|| स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? | Application for school leaving certificate in Hindi | स्कूल से नाम कटवाने का प्रार्थना पत्र | स्कूल से नाम कटवाने के कारण | विद्यालय छोड़ने का आवेदन पत्र कैसे भरें? ||
Application for school leaving certificate in Hindi :- बच्चों के द्वारा अपने स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूल में लगने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं जो हर बच्चे के लिए भिन्न भिन्न होते हैं। ऐसे में स्कूल को छोड़कर जाने से पहले वहां से लीविंग सर्टिफिकेट का लिया जाना बहुत ही जरुरी होता है। इसके लिए आपको अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रिंसिपल को एप्लीकेशन लिखकर देनी होती है। इसे आपकी लीविंग एप्लीकेशन भी कहा जाता है जो आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखते (School leaving certificate application in Hindi) हैं।
अब आपका कारण चाहे जो भी हो लेकिन यदि आपको स्कूल छोड़कर जाना है या किसी अन्य शहर में बसना है तो उसके लिए पहले आपको अपने प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिख कर देनी होती है। उसी एप्लीकेशन के आधार पर ही आपको स्कूल से हटाने का निर्णय लिया जाता है और आपको लीविंग सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता (Write an application to the principal for school leaving certificate in Hindi) है।
तो यदि आपको अपना स्कूल छोड़ना है और उसके लिए एप्लीकेशन लिखनी है तो उसका क्या जरिया है या उसके लिए एप्लीकेशन को किस तरह से लिखा जा सकता है, इसके बारे में जानकारी ली जानी बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाती है। आइये जाने किस तरह से आप स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लिख सकते (How to fill school leaving certificate in Hindi) हैं।
स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (Application for school leaving certificate in Hindi)
स्कूल से नाम कटवाने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका आना चाहिए ताकि जाते समय आपकी छवि सकारात्मक बनी रहे और कोई आपके बारे में बुरा ना सोचे। यदि जाते जाते आप अपनी छवि को नकारात्मक बना लेंगे तो इससे अवश्य ही आपके नए स्कूल में प्रवेश लेने पर प्रभाव पड़ सकता है। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में बड़े बड़े स्कूल ज्यादातर बच्चों को अपने यहाँ प्रवेश देने से पहले उनके पुराने स्कूल से बात करते हैं और उस बच्चे के चरित्र के बारे में पता लगाते (School leaving certificate format in Hindi) हैं।
तो यदि आपको अपने स्कूल से नाम कटवाना है और किसी दूसरे स्कूल में प्रवेश लेना है तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखने का तरीका आना चाहिए। आज हम आपको स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी देंगे और आपको बताएँगे कि इसे कैसे और किस रूप में लिखा जाना उचित रहता है। तो सबसे पहले तो आप यह जान लें कि स्कूल लीविंग एप्लीकेशन को हमेशा स्कूल के प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापिका के नाम लिखना होता है जिन्हें हम स्कूल का प्रिंसिपल भी कह सकते (School leaving certificate in Hindi) हैं।
बहुत से बच्चों को लगता है कि उन्हें स्कूल लीविंग एप्लीकेशन को अपनी क्लास टीचर अर्थात कक्षा की मुख्य अध्यापिका के नाम लिखना होता है जबकि ऐसा नहीं है। यदि कक्षा से जुड़ा मामला है तो वह आपको क्लास टीचर को लिखना होता है लेकिन यहाँ मामला स्कूल छोड़कर जाने का है। इस स्थिति में आपको स्कूल की प्रिंसिपल को ही यह एप्लीकेशन लिखनी होगी। इसके लिए आपकी एप्लीकेशन में निम्नलिखित बातों का होना आवश्यक हो जाता है:
- छात्र का नाम
- छात्र के माता पिता का नाम
- छात्र की कक्षा
- छात्र का रोल नंबर या अनुक्रमांक
- छात्र का स्थायी पता
- छात्र के स्कूल छोड़ने का कारण
- छात्र के माता पिता का मोबाइल नंबर
- एप्लीकेशन लिखने की तिथि
- छात्र के हस्ताक्षर
- छात्र के माता पिता के हस्ताक्षर इत्यादि।
ऐसे में यदि आपको स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है तो आप इन बातों का अवश्य ध्यान रखें कि ऊपर बताई गयी सभी चीजें आप उस एप्लीकेशन में स्पष्ट रूप से मेंशन कर दें ताकि कोई त्रुटी ना रहने पाए। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को अपनी प्रिंसिपल को दे सकते हैं।
स्कूल लीविंग एप्लीकेशन क्या होता है? (School leaving certificate meaning in Hindi)
स्कूल लीविंग एप्लीकेशन को लिखने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिरकार यह स्कूल लीविंग एप्लीकेशन होता क्या है। तो स्कूल लीविंग एप्लीकेशन को हिंदी में स्कूल छोड़कर जाने की एप्लीकेशन या स्कूल से नाम कटवाने की एप्लीकेशन या स्कूल छोड़ने का प्रार्थना पत्र भी कहा जा सकता है। यह एक ऐसा प्रार्थना पत्र होता है जो आप अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के नाम पर लिखते हैं और उन्हें बताते हैं कि वह आपका स्कूल से नाम काट (School leaving certificate ka matlab kya hota hai) दे।
इसे यूँ ही नहीं लिखा जाता है बल्कि इसके पीछे कोई जरुरी कारण होना आवश्यक होता है। अब जो भी वह कारण है, आपको उसे एप्लीकेशन में लिखकर बताना होता है। इसे पढ़कर ही आपके प्रधानाध्यापक उस पर निर्णय लेते हैं और स्कूल के रजिस्टर से आपका नाम काट देते (What is school leaving certificate in Hindi) हैं। इसके बाद ही आपको स्कूल छोड़कर जाने का सर्टिफिकेट अर्थात स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसी सर्टिफिकेट की सहायता से ही आप किसी अन्य स्कूल में प्रवेश ले पाते हैं।
स्कूल से नाम कटवाने का प्रार्थना पत्र (School leaving certificate ki application)
अब हम आपके सामने स्कूल से नाम कटवाने के लिए जो प्रार्थना पत्र लिखा जाता है, उसका एक उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं। इसे आप अपने स्कूल से नाम कटवाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं। हमने इस प्रार्थना पत्र में कई निजी चीज़ों को ब्रेकेट [] में लिखा है जहाँ पर आपको अपने अनुसार चीज़ लिखनी है। इसलिए आप अपने अनुसार इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल में ला सकते हैं।
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
[स्कूल के प्रथानाचार्य का नाम]
[स्कूल का नाम]
आदरणीय प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका जी,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका पूरा नाम], आपके विद्यालय में कक्षा [आपकी कक्षा का नाम] में पढ़ाई कर रहा हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि [स्कूल छोड़ने का कारण] की वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ। इसके लिए मेरे माता-पिता ने भी अनुमति प्रदान कर दी है और उनकी आज्ञा से ही मैं यह प्रार्थना पत्र लिख रहा हूँ।
मुझ से संबंधित समस्त विवरण मैं नीचे प्रदान कर रहा हूँ ताकि आपको स्कूल से मेरा नाम काटने में कोई समस्या ना हो। मेरा विवरण है:
नाम:
कक्षा:
अनुक्रमांक:
पिता का नाम:
माता का नाम:
जन्म तिथि:
आधार नंबर:
पता:
मैंने स्कूल से संबंधित सभी तरह की वस्तुएं लौटा दी है और इसी के साथ ही मेरा कुछ भी बकाया स्कूल में नहीं है। यदि फिर भी कोई चीज़ रह गयी है या आपको मेरा स्कूल से नाम काटने से पहले बात करनी है तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
अंत में मैं आपसे यही प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरे इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर मुझे स्कूल छोड़कर जाने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।
सुधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी,
[हस्ताक्षर]
[आपका नाम]
[कक्षा का नाम]
[रोल नंबर या अनुक्रमांक]
तो कुछ इस तरह से आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि हमने जो जो चीज़ें ब्रेकेट में लिखी है, वहां पर आपको अपने से जुड़ी जानकारी लिखनी है। इसी के साथ ही जो विवरण में 5-6 चीज़ें लिखी गयी है, वहां भी आपको उनके सामने अपना विवरण भरना है।
इसी के साथ ही स्कूल छोड़कर जाने के कारण को ज्यादा विस्तृत रूप में ना लिखें। इसे संक्षेप में व स्पष्ट शब्दों में लिखें। इसके बारे में हम आपको नीचे उदाहरण सहित बता देते हैं।
स्कूल से नाम कटवाने के कारण
अब आपने ऊपर यह तो पढ़ लिया है कि यदि आपको स्कूल से अपना नाम कटवाना है तो उसके लिए एप्लीकेशन किस तरह से लिखी जा सकती है किन्तु उसी के साथ साथ हमने आपको यह भी बताया कि उसमें आपको कारण भी लिखना होगा। अब पूरी एप्लीकेशन में आपके प्रिंसिपल जो चीज़ पढ़ेंगे वह आपके द्वारा स्कूल छोड़कर जाने का कारण ही होगा। ऐसे में आपके निम्नलिखित करण हो सकते हैं:
- पिता का स्थानांतरण होना: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता [पिता की नौकरी का नाम] नौकरी करते हैं और उनका स्थानांतरण इस शहर से दूसरे शहर [दूसरे शहर का नाम] में हो गया है जिसकी वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ।
- आर्थिक समस्या: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं है जिसकी वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ।
- स्वास्थ्य संबंधित समस्या: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता या माता का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है और मुझे उनकी सहायता करनी है या फिर मेरा स्वास्थ्य अब ख़राब रहने लगा है जिसकी वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ।
- पारिवारिक समस्या: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे परिवार में हुए इस विवाद के कारण मेरी स्कूल की शिक्षा प्रभावित हुई है जिसकी वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ।
- किसी अन्य स्कूल में जाना: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैने अब आपके स्कूल की बजाये अपने शहर के ही किसी अन्य स्कूल [स्कूल का नाम यदि बताना चाहे तो] में पढ़ने का निर्णय लिया है जिसकी वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ।
- माता पिता का निर्णय: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे माता पिता ने अब आगे की पढ़ाई आपके स्कूल से ना करवाने का निर्णय लिया है जिसके पीछे उनके अपने कारण है जिसकी वजह से मैं इस स्कूल में अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख सकता हूँ।
- निजी कारण: इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं निजी कारणों से आपके स्कूल में आगे की पढ़ाई नहीं कर सकता हूँ और इसके लिए मेरे माता पिता ने भी अनुमति प्रदान कर दी है।
ऐसे में आपका इनमें से कोई कारण है तो आप उक्त पंक्ति को यूँ का यूँ ही स्कूल लीविंग एप्लीकेशन में जोड़ सकते हैं और यदि आपका कुछ अन्य कारण है तो आप उसी के अनुसार ही पंक्ति को एक नया रूप दे सकते हैं। इसके बारे में आप अपने माता पिता से भी परामर्श ले सकते हैं।
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कैसे मिलता है? (School leaving certificate kaise milta hai)
अब प्रश्न यह उठता है कि जब आप अपने प्रधानाचार्य को स्कूल लीविंग एप्लीकेशन लिख कर दे देते हैं तो उसके बाद कितने दिनों में या किस प्रक्रिया के तहत आपको स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट मिल सकता है। वह इसलिए क्योंकि आप इतनी सब मेहनत केवल और केवल अपने प्रधानाचार्य से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ही कर रहे होते हैं। इसी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के माध्यम से ही आपका किसी अन्य स्कूल में प्रवेश हो पाता है क्योंकि किसी भी नए स्कूल में सबसे पहले आपका पुराने स्कूल का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ही माँगा जाता (How to get school leaving certificate in Hindi) है।
ऐसे में जब आप अपने अभी के स्कूल के प्रधानाचार्य को सही से और ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के तहत स्कूल लीविंग एप्लीकेशन लिख कर दे देते हैं तो उसके बाद वे उस पर आगे की कार्यवाही शुरू कर देते हैं। आपके प्रधानाचार्य आपके माता पिता और क्लास टीचर से इस बारे में विचार विमर्श करते हैं। वे देखते हैं कि स्कूल का आपके ऊपर या आपका स्कूल के ऊपर कुछ बकाया तो नहीं रह गया है। यदि नहीं रहा है तो वे जल्द से जल्द आपको स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट दे देते हैं।
ऐसे में आप इस स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के माध्यम से किसी भी नए स्कूल में प्रवेश लेने के पात्र हो जाते हैं। यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपको पुराने स्कूल में कोई परेशान कर रहा था या इससे संबंधित किसी कारण से आप वह स्कूल छोड़ रहे थे तो आपको पहले अपने माता पिता, क्लास टीचर और प्रधानाचार्य से इस बारे में खुलकर बात कर लेनी चाहिए। यदि तब भी समाधान नहीं निकलता है तो आप स्कूल से नाम कटवाने की एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें – Related FAQs
प्रश्न: स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?
उत्तर: स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है तो वह हमने विस्तार से इस लेख में दी है जो आप पढ़ सकते हो।
प्रश्न: विद्यालय छोड़ने का आवेदन पत्र कैसे भरें?
उत्तर: विद्यालय छोड़ने का आवेदन पत्र भरने के लिए आप ऊपर का लेख पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
प्रश्न: स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का मतलब क्या होता है?
उत्तर: स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को हिंदी में स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र कहा जाता है।
प्रश्न: बच्चों के स्कूल छोड़ने के क्या कारण हो सकते हैं?
उत्तर: बच्चों के स्कूल छोड़ने के अपने अलग अलग कारण हो सकते हैं जो हमने ऊपर लेख में दिए हैं।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है। साथ ही आपने जाना कि स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट क्या होता है किसे मिलता है और क्यों लिया जाता है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।