जब भी आप कोई DJ Song सुनते होंगे । तब आपको उस सॉन्ग में किसी न किसी व्यक्ति का नाम साथ में बोलकर सुनाया जाता होगा । यह नाम सॉन्ग में DJ इफेक्ट के साथ में मिक्स किया जाता है । ऐसे में आप भी सोचते होंगे की काश आप का भी नाम किसी सॉन्ग के साथ में मिक्स हो जाता । और जब भी आप इसे प्ले करते तब आपका नाम उस सॉन्ग के साथ में सुनाई पड़ता । यदि आप भी चाहते हैं कि आपका नाम किसी सॉन्ग के साथ मिक्स हो जाएं । और आप उस सॉन्ग को जब भी प्ले करें। तो उसके साथ में आपका नाम भी सबको सुनाई पड़े । तो आज मैं आपको यहां पर बताने जा रहा हूं कि आप अपने मोबाइल से किसी Bhojpuri DJ या किसी भी सॉन्ग में अपना नाम DJ Song मिक्स कर सकते हैं।
दोस्तों वैसे DJ Song को मिक्स करना थोड़ा प्रोफेशनल काम है । इसके लिए आप को एक अच्छा सा सॉफ्टवेयर और कुछ नॉलेज की जरूरत पड़ती है । लेकिन यदि आप किसी DJ Song सॉन्ग में केवल अपना नाम मिक्स करना चाहते हैं । तो आप अपने मोबाइल से किसी भी सॉन्ग में बड़ी ही आसानी से अपना नाम मिक्स कर सकते हैं । और जब भी आप उसे प्ले करेंगे । तो उस DJ Song के साथ में आपका नाम भी बोल कर सुनाया जाएगा ।
Dj Voice Tag कैसे बनाये ?
किसी भी Bhojpuri DJ सॉन्ग में अपना नाम मिक्स करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नाम का डीजे वॉइस टैग बनाना होगा । DJ वॉइस टैग से मतलब है। कि वह ऑडियो फाइल जिसमें आपका नाम , आपकी कंपनी का नाम या आप जो भी इस सॉन्ग के बीच में मिक्स करना चाहते हैं । वह बनानी पड़ेगी। यदि आपको DJ वॉइस टैग बनाना नहीं आता है । तो आप हमारी यह पोस्ट अपने मोबाइल से फ्री फीमेल Dj Voice Tag कैसे बनाये ? पहले पढ़ कर DJ vice टैग बना ले।
अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये ?
जब आप अपने नाम का डीजे वौइस् टैग बना कर तैयार कर लें । तो उसके बाद आप नीचे बताए गए आसान से स्टेट्स को फॉलो करके अपने नाम का Bhojpuri DJ सॉन्ग बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
- अपने नाम का DJ SONGS मोबाइल से कैसे बनाये ? FULL GUIDE
- KISI BHI SONG ME APNA NAME KAISE MIX (DJ MIX) KARE
- Old Whatsapp को अपने मोबाइल में फिर से कैसे वापस पाए ? FULL GUIDE
- Old Whatsapp को अपने मोबाइल में फिर से कैसे वापस पाए ? FULL GUIDE
- DJ Song मिक्स करने के लिए सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें । और DJ Studio 5 डालकर सर्च करें। और इस एप्स को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद इस एप को ओपन करें यहां पर आपको दो म्यूजिक प्लेयर जैसे दिखाई पड़ेंगे। एक में आप को वह सॉन्ग अपलोड करना है। जिसमें आप अपना नाम DJ Song मिक्स करना चाहते हैं । और दूसरे में वह DJ वॉइस टैग को अपलोड करना है । जिसे आप DJ Song में मिक्स करना चाहते हैं।
- अब इसके बाद आपको वह DJ Song जिसमें आप अपना नाम मिक्स करना चाहते हैं। उसको प्ले कर दें । और ऊपर इमेज में दिखाया जाए आइकन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू कर दें ।
- अब आप सांग के साथ में उस जगह पर अपना वॉइस टैग को भी प्ले कर दें । जहां पर आप अपना नाम मिक्स करना चाहते हैं।
- ऐसा आप बार-बार कर सकते हैं । आप Bhojpuri DJ सॉन्ग में जिस जिस जगह पर अपना नाम मिक्स करना चाहते हैं । उस उस जगह पर इस वॉइस टैग को साथ में प्ले करते रहें।
- इसके साथ ही आप को इस ऐप्स में बहुत सारे इफेक्ट्स वाले अभी ऑप्शन मिल जाते हैं। जिन्हें आप अपने अनुसार यूज कर सकते हैं।
- जब आपका Bhojpuri DJ सॉन्ग पूरा प्ले हो चुका हो और उसके बाद आप रिकॉर्डिंग बंद कर दें । और DJ Song को सेव कर दें।
नोट –
DJ सॉन्ग में वॉइस टैग जोड़ने के लिए मैं आपको सलाह दूंगा। कि आप पहले उस सॉन्ग को अच्छी तरह से ध्यान देकर सुन ले जिस सांग में आप अपना नाम मिक्स करना चाहते हैं । क्योंकि आपको किसी सॉन्ग में अपना नाम मिक्स करने के लिए उस जगह को चुनना बहुत जरूरी है । जहां पर थोड़ा सा खाली समय मिलता हो । ताकि एक साथ में डबल आवाज ना हो जाए।
अब आपका Bhojpuri DJ मिक्स सॉन्ग तैयार हो चुका है । आप इसे कहीं भी प्ले कर सकते हैं । और अपने किसी भी दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं । अब आप जब भी यह सॉन्ग कहीं पर प्ले करेंगे तो इसके साथ में आपका नाम भी बोल कर सुनाया जाएगा । इस तरह से आप बड़ी आसानी से किसी भी सांग में अपना नाम मिक्स कर सकते हैं । इसके लिए आपको कोई प्रोफेशनल नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डीजे बालाजी
Dj raj nikkum
Rajesh begar
Dj keshu
Dj Ashish Mp मनगांव
Mantu Chapatahi dj sounds
बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए
DJ Ravish lalu Nagar
DJ laltun Ram
Ujaf bhai ki taraf se aap sabhi ko Eid mubarak
Jb dj sanju mirapur somanath vala
शिवलाल चौहान शादी वाले