अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | लागत, मुनाफा नियम व अमूल प्रोडक्ट्स लिस्ट | Amul products franchise in Hindi

|| अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | Amul products franchise in Hindi | Amul ki franchise kaise le sakte hain | अमूल के प्रोडक्ट्स Amul products list in Hindi | अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी बड़ी जगह चाहिए? | अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना पैसा लगेगा? ||

Amul products franchise in Hindi :- अमूल कंपनी का नाम इस देश में आज से ही नहीं बल्कि दशों दशक से प्रसिद्ध है। लगभग हर घर में अमूल के उत्पाद इस्तेमाल में लाये जाते हैं और इसमें आज तक कोई कमी देखने को नहीं मिली है। अमूल की प्रसिद्धि का अनुमान आप इसी बात से ही लगा लीजिए कि इस देश का ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने अपने जीवन में (Amul milk franchise kaise le) एक बार भी अमूल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना किया हुआ हो।

देश में जितनी भी किराने की दुकान है या जो भी सुपरमार्केट या रिटेल स्टोर है, वहां आपको अमूल के उत्पाद प्रमुखता के साथ मिलेंगे। अब अमूल की प्रसिद्धि का प्रमाण इससे ज्यादा क्या ही होगा। हर किराने की दुकान पर आपको अमूल के उत्पाद मिलेंगे और (Amul ki franchise kaise le sakte hain) इसी के साथ हर घर में एक या एक से अधिक अमूल के प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे।

तो यदि ऐसे में आप भी अमूल के साथ सहभागिता के रूप में काम करना चाहते हैं और उसके प्रोडक्ट्स को बेचने की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो (Amul ki franchise kaise milti hai) आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय पर ही बात करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप भी अमूल के इस विशाल बिज़नेस में एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं।

Contents show

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Amul products franchise in Hindi)

यदि आपको अमूल के प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए कई पहलुओं पर ध्यान देने की जरुरत होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि अमूल एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और उसके द्वारा सालों साल तक अपने प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है। बल्कि समय के साथ तो इनके द्वारा प्रोडक्ट्स को गुणवत्ता को और बढ़ा दिया गया है ताकि इसकी प्रसिद्धि दूर दराज के क्षेत्रों व देशों में फैल सके।

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले लागत, मुनाफा नियम व अमूल प्रोडक्ट्स लिस्ट

तो यदि आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो आपको एक एक करके सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा। इसमें आपको कई चीजों को ध्यान में रख कर आगे बढ़ना होगा ताकि कोई दिक्कत ना आने पाए। तो अब हम आपके साथ इसी विषय पर ही विस्तार से चर्चा करने वाले हैं ताकि आप भी अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी खोल कर एक अच्छे बिज़नेस की नींव रख सके।

अमूल कंपनी के बारे में जानकारी (Amul company information in Hindi)

अमूल कंपनी के साथ काम करना है तो पहले उस कंपनी के बारे में मूलभूत जानकारी ले ली जाए तो इससे आपको बिज़नेस करने में आसानी होगी। इसी के साथ आपको अमूल कंपनी भी महत्ता देगी। तो अमूल कंपनी की स्थापना आज से 76 वर्ष पहले 14 दिसंबर 1946 को हुई थी। इसकी स्थापना त्रिभुवंदन पटेल जी ने की थी। वर्तमान में आर अर्स लोढ़ी जी इसके मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत है।

अमूल कंपनी के द्वारा डेयरी के प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य किया जाता है और इसका सालाना रेवेन्यु 50 हज़ार करोड़ से भी अधिक का रहता है। इसके अंतर्गत 36 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी दूध निकालने के बिज़नेस में लगे हुए हैं और लगभग एक हज़ार के आसपास कर्मचारी मार्केटिंग का काम देखते हैं। वर्तमान में इसके मालिक का नाम गुजरात कोऑपरेशन मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन है।

अमूल के प्रोडक्ट्स (Amul products list in Hindi)

अब यदि हम अमूल के प्रोडक्ट्स की बात करें तो उसमे डेयरी के सभी उत्पाद आ जाते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ की आपने ज्यादातर अमूल के प्रोडक्ट्स में दूध के पैकेट ही देखे होंगे तो इनका बिज़नेस इसी दूध पर ही निर्भर है। तो देशभर में अमूल (Amul ka saman) के द्वारा सर्वाधिक दूध को ही बेचा जाता है और उसके बाद जिसका नंबर आता है वह है दूध से बनने वाली तरह तरह के फ्लेवर वाली आइसक्रीम।

इनके अलावा जो भी प्रोडक्ट्स या चीज़ का निर्माण दूध के द्वारा किया जाता है जैसे कि दही, मक्खन, चीज, बटर, छाछ इत्यादि वो भी अमूल के (Amul ke products) अंतर्गत बेची जाती है। तो इस तरह से अमूल के प्रोडक्ट्स में डेयरी के सभी उत्पाद आते हैं जिन्हें खाने या पीने में इस्तेमाल में लाया जाता है।

आपको अमूल कंपनी की ही फ्रैंचाइज़ी क्यों लेनी चाहिए?

साथ के साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार क्यों आपको अमूल कंपनी की ही फ्रैंचाइज़ी को लेना चाहिए या फिर इसको लेकर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा। तो यहाँ हम आपको एक बात पहले ही स्पष्ट कर दे कि अमूल कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स के निर्माण में इस देश की सबसे बड़ी कंपनी है और उसके मुकाबले में कोई भी अन्य कंपनी आसपास तक नहीं है। इसके द्वारा ही मुख्य तौर पर सभी दूध या दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों का निर्माण कार्य किया जाता है।

इसी के साथ यदि हम इसकी सप्लाई चैन की बात करें तो वह भी अत्यधिक मजबूत होती है। अमूल के प्रोडक्ट्स हर किसी के द्वारा पसंद भी किये जाते हैं और यह बिकते भी धड़ल्ले से है। हमेशा ही हर घर या दुकान में अमूल के प्रोडक्ट्स की मांग बनी रहती है। ऐसे में यदि आप भी अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी का बिज़नेस लेकर काम शुरू करेंगे तो यह आपके लिए अत्यधिक लाभदायक रहेगा।

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी बड़ी जगह चाहिए?

अब यदि आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी खोलनी है या उसके लिए आवेदन करना है तो उससे पहले आपके पास पर्याप्त जगह भी तो होनी चाहिए ना। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो आपको ही अपने एरिया के सभी दुकानदारों को अमूल के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करनी होगी। इसी के साथ अमूल के सभी प्रोडक्ट्स खाने पीने वाले होते हैं और उन्हें फ्रिज में रखें जाने की भी जरुरत होती है।

तो इसके लिए आपको एक बड़ी और सही जगह का चुनाव करना होगा। इसमें आप अमूल के प्रोडक्ट्स को स्टोर करके रखेंगे और जैसे ही किसी दुकान से उसके लिए ऑर्डर आता है तो उन्हें समय पर उनके सामान की डिलीवरी करेंगे। साथ ही यह सामान आपको प्रतिदिन के आधार पर उन्हें डिलीवर करना होगा क्योंकि ये दैनिक उपयोग में आने वाली चीज़े होती है जैसे कि दूध, दही इत्यादि। तो इसके लिए आपके पास इतनी बड़ी जगह तो होनी ही चाहिए जहाँ पर आप यह सब सामान रख सकें।

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना पैसा लगेगा? (Amul franchise cost)

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए आपको सामान की खरीदी भी करनी होगी। इसी के साथ आपको अमूल कंपनी को भी सिक्योरिटी के रूप में कुछ अमाउंट जमा करवानी होगी। हालाँकि इन प्रोडक्ट्स का दाम ज्यादा नहीं होता है और आपको हाथों हाथ ही दुकानदारो से उनके लिए भुगतान हो जाया करेगा। तो यदि आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो आपको शुरुआत में उसके लिए एक से दो लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है।

हालाँकि इसके लिए आपको कुछ लोगों को भी काम पर रखना होगा जो आपके क्षेत्र में घूम घूम कर अलग अलग दुकानों पर सामान को डिलीवर करने का काम करेंगे। ऐसे में आपको पहले से ही इसके लिए पैसे तैयार रखने चाहिए अन्यथा आगे चल कर मुश्किल हो सकती है।

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करना (Amul franchise apply online)

अब यदि आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेनी ही है तो आपको उन्हें फोन करके या मेल करके संपर्क करना होगा। अमूल कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी देने के लिए एक स्पेशल फोन नंबर व एक आधिकारक ईमेल आईडी जारी की हुई है जिस पर संपर्क करने पर आप अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।

तो अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो आपको उन्हें 02268526666 नंबर पर कॉल करना होगा। वहां पर आपकी बात अमूल के अधिकारियों से होगी जो आपसे कुछ सामान्य जानकारी लेकर आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बता देंगे। वही यदि आपको उन्हें मेल करना है तो आप उन्हें इस retail@Amul.coop ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको सिलसिलेवार तरीके से हर एक जानकारी को लिखना होगा ताकि आपका आवेदन जल्द से जल्द स्वीकार कर लिया जाए और आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी दे दी जाए।

डिलीवरी के लिए लोगों को काम पर रखना

अब यदि आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो आपको उसके लिए कुछ लोगों को काम पर रखना होगा जो आपके यहाँ की दुकानों पर अमूल के प्रोडक्ट्स को डिलीवर करने का काम कर सके। इसके लिए आपको योग्य व्यक्तियों का चुनाव करना होगा ताकि काम जल्द से जल्द बन जाए और इसमें किसी भी तरह की शिकायत देखने को ना मिले।

हालाँकि इसमें अमूल कंपनी के द्वारा भी आपकी पूरी पूरी सहायता की जाएगी ताकि आपको काम करने में कोई दिक्कत ना आने पाए। एक तरह से कहा जाये तो आपको व्यक्तियों को चुनने में मेहनत नहीं करनी होगी क्योंकि ये सभी लोग आपको अमूल कंपनी के द्वारा ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

डिलीवरी के लिए वाहन की खरीदी

डिलीवरी के लिए लोगों को तो काम पर रख लेंगे लेकिन वह सामान किस पर डिलीवर होगा? तो उसके लिए वाहन की खरीदी भी तो करनी होगी ना जिस पर सामान को बेचा जाएगा। तो अब यह वाहन कौन सा होगा और आपके यहाँ अमूल के प्रोडक्ट्स की कितनी खपत है, यह उस पर ही निर्भर करने वाला है।

आपको पहले से ही इसके लिए सब प्लानिंग कर लेनी चाहिए ताकि बाद में चल कर किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसमें आप कौन कौन से वाहन को खरीदना चाहते हैं और उसमे क्या कुछ करने की जरुरत है, इसकी प्लानिंग आपको बहुत पहले ही कर लेनी चाहिए।

दुकानदारो तक सही समय पर माल को पहुँचाना

यह अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है। वह इसलिए क्योंकि इसके द्वारा जो उत्पाद बनाए जाते हैं वह सभी इंस्टेंट खाने पीने के होते हैं या उनकी अंतिम तिथि कुछ दिनों की ही होती है। उदाहरण के तौर पर अमूल के द्वारा बनाए जाने वाले दूध या दही को आप एक सप्ताह या एक महीने बाद नहीं बेच सकते हैं क्योंकि तब तक यह ख़राब हो जाएगा और इनकी अंतिम तिथि भी निकल चुकी होगी।

ऐसे में आपको सभी उत्पादों को उनके गंतव्य स्थल तक अर्थात अमूल के प्रोडक्ट्स को रखने वाली दुकानों तक निश्चित समय पर अर्थात सुबह सुबह पहुंचा देना होगा। एक तरह से अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपका काम यही होगा और आपको प्रतिदिन इसी को ही मैनेज करना होगा। यदि आपने एक दिन भी इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की तो आपके संबंध उन दुकानों से बिगड़ जाएंगे।

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के क्या फायदे मिलते हैं? (Amul franchise benefits in Hindi)

अमूल के प्रोडक्ट्स को बेचने का जिम्मा आप लेने जा रहे हैं तो उसके प्रोडक्ट्स को बेचने पर या उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने पर किस किस तरह के फायदे आपको देखने को मिलते हैं, यह जानना भी आपका अधिकार है। तो इसमें बहुत से फायदे ऐसे है जो आपको अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद ही पता चलेंगे क्योंकि अमूल कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को बहुत से ऐसे लाभ दिए जाते हैं जिनके बारे में सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया जाता है।

इसी के साथ यदि आप अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी अपने हाथ में ले लेते हैं तो आपको अपने ग्राहक बनाने के लिए भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और यह आपको पहले से ही बने बनाए मिलेंगे। वह इसलिए क्योंकि अमूल इस देश की एक बहुत ही पुरानी कंपनी है और उसके द्वारा हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गयी है। यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया था कि देश की लगभग हर किराने की दुकान पर अमूल के बनाए प्रोडक्ट्स को रखा जाता है और उन्हें बेचने का काम किया जाता है।

ऐसे में यदि हर दुकान पर अमूल के प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको तो अपने ग्राहक बने बनाए ही मिल गए। इसलिए अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको बस फायदा ही फायदा होगा और यह फायदा हर दिन के साथ बढ़ता ही चला जाएगा क्योंकि अमूल कुछ कुछ दिनों में अपने कर्मचारियों को उनके काम के आधार पर ज्यादा कमीशन प्रदान करती है।

अमूल प्रोडक्ट्स में मिलने वाला कमीशन (Amul franchise profit in Hindi)

अब यदि हम अमूल के प्रोडक्ट्स को बेचने पर मिलने वाले कमीशन की बात करें तो यह हर प्रोडक्ट पर भिन्न भिन्न होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि दूध पर अलग कमीशन मिलेगा तो दही पर अलग और इसी तरह यह बात अमूल के अन्य प्रोडक्ट्स पर भी लागू होती है। साथ ही अमूल के द्वारा दूध या आइसक्रीम या अन्य प्रोडक्ट्स में केवल एक ही तरह की वैराइटी नही बनाई जाती है और इसमें भी विविधता देखने को मिलती है। तो इनमे भी मिलने वाला कमीशन भिन्न भिन्न होता है।

यदि हम सभी उत्पादों पर मिलने वाले कमीशन की बात करें तो आपको अमूल के प्रोडक्ट्स पर एवरेज कमीशन के तौर पर 10 प्रतिशत तक का लाभ होगा। तो यदि आप 100 रुपए का व्यापार कर रहे हैं तो उसमे 10 रुपए आपके होंगे।

अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: Amul की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

उत्तर: Amul की फ्रेंचाइजी लेने से संबंधित हरेक जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दे दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: अमूल फ्रेंचाइजी कितने प्रकार की होती है?

उत्तर: अमूल फ्रेंचाइजी दो प्रकार की होती है जिसमे एक होती है प्रोडक्ट्स को बेचने का काम करना और दूसरा उसका आइसक्रीम पार्लर खोलना।

प्रश्न: अमूल के कितने प्रोडक्ट है?

उत्तर: अमूल के डेयरी के बिज़नेस में हर तरह के प्रोडक्ट आते हैं जिन्हें दूध के द्वारा बनाया जाता है।

प्रश्न: अमूल फ्रेंचाइजी खरीदने में कितना खर्च आता है?

उत्तर: अमूल फ्रेंचाइजी खरीदने में एक से दो लाख रुपयों का खर्च आता है।

इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने अमूल प्रोडक्ट्स की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर संपूर्ण जानकारी एकत्र कर ली है। फिर भी यदि आपके मन में कोई शंका शेष रह गयी हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप इसी लेख के नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न टाइप करके हमें भेजिए। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment