|| अपने बिज़नेस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाए? | Apne business ki Instagram profile kaise banaye | Apni Instagram profile ko business profile kaise banaye | instagram business profile kaise banaye | Instagram par business profile banane ke fayde | How to create Instagram business account in Hindi ||
Apne business ki Instagram profile kaise banaye :- आज के समय में बिज़नेस के बीच में प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि पूछिए मत। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है और इसके लिए वे तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। आज के समय में अपने बिज़नेस की ऑनलाइन मार्केटिंग व प्रमोशन बहुत ही मुख्य तरीका है बिज़नेस को आगे तक लेकर जाने (Instagram par business page kaise banaye) का। अब इसके लिए भी कई सारे तरीके उपलब्ध होते हैं और कोई किसी तरीके का इस्तेमाल कर रहा होता है तो कोई अन्य किसी तरीके का लेकिन करता हर कोई है।
आज के समय के अनुसार देखा जाए तो लोग अपने बिज़नेस से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट बहुत ज्यादा बनाने लगे हैं। अब तो यहाँ तक स्थिति बन चुकी है कि बिज़नेस बाद में खुलता है लेकिन उसके सोशल मीडिया अकाउंट पहले बन जाते हैं ताकि लोगों को पहले से ही बताया जा सके कि उनके बिज़नेस में वे किस तरह की चीजें प्राप्त कर सकते हैं (Instagram par business account kaise banaye) इत्यादि। अब इसमें कई तरह के सोशल मीडिया प्रसिद्ध है जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि। आप भी इन सोशल मीडिया वेबसाइट पर तरह तरह के बिज़नेस की प्रोफाइल को देखते होंगे और उनकी पोस्ट को देखते होंगे।
तो यदि आप भी अपने बिज़नेस को सोशल मीडिया पर ले जाना चाहते हैं और इसके लिए इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस की प्रोफाइल कैसे बनाई जाए, इसको जानने को यहाँ आये हैं तो आज का यह लेख इसी विषय पर ही लिखा गया (How to create Instagram business account in Hindi) है। आज का यह लेख पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि यदि आपको इंस्टाग्राम पर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बनानी है तो उसके लिया क्या कुछ करना होता है और किस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आप एक सही बिज़नेस प्रोफाइल बना सकते हैं।
अपने बिज़नेस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाए? (Apne business ki Instagram profile kaise banaye)
जो भी व्यक्ति अपने बिज़नेस की इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाना चाहता है तो उसके लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया है और उसे बस कुछ स्टेप का पालन करते हुए ही यह काम करना होगा। अब इसके लिए भी दो तरह के तरीके होते हैं जिसकी सहायता से आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिज़नेस प्रोफाइल में बदल सकते (Apne business ka instagram account kaise banaye) हैं। पहले स्टेप के अनुसार आपको अपने अभी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिज़नेस प्रोफाइल में बदलने का अवसर मिलता है।
कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपने इंस्टाग्राम पर पहले से ही अपनी प्रोफाइल बना रखी है तो आप उसी को ही बिज़नेस प्रोफाइल में स्विच कर सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको कोई नया खाता बनाना होगा और ना ही कुछ और करना होगा। बस कुछ स्टेप में ही आप अपनी इस प्रोफाइल को बिज़नेस प्रोफाइल में बदल डालेंगे और उसके बाद आप उस प्रोफाइल पर जो भी करेंगे वह सभी को दिख पायेगी।
इसी के साथ दूसरे चरण के रूप में आपको अपनी नयी बिज़नेस प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर बनाने का अवसर प्राप्त होगा। अब इसके लिए भी आप सामान्य इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना कर उसे पहले वाले चरण के अनुसार बिज़नेस प्रोफाइल में स्विच कर सकते हैं या फिर इसके लिए सीधा ही बिज़नेस प्रोफाइल बना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपके साथ दोनों तरीकों के बारे में ही बात करने वाले हैं। आइए जाने किस तरह से आप अपने बिज़नेस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना सकते हैं।
अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिज़नेस प्रोफाइल में स्विच करना (Apni Instagram profile ko business profile kaise banaye)
इसमें सबसे पहला जो तरीका होता है और जो सरल भी होता है, वह होता है अपनी अभी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिज़नेस प्रोफाइल में स्विच करना। इसके लिए सबसे पहले तो आपको इंस्टाग्राम में जाकर अपनी प्रोफाइल में लॉग इन करना होगा और उसके बाद जब वह खुल जाएगी तो वह आपको मुख्य फीड में लेकर जाएगी। इसके बाद आपको नीचे दिख रहे विकल्प में से क्लिक करने के लिए आखिरी विकल्प को चुनना होगा जो आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लेकर (Converting your instagram profile to business in Hindi) जाएगा।
अब जब आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहुँच जाएंगे तो ऊपरी दाए कोने में ही आपको तीन पंक्ति के रूप में एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही एक ड्राप डाउन सूची आपके सामने खुल जाएगी। अब इस सूची में पहला विकल्प दिया गया होगा सेटिंग का जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपके सामने कई तरह के विकल्प होंगे।
अब इसी में एक विकल्प होगा जिस पर अकाउंट लिखा हुआ होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही विकल्पों की एक नयी सूची आपके सामने खुल जाएगी। अब इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे जाना होगा और वहां आपको अंत में कुछ विकल्प नीले रंग के निशान में नज़र आएंगे जिसमे से एक विकल्प होगा जिस पर प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें करके लिखा हुआ होगा।
आपको इसी प्रोफेशनल अकाउंट वाले विकल्प पर ही क्लिक करना होगा क्योंकि इसी विकल्प के जरिये ही एक सामान्य इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल या यूँ कहें कि बिज़नेस प्रोफाइल में स्विच किया जा सकता है। अब जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो यह आपके बिज़नेस के बारे में कुछ मूलभूत जानकारी मांगेगा और उसके बाद देखते ही देखते आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बिज़नेस प्रोफाइल में बदल जाएगी। तो इस तरह से आप इस सामान्य विकल्प के माध्यम से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल बिज़नेस प्रोफाइल में बदल सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर एक नयी बिज़नेस प्रोफाइल को बनाना (instagram business profile kaise banaye)
अब यदि आप इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस की एक नयी प्रोफाइल बनान चाहते हैं तो उसके लिए आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट या ऐप किसी पर भी जा सकते हैं और वहां इसके लिए अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो इंस्टाग्राम के बिज़नेस वाले वेबसाइट पेज पर जा सकते हैं जिसका लिंक https://business.instagram.com/getting-started?locale=hi_IN है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप इंस्टाग्राम के बिज़नेस वाले पेज पर पहुँच जाएंगे।
इसमें आप स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाएंगे तो वहां आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर अकाउंट बनाएं करके लिखा हुआ होगा। अब इसके बाद आपको एक नयी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनानी होगी और उसके बाद आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप किस तरह के बिज़नेस में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बनाने जा रहे हैं। अब इंस्टाग्राम पर बहुत लोग ऐसे होते हैं जो खुद ही किसी कंटेंट के क्रिएटर होते हैं तो कुछ बिज़नेस का काम कर रहे होते हैं।
तो जो व्यक्ति बिज़नेस का काम कर रहे हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बनानी है तो उन्हें बिज़नेस का विकल्प चुनते हुए आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आपका बिज़नेस किस चीज़ का है और आप उसका प्रोमोशन इंस्टाग्राम पर किस तरह से करने जा रहे हैं इत्यादि। इसी के साथ ही आपके बिज़नेस की कुछ अन्य मूलभूत जानकारी भी भरने को कहा जाएगा। यह सब करने के बाद आप अपने बिज़नेस की इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल बना पाएंगे।
इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल बनाने के लिए टिप्स (Instagram business profile ideas in Hindi)
अब यदि आप इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच पर अपने बिज़नेस की प्रोफाइल बनाने जा रहे हैं तो उसमे इस बात का ध्यान रखें कि आप कम शब्दों में लेकिन आकर्षक बायोडाटा लिखना ना भूले। अब जो भी व्यक्ति आपकी इंस्टाग्राम बिज़नेस प्रोफाइल पर आएगा तो वह सबसे पहले उसकी डीपी व बायोडाटा को ही देखेगा और उसके बाद ही उस प्रोफाइल में डाली गयी पोस्ट पर नज़र डालेगा।
इसके लिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप जो भी बायोडाटा लिख रहे हैं वह सामने वाले को प्रभावित कर दे और आपके बिज़नेस के बारे में भी समूची जानकारी कम शब्दों में दे दे। इसी के साथ ही आपके बिज़नेस प्रोफाइल की डीपी भी बहुत ही बढ़िया होनी चाहिए और सामने वाला इसे देख कर बस खुश हो जाना चाहिए। इसके बाद आप निरंतर रूप से अपने प्रोडक्ट या सर्विस की फोटोज या वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर डालते रहे ताकि लोग आपसे संपर्क में बने रहे।
अब जो लोग इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल बना लेते हैं लेकिन निरंतर रूप से पोस्ट नहीं करते हैं तो लोग उस बिज़नेस को भूल जाते हैं या उसके बारे में रुचि लेना बंद कर देते हैं। इसलिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है कि आप दिन में कम से काम एक पोस्ट तो अपने बिज़नेस से संबंधित डालते ही रहें। इसी के साथ साथ आप आज के समय के ट्रेंड के अनुसार भी अपनी पोस्ट को बनायेंगे तो उसकी ज्यादा लोगों तक पहुँचने की संभावना बढ़ जाएगी।
इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल को बनाने के फायदे (Instagram par business profile banane ke fayde)
साथ के साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप इंस्टाग्राम पर अपने बिज़नेस की प्रोफाइल बनाने जा रहे हैं तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। तो यहाँ सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि आपके पास असीमित ग्राहक होते हैं जिनके जरिये आप इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच तक पहुँच सकते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया के द्वारा अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करना और लोगों के बीच उसकी पहुँच बनाना बहुत ही सरल हो गया है और इससे बिज़नेस को बहुत ज्यादा कमाई भी देखने को मिलती (Instagram business account benefits in Hindi) है।
इसलिए यदि इंस्टाग्राम पर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बना कर उस पर लगातार पोस्ट करते रहते हैं तो लोग आपके बिज़नेस के संपर्क में बने रहते हैं। फिर जब भी उन्हें आपके बिज़नेस से संबंधित कोई सेवा चाहिए होती है तो उसके लिए सबसे पहला विचार आपके बिज़नेस का ही आता है और वे तुरंत ही आपसे इसके लिए संपर्क करते (Instagram business profile ke fayde) हैं। इतना ही नहीं, यदि उनके किसी जानकार को आपके बिज़नेस से संबंधित कोई सेवा चाहिए होती है तो वे उनको आपके बिज़नेस के बारे में बता देते हैं।
इसके अलावा जो भी आपके ग्राहक है और आपके बिज़नेस की सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, आप उनके अनुभव की फोटोज या वीडियोज को भी अपनी बिज़नेस प्रोफाइल पर डाल कर लोगों को इम्प्रेस करने का काम कर सकते हैं। साथ ही यदि आप अपने बिज़नेस में किसी तरह की स्कीम या ऑफर लेकर आये तो उसकी घोषणा भी आप इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल के जरिये कर सकते हैं। इस तरह से इंस्टाग्राम पर बिज़नेस प्रोफाइल को बनाने के एक या दो नहीं बल्कि कई सारे लाभ देखने को मिल जाते हैं।
अपने बिजनेस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाए – Related FAQs
प्रश्न: अपने बिजनेस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे बनाए?
उतर: अपने बिजनेस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाने के संपूर्ण जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है।
प्रश्न: क्या इंस्टाग्राम बिज़नेस अकाउंट फ्री है?
उतर: हां इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है।
प्रश्न: क्या मेरा पर्सनल और बिजनेस इंस्टाग्राम हो सकता है?
उतर: कुछ चरणो का पालन करके आप अपने पर्सनल अकाउंट को बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट में बदल सकते हैं।
प्रश्न: मुझे अपने व्यवसाय के लिए कितनी बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चाहिए?
उतर: आपको कम से कम दिन में 2 पोस्ट तो करनी ही चाहिए।
इस तरह से इस लेख के माध्यम से आप यह जान पाने में सक्षम हुए कि कैसे आप अपने बिजनेस की इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बना सकते हैं। उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा और किस तरह की प्रिक्रिया का पालन करना होगा। अंत में आपने उससे होने वाले फायदों के बारे में भी जान लिया है। अगर आपके मन में कोई शंका शेष रह गई है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।