Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | निवेश, मुनाफा, नियम,शर्ते व आवेदन प्रक्रिया Apollo diagnostic franchise in Hindi

|| Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? | Apollo diagnostic franchise in Hindi | Apollo diagnostic lene ke liye kya kare | Apollo diagnostic franchise kyo le | Apollo diagnostic franchise lene ke fayde ||

Apollo diagnostic franchise in Hindi :- मेडिकल के क्षेत्र में काम करना चुनौती भरा भी होता है लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे कभी भी मंदी नहीं देखनी पड़ती है। एक तरह से कहा जाए तो दुनिया में कैसी भी उथल पुथल मच जाए या कोई भी त्रासदी आये, यह क्षेत्र हमेशा आगे ही बढ़ता रहता (Apollo diagnostic dealership in Hindi) है। यही कारण है कि हम अपने आसपास असंख्य अस्पताल, फार्मेसी शॉप, लैब तथा डायग्नोस्टिक सेंटर खुलते हुए देख रहे हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम डायग्नोस्टिक सेंटर का बिज़नेस शुरू करने के बारे में बात कर रहे हैं।

तो क्या आप भी डायग्नोस्टिक्स सेंटर खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं? यदि ऐसा है तो इसमें सबसे बड़ी कंपनी के साथ काम करना कैसा रहेगा जिसका नाम है अपोलो। अपोलो के कई अस्पताल तो अपने देखे होंगे और यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है। अब इसी में Apollo Diagnostics सेंटर भी खुलने लगे हैं जिसके अंदर कई तरह के रोगियों की जांच की जाती (Apollo diagnostic kaise khole) है। यह अपोलो अस्पताल की ही एक शाखा है।

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ Apollo Diagnostics खोलने के बारे में ही बात करने वाले हैं। Apollo Diagnostics खोलने से पहले आपको Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेनी होगी। Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद ही आप अपने शहर में Apollo Diagnostics सेंटर खोल पाएंगे और उसके तहत काम करना शुरू कर (Apollo diagnostic lene ke liye kya kare) पाएंगे। तो आइए जाने कैसे आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसकी क्या कुछ प्रक्रिया है।

Contents show

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Apollo diagnostic franchise in Hindi)

यह एक मेडिकल क्षेत्र की लाइन है और इसके लिए कई तरह के मापदंडों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होता है। ऐसे में यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में पहले से ही पता होना चाहिए क्योंकि बिना इनके नियमों का पालन किये आपको किसी भी स्थिति में Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले निवेश, मुनाफा, नियम,शर्ते व आवेदन प्रक्रिया

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित किस किस तरह के नियम बनाए गए हैं, इसके बारे में ही जानकारी देने वाले (Apollo diagnostic franchise kaise le) हैं। इसलिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आपको Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने में कोई दिक्कत ना हो।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी क्यों ले? (Apollo diagnostic franchise kyo le)

सबसे पहले बात करते है कि आपको क्यों Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए और उसको लेकर आपको क्या कुछ फायदा (Apollo diagnostic franchise lene se kya fayda hoga) होगा। तो इसके बारे में Apollo Diagnostics कंपनी के द्वारा ही जानकारी दी गयी है जिसमे उन्होंने बताया है कि Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको क्या कुछ फायदा देखने को मिलता है, आइए जाने इसके बारे में।

  • अपोलो कंपनी आज से ही नहीं बल्कि कई वर्षों से मेडिकल के क्षेत्र में काम कर रही है और लोगों के बीच में इसका विश्वास भी बहुत है। ऐसे में यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेकर Apollo Diagnostics खोलेंगे तो इससे आपको ब्रांड वैल्यू का बहुत फायदा उठाने को मिलेगा।
  • Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेकर आपको Apollo Diagnostics कंपनी की ओर से पूरी सहायता मिलेगी। इसमें आप अपना Apollo Diagnostics कैसे आगे बढ़ा पाएंगे और कमाई करेंगे, उसमे आपकी Apollo Diagnostics कंपनी की ओर से पूरी सहायता की जाएगी।
  • Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने में आपका लगने वाला खर्चा भी बहुत कम होगा और आप न्यूनतम राशि में इसे शुरू कर सकते हैं।
  • इसमें आपका फाइनेंसियल रिटर्न भी बहुत ज्यादा रहने वाला है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जितना निवेश करेंगे, उसका खर्चा आप एक वर्ष से भी कम समय में प्राप्त कर लेंगे और उसके बाद जो कमाई होगी वह पूर्ण रूप से आपका शुद्ध लाभ होगा।
  • Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको Apollo Diagnostics कंपनी के एक्सपर्ट की गाइडेंस मिलेगी और समय समय पर उनके द्वारा आपको आगे बढ़ने की रणनीति बताई जाएगी।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी के प्रकार (Apollo diagnostic franchise types in Hindi)

Apollo Diagnostics कंपनी के द्वारा दो तरह की फ्रैंचाइज़ी दी जा रही है। कोई भी Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन देता है, उसे इन दोनों में से किसी एक का ही चुनाव करना होता (Apollo diagnostic franchise ke kitne type hai) है। तो यह दोनों फ्रैंचाइज़ी विकल्प क्या है? आइए इनके बारे में जानकारी ले ली जाए।

सिंगल यूनिट Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी (Single unit Apollo diagnostic franchise)

Apollo Diagnostics की इस तरह की फ्रैंचाइज़ी में आपको अपने शहर में Apollo Diagnostics की एक ही शाखा खोलनी होगी। तभी इसका नाम सिंगल यूनिट रखा गया है जिसका अर्थ हुआ एक व्यक्ति के नाम पर एक ही Apollo Diagnostics की यूनिट। इसमें लगने वाला खर्चा भी कम होता है और जगह भी कम लेनी होती है।

क्लस्टर यूनिट Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी (Cluster unit apollo diagnostic franchise)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, Apollo Diagnostics की इस फ्रैंचाइज़ी मॉडल में आपको एक से ज्यादा Apollo Diagnostics के सेंटर खोलने होंगे। इसमें लगने वाला खर्चा भी सिंगल यूनिट से कई ज्यादा होता है और जमीन भी। इसलिए आपके पास निवेश करने को इतना पैसा है तो Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी में क्लस्टर यूनिट का चुनाव कर सकते हैं।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने में लगने वाला निवेश (Apollo diagnostic franchise investment in Hindi)

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए निवेश भी करना होगा। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसमें लगने वाला खर्चा न्यूनतम (Apollo diagnostic franchise cost) होगा। हालाँकि क्लस्टर यूनिट का खर्चा सिंगल यूनिट से अधिक है क्योंकि यह Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी मॉडल में बड़ा बिज़नेस होता है।

तो यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी के तहत सिंगल यूनिट खोलने का सोच रहे हैं तो इसमें लगने वाला खर्चा 3 से 5 लाख रुपए के बीच में (Apollo diagnostic franchise price) होगा। वहीं यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी में क्लस्टर यूनिट को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आपको 15 से 20 लाख रुपए का निवेश करना पड़ सकता है। इसलिए जो भी यूनिट आप खोलना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करने से पहले अपना बजट अवश्य देख ले।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जमीन (Apollo diagnostic franchise land required in Hindi)

जहाँ पर आप Apollo Diagnostics सेंटर खोलेंगे वहां उसके लिए जमीन का भी तो अधिग्रहण करना होगा। इसी के ऊपर ही तो आप Apollo Diagnostics को खोल (Apollo diagnostic franchise area required in Hindi) पाएंगे। ऐसे में यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी के तहत सिंगल यूनिट लेने जा रहे हैं तो आपको लगभग 180 से 250 वर्ग फुट की जमीन लेनी होगी। उस पर ही आप यह काम शुरू कर पाएंगे।

अब Apollo Diagnostics कंपनी के द्वारा क्लस्टर यूनिट को लिए जाने पर अधिग्रहित की जा सकने वाली जमीन के बारे में इतना विस्तार से नहीं बताया गया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर केवल सिंगल यूनिट के लिए लगने वाली जमीन के बारे में बताया है। तो यदि आप क्लस्टर यूनिट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने के बाद ही आपको बताया जाएगा।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए पात्रता (Apollo diagnostic franchise eligibility in Hindi)

इसके बारे में हमने आपको पहले ही आगाह कर दिया था कि यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में कुछ काम करना चाहते हैं तो उसके लिए बनाए जाने वाले पात्रता मापदंड अन्य बिज़नेस से अलग (Apollo diagnostic franchise terms and conditions in Hindi) होते हैं। वह इसलिए क्योंकि मेडिकल का क्षेत्र संवेदनशील होता है और यदि इसमें किसी अयोग्य व्यक्ति को फ्रैंचाइज़ी दे दी जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

इसलिए यदि आपको Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो या तो आपकी मेडिकल के क्षेत्र में किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए या उसमे कोई कोर्स या सर्टिफिकेट लिया हुआ होना चाहिए। यह डिग्री, कोर्स या सर्टिफिकेट डॉक्टर, फार्मा, मेडिकल के किसी भी अन्य क्षेत्र इत्यादि में हो सकते हैं। साथ ही यदि आपका ऐसे ही किसी क्षेत्र में पहले का अनुभव है तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट माना जाएगा। तो यदि आप इन पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं तो मतलब आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया (Apollo diagnostic franchise process in Hindi)

अब जब आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित इतनी जानकारी पा चुके हैं और आप उनके बनाये पात्रता मापदंड व अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं तो आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते (Apollo diagnostic franchise lene ka process) हैं। Apollo Diagnostics कंपनी ने अपनी फ्रैंचाइज़ी देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया हुआ है और इच्छुक व्यक्ति इसके लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है या उसके बारे में इन्क्वारी कर सकता है।

कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए पहले आपको अपनी जानकारी देकर उसके बारे में इन्क्वारी करनी होगी। यह एक तरह से आपका आवेदन ही होगा लेकिन उसे इन्क्वारी का नाम दिया गया (Apollo diagnostic franchise link) है। इसके बाद Apollo Diagnostics कंपनी के अधिकारी आपके आवेदन का अवलोकन करेंगे और आगे की कार्यवाही करेंगे। तो Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको Apollo Diagnostics की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.apollodiagnostics.in/ है।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Apollo Diagnostics कंपनी की वेबसाइट आपके सामने होगी जिसमे ऊपर एक मेन्यू दिखाई दे रहा होगा।
  • उस मेन्यू में कई विकल्प होंगे जिसमे एक विकल्प फ्रैंचाइज़ी के नाम से होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित कई तरह की जानकारी लिखी हुई होगी।
  • इसमें आपको दाई ओर एक विकल्प दिखाई देगा जो इन्क्वारी फॉर्म के नाम से होगा।
  • इसमें आपसे कई तरह की जानकारी मांगी गयी होगी जिसे आपको भरना होगा जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, शहर इत्यादि।
  • इसी में एक ड्रापडाउन सूची होगी जिसमे से एक का चुनाव आपको करना होगा।
  • इसमें से आपको Franchise PCC का चुनाव करना होगा और उसके बाद नीचे लिखे बॉक्स में अपना मैसेज टाइप करना होगा।
  • इस मैसेज में आपको यह सब बताना होगा कि आप अपोलो डायग्नोस्टिक्स की फ्रैंचाइज़ी क्यों लेना चाहते हैं और उसके लिए आपने क्या कुछ तैयारियां की है इत्यादि।
  • यह सब जानकारी भर देने के बाद आपको उस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • फॉर्म के सबमिट होते ही आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।

तो इस तरह से आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे। एक बार जब आपका आवेदन Apollo Diagnostics कंपनी को मिल जाएगा तो उसके बाद की प्रक्रिया वे आपको अपने आप ही बता देंगे। यदि आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने की सभी पात्रता व नियमों का पालन करते हुए पाए जाते हैं तो आपको बिना किसी रूकावट के Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी। इसके बाद आप आसानी से अपने शहर में Apollo Diagnostics खोल कर काम करना शुरू कर सकते हैं।

Apollo Diagnostics का मोबाइल नंबर (Apollo diagnostic mobile number)

यदि आपको किसी तरह की शंका है या आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उनसे बात करना चाहते हैं तो उसके लिए Apollo Diagnostics कंपनी ने अपना एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया (Apollo diagnostic contact number) हुआ है। यह हेल्पलाइन नंबर 040-4444-2424 है जिस पर आप किसी भी समय कॉल कर Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पर कॉल करने के बाद और अपनी सभी शंकाओं का समाधान पाने के बाद ही आप Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो बेहतर रहेगा।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Apollo diagnostic franchise lene ke fayde)

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने से आपको क्या कुछ फायदे मिल सकते हैं या फिर आपको Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी ही क्यों लेनी चाहिए, इसके बारे में भी जान लेना चाहिए। तो सबसे पहले तो यह जाने कि Apollo Diagnostics का नाम देश में मेडिकल लाइन में एक बहुत ही बड़ा (Apollo diagnostic franchise benefits in Hindi) नाम है। कहने का अर्थ यह हुआ कि Apollo Diagnostics एक ब्रांड है और यदि आप इसके तहत अपनी फ्रैंचाइज़ी खोलते हैं तो आपको ब्रांड वैल्यू का बहुत ही फायदा मिलेगा।

इसी के साथ साथ आपको एक्सपर्ट की एक टीम दी जाएगी जो हर चीज़ में आपकी सहायता करेगी। यदि आपको अपना काम करने में कभी भी कोई समस्या आती है या आपको एक्सपर्ट गाइडेंस की जरुरत पड़ती है तो यह टीम आपकी उसमे सहायता (Apollo diagnostic franchise profit in Hindi) करेगी। इससे आपका काम करना बहुत ही सरल हो जाएगा और आप इसमें जल्दी उन्नति कर पाएंगे। Apollo Diagnostics कंपनी आपकी फ्रैंचाइज़ी की मार्केटिंग और प्रोमोशन करने में भी पूरी पूरी सहायता करेगी।

Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Apollo Diagnostics सेंटर किसके अधीन आता है?

उत्तर: Apollo Diagnostics सेंटर अपोलो अस्पताल के अंतर्गत काम करता है।

प्रश्न: अपोलो हॉस्पिटल की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर: अपोलो हॉस्पिटल की शुरुआत वर्ष 1983 में हुई थी।

प्रश्न: अपोलो कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: अपोलो कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में स्थित है।

प्रश्न: अपोलो अस्पताल किसने शुरू किया था?

उत्तर: अपोलो अस्पताल की नींव प्रताप सी रेड्डी ने रखी थी।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है। अभी भी यदि आपके मन में Apollo Diagnostics की फ्रैंचाइज़ी लेने को लेकर कोई प्रश्न शेष रह गया है तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment