अमेजन सेलर कैसे बनें? अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका

ई-कामर्स साइट्स का बड़ा बाजार है। आनलाइन शापिंग की सुविधा ने पूरे बाजार को एक छोटे से कंप्यूटर अथवा मोबाइल में समेट दिया है। शापिंग जितनी आसान अब है, इतनी कभी नहीं थी। आप केवल एक क्लिक करते हैं और आपके सामने प्रोडक्ट की ढेारों वैरायटी स्क्रीन पर आ जाती हैं। आप अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुनते हैं। आप घर बैठे सेलर को उसका पेमेंट कर देते हैं और सामान आपके घर पर डिलीवर हो जाता है। पसंद न आने पर 7 दिन में रिटर्न की भी सुविधा है।

इससे ज्यादा किसी को क्या चाहिए? अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अपने करोड़ों ग्राहकों की बदौलत टाप की ई कामर्स शापिंग साइट्स बनी हुई हैं। इनके सेलर्स भी जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं। क्या आप भी अमेजन सेलर (Amazon seller) बनकर कमाई करना चाहते हैं? यदि हां तो आज हम आपको बताएंगे कि अमेजर सेलर कैसे बनें? अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका क्या है? (How to become an Amazon seller? Easiest way to become an Amazon seller)। आइए, शुरू करते हैं।

Contents show

अमेजन क्या है? (What is Amazon?)

अमेजन एक ई कामर्स साइट है। इसकी स्थापना 1994 में वाल स्ट्रीट हेज फंड एक्जीक्यूटिव जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने की थी। आज इसकी स्थापना के करीब 28 साल हो चुके हैं। आज की तारीख में यह दुनिया की टाप टेन आनलाइन शापिंग साइट्स में से है। इस पर विभिन्न कैटेगरी में कपड़े, जूते, ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, खेल, म्यूजिक, होम, किचन, आफिस गार्डन आदि से जुड़े प्राडक्ट्स उपलब्ध हैं।

अमेजन सेलर कैसे बनें? अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका

अमेजन सेलर क्या होता है? (What is an Amazon seller?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि अमेजन सेलर (Amazon seller) अमेजन के साथ मिलकर आनलाइन बिजनेस (online business) करता है। यह कोई व्यक्ति (person), समूह (group) अथवा कोई कंपनी (company) भी हो सकती है। अमेजन सेलर बन इस शापिंग साइट पर आनलाइन सामान बेचने के लिए उसे इसके नियम, शर्तों एवं प्रक्रिया (rules, regulations and process) को पूरा कर अमेजन पर अपना स्टोर (store) क्रिएट करना होता है।

इसके पश्चात उसे इस स्टोर में अपने पास मौजूद प्रोडक्ट (product) को लिस्ट (list) करना होता है। ग्राहक (customer) द्वारा सामान पसंद आने पर सेलर (seller) की इच्छानुरूप अमेजन कूरियर सर्विस प्रोवाइड (Amazon courier service provide) कराता है। रिटर्न अवधि (return period) समाप्त होने पर वह बिक्री राशि (selling amount) सेलर के एकाउंट (account) में ट्रांसफर (transfer) कर देता है।

अमेजन सेलर बनने के क्या क्या लाभ हैं? (What are the benefits to become an Amazon seller?)

दोस्तों, कोई भी व्यक्ति अथवा कंपनी बगैर लाभ की आस के कोई काम नहीं करती। जाहिर सी बात है कि अमेजन सेलर (Amazon seller) बनने के भी कई लाभ हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • अमेजन सेलर बनकर पैसे कमाने की अपार संभावनाएं हैं।
  • अमेजन पर स्टोर बनाकर आप निवेश की लागत (cost of investment) को कम करते हैं।
  • काम के लिए अधिक दौड़धूप की आवश्यकता नहीं, क्योंकि सारा काम आनलाइन (online) होता है।
  • अमेजन के जरिए पहले से बना बनाया लाखों ग्राहकों का कस्टमर बेस (customer base) मिलता है।
  • अमेजन ईजी शिप (easy ship) का इस्तेमाल करके आपकेा सामान पहुंचाने एवं उसकी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ती।
  • आप चाहें तो अमेजन एफबीए प्रोग्राम का हिस्सा बन विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • अमेजन की डिलीवरी (delivery) के बाद रिटर्न पीरियड समाप्त होने पर पैसा सेलर के एकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

अमेजन सेलर एकाउंट खोलने के लिए क्या क्या ब्योरा देना आवश्यक है? (What information is required to open Amazon seller account?)

यदि आप भी अपना अमेजन सेलर एकाउंट (Amazon seller account) खोलने के इच्छुक हैं तो लॉगिन (login) अथवा नया एकाउंट (new account) खोलने से पूर्व आपको कुछ जानकारी अवश्य अपने पास रखनी होगी। जैसे-

  • आवेदक के बिजनेस का ब्योरा (details of business)। जैसे-बिजनेस का नाम (name), एड्रेस (address), जीएसटीआईएन (GSTin), टैक्स आईडी (tax id) आदि।
  • आवेदक के बैंक खाते का ब्योरा (bank account details)।
  • आवेदक की ईमेल आईडी (email id)। याद रहे कि यह ईमेल एक्टिव (active) हो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (mobile number)। ध्यान रखें कि यह मोबाइल नंबर एक्टिव (active) हो।

अमेजन सेलर कैसे बनें? (How to become an Amazon seller?)

मित्रों, अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि अमेजन सेलर कैसे बना जा सकता है? (How one become an Amazon seller?) तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको अमेजन शापिंग साइट पर अपना आनलाइन स्टोर खोलना होगा। इसके लिए सबसे पहले अमेजन शापिंग वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन (registration) कराना होगा। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप अमेजन के लिंक https;//services.amazon.in/ पर जाएं।
  • लिंक ओपन (link open) होने पर आपको स्टार्ट सेलिंग (start selling) के ऑप्शन (option) पर क्लिक (click) करना होगा।
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका
  • इसके पश्चात आपके सामने नया पेज (New page) खुल जाएगा।
  • यदि आपका एकाउंट पहले से बना है तो आपको पासवर्ड (password) की सहायता से लॉगिन (login) करना होगा।
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका
  • अन्यथा आपको create your Amazon account के आप्शन पर क्लिक कर अपना नया एकाउंट (new account) बनाना होगा।
  • लॉगिन करने अथवा नया एकाउंट बनाने के पश्चात आपको कंपनी नेम/बिजनेस नेम (company name/business name) वाला बाक्स दिखाई देगा।
  • यहां आपको अपना बिजनेस नेम अथवा अपनी कंपनी का नाम दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सेलर एग्रीमेंट बाक्स (seller agreement box) पर टिक कर कंटीन्यू (continue) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका 2
  • अब आपके सामने सेलर एग्रीमेंट फार्म (seller agreement form) खुल जाएगा। इसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी (details) सही सही भरनी होगी। जैसे-
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका 3
  1. Store name : यहां अपने स्टोर (store) का नाम डालें।
  2. Product category: यहां आपको अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी (product’s category) डालनी है।
  3. Pin code: यहां आपको अपने इलाके का पिन कोड (pin code) डालना होगा।
  4. Address line 1: यहां आपको अपने आवास (residence) का पता लिखना होगा।
  5. Address line 2 : यहां आपको अपने कार्यालय अथवा बिजनेस (office or business) घर से कर रहे हैं तो आवास का ही पता दर्ज कर दें।
  6. City : यहां आपको अपने शहर का नाम दर्ज करना होगा।
  7. State : इस स्थान पर आपको अपने राज्य का नाम लिखना होगा।
  8. Country : यहां आपको अपने देश का नाम डालना होगा।
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद कंटीन्यू (continue) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने दो विकल्प (option) लाएंगे-
  1. अमेजन ईजी शिप (Amazon easy ship) : आप यदि अमेजन की कूरियर सर्विस (courier service) इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे चुनें।
  2. शिप यूजिंग यूअर ओन कूरियर (ship using your own courier) : अपनी स्वयं की कूरियर सर्विस इस्तेमाल करने के लिए इसे चुनें।
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका 4
  • इतना करने के पश्चात नेक्स्ट (next) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने अनेबल टू स्टेप वेरिफिकेशन (enable two step verification) का विकल्प आएगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका 6
  • अब यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर (mobile number) दर्ज करने को कहा जाएगा। उसे दर्ज कर कंटीन्यू (continue) के आप्शन पर क्लिक करें।
अमेजन सेलर कैसे बनें अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका 5
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) यानी वन टाइम पासवर्ड (one time password) आएगा। इसे ओटीपी वाले बाक्स में दर्ज कर दें।
  • इसके पश्चात कंटीन्यू (continue) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका टू स्अेप वेरिफिकेशन इनेबल हो जाएगा और साथ ही आपकी अमेजन सेलर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (registration process) भी पूरी हो जाएगी।
  • यहां आपके एकाउंट की एक्सेस (access) लिमिटेड रहेगी। पूरी एक्सेस के लिए आपको अपने बैंक एकाउंट डिटेल (bank account details) एवं जीएसटी इंफार्मेशन (GST confirmation) भी एड करनी होगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद सेलर सामान कैसे बेचता है? (How seller sells the product after registration?)

जब कोई व्यक्ति सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन (registration) करा लेता है तो उसे अपने एकाउंट (account) में कई सारे कैटलॉग का आप्शन नजर आता है। इन कैटलॉग में अलग अलग उत्पादों की जानकारी होती है। जैसे ही आप कैटलॉग को क्लिक करेंगे तो आप अपने सेलर एकाउंट (seller account) के माध्यम से उन पर अपने प्राडक्ट (product) को लिस्ट (list) कर सकेंगे। इस प्रकार आपका उत्पाद ग्राहक को दिखाई देने लगेगा। और वह इसे खरीद भी सकेगा।

अमेजन पर कौन कौन सा सामान बेचा जा सकता है? (What products can be sold on Amazon?)

मित्रों, अमेजन पर सब कुछ नहीं बेचा जा सकता। खास तौर पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सामग्री (restricted material) अथवा लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें, जो किसी व्यक्ति अथवा वस्तु की सुरक्षा के लिए घातक हों, कतई नहीं बेची जा सकती। तो अब आप सोच रहे होंगे कि अमेजन पर कौन कौन सा सामान बेचा जा सकता है? इसकी लिस्ट इस प्रकार से है। आप इन कैटेगरीज (categories) के सामान अमेजन पर बेच सकते हैं-

  • क्लोदिंग, शूज एंड ज्वेलरी
  • ब्यूटी एंड पर्सनल केयर
  • बेबी केयर
  • वीडियो गेम
  • बुक्स
  • सेल फोन्स एंड एक्सेसरीज
  • कंप्यूटर्स
  • इलेक्ट्रानिक्स
  • फाइन आटर्स
  • हैंडमेड
  • हेल्थ, हाउसहोल्ड
  • आटोमोटिव पार्ट एंड एक्सेसरीज
  • एप्लायंसेज
  • पैट सप्लाई
  • स्पोर्ट्स एंड आउटडोर्स
  • टूल्स एंड होम इंप्रूवमेंट
  • टाएज
  • आट्रर्स एंड क्राफ्रट्रस
  • ग्रासरी एंड गारमेट फूड
  • होम एंड किचन
  • इंडस्ट्रियल एंड साइंटिफिक
  • किंडल
  • मूवीज एंड टीवी
  • लगेज एंड ट्रेवल गियर
  • म्यूजिकल इंस्टू्रमेंट्रस
  • आफिस प्रोडक्ट्स
  • गार्डन एंड आउटडोर

अमेजन सेलर के पास सामान की डिलीवरी के कौन कौन से आप्शन होते हैं? (What delivery options an Amazon seller have?)

यह हमने आपको बताया कि सेलर अपना एकाउंट क्रिएट करते वक्त अमेजन ईजी शिप अथवा अपनी खुद की शिपिंग का आप्शन चुन सकता है। इसके अतिरिक्त यदि वह चाहते हैं फुलफिल बाई अमेजन (fullfill by Amazon) यानी एफबीए (FBA) का आप्शन चुन सकते हैं। अब हम आपको इन तीनों तरीकों में अंतर बताएंगे, जो कि इस प्रकार से है-

* ईजी शिप (easy ship): इस तरीके में आप अपने प्राडक्ट को स्टोर करते हैं एवं पैक (pack) करते हैं। अमेजन इसे आपके कस्टमर (customer) तक डिलीवर (deliver) करने का काम करता है।

सेल्फ शिप (self ship) : इस तरीके में आप अपने प्रोडक्ट स्वयं स्टोर एवं पैक (store and pack) करते हैं तथा ग्राहक तक इसे डिलीवर करने का भी काम आपका ही होता है।

फुलफिलमेंट बाई अमेजन (fullfillment by Amazon) : इसमें आपके प्रोडक्ट को स्टोर एवं पैक करने का काम अमेजन करता है। वही इसे आपके कस्टमर तक डिलीवर भी करता है।

आनलाइन सेलर से अमेजन कितना चार्ज करता है? (What Amazon charger from its online seller?)

इस दुनिया में हर काम की कीमत है। यदि अमेजन सेलर बनकर आप मुनाफा कमाएंगे तो जाहिर सी बात है कि अमेजन भी आपके जरिए कमाई की सोचेगा। जी हां, दोस्तों, अमेजन आपको सेलर बनकर स्टोर क्रिएट करने की सुविधा देता है तो बदले में आपसे कमीशन (commission)/फीस (fee) भी वसूलता है। इसकी दरें इस प्रकार से हैं-

  • * प्रोडक्ट कैटेगरी के आधार पर (based on product category)-2% से शुरू
  • * बेचे गए आइटम की कीमत के आधार पर (based on the price of sold item)-यह न्यूनतम 5 रुपए से शुरू होती है तथा प्राडक्ट की प्राइस रेंज (price range of product) के अनुसार बदलती रहती है।
  • * डिलीवरी फीस (delivery fee)-यह शिप किए गए आइटम के लिए 29 रुपए से शुरू होती है तथा आइटम की मात्रा (quantity of item) एवं स्थान की दूरी (distance) के लिहाज से अलग अलग चार्ज की जाती है।
  • * प्रोग्राम/ सर्विस के आधार पर (based on program/service)-यह केवल कुछ फुलफिलमेंट चैनल/प्रोग्राम अथवा सर्विस पर लागू होती है।

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि किस आइटम पर कितनी रेफरल फीस लगेगी इसकी जानकारी आप अमेजन की वेबसाइट के इस लिंक https://sell.amazon.in/hi/fees-and-pricing#referral-fee पर जाकर भी पता कर सकते है। यहां आइटमवार उत्पाद (product) की शिपिंग एवं रेफरल फीस (shipping and referal fee) का ब्योरा (details) दिया गया है।

अमेजन पर आनलाइन सेलर्स के बढ़ते जाने के पीछे क्या कारण है? (What is the reason behind increasing number of online sellers on Amazon?)

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों प्रोडक्ट्स की बिक्री कोई आसान काम नहीं। जरूरी नहीं कि आपके प्रोडक्ट को तुरंत ग्राहक या बाजार मिल जाए। आफलाइन कस्टमर रीच की अपनी सीमा है। उसमें श्रम एवं समय भी बहुत लगता है। अमेजन सेलर (Amazon seller) को बना बनाया कस्टमर प्लेटफार्म (customer platform) प्रदान करता है।

यह तो आप जानते ही हैं कि अमेजन एक टाप की ई कामर्स साइट है। इस पर स्टोर बनाकर सेलर अधिक से अधिक ग्राहकों तक एक साथ अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकता है। उसे बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती। दूसरे उसके निवेश की लागत भी अधिक नहीं लगती। इन सभी कारणों से अमेजन सेलर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अमेजन पर इस वक्त कितने सेलर रजिस्टर्ड हैं? (How many sellers are registered there on Amazon)

मित्रों, अब आपको बताएंगे कि अमेजन पर कितने सेलर्स रजिस्टर्ड हैं। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अमेजन.इन पर बेचने वाले 10 लाख (1 million) से भी अधिक सेलर हैं। इस पर सेलर बनने की प्रक्रिया हमने आपको बताई ही है। आप केवल 15 मिनट का समय देकर अपना अमेजन सेलर एकाउंट सेटअप (Amazon seller account setup) कर सकते हैं।

Amazon seller kaise Bane Related FAQ

अमेजन क्या है? इसकी स्थापना कब हुई?

अमेजन एक ई कामर्स साइट है।इसकी स्थापना आज से करीब 28 वर्ष पूर्व सन् 1994 में हुई।

अमेजन के संस्थापक कौन हैं?

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं।

अमेजन सेलर कौन होता है?

अमेजन सेलर कोई व्यक्ति, कंपनी अथवा समूह होता है, जो अमेजन के साथ मिलकर आनलाइन बिजनेस करता है। इसके लिए उसे अमेजन पर स्टोर क्रिएट करना होता है।

क्या अमेजन सेलर बनने की सुविधा मुफ्त देता है?

अमेजन फ्री में स्टोर क्रिएट करने की सहूलियत देता है, लेकिन वह इसके द्वारा होने वाली बिक्री आदि पर कमीशन/फीस वसूलता है।

अमेजन आनलाइन सेलर से कितना चार्ज करता है?

अमेजन आनलाइन सेलर से आम तौर पर बिक्री के आधार पर अथवा आइटम की क्वांटिटी के आधार पर न्यूनतम 2 प्रतिशत कमीशन वसूलता है।

अमेजन सेलर कैसे बनते हैं?

अमेजन सेलर बनने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में समझा दी है, आप वहां से पढ़ सकते हैं।

अमेजन सेलर बनने के क्या लाभ हैं?

अमेजन सेलर बनकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भटकना नहीं होता, बना बनाया कस्टमर बेस मिलता है आदि।

क्या अमेजन स्टोर क्रिएट करने के साथ ही कूरियर सर्विस की भी सुविधा देता है?

आपको इसके लिए स्टोर क्रिएट करते वक्त विकल्प चुनना होता है। आप अमेजन की अथवा खुद की डिलीवरी का आप्शन चुन सकते हैं।

अमेजन पर कौन से प्राडक्ट्स की बिक्री नहीं होती?

अमेजन पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित एवं किसी के जीवन को नुकसान पहुंचाने वाले प्राडक्ट्स की बिक्री नहीं होती।

अमेजन पर कितने आनलाइन सेलर रजिस्टर हैं?

अमेजन पर 10 लाख यानी कि एक मिलियन से भी अधिक आनलाइन सेलर रजिस्टर्ड हैं।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में बताया कि अमेजन सेलर कैसे बनें? अमेजन सेलर बनने का सबसे आसानी तरीका क्या है? यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचाना न भूलें। यदि आप चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंचे तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment