आंध्रप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? आंध्र प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल – Check AP Bijli Bill Online

Check AP Bijli Bill Online Process in Hindi : दोस्‍तों, आज की इस पोस्‍ट में हम आपको दक्षिण भारत के राज्‍य आंध्रप्रदेश में Check AP Bijli Bill Online के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि आंध्रप्रदेश आईटी टेक्‍नोलॉजी के मामले में बहुत ऊंचे पायदान पर मौजूद है। इस राज्‍य के लोग अपना अधिकांश जानकारी प्राप्‍त करने के लिये Online Information का सहारा लेते हैं।

AP Bijli Bill Chacking Process

आंध्रप्रदेश का Electricity Department अपने राज्‍य के बिजली उपभोक्‍ताओं के लिये अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन मोड में प्रदान कर रहा है। ताकि लोग घर बैठे ही जरूरी जानकारी को हासिल कर सकें।

इन्‍हीं सेवाओं में से एक AP Bijli Bill Status Check करने से संबंधित है। लेकिन ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का एक प्रोसेस होता है। जिसे अच्‍छी तरह सीख लेने के बाद ही आप AP Electricity Bill Status Check कर सकते हैं। तो चलिये AP Bijli Bill Check करने का प्रोसेस सीखना स्‍टार्ट करते हैं।

Contents show

AP Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • 1 – Consumer Number (उपभोक्‍ता संख्‍या)
  • 2 – पेमेंट ऐप
  • 3 – भीम यूपीआई आईडी
  • 4 – 4G मोबाइल हैंडसेट
  • 5 – हाईस्‍पीड इंटरनेट

AP Bijli Bill Check करने के लिये Consumer Number आपके पास होना क्‍यों आवश्‍यक है?

देश के किसी भी राज्‍य का बिजली बिल ऑनलाइन मोड में चेक करने के लिये आपके पास Consumer Number होना बेहद जरूरी होता है।

बिना इस नंबर के आप अपना एपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते हैं। आंध्रप्रदेश में यह 16 डिजिट की संख्‍या होती है। यह बिजली उपभोक्‍ताओं की पहचान ID है। यदि आपके पास Consumer Number नहीं है, तो आप नीचे बताये गये तरीके से आप इसे पता कर लें।

Also Read :

How to Find Consumer Number for AP Bijli Bill Check Online

AP Bijli Bill Check Online के लिये Consumer Number पता करना कठिन नहीं है। आप इसे बहुत ही आसानी से Find कर सकते हैं।

Find Your AP SC Number

आप बिजली बिजली उपभोक्‍ता हैं, तो आपके घर में AP Electricity Department के द्धारा बिजली बिल भी भेजा जाता होगा। आप अपने घर में मौजूद किसी भी पुराने बिजली बिल से अपना Consumer Number पा सकते हैं।

लेकिन यदि आपके पास पुराना बिजल बिल नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी उपभोक्‍ता संख्‍या पता करने के लिये आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर भी अपने कनेक्‍शन की उपभोक्‍ता संख्‍या पता कर सकते हैं।

Also Read :

आंध्रप्रदेश में बिजली वितरण का कार्य करने करने वाली कंपनियों के नाम

  • 1 – Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Ltd (APEPDCL)
  • 2 – Southern Power Distribution Company of AP Ltd (APSPDCL)

AP Bijli Bill को APEPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर कैसे देखें?

How to Check AP Electricity Bill : दोस्‍तों, आंध्रप्रदेश में बिजली वितरण का काम करने वाली 2 कंपनियां है। जिनमें से हम आपको Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Ltd (APEPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर आंध्र बिजली बिल चेक करने का तरीका बता रहे हैं। आपके क्षेत्र में यदि दूसरी कंपनी बिजली सप्‍लाई दे रही है, तो आप उस कंपनी का चयन कर सकते हैं।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप APEPDCL की ऑफीशियल वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

View AP Bijli Bill Here
  • यहां आपको ऊपर Menu Bar में View Bill का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर 1 फार्म खुल कर आता है।
Fill Your Details Here
  • आपको यहां सबसे पहले SC Number / Mobile Number / Aadhar Number इंटर करना है।
  • इसके बाद पूछे गये प्रश्‍न का Answer इंटर करें।
  • अंत में View बटन पर Click करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही, वर्तमान AP Bijli Bill Status Show होने लगता है।

पेटीएम से AP Bijli Bill Online चेक कैसे करें?

Paytm App से AP Bijli Bill Online चेक किया जा सकता है, After Bijli Bill Check तुरंत बिजली बिल का भुगतान भी किया जा सकता है।

  • सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में Paytm ऐप को Google Play Store के जरिये Download / Install कर लें।
  • इसके बाद पेटीएम Open करें।
Andhra Electricity Bill Via Paytm
  • यहां Recharge  & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
Andhra Bijli
  • इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
  • Next Page पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Andhra Pradesh का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Ltd (APEPDCL) का चयन कर रहे हैं।
  • इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्‍ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने Present बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्‍तेमाल कर चुके हैं।

Google Pay से AP Electricity Bill घर बैठे कैसे देखें?

Google पे – गूगल का आधिकारिक Product होने के कारण बहुत ही Trusted App है। इस ऐप पर आंख मूंद कर विश्‍वास किया जा सकता है क्‍योंकि इस App को गूगल अपनी सुरक्षा भी प्रदान करता है।

  • यदि आपके मोबाइल में पहले से Google Pay ऐप नहीं है तो सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें और इसे अपने बैंक खाते से जोड़ कर रजिस्‍टर कर लें।
  • इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
AP Bijli Via Google Pay
  • यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
Electricity Section
  • Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
Andhra Electricity Provider
  • Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्‍य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
  • हम यहां Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Ltd (APEPDCL) कर चयन कर रहे हैं।
  • इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को  कहेगा।
  • आप यहां अपना बिजली Consumer ID लिंक करें।
  • बिजली उपभोक्‍ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer ID (K-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्‍क्रीन पर आपका बिजली बिल Show होने लगेगा।

Helpline Number for आंध्रप्रदेश बिजली बिल

यदि आपको अपने बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्‍या है, तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपनी समस्‍या का निदान पा सकते हैं।

Toll Free Helpline Number for Andhra Pradesh Bijli Bill – 1912 – 24×7

आंध्रप्रदेश बिजली बिल Complaint Register कैसे करें?

How to file a Complaint Andhra Pradesh Bijli Bill : यदि आपका बिजली बिल गलत आ रहा है और विद्धुत विभाग के चक्‍कर लगाने के बाद भी आपके बिजली बिल में जरूरी संशोधन नहीं हो पा रहा है, तो आप घर बैठे ही Online Complaint Register करा सकते हैं।

  • ऑनलाइन Electricity Complaint Register करने के लिये आपको सबसे पहले अपनी बिजली सप्‍लाई करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये ऊपर दिये गये लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप APEPDCL की वेबसाइट के होम पेज पर जायें।
  • यहां Menu Bar में Customers वाले Section में Complaint Related के विकल्‍प में Complaint Register करने का एक लिंक दिखाई देगा।
  • आप इस पर Click करें।
AP Electricity Complaint Registration Form
  • New Complaint दर्ज करने के लिये आपको अपना 16 अथवा 8 डिजिट का SC Number डालना है।
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Next Page पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी है और फिर उसे फाइनली सबमिट कर देना है। इस प्रकार आपकी शिकायत ऑनलाइन मोड में दर्ज हो जाती है।

आंध्रप्रदेश बिजली बिल से सम्बन्धित सवाल जवाब

आंध्रप्रदेश बिजली बिल क्या है?

हम अपने घरो में जो बिजली इस्तेमाल करते है उस बिजली का हमे सरकार को हर महीने भुगतान करना होता है इससे ही बिजली बिल कहा जाता है. पहले हर एक नागरिक के घर बिजली प्रदाता कम्पनी के द्वारा प्रिंटेड बिजली बिल भेजा जाता था. लेकिन अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है अब आप घर बैठे अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते है.

आंध्रप्रदेश बिजली बिल देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन क्यों की गयी?

पहले राज्य के नागरिको को बिजली बिल देरी से प्राप्त होता था और कभी कभी उन्हें बिजली बिल मिलता ही नहीं था जिस कारण उनका बिजली बिल निरंतर बढ़ता ही रहता था और अधिक बिजली बिल चुकाना एक आम आदमी के लिए कभी मुश्किल होता है इसलिए आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य में बिजली बिल देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

आंध्रप्रदेश राज्य में कितनी कंपनी बिजली सप्लाई करती है?

पुरे आंध्रप्रदेश राज्य में Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Ltd (APEPDCL) और Southern Power Distribution Company of AP Ltd (APSPDCL) बिजली सप्लाई करती है.

आंध्रप्रदेश बिजली हेल्पलाइन नंबर क्या है?

राज्य के जो भी नागरिक बिजली से जुडी किसी भी तरह की शिकायत करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है.

आंध्रप्रदेश बिजली बिल करने के लिये Consumer Number आपके पास होना क्‍यों

यह बिजली विभाग के द्वारा हर नागरिक के लिए दिया जाने वाला 8-16 अंक का एक बहुत ही यूनिक नंबर होता है जो हर बिजली उपभोक्ता का अलग अलग जारी किया जाता है. जिसकी मदद से बिजली उपभोक्ता की पहचान की जाती है इसलिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली Consumer Number जरुरी है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट आंध्रप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? आंध्र प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल – Check AP Bijli Bill Online यदि आप AP Electricity Bill Check Online के संबं‍ध में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment