आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर 2024 | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत कैसे करें?

|| आंगनवाड़ी टोल फ्री नंबर UP, आंगनवाड़ी टोल फ्री नंबर राजस्थान, आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत कहां करें, बाल विकास अधिकारी का नंबर, आंगनवाड़ी शिकायत नंबर Haryana, आंगनवाड़ी हेल्पलाइन नंबर mp, महिला बाल विकास हेल्पलाइन नंबर cg, आंगनवाड़ी शिकायत हेल्पलाइन नंबर बिहार ||

यह तो हर कोई जानता है कि गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं को देखभाल की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। उचित देखभाल न मिलने से बहुत से शिशु एवं माताएं काल के गाल में समा जाते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने आंगनबाड़ी योजना (anganbadi scheme) शुरू की थीं।

वर्तमान में छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो उनके स्वास्थ्य एवं पोषण (health and nutrition) के लिए बेहद आवश्यक हैं, लेकिन कई बार इन योजनाओं में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत मिलती है।

कई बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ठीक से काम न करने की शिकायत मिलती है। लोग नहीं जानते कि आंगनबाड़ी की शिकायत कैसे की जा सकती है। इनसे संबंधित टोल फ्री कंप्लेंट नंबर (toll free complaint number) क्या है। यदि आप भी इस बारे में अधिक नहीं जानते तो आज चिंता न करें। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं

Contents show

आंगनबाड़ी क्या है? (What is Anganbadi?)

दोस्तों, सबसे पहले आंगनबाड़ी के बारे में जान लेते हैं। आपको बता दें कि भारत में इस योजना को 2 अक्तूबर, 1975 को लांच किया गया था। इसे मां और बच्चे के देखभाल केंद्र अथवा चाइल्ड एवं मदर केयर सेंटर (child and mother care center) के तौर पर स्थापित किया गया था।

वर्तमान में यह मां एवं बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी देखभाल प्रदान करती है। इसके माध्यम से सरकार सभी तरह की गर्भवर्ती महिलाओं एवं छह वर्ष तक के बच्चों के पौष्टिक भोजन (nutritious food), शिक्षा (education), स्वास्थ्य (health), जांच (test) एवं प्रतिरक्षण यानी टीकाकरण (vaccination) संबंधी व्यवस्था करती है।

आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर | आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत कैसे करें?

यह योजना सरकार की समेकित बाल विकास योजना (Integrated child development scheme) के अंतर्गत आती है। इसका संचालन केंद्र का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (ministry of women and child development) करता है। आपको बता दें दोस्तों कि 2005-06 से पूर्व महिलाओं एवं बच्चों को अतिरिक्त पोषण एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की थी। केंद्र केवल प्रशासनिक खर्चों (administrative expenses) का जिम्मा उठाता था।

लेकिन 2009-10 से इस योजना का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार (Central Government) एवं 10 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार (state government) वहन करती है।

कई बार इस बजट (budget) के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों में खतो किताबत भी चलती है। अब आंगनबाड़ी बच्चों को बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं (basic health facilities) के साथ ही बचें को प्री स्कूल शिक्षा (pre school education) भी उपलब्ध कराती हैं।

आंगनबाड़ी 2024 का क्या उद्देश्य है? (What is the objective of anganbadi -2022)

आइए, मित्रों, अब आपको आंगनबाड़ी 2024 के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दे दें। इसके उद्देश्य इस प्रकार से हैं-

  • रोग, कुपोषण एवं मृत्यु दर को कम करना।
  • शून्य से लेकर 6 साल तक के बच्चों की पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार।
  • बच्चे के शारीरिक एवं सामाजिक विकास की बुनियाद मजबूत करना।
  • मां के स्वास्थ्य की देखभाल एवं उसे उचित पोषण संबंधी जानकारी देना।
  • बाल विकास को बढ़ावा।

आंगनबाड़ी केंद्रों में कौन कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं? (What facilities are given in Anganbadi centres?)

1. पूरक पोषाहार (complimentary food):

  • लाभार्थ गेहूं चावल चना (किलो में)
  • छह माह से छह वर्ष तक के बच्चे–1.25 1.25 2
  • किशोरियां व गर्भवती/धात्री महिलाएं–1.5 1.5 3
  • छह माह से छह वर्ष तक के कुपोषित 2 1.5 3

2. प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा (preliminary childhood education):

  • 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में प्रवेश/शाला पूर्व शिक्षा।
  • अमावस्या पर प्रतिमाह अभिभावकों के संग बैठक।

3. पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (nutrition and health education):

  • 15 से लेकर 45 वर्ष तक की महिलाओं का पोषण।
  • उन्हें उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।

4. टीकाकरण (vaccination):

  • शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए बीसीजी (BCG), ओपीवी (opv), डीपीटी (dpt) एवं टिटनेस (titnus) के टीके।
  • गर्भवती महिलाओं को आयरन (iron) की टेबलेट।

5. स्वास्थ्य जांच (health test):

  • शून्य से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती/धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच।
  • प्रत्येक माह मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर कार्यक्रम।

6. रेफरल सेवाएं (referral services):

  • शून्य से लेकर 6 वर्ष तक के बीमार एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान हायर सेंटर (higher center) रेफर करना।
  • खतरे के लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं के लक्षण पहचानकर पीएचसी (PHC), सीएचसी (CHC) को रेफर करना।

यूपी आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर क्या है? (What is the anganbadi complaint toll free number?)

मित्रों, अब हम आपको बताएंगे कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से संबंधित आंगनबाड़ी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर क्या है? दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश यानी यूपी के निवासी हैं तो यह नंबर है 18001805555।

आप उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की राजधानी लखनऊ (lucknow) स्थित कॉल सेंटर (call centre) के इस नंबर पर न केवल आंगनबाड़ी से संबंधित जानकारी ले पाएंगे बल्कि अपनी समस्याएं भी बता पाएंगे।

आपको जानकारी दे दें कि यह काल सेंटर चलाने का जिम्मा साईं फ्यूचर इंडिया कंपनी (sai future india company) के पास है। उसके पास इसका ठेका है। इस सेंटर में कुल 40 एक्जीक्यूटिव्स। (Executives) यानी प्रतिनिधि काम कर रहे हैं, जो यहां काल करने वाले लाभार्थियों को जानकारी देंगे साथ ही पोषाहार से संबंधित सवालों के जवाब देंगे। यदि कोई शिकायत/समस्या (complaint/problem) होगी तो उसे भी नोट करेंगे।

टोल फ्री नंबर पर कैसी शिकायतें की जा सकती हैं? (What type of complaints can be done at toll free number?)

मित्रों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि इस नंबर पर कॉल करके लाभार्थी पोषण अभियान, पोषाहार एवं टेक होम राशन (take home ration) से जुड़ी जानकारी लेने के साथ ही किस प्रकार की शिकायत कर सकते हैं। इनका ब्योरा इस प्रकार से है-

  • पोषाहार समय से प्राप्त न होना।
  • पौष्टिक आहार (nutritious diet) मात्रा से कम मिलना अथवा बिल्कुल वितरण (distribution) न होना।
  • पोषाहार को अधिकारियों की मिलीभगत से बाहर बेच दिया जाना।
  • बच्चों अथवा गर्भवती महिलाओं (pregnant women) के टीकाकरण (vaccination) में लापरवाही।
  • बच्चों अथवा महिलाओं की देखभाल ठीक से न होना।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के व्यवहार एवं लापरवाही से संबंधित शिकायत।

मध्य प्रदेश में शिकायत के लिए कौन सा व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है? (Which WhatsApp number has been issued in MP for complaint?)

यदि आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवासी हैं तो आंगनबाड़ी से जुड़ी शिकायत (complaint) अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से भी कर सकते हैं। वहां महिला एवं बाल विकास मंत्री के निर्देश पर आंगनबाड़ी व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। यह नंबर है- 8305272254।

शिकायत के आधार पर संबंधित आंगनबाड़ी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। व्हाट्सएप के जरिए लाभार्थी आंगनबाड़ी में हो रही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अनियमितता की भी शिकायत आराम से कर सकते हैं।

राजस्थान में आंगनबाड़ी के खिलाफ अपनी शिकायत किस नंबर पर करें? (On which number complaint against anganbadi can be done in rajasthan?)

यदि आप राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले हैं तो अपनी शिकायत किस नंबर पर करें? अब आपको इसकी जानकारी देते हैं। यह नंबर है-181। आप अपनी शिकायत contact.rajasthan.gov.in पर भी कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो महिला एवं बाल विकास कार्यालय (office of women and child development) में संपर्क करके भी अपनी शिकायत दर्ज (complaint file) करा सकते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति किस आधार पर होती है? (On which basis anganbadi workers are appointed?)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (anganbadi workers) की नियुक्ति अस्थाई आधार (temporary basis) पर होती है। प्रत्येक 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक पर्यवेक्षक (supervisor) की नियुक्ति की जाती है, जो उनकी गतिविधियों की मानिटरिंग (monitoring) करती है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति अस्थाई आधार (temporary basis) पर होने की वजह से इनके लिए कोई अधिकतम उम्र भी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन 60 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को बतौर कार्यकर्ता नियुक्त किए जाने में प्राथमिकता दी जाती है। आंगनबाड़ी उसी महिला को बनाया जाता है, जो संबंधित वार्ड की ही निवासी हो।

देश में कितने आंगनबाड़ी केंद्र हैं? (In our country how many anganbadi Centres are there?)

अब आते हैं आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या पर। आपको बता दें दोस्तों कि वर्तमान में भारत में 13 लाख से भी अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं। यदि यह कहा जाए कि शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की चिंता बहुत हद तक दूर हुई है, तो इसके पीछे आंगनबाड़ी केंद्रों का योगदान अवश्य माना जाना चाहिए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत ही जिम्मेदारी भरा कार्य होता है। इसी को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें स्थाई किए जाने की मांग (demand) भी समय समय (time to time) पर की जाती रही है।

आंगनबाड़ी योजना को कब लांच किया गया?

आंगनबाड़ी योजना को तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्तूबर, 1975 को लांच किया गया था।

आंगनबाड़ी योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की देखभाल के पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा योजनाएं लागू की गई थीं।

आंगनबाड़ी केंद्रों को आरंभ करने का क्या उद्देश्य था?

आंगनबाड़ी केंद्रों को आरंभ करने का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को उचित स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण प्रदान करना था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति किस आधार पर होती है?

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति अस्थाई आधार पर होती है।

आंगनबाड़ी योजना से संबंधित शिकायत किस नंबर पर की जा सकती है?

इन नंबरों के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।

आंगनबाड़ी के संबंध में किस प्रकार की शिकायत की जा सकती है?

आंगनबाड़ी के संबंध में पोषाहार न मिलने, उचित मात्रा में न मिलने, समय से न मिलने, बच्चों का टीकाकरण न होने, टीकाकरण में लापरवाही होने जैसी शिकायतें की जा सकती हैं।

कितनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति होती है?

25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाती हैं।

वर्तमान में देश में कितने आंगनबाड़ी केंद्र हैं?

वर्तमान में हमारे भारत में कुल 13 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं।

आंगनबाड़ी योजना का कितना हिस्सा केंद्र व कितना राज्य सरकार देती है?

आंगनबाड़ी योजना का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार देती है, जबकि इस योजना का 10 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार देती है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में आंगनबाड़ी कंप्लेंट नंबर की जानकारी दी। यदि आपको भी आंगनबाड़ी से संबंधित कोई शिकायत है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत नोट करा सकते हैं। यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें आप नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (51)

  1. गर्भवती के लिए आंगनबाड़ियों में क्या-क्या योजना बताएं और छत्तीसगढ़ रायपुर जिला तिल्दा नेवरा तहसील में हेल्पलाइन नंबर जारी करें

    प्रतिक्रिया
  2. Me sonu saw jila giridih ke rahne wale hu Mera gawa keshwari he or panchayar barwadi he mera kamplen ya he ki mere ko kisi vi tarha ka labha nahi mila raha he jese kisi tarah ka farom ho to saen nahi karhi he इत्यादि mera यंगनबाड़ी ka medam ka name he Mina Devi keshwari rawidas tola ka he mera mobael 8709886524 kol kar sakte he

    प्रतिक्रिया
  3. नमस्ते सर
    विषयांतर -:भ्रष्टाचारी कार्यपालिका/न्यायपालिका/सत्ता में वरिष्ठ पद पर कार्यस्थल विधि व्यवस्था का घोर दुरुपयोग करने वाले बिहार का सुपौल जिला प्रखण्ड पिपरा पंचायत महेशपुर वाड नम्बवा 10 /ठाढ़ीभवानी वाड नम्बर 05 सेविका/साहिका चयन सूची पुर्व /वर्त्तमान विभिन्न विंदु वार उल्लंघन न्यायपालिका का अवमानना आपराधिक दबंगई पुलिस प्रशासनिक द्वारा जांच रिपोर्ट रिश्वत पर लिखी गई एंव कई अन्याय भारतीय लोक सूचना साक्ष्य फिर भी बे खोप निष्प्रभावी संविधान की नही सत्ता धारियो का बर्बरता बोलबाला ।न्याय कहा कब कैसे
    धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  4. आंगनबाड़ी संख्या 1 मकोड़ी
    कार्यकर्ता प्रेमलता गॉड किसी ही बच्चे को पोशाक पोषाहार कुछ भी नहीं दिया जाता है बोलने पर पोषाहार आना बंद हो गया है इस बार-बार मांगने पर गाली गलौज देना किसी हीकिसी भी आदमी को दे नहीं पा रही है पोषाहार की गाड़ी आती है तब आपके घर पर पोषाहार खाली करा लेते हे मेरी बच्ची का 1 साल का पोषण अभी तक मेरे को नहीं दिया है हमारे गांव में ऐसे कई महिला है उसको कुछ भी नहीं दिया जाता है बोलने पर बोलती है पोषाहार पीछे से आना बंद हो गया है इसलिए मैं नहीं देती हूं आंगनबाड़ी के अंदर पोषाहार रखती ही नहीं है अपने घर से ही गाड़ी वाले को वापिस भेज देते हैं

    प्रतिक्रिया
  5. मेरी बेटी के नाम से आंगनवाड़ी वालो ने सुकन्या योजना में एकाउंट खुलवाया है लेकिन मुझे आज तक उसकी पासबुक नही दी गई है मेरी बेटी आज 3 साल की हो गई है लेकिन आज तक पासबुक देने का नाम नही लेती है आंगनवाड़ी वाले रोज बोलते है दे देंगे पर देते नही है । हमारा आंगनवाडी केंद्र है गुलाब नगर महू जिला इंदौर मध्यप्रदेश ।

    प्रतिक्रिया
  6. आंगनवाड़ी में क्या-क्या मिलता है प्लीज विस्तार से बताएं आंगनवाड़ी वर्कर बच्चों लिए क्या-क्या राशन देती है अनाज, चीनी, मूंगफली, दूध पाउडर कितना कितना देते हैं

    प्रतिक्रिया
  7. आंगनबाड़ी केंद्र छत्तरगढ़ जिला बीकानेर
    हमारे यहाँ भी बाकी आंगनबाड़ी केंद्र की भांति भ्रष्टाचार है बहुत न तो यहां पोषाहार वितरण होता है और न ही सैनेट्री पैड बस अपना घर और परिवार में वितरित करती है ।कभी पूछ लो तो यही जवाब है के आया नही या अब नहीं मिलता आपका नाम नही लिखाया हुआ । न ही यहां बच्चों के टीकाकरण के लिए अवेयर है

    प्रतिक्रिया
  8. गाँव = Jamuli फुला tiloi अमेठी
    विषय बच्चों के राशन को अपनी मनमानी से बांटना
    हर महीना राशन वितरण नहीं किया जाता है अगर उस पर सवाल किया जाए तो असभ्य भाषा का प्रयोग करती है और का ही किसी बच्चे को पढ़ाया जाता है

    प्रतिक्रिया
  9. आरुषि स्वयं सहायता समूह अहमदनगर के द्वारा बच्चों का बाल विकास पुष्टाहार आंगनबाड़ियों के हैंड ओवर किया जाता है लेकिन अभी पिछले मंत्र महीने पोषाहार अहमदनगर खीरी यूपी में पोषाहार को गमन कर दिया गया जबकि अहमदनगर में दो आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं एक आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा बांटा गया और दूसरे आंगनवाड़ी केंद्र का नहीं बांट पाया जिसका पोषाहार सीधे तौर पर स्वयं सहायता समूह ने बेच दिया दो और आंगनवाड़ी जो के पास के गांव के हैं उनको भी नहीं प्रदान किया गया
    om narayan
    8957615630

    प्रतिक्रिया
  10. Mera naam Shashi Sharma hai main pregnant Hun main anganbadi se apna ilaaj kara rahi ho yahan per milane wale Sarkar ki taraf se paison ko mere sath mein dhokhadhadi Kari gai hai mere complaint darj karane per anganbadi wale koi bhi sahayata nahin karte aur bolate Hain ki jao tumhen jo karna hai vah kar lo aur agar unse baat karne ki koshish karo to vah log ladne ke liye daudte hain sir main ek pregnant lady hun sar main aapse nivedan Karti hun ki aap meri kuchh help Karen

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment