्यों ही आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इतना परिश्रम करेंगे और इन्वेस्टमेंट (Amazon easy store ke fayde) करेंगे। तो यहाँ हम एक एक करके अमेज़न इजी स्टोर खोलने के फायदों को आपके सामने रखने जा रहे हैं ताकि आपको इसकी महत्ता समझ में आ सके।

  • आपको अमेज़न कंपनी के द्वारा कई तरह के डेमो प्रोडक्ट्स दिए जाएंगे और आप अपने अनुसार उन्हें अपने स्टोर पर रखने को स्वतंत्र होंगे।
  • अब आप अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो वहां पर लाखों तरह के प्रोडक्ट होते हैं। तो ऐसे में उन सभी प्रोडक्ट्स को अपने अमेज़न इजी स्टोर पर रखना ना तो संभव है और ना ही स्वाभाविक है। तो ऐसे में यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप अमेज़न के कौन कौन से प्रोडक्ट्स को अपने अमेज़न इजी स्टोर पर रखना चाहते हैं।
  • अमेज़न कंपनी के द्वारा समय समय पर आपकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी ताकि आप अपने बिज़नेस को तेज गति से आगे बढ़ा सके। इस ट्रेनिंग के लिए आपसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा।
  • आपके अमेज़न इजी स्टोर की ब्रांडिंग करने में अमेज़न कंपनी भी पूरी सहायता करेगी और आपके स्टोर की सभी आधुनिक तरीकों से ब्रांडिंग की जाएगी। इससे आपका बिज़नेस और भी तेज गति से आगे बढ़ेगा।
  • हर ऑर्डर पर आपको अपना कमीशन मिलेगा। ऐसा एक भी ऑर्डर नहीं होगा जिसके लिए आपको अपना कमीशन ना मिले।
  • हर ऑर्डर की बिक्री पर ही नहीं बल्कि उन्हें डिलीवर किये जाने पर उसका चार्ज भी आपको मिलेगा। यह भी आपके लिए एक एक्स्ट्रा इनकम होगी।
  • समय समय पर आपको इंसेंटिव भी मिला करेगा जो आपकी आय में बढ़ोत्तरी करने का ही काम करेगा।
  • बड़े मौकों और त्योहारों पर अमेज़न की ओर से कई तरह की डील चलायी जाती है जिसका लाभ आपको भी देखने को मिलेगा।
  • आपके आसपास जो भी अन्य अमेज़न इजी स्टोर खुले हुए हैं, उनके साथ भी आपका नेटवर्क बढ़ाया जाएगा ताकि सामान की आराम से आवाजाही हो सके और आप सभी का लाभ हो सके।

इस तरह से अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेकर आप बहुत ही बड़े लाभ में रहने (Benefits of amazon easy store in Hindi) वाले हैं। इससे आपको केवल ऊपर बताए गए लाभ ही नहीं मिलेंगे बल्कि कई अन्य तरह के लाभ भी मिलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि अपने शहर में अमेज़न इजी स्टोर खोल कर आप पूर्ण लाभ का बिज़नेस ही करने जा रहे होंगे।

अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: क्या अमेज़न इजी स्टोर खोलना फायदेमंद रहेगा?

उत्तर: अमेज़न एक बहुत ही बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है और इनके साथ कोई भी काम करना पूर्ण रूप से लाभ का सौदा ही रहता है।

प्रश्न: क्या मैं अमेज़न इजी स्टोर खोल सकता हूँ?

उत्तर: हां, आप भी अमेज़न इजी का स्टोर आसानी से खोल सकते हैं।

प्रश्न: क्या एक शहर में एक से ज्यादा अमेज़न इजी स्टोर खोले जा सकते हैं?

उत्तर: हां, एक शहर में एक से ज्यादा अमेज़न इजी स्टोर खोले जा सकते हैं लेकिन उनके बीच में पर्याप्त दूरी होनी चाहिए।

प्रश्न: अमेज़न इजी स्टोर खोलने में कितना पैसा लगता है?

उत्तर: अमेज़न इजी स्टोर खोलने में 30 से 50 लाख रुपए लगते है।

इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से अमेज़न इजी स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली है। यह अमेज़न की ओर से अपनी ग्राहकी बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने बिज़नेस पार्टनर के रूप में चुनने के लिए उठाया गया एक सराहनीय कदम है। ऐसे में आप इस मौके का जल्द से जल्द लाभ उठा ले, इससे पहले की कोई और आपके शहर में अपना अमेज़न इजी स्टोर खोल ले।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment