एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले? | लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते | Apple store Franchise kaise khole

|| एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले? | Apple store ki Franchise kaise le | Apple store Franchise information in Hindi | Apple कंपनी के प्रोडक्ट्स की लिस्ट | एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम | Apple store Franchise benifits in Hindi ||

Apple store Franchise in Hindi:- क्या आप भारत देश में एक अच्छा व्यापार करना चाहते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो आज हम आपके साथ एक ऐसे बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी लेकर आये है जिसके बारे में जानकार आप खुश हो जाएंगे। हालाँकि इसके लिए आपको बहुत पैसा खर्चा करना होगा और मेहनत भी बहुत करनी होगी किंतु यदि एक बार आपको इसकी फ्रैंचाइज़ी मिल गयी तो आपकी तो ऐश हो जाएगी। तो हम जिस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की यहाँ बात कर रहे हैं उसका नाम है विश्व प्रसिद्ध कंपनी Apple.

चौंक गए ना आप यह नाम सुनकर। अब इस कंपनी का नाम ही इतना बड़ा है कि इसके बारे में क्या ही कहा जाए। आपने अवश्य ही Apple के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए बहुत से लोगों को देखा होगा या यूँ कहे कि कुछ चुनिंदा लोगों को क्योंकि इसके प्रोडक्ट्स महंगे (Apple store ki Franchise kaise le) होते है। अब यह इतने महंगे है तो यह हर किसी के बस की बात नही है लेकिन आज के समय में लोग ज्यादा पैसा कमाने लगे है तो वे अपना स्टैण्डर्ड बढ़ाने के लिए Apple के बनाए प्रोडक्ट्स खरीदने से परहेज नही करते है।

तो ऐसे में यदि आप अपने शहर में Apple कंपनी का स्टोर खोलना चाहते हैं या फिर उसकी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पूरी जानकारी का होना आवश्यक है। यदि आप बिना जानकारी के ही एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी ले लेंगे तो उसका नुकसान भी आपको ही उठाना होगा। इसीलिए चलिए जानते हैं कि किस तरह से आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसके जरिये कुछ ही दिनों में भारी पैसा कमा सकते हैं।

Contents show

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले? (Apple store Franchise kaise khole)

यहाँ हम आपके साथ एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर बात करेंगे किंतु उससे पहले आपको इस कंपनी के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसके द्वारा किस किस तरह के उत्पाद बनाए जाते है इसके बारे में भी जान लेना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि बहुत से लोगों को लगता होगा कि Apple कंपनी के द्वारा केवल मोबाइल या फिर लैपटॉप का ही निर्माण किया जाता है जो कि गलत है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में कई तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है जिसके बारे में आज हम आपको बताएँगे।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले लागत, प्रॉफिट, नियम व शर्ते Apple store Franchise kaise khole)

इसी के साथ यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको Apple कंपनी के द्वारा बनाए गए किन किन नियमो और शर्तों का पालन करना होगा और उसके लिए क्या क्या तैयारियां करनी होगी। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्या ना हो।

Apple कंपनी के बारे में जानकारी (Apple store Franchise information in Hindi)

Apple कंपनी अमेरिका की बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसकी स्थापना सन 1976 में की गयी थी। इसका पूरा नाम Apple कंप्यूटर कंपनी था जिसे बाद में बदल कर Apple कंप्यूटर, Inc. कर दिया गया था। वर्तमान समय में यह इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में बहुत बड़ा नाम बन चुकी है और इसके बनाए उत्पाद लगभग हर कोई खरीदता है। Apple कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में है जिसके संस्थापक स्टीव जॉब्स है।

अब यदि हम दुनियाभर में फैले Apple कंपनी के स्टोर की बात करे तो इनकी संख्या 521 से भी ज्यादा है जो Apple की कमाई को लगातार बढ़ाते ही जा रही है। इसकी कुल कमाई 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास है जो कि बहुत ही ज्यादा होती है। इस तरह से यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका काम शुरू करते हैं तो आप बहुत ही बड़े फायदे में रहने वाले हैं।

Apple कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सर्विस 

चूँकि Apple कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में बहुत जगह अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है तो इनके द्वारा कई तरह की सर्विस भी दी जा रही है। अब जबकि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको Apple कंपनी के साथ साथ उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी जानना चाहिए क्योंकि आगे चलकर फिर आपको इसी का ही तो काम करना होगा। ऐसे में आपको Apple की सर्विस के बारे में ही नही पता होगा तो फिर आप कैसे ही इसका काम कर पाएंगे। ऐसे में Apple कंपनी के द्वारा निम्नलिखित सेवाएं दी जाती हैं:

  • ऐप स्टोर
  • Apple कार्ड
  • Apple म्यूजिक
  • Apple टीवी+
  • Apple पे

तो इन सर्विस के तहत Apple कंपनी के अलग अलग प्रोडक्ट्स आते हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि Apple की इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको उनके प्रोडक्ट्स को खरीदना होगा जिनके बारे में हम आपको इसके बाद बताने वाले हैं।

Apple कंपनी के प्रोडक्ट्स की लिस्ट (Apple company product list)

अब आपने Apple कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जान लिया है तो अब अगली बारी है इनके द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की। अब Apple कंपनी जिन जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है उसे ही तो आप अपने Apple के स्टोर पर रखेंगे और उसे बेचकर लाभ कमाएंगे। तो Apple के द्वारा जिन जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है, उसकी सूची है:

  • AirPods
  • Apple Watch
  • iPad
  • iPhone
  • Mac
  • Apple TV 4K
  • AirTag
  • HomePod mini इत्यादि।

तो इस तरह से Apple कंपनी के द्वारा केवल मोबाइल या लैपटॉप का ही निर्माण नहीं किया जाता है बल्कि उनके द्वारा कई अन्य तरह के प्रोडक्ट्स भी बनाए जाते हैं और लोग इनका भरपूर इस्तेमाल भी कर रहे हैं। तो यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका स्टोर खोलते हैं तो आपको हर आइटम में बहुत ही फायदा देखने को मिलेगा।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्केट रिसर्च (Apple store Franchise market research in Hindi)

अब यदि आप इतने बड़े ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो उससे पहले आपको मार्केट रिसर्च भी कर लेनी चाहिए अन्यथा बाद में चलकर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर शहर में Apple का स्टोर खोलना लाभदायक नही होता है। यही कारण है कि विश्वभर में Apple कंपनी के स्टोर की संख्या 500 के आसपास ही है अन्यथा इसकी संख्या हजारो में होती।

साथ ही Apple कंपनी भी किसी भी शहर में इसका स्टोर खोलने की अनुमति नही देती है और ना ही आपका इसमें कोई फायदा होगा। अब जिस शहर में Apple के प्रोडक्ट्स की बिक्री कम है तो वहां तो कंपनी के द्वारा ऑनलाइन बिज़नेस ही कर लिया जाएगा। अब उसके लिए अलग से स्टोर खोले जाने की क्या ही जरुरत। तो आप सबसे पहले अपने शहर के बारे में अच्छे से पता लगाए कि क्या वहां पर Apple कंपनी का स्टोर खोला जाना सही रहेगा या नही।

Apple कंपनी का स्टोर खोलने के लिए सही लोकेशन का चुनाव (Apple store Franchise location)

यह भी इस बिज़नेस में जरुरी भूमिका निभाता है क्योंकि Apple कंपनी के भी अपने स्टोर की फ्रैंचाइज़ी देने के कुछ निर्धारित मापदंड होते हैं और उनका पालन किये जाने पर ही वह अपना स्टोर खोलने की अनुमति किसी व्यक्ति को देती है। तो यदि आप अपने शहर में Apple का स्टोर खोलना ही चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक सबसे बेस्ट जगह का चुनाव करना होगा।

वह जगह आपके शहर की मुख्य जगह, मुख्य सड़क, चौराहे, बाजार इत्यादि में स्थित होनी चाहिए। यदि ऐसी किसी जगह पर आपका स्वामित्व नही है तो आपको वह जगह किसी से किराये पर या लीज पर लेनी होगी और उसके बाद उन डॉक्युमेंट्स के आधार पर आपको Apple कंपनी के साथ संपर्क स्थापित करना होगा। शहर में मुख्य जगह पर लोकेशन होने पर ही आपको एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी दी जाएगी अन्यथा उसे निरस्त कर दिया जाएगा।

देखे कि क्या आपके शहर में पहले से ही कोई Apple स्टोर ना हो

अब यह तो आपने जान लिया कि Apple कंपनी के द्वारा हर शहर में अपना स्टोर खोले जाने की अनुमति नही मिलती है और इसके लिए आपको पहले पता करना होगा कि क्या आपके शहर में उसकी अनुमति मिलेगी भी या नही। उसके बाद Apple कंपनी के अधिकारी इस बात का विश्लेषण करेंगे और यह देखेंगे कि क्या आपका शहर उसके लिए लायक है या नही। किंतु सभी शहरो के साथ ऐसा हो यह आवश्यक नही।

अब यदि आप अपने शहर में Apple का स्टोर खोलना चाहते हैं लेकिन वहां पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी फ्रैंचाइज़ी ले रखी है और उसका स्टोर खोल रखा हो तो Apple कंपनी एक ही शहर में दो दो स्टोर खोल कर क्या ही करेगी। साथ ही ऐसा करके ना तो आपका भला होगा, ना ही कंपनी का और ना ही उस व्यक्ति का जिसने पहले से ही Apple का स्टोर खोला हुआ है। तो आप पहले यह देखे ले कि आपके शहर में या शहर के आसपास Apple कंपनी का स्टोर पहले से ही ना खुला हुआ हो।

Apple स्टोर खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए होगी? (Apple store Franchise Kahan khole)

आप कभी पहले Apple के स्टोर पर गए होंगे तो आपको इसका अंदाजा लग गया होगा। वह इसलिए क्योंकि इसे देखकर आप पता लगा सकेंगे कि Apple का स्टोर कितना बड़ा और खुला होता है। वह इसलिए क्योंकि यहाँ पर आपको Apple कंपनी की सभी आइटम को रखना होता है जिसमे टीवी, लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि सब आते हैं। तो इन सभी आइटम को रखने के लिए जगह भी तो बड़ी ही चाहिए होती है।

वैसे तो इसके लिए कोई निर्धारित पैमाना नही है और आप इसे कितना भी बड़ा खोल सकते हैं लेकिन कंपनी के द्वारा इसका न्यूनतम पैमाना निर्धारित किया गया है। तो यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेना ही चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास न्यूनतम 1200 वर्ग फीट की जगह का होना आवश्यक है। यदि आपके पास इससे कम जगह है तो फिर आपको एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी। हालाँकि आप इसमें ऊपरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य करवा सकते हैं।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम (Apple store Franchise rules)

अब यदि हम एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित नियमो की बात करे तो उसमे भी कई ऐसे नियम होंगे जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरुरी है। यदि कोई व्यक्ति उनका पालन नही करता है तो उसे किसी भी स्थिति में एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी नही दी जाएगी। तो यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी को सही से लेना चाहते हैं और अपने शहर में इसका स्टोर खोल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनके बनाए नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। ये नियम हैं:

  • आप अपने शहर में जहाँ भी Apple का स्टोर खोलने जा रहे हैं वह उस शहर की मुख्य जगह होनी चाहिए जहाँ से लोगों का आम तौर पर आना जाना लगा रहता हो फिर चाहे वह वहां की मुख्य सड़क ही क्यों ना हो।
  • Apple का स्टोर आप किसी अन्य बिल्डिंग के ऊपर नही खोल सकते हैं अर्थात Apple स्टोर की बिल्डिंग पूरी तरह से उसी की ही होगी और यह ग्राउंड फ्लोर से शुरू हो जाएगी।
  • इसमें आपको Apple कंपनी का बनाया गया हर तरह का सामान रखना होगा और उसमे भी कई तरह की वैराइटी होनी चाहिए ताकि वहां जो भी ग्राहक सामान को खरीदने आये तो उसकी नज़र Apple कंपनी के बनाए अन्य प्रोडक्ट्स पर भी पड़े।
  • स्टोर का फ्रंट फेस कम से कम 12 फीट चौड़ा होना चाहिए ताकि वहां से गुजरने वाले लोगों को इसके बारे में सही से पता चले और वे बाहर से ही देख सके कि अंदर क्या क्या सामान रखा हुआ है।
  • Apple के स्टोर में आप किसी अन्य कंपनी का कोई भी आइटम ना तो रख सकते हैं और ना ही उनका प्रचार कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उसी समय आपकी फ्रैंचाइज़ी निरस्त कर दी जाएगी।

तो इस तरह से यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए नियमो का सख्ती के साथ पालन करना होगा। इसके बाद ही आपको एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना खर्चा आएगा? (Apple store Franchise cost)

यह वो बात है जो हर वह व्यक्ति जानना चाहता होगा जो एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने का सोच रहा है क्योंकि सबसे मुख्य बात तो यही ही होती है। अब यह तो सभी को पता है कि Apple कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसकी फ्रैंचाइज़ी लेना हर किसी के लिए लाभदायक ही रहने वाला है लेकिन उसके लिए पैसा कितना लगेगा, यह भी तो एक मुख्य विषय है।

तो यदि आप अपने शहर में एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने का सोच रहे हैं तो वहां के जमीन की कीमत कितनी है या फिर आप उसे किराये पर लेना चाहते है या लीज पर, यह तो आप पर निर्भर करेगा और आपके शहर में जमीन की कीमतों के हिसाब से। किंतु यदि हम एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने में जमीन की कीमत इत्यादि को हटा दे तो इसमें आपका मोटा मोटा 70 लाख से ऊपर का खर्चा बैठने वाला है।

वह इसलिए क्योंकि Apple कंपनी के सभी के सभी प्रोडक्ट्स बहुत ही महंगे होते हैं। उनका एक एक फोन ही 50 हज़ार से ऊपर में शुरू होता है और यदि लैपटॉप की बात की जाए तो उसकी कीमत तो एक लाख से भी ऊपर चली जाती है। तो अब आप अपने शहर में Apple का स्टोर खोलेंगे तो आपको ऐसी सभी तरह की आइटम अपने यहाँ मंगवा कर रखनी होगी। तो उनके लिए खर्चा भी तो करना होगा। ऐसे में आपका न्यूनतम 70 लाख का खर्चा तो होगा ही होगा, इससे ज्यादा बेशक हो।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Apple store Franchise documents)

अब यदि आपको एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी चाहिए तो वह आपको यूँ ही नही मिल जाएगी। उसके लिए आपको अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स भी उन्हें जमा करवाने होंगे जिसमे आपके आर्थिक, बिज़नेस, शिक्षा इत्यादि के सभी डाक्यूमेंट्स शामिल होंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि Apple कंपनी किसी भी व्यक्ति को अपने स्टोर की फ्रैंचाइज़ी देने से पहले यह पक्का करती है कि वह व्यक्ति सही भी है या नही। साथ ही क्या वह व्यक्ति इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने में सक्षम भी है या नही।

तो एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको जिन जिन डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा उसमे आपके द्वारा खरीदी गयी जगह के सभी कागजात, यदि वह लीज या किराये पर है तो उसके सभी कागजात, आपके अभी के बिज़नेस के सभी कागजात और उससे होने वाली आपकी कुल आय, आपके घर की जानकारी और आपके बैंक खातो की जानकारी इत्यादि शामिल है। तो इन सभी को जमा करवाने के बाद ही आपको एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Apple store Franchise kaise le)

तो चलिए अब जानते हैं कि आखिरकार किस तरीके से आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। तो इसके लिए आपको Apple की भारत वाली वेबसाइट में जाना होगा जिसका लिंक https://www.indiaistore.com/ है। अब आपको यहाँ पर Apple से संबंधित हर तरह की जानकारी मिल जाएगी और उनके द्वारा किस किस तरह के प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं, उसकी जानकारी भी आपको यहाँ मिलेगी।

तो अब यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आपको इसी पेज पर ही Partner With Us का विकल्प दिखाई देगा। हालाँकि इसके साथ समस्या यह है कि यह हर समय एक्टिवेट नही रहता है और बहुत बार Apple कंपनी इसे इस वेबसाइट से हटा देती है। तो इसका मतलब हुआ कि उस समय भारत के किसी भी शहर में आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

अब यदि आप इस वेबसाइट पर जाते हैं और आपको यह विकल्प दिख जाता है तो इसका अर्थ हुआ कि Apple कंपनी के द्वारा भारत में अपने स्टोर खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी आवेदन मांगे जा रहे हैं। तो इस पर क्लिक करते ही आपसे आपकी कुछ निजी जानकारी सहित अन्य जानकारी मांगी जाएगी। आप उसे ध्यान से भर दे और उस फॉर्म को सबमिट कर दे। उसके बाद Apple कंपनी के द्वारा आपके फॉर्म की समीक्षा की जाएगी और यदि सब सही रहता हैं तो उनके द्वारा आपसे आगे की बातचीत की जाएगी।

Apple के अधिकारी आपके शहर में आकर आपसे मिलेंगे और आपके द्वारा खरीदी गयी जगह का अवलोकन करेंगे। इसके बाद आपसे कुछ अन्य जानकारी ली जाएगी और एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। इसके बाद वहां पर Apple स्टोर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो Apple कंपनी के द्वारा ही मैनेज किया जाएगा। जब स्टोर बन कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो आपको उसकी जिम्मेदारी दे दी जाएगी। अब आप अपने शहर में Apple स्टोर पर बिज़नेस करना शुरू कर सकते हैं।

Apple स्टोर खोलने के फायदे (Apple store Franchise benifits in Hindi)

आपको अपने शहर में Apple कंपनी का स्टोर खोलने के एक नही बल्कि कई फायदे देखने को मिलेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है जिसकी पहचान केवल भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है। लोगों के द्वारा इसके प्रोडक्ट्स को खरीदना स्टैण्डर्ड की निशानी माना जाता है। यही कारण है कि आजकल जिस भी व्यक्ति के पास कुछ ज्यादा पैसा आता है तो वह Apple कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीदने चला जाता है।

तो यदि आप अपने शहर में इसका स्टोर खोलेंगे तो आपके पास शुरूआती तौर पर ही Apple के ग्राहकों की भीड़ लग जाएगी। इसके लिए आपको अलग से कुछ प्रचार प्रसार करने की भी जरुरत नही होगी और लोग बिना कुछ सोचे समझे ही आपके पास खरीदारी करने को आया करेंगे। तो इस तरह से आपकी कमाई दिनोंदिन बढ़ती ही चली जाएगी और आप कुछ ही समय में लाखों का बिज़नेस करने लगेंगे।

एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: एप्पल फ्रेंचाइजी खोलने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर: एप्पल फ्रेंचाइजी खोलने में 70 लाख रुपयों से अधिक का खर्चा आता है।

प्रश्न: एप्पल उत्पादों के वितरक कैसे बनें?

उत्तर: एप्पल उत्पादों के वितरक बनने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: एप्पल कंपनी 1 मिनट में कितने पैसे कमाती है?

उत्तर: एप्पल कंपनी 1 मिनट में लाखों पैसे कमाती है।

प्रश्न: एप्पल कंपनी के पास कितना पैसा है?

उत्तर: एप्पल कंपनी के पास खरबों पैसा है.

तो इस तरह से आज के इस लेख में आपने जाना कि यदि आप एप्पल स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा। साथ ही यदि आप अपने शहर में Apple कंपनी का स्टोर खोल भी लेते हैं तो उसके क्या क्या फायदे आपको देखने को मिलेंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment