|| एंजेल ब्रोकिंग सब ब्रोकर फ़्रैंचाइज़ी कैसे ले, Angel Broking Sub Broker Franchise Hindi, एंजेल ब्रोकिंग फ्रैंचाइज़ी लेने के लागत, सिक्योरिटी, पात्रता मापदंड, Angel One broking app kya hai? Angel one broking app se paise kaise kamaye? ||
क्या आपने एंजेल ब्रोकिंग का नाम सुना है? यदि आप स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फंड्स, आईपीओ, बीमा इत्यादि क्षेत्रों में पैसा निवेश करते हैं तो अवश्य ही आपको इसका नाम पता होगा। दरअसल यह सभी काम हम सीधे नही कर (Angel Broking ki franchise kaise le) सकते हैं और इसके लिए हमे किसी ब्रोकर की आवश्यकता होती हैं। तो ऐसे में यही ब्रोकर बनाने का काम एंजेल ब्रोकिंग कंपनी के द्वारा आज से नही बल्कि कई दशकों से किया जा रहा हैं।
तो यदि आप भी एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं और इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इस लेख के माध्यम से आप (Angel Broking ki franchise in Hindi) जान पाएंगे कि किस तरह से आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और एक सफल ब्रोकर बन सकते हैं। तो आइए जाने एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में विस्तार से।
एंजेल ब्रोकिंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Angel Broking Franchise in Hindi)
एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर यह कंपनी क्या है और किस किस क्षेत्र में यह काम करती है। साथ ही इस कंपनी के द्वारा काम करने का मॉडल क्या है और इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी हैं और इसके द्वारा कई तरह के क्षेत्रों में काम किया जाता है। तो यदि आप इसके ब्रोकर बन कर काम करेंगे तो आप को इन सभी चीज़ों के बारे में पहले से ही जानकारी होना आवश्यक हो जाता है।
आज के इस लेख में हम आपको उसी के बारे में ही बताने का काम करेंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और एक ब्रोकर के रूप में अपना काम शुरू कर सकते हैं।
एंजेल ब्रोकिंग कंपनी के बारे में जानकारी (Angel Broking company information in Hindi)
सबसे पहले तो आप यह जान ले कि हम सभी बोलते इसे एंजेल ब्रोकिंग हैं और यह काम भी वही करती हैं लेकिन इस कंपनी का आधिकारिक नाम Angel One है और सब जगह इसे इसी नाम के साथ ही रजिस्टर करवाया गया हैं। हालाँकि इसका काम मुख्य रूप से ब्रोकर का है तो इसे एंजेल ब्रोकिंग के नाम से ही प्रसिद्धि मिल चुकी हैं।
इसके द्वारा हर तरह का वह काम किया जाता हैं जो हम निवेश के क्षेत्र में ढूंढते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि हम जिन शेयर या आईपीओ में पैसे लगाते हैं तो वह हम सीधे तो लगा नही सकते हैं। उसके लिए हमें किसी थर्ड पार्टी के जरिये ही पैसे लगाने होते हैं। तो ऐसे में वह थर्ड पार्टी का नाम ही एंजेल ब्रोकिंग है जिसके द्वारा प्रतिदिन ऐसे करोड़ो लेनदेन किये जाते हैं। ऐसे में आपको इसके द्वारा दी जाने वाली सर्विस के बारे में जानना चाहिये।
एंजेल ब्रोकिंग की सर्विसेस (Angel Broking services)
अब जब आप यह जान गए हैं कि एंजेल ब्रोकिंग कंपनी है क्या और क्या काम करती है तो आपको इसके द्वारा दी जाने वाली सर्विस के बारे में भी जानना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको क्या क्या काम करने होंगे। ऐसे में आइए जाने एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा किस किस तरह के काम किये जाते हैं और किस किस तरह की सर्विस अपने ग्राहकों को दी जाती हैं।
- Demat अकाउंट
- ट्रेडिंग अकाउंट
- ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग
- Intraday ट्रेडिंग
- शेयर मार्किट
- आईपीओ
- डेरिवेटिव्स
- कमोडिटीज ट्रेडिंग
- ऑप्शन ट्रेडिंग
- इनकम टैक्स
- म्यूच्यूअल फंड्स
- क्रिप्टो करेंसी
- मार्जिन अकाउंट
- लोन
- बांड्स इत्यादि
एंजेल ब्रोकिंग का ब्रोकर कौन होता है (Who is Angel Broking)
अब यदि आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेने जाएंगे या उनका ब्रोकर बनने के लिए आवेदन करेंगे तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि उनका ब्रोकर किसे कहा जाता है। कोई भी सामान्य व्यक्ति सीधे किसी भी शेयर को खरीद या बेच नही सकता हैं। उसे यह काम करने के लिए किसी ब्रोकर की आवश्यकता पड़ती हैं। तो उसके लिए किसी भी व्यक्ति को ब्रोकिंग वेबसाइट पर ब्रोकर बनने के लिए आवेदन करना होता हैं।
उसके बाद संबंधित वेबसाइट से अनुमति मिलने के बाद उसे ब्रोकर बना दिया जाता हैं। उसके बाद वह ब्रोकर लोगों के शेयर बेचने और खरीदने का काम करता हैं। साथ ही उसके द्वारा अन्य संबंधित काम भी किये जाते हैं और पैसे कमाए जाते हैं। तो इस तरह से ब्रोकर उसे कहा जाएगा जो लोगों के शेयर खरीदने और बेचने का अधिकार रखता हैं।
एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पात्रता (Angel Broking Franchise Eligibility)
अब यदि आप एंजेल ब्रोकिंग के ब्रोकर बनना चाहते हैं या उनकी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको उनके द्वारा बनाए गए सभी तरह के नियमो का पालन करना होगा। बिना इसके आपको संबंधित कंपनी की फ्रैंचाइज़ी किसी भी स्थिति में नही मिल पायेगी। तो ऐसे में वे नियम इस प्रकार हैं।
- आपको कम से कम बारहवीं कक्षा को पास करना होगा। जिस व्यक्ति ने अपनी बारहवीं कक्षा भी पास नही की हुई हैं तो उसे किसी भी स्थिति में एंजेल ब्रोकिंग का ब्रोकर नही बनाया जाएगा।
- हालाँकि कई बार ब्रोकर बनने के लिए या बड़ा पद प्राप्त करने के लिए या उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपका ग्रेजुएट होना भी आवश्यक हो जाता हैं। तो आप इस बात का ध्यान रखे कि आप किसी ना किसी विषय में ग्रेजुएशन अवश्य कर ले।
- आपको फाइनेंशियल मार्किट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आपको प्रतिदिन इसी पर ही काम करना होगा। इसमें भी यदि आपकी Equity के बारे में अच्छी जानकारी हैं तो यह और भी बढ़िया रहेगा।
- आपकी देश की अर्थव्यवस्था व राजनीति के मामलो पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों का प्रत्यक्ष प्रभाव स्टॉक मार्किट पर पड़ता हैं और वह ऊपर या नीचे जाती रहती हैं।
- अब यदि आप एंजेल ब्रोकिंग का ब्रोकर बनना चाहते हैं तो आपका हिंदी व अंग्रेजी भाषा में अच्छा ज्ञान होना आवश्यक हैं। साथ ही आपका बातचीत करने का कौशल भी बढ़िया होना चाहिए क्योंकि आपको प्रतिदिन कई इन्वेस्टर के साथ बात करनी होगी।
- यदि किसी कारणवश आप बारहवी कक्षा को पास नही कर पाते हैं या इतना पढ़े लिखे नही हैं तो आपको अपने कैपिटल मार्किट में अनुभव को दिखाना होगा। यह अनुभव कम से कम 2 वर्षों का होना चाहिए। उसके बाद ही आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा।
तो यह कुछ नियम थे जो आपको एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए चाहिए होंगे। यदि आप इनमे से किसी में भी फेल होते हैं या उसका पालन नही कर पाते हैं तो आपको किसी भी स्थिति में एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी नही दी जाएगी।
एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेकर कमाई (Angel Broking franchise se kamai)
अब यदि आप सोच रहे हैं कि आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी ले लेंगे और ब्रोकर का काम भी शुरू कर देंगे तो उसमे आपका कमीशन कितना होगा। या फिर आपको कितनी राशि ब्रोकरेज के जरिये मिलेगी। तो आज आप जान ले कि यह पूर्ण रूप से निवेश किये गए पैसों पर कितना चार्ज लग रहा हैं, उस पर निर्भर करेगा। उदाहरण के रूप में यदि कोई व्यक्ति 10 हज़ार का निवेश कर रहा हैं और उस पर 0.5 प्रतिशत का कमीशन हैं तो वह एंजेल ब्रोकिंग को 500 रुपए का भुगतान करेगा।
अब इसमें से एंजेल ब्रोकिंग आपको 50 से 70 प्रतिशत ब्रोकरेज का भुगतान करेगी। तो इस तरह से आपको 250 से लेकर 350 रुपए ब्रोकरेज के रूप में प्राप्त होंगे। तो इस तरह से आप हर लेनदेन पर कुछ ना कुछ कमाते रहेंगे और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जाएगी।
एंजेल ब्रोकिंग फ्रैंचाइज़ी आवेदन प्रक्रिया (Angel Broking franchise application process)
अब हम आपको यह बताएँगे कि किस तरीके से आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं या उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर जब आपका आवेदन एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा स्वीकार लिया जाएगा तो आपको उनके ब्रोकर का काम दे दिया जाएगा। आइये जाने चरण दर चरण इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
- सबसे पहले तो आपको एंजेल ब्रोकिंग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। उनकी वेबसाइट का लिंक https://www.angelone.in/ है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने संपूर्ण एंजेल ब्रोकिंग की वेबसाइट खुल जाएगी। इसमें आपको ऊपर ही मेन्यू दिखाई दे जाएगा।
- अब आपको मेन्यू में चौथे नंबर पर “Become a business partner” लिखा हुआ दिखा देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपसे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाएगी।
- यह जानकारी होगी आपका नाम, मोबाइल नंबर व शहर का नाम। इन्हें भर कर आपको Join Us Now पर क्लिक कर देना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
- इसके बाद आपसे जो जो जानकारी मांगी जाए उसे सिलसिलेवार भरते जाइये और फॉर्म को सबमिट कर दे।
- जब एंजेल ब्रोकिंग को आपका आवेदन मिल जाएगा तो उनके द्वारा आपसे फोन नंबर के जरिये संपर्क किया जाएगा।
- वे आपका इंटरव्यू लेंगे और जानेंगे कि क्या आप एंजेल ब्रोकिंग का काम करने के लिए और फ्रैंचाइज़ी संभालने के लिए सही व्यक्ति है या नही।
- अब यदि आप उनके ब्रोकर बनने के लिए सही व्यक्ति दिखते हैं तो आपको ब्रोकर की आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा।
- इस आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप एंजेल ब्रोकिंग के ब्रोकर बन जाएंगे और उनकी फ्रैंचाइज़ी खोलकर काम करना शुरू कर देंगे। क्यों है ना आसान। आपको बस इसके लिए उनके बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।
एंजेल ब्रोकिंग फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Angel Broking franchise documents)
अब यदि आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेने जाएंगे या उसके लिए अप्लाई करेंगे तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी आवश्यक रूप से जमा करवाने होंगे ताकि वे आपकी सत्यता की पुष्टि कर सके। तो ऐसे में आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा।
- पता प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अभी की बैंक स्टेटमेंट
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि पैन कार्ड या आधार कार्ड
- 4 फोटोग्राफ
- सीए रेफेरेंस लेटर
- किसी डॉक्यूमेंट में नाम या अन्य जानकारी के अलग होने पर एक एफिडेविट और 10 रुपए की स्टाम्प
- बारहवीं की अंकतालिका इत्यादि।
एंजेल ब्रोकिंग फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Angel Broking franchise lene ke fayde)
अब यदि आप एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको एक नही 4 बड़े फायदे देखने को मिलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप एंजेल ब्रोकिंग के ब्रोकर बनकर (Angel Broking franchise benefits in Hindi) चारों ओर से फायदे ही फायदे में रहने वाले हैं। ऐसे में आपको यह फायदे मुख्य रूप से मिलेंगे।
- लोगों के द्वारा शेयर खरीदने और बेचने में जिस कंपनी या ब्रांड का नाम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं, वह है एंजेल ब्रोकिंग का। ऐसे में आपके पास काम की कभी भी कमी नही रहेगी क्योंकि करोड़ो लोग इसके द्वारा प्रतिदिन निवेश करते हैं।
- एंजेल ब्रोकिंग में अपने क्लाइंट बनाने की कोई सीमा नही होती है। अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप उस मंच का इस्तेमाल कर अपने कितने क्लाइंट बनाते हैं और उनके जरिये मोटा कमीशन कमाते हैं।
- एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा आपका हर तरह से सपोर्ट किया जाएगा फिर चाहे वह मार्केटिंग के क्षेत्र में हो या टेक्निकल हो। यदि आपको तकनीक की कोई समस्या होती हैं तो एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा आपकी तुरंत सहायता की जाएगी। इसी के साथ उनके द्वारा आपकी मार्केटिंग का ध्यान भी रखा जाएगा।
- एंजेल ब्रोकिंग में आपको बहुत कम निवेश में बढ़िया शुरुआत करने का अवसर प्राप्त होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें आपका निवेश तो ना के बराबर होगा लेकिन आप कमाएंगे बहुत ज्यादा।
एंजेल ब्रोकिंग कांटेक्ट डिटेल्स (Angel Broking company contact details)
अब यदि आप एंजेल ब्रोकिंग को कांटेक्ट करना चाहते हैं या उनसे किसी बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप उन्हें उनकी मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं या फिर उन्हें फोन भी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप उनके ब्रोकर या पार्टनर बनना चाहते हैं तो आप उन्हें partners@angelbroking.com पर मेल कर सकते हैं। वही यदि आप उन्हें फोन कर संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें 080-47480048 पर संपर्क कर सकते हैं।
एंजेल ब्रोकिंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: एंजेल ब्रोकिंग के ब्रोकर का क्या काम होगा?
उत्तर: एंजेल ब्रोकिंग के ब्रोकर का मुख्य काम अपने अंदर क्लाइंट को लेकर आना, उसका बिज़नेस मैनेज करना और उसके पैसे कमा कर देना होगा।
प्रश्न: एंजेल ब्रोकिंग का ब्रोकर कैसे बना जा सकता है?
उत्तर: उसके लिए आपका कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए और सेबी में रजिस्टर होना चाहिए।
प्रश्न: एंजेल ब्रोकिंग से क्या मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा?
उत्तर: एंजेल ब्रोकिंग से आपको टेक्निकल व मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा और कम निवेश में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा।
प्रश्न: क्या एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा ट्रेडिंग दी जाती है?
उत्तर: हां, जो भी व्यक्ति एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा ब्रोकर के रूप में चुने जाते हैं उन्हें एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा पूरी ट्रेनिंग दी जाती हैं।
तो इस तरह से आज आपने जाना कि एंजेल ब्रोकिंग कंपनी क्या है, वह कैसे काम करती है, उसके द्वारा किस किस तरह की सर्विसेस दी जाती हैं। साथ ही यदि आपको एंजेल ब्रोकिंग की फ्रैंचाइज़ी लेनी हैं तो आप उसके लिए किस तरह से आवेदन करेंगे और उसकी संपूर्ण प्रक्रिया क्या है और उसके बाद एंजेल ब्रोकिंग का ब्रोकर बन कर आप कैसे अपना कमीशन कमा पाएंगे इत्यादि।