हिंदी कैलेंडर अप्रैल 2025 [चैत्र – वैशाख] 2080 , विक्रम सम्वत | April calendar in Hindi 2025

|| अप्रैल महीने का कैलेंडर 2025 | April calendar in Hindi 2025 | April calendar 2025 | 2025 में महावीर जयंती कब है? | 1 अप्रैल 2025 को क्या तिथि है? | April 2025 ka Hindu calendar | Hanuman jayanti 2025 date | हिंदी कैलेंडर अप्रैल 2025 ||

April calendar in Hindi 2025:- अप्रैल के महीने में पूरी गर्मियां शुरू हो जाती है या अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देती है जो कि जून तक चलता है। जिन लोगों को सर्दियाँ कम पसंद होती है और गर्मियों के मौसम में ज्यादा आनंद आता है, उनके लिए तो अप्रैल का महीना वरदान बन कर सामने आता है और सभी के मुख पर खुशी छा जाती है। साथ ही अप्रैल महीने की शुरुआत ही ऐसी तिथि से होती है जब हर कोई एक दूसरे को अप्रैल फूल अर्थात मुर्ख बनाने का काम कर रहा होता (April calendar 2025) है।

इस दिन हर कोई अपने जानने वाले लोगों को या दोस्तों को किसी ना किसी बहाने से मुर्ख बनाने के बहाने ढूँढ रहा होता है ताकि वह अपनी श्रेष्ठता साबित कर सके। इसके लिए वह नाना प्रकार के तरीके ढूंढता है और यह देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। वहीं हिंदू धर्म के बहुत ही कम त्यौहार या कम मुख्य त्यौहार अप्रैल के महीने में पड़ते हैं जबकि अन्य धर्मों के कई मुख्य त्यौहार अप्रैल माह में आते हैं। अब इसमें जैन, सिख, मुस्लिम व ईसाई सभी धर्मों के त्यौहार आ जाते हैं जो अप्रैल के महीने में पड़ते हैं और वहीं हिंदू धर्म के कम पर्व इस महीने में आते (April Hindu calendar 2025) हैं।

ऐसे में यदि आप यह जान्ने को इच्छुक हैं कि अप्रैल के महीने में किस धर्म के क्या कुछ त्यौहार आ रहे हैं और उसमें किस किस दिन की छुट्टियाँ हैं ताकि आप अपने घूमने का या अन्य मस्ती का प्लान पहले ही बना सके ताकि अंत समय में चल कर किसी तरह की दुविधा आड़े ना आने पाए। तो वह सब जानकारी हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं और इसे पढ़ कर आपको पता चल जाएगा की अप्रैल के महीने में किस किस धर्म के कौन कौन से त्यौहार पड़ रहे (April 2025 ka Hindu calendar) हैं।

Contents show

अप्रैल महीने का कैलेंडर 2025 (April calendar in Hindi 2025)

आज हम आपको बता दें कि अप्रैल का महीना अवश्य ही गर्मियों का महीना होता है लेकिन इस महीने में ना केवल हिंदू धर्म के त्यौहार आते हैं बल्कि इस महीने में आपको ईसाई, जैन, सिख व मुस्लिम धर्म के भी कई मुख्य त्यौहार देखने को मिल जाएंगे। इस तरह से यह महीना सेक्युलरिज्म का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इसमें सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के साथ मिल कर अपने अपने पर्व मना रहे होते हैं और आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं।

इस महीने में आपको कई तरह के ऐसे त्यौहार देखने को मिलेंगे जो सभी धर्मो में एक समान रूप से मनाये जाने के लिए प्रसिद्ध होते हैं और उसको सभी पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हैं। इसलिए आज हम आपको अप्रैल के महीने में पड़ने वाले हरेक त्यौहार के बारे में बारीकी से जानकारी देंगे ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी प्लानिंग सके और आगे की तैयारी अभी से ही कर (2025 ka April ka calendar) लें।

तिथिवारत्यौहार
1 अप्रैलशनिवारकामदा एकादशी
3 अप्रैलसोमवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
4 अप्रैलमंगलवारमहावीर जयंती
6 अप्रैलगुरुवारहनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत
7 अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे
9 अप्रैलरविवारसंकष्टी चतुर्थी
11 अप्रैलमंगलवारगुरु तेग बहादुर जयंती
14 अप्रैलशुक्रवारमेष संक्रांति
16 अप्रैलरविवारवरुथिनी एकादशी
17 अप्रैलसोमवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
18 अप्रैलमंगलवारमासिक शिवरात्रि
20 अप्रैलगुरुवारवैशाख अमावस्या
22 अप्रैलशनिवारईदुल फितर
23 अप्रैलरविवारअक्षय तृतीया
27 अप्रैलगुरुवारगंगा सप्तमी
29 अप्रैलशनिवारसीतानवमी

ऊपर का कैलेंडर पढ़ कर आपको यह भलीभांति पता चल गया होगा कि लोगों के लिए या सभी धर्म व जाति को मानने वाले लोगों के लिए अप्रैल का महीना कितना ही बड़ा होता है और इस दिन सभी धर्मो के क्या कुछ त्यौहार पड़ते हैं। एक तरह से इसमें हिंदुओं की अक्षय तृतीया हो गयी तो जैन लोगों के लिए उनके सर्वोच्च ईश्वर महावीर स्वामी जी का जन्मदिन हो गया तो फिर सिख लोगों के लिए उनके एक गुरु गुरु तेग बहादुर जी का जन्मदिन हो गया तो ईसाई लोगों के लिए गुड फ्राइडे का त्यौहार हो गया।

इस तरह से सभी लोगों के लिए अप्रैल का महीना बहुत ही शानदार रहता है और वे इसे बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते भी हैं। अब आप भी इसी के अनुसार ही अपनी अप्रैल महीने की प्लानिंग को पहले ही कर लेंगे और जो कुछ छुट्टियाँ लेनी है उसे पहले ही देख लेंगे तो बेहतर रहेगा। वैसे भी इस महीने में कई तरह की छुट्टियाँ पड़ने वाली है जिसमें से कई तो वीकेंड पर भी हैं जिसे जान कर कुछ लोग निराश भी हो गए होंगे। तो वहीं कुछ छुट्टियाँ वीकेंड के आसपास है जो आपके वीकेंड को लंबा बनाने वाली है।

April calendar in Hindi 2023 1

2025 में महावीर जयंती कब है? (Mahavir jayanti 2025 date)

जैन धर्म में कुल मिला कर 24 तीर्थकर हुए हैं और यही उनके भगवान होते हैं। इसमें हरेक तीर्थकर अलग अलग युग में जन्म लेता है और मनुष्यों को सत्कर्म के मार्ग दिखाता है। उसी तरह जैन धर्म में सभी तीर्थकरों ने अलग अलग युग में या अलग अलग समय चक्र में जन्म लिया और धर्म के कार्य किये और उसी में से एक महावीर स्वामी जी भी थे जिनका नाम हर कोई जानता है।

अब आपको अन्य तीर्थकर के नाम पता हो या ना पता हो लेकिन महावीर स्वामी का नाम तो अवश्य ही पता होगा क्योंकि यही इनके सबसे प्रसिद्ध तीर्थकर हैं। तो इन्हीं तीर्थकर का जन्मदिन अर्थात जयंती अप्रैल के महीने में पड़ रही है जिसकी तिथि 4 अप्रैल है और वार मंगलवार का है। इस दिन को महावीर जयंती के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।

2025 में हनुमान जयंती कब है? (Hanuman jayanti 2025 date)

अब महावीर जयंती की बात हो गयी तो एक और भगवान का जन्म अप्रैल के महीने में पड़ रहा है और वह है हिंदू धर्म के भगवान हनुमान जी जिन्हें हम भक्त हनुमान भी कह सकते हैं। ये भगवान शिव जी का ही एक रूप थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन प्रभु श्री राम की भक्ति में ही लगा दिया ताकि उन्हें ही उनकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हो और युगों युगों तक भक्त उनके दिखाए मार्ग पर ही भक्ति का मार्ग चुन सके।

तो उन्हीं भक्त हनुमान जी का जन्म अप्रैल के महीने में पड़ता है जो कि एक बहुत ही पावन दिन कहा जा सकता है। यह दिन 6 अप्रैल का है जिसका वार गुरुवार है। इस दिन को सभी भक्त हनुमान की भक्ति करते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, हनुमान मंदिर होकर आते हैं और पूरा दिन हनुमान नाम का जाप करते हैं।

2025 में गुड फ्राइडे कब है? (Good friday 2025 date)

अब बात करते हैं ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की क्योंकि हनुमान जयंती के अगले ही दिन अर्थात 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का त्यौहार पड़ रहा है। इस दिन को शुक्रवार है और इसीलिए इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है जिसका हिंदी में मतलब अच्छा शुक्रवार होता है। इस दिन सभी ईसाई लोग बहुत ही आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं।

2025 में गुरु तेग बहादुर जयंती कब है? (Guru tegh bahadur jayanti 2025 date)

सिखों के कुल 10 गुरु हुए हैं जिनमें से नौवे गुरु का नाम गुरु तेग बहादुर था। ये वही गुरु थे जिनका औरंगजेब ने दिल्ली की भरी सभा में गला काट कर अलग कर दिया था और उनके रक्त से धरती को लाल कर दिया था। दरअसल उस समय भारत में मुगलों का शासन था और इस्लाम को मानने वाले अत्याचारी हर जगह हिंदू, जैन, बौद्ध व सिखों के खून की नदियाँ बहा रहे थे।

उसी क्रम में मुगलों के राजा औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर के ऊपर इस्लाम मजहब को अपनाने का दबाव बनाया जिसे गुरु तेग बहादुर ने मना कर दिया। यह सुन कर औरंगजेब आग बबूला हो गया और उसने उनका गला काट कर ही अलग कर दिया। उन्हीं गुरु तेग बहादुर जी का जन्मदिन 11 अप्रैल के दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।

2025 में ईदुल फितर कब है? (Eid ul fitr 2025 date)

अब बात करते हैं इस्लाम मजहब को मानने वाले लोगों की जिनकी ईद अप्रैल महीने में पड़ रही है। मुसलमानों के लिए रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है और उस महीने के अंत में ही यह ईदुल फितर का त्यौहार पड़ता है। इस दिन वे अपने मजहबी कपड़े पहनते हैं, गलियों में एक साथ निकलते हैं और हर जगह ईदुल फितर का त्यौहार मनाते हुए देखे जा सकते हैं। यहाँ तक कि सोशल मीडिया पर अन्य धर्म को मानने वाले लोग भी आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए देखे जाते हैं और उनके द्वारा ईदुल फितर की बधाइयाँ दी जाती है। यह त्यौहार 22 अप्रैल को पड़ रहा है।

2025 में अक्षय तृतीया कब है? (Akshaya tritiya 2025 date)

अब हमने आपको ऊपर ही बताया कि कुछ त्यौहार ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक धर्मों के द्वारा मनाया जाता है तो उसी में एक त्यौहार है अक्षय तृतीया का जिसे हिंदू व जैन धर्म दोनों के ही लोग मनाते हैं। इस दिन का दोनों ही धर्मो से संबंध है इसलिए इसे दोनों के द्वारा ही मनाया जाता है जो अप्रैल महीने की 23 तारीख को पड़ रहा (Akshaya tritiya kab aati hai) है।

हिंदी कैलेंडर अप्रैल 2025 [चैत्र – वैशाख] 2080 , विक्रम सम्वत

विभिन्न कार्यों को करने के लिए आपको समय समय का कैलेंडर देखने की आवश्यकता पड़ती है । इसलिए यहां पर आपको अप्रैल महीने का कैलेंडर और इस महीने में पड़ने वाले सभी व्रत त्यौहार और शुभ मुहूर्त की जानकारी यहां पर दी जा रही है । जिसका उपयोग आप अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं ।

April calendar in Hindi 2023

हिंदी कैलेंडर 2025 एप डाउनलोड करें?

यदि आप इंटरनेट पर प्रतिदिन सर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में हिंदी कैलेंडर डाउनलोड करके रखना चाहिए ताकि आप जब चाहे इसका उपयोग कर सके । हिंदी कैलेंडर 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें ।

2025 अप्रैल महीने में विवाह की तारीखें

23 अप्रैल 2025 रविवार29 अप्रैल 2025 शनिवार
30 अप्रैल 2025 रविवार

कर्णवेध मुहूर्त 2025: अप्रैल

तिथिदिनमुहूर्त
06 अप्रैल 2025बृहस्पतिवार07:10-10:30, 12:55-19:40
07 अप्रैल 2025शुक्रवार07:10-12:40
10 अप्रैल 2025सोमवार10:30-14:45
15 अप्रैल 2025शनिवार10:30-14:45
24 अप्रैल 2025सोमवार11:50-18:30
26 अप्रैल 2025बुधवार07:30-11:20, 14:00-18:10
27 अप्रैल 2025बृहस्पतिवार07:40-13:30
28 अप्रैल 2025शुक्रवार

अन्नप्राशन मुहूर्त 2025: अप्रैल

तिथिदिनमुहूर्त का समय
06 अप्रैल 2025गुरुवार07:15-10:30
07 अप्रैल 2025शुक्रवार15:15-21:40
10 अप्रैल 2025सोमवार10:25-14:40
24 अप्रैल 2025सोमवार11:50-20:40
26 अप्रैल 2025बुधवार13:50-20:43
27 अप्रैल 2025गुरुवार07:45-13:40

शुभ मुंडन मुहूर्त 2025

अप्रैल  2025 आरंभ कालसमाप्ति काल
शुक्रवार, 07 अप्रैल10:23:2030:05:04
सोमवार, 10 अप्रैल13:39:5530:01:45
सोमवार, 24 अप्रैल08:26:4626:07:30
बुधवार, 26 अप्रैल11:29:1529:45:20
गुरुवार, 27 अप्रैल05:44:2413:40:18

अप्रैल महीने का कैलेंडर – Related FAQs

प्रश्न: अप्रैल 2025 को क्या तिथि है?

उत्तर: दोस्तों, अप्रैल एक महीना है और उस दिन कोई तिथि नही होती है बल्कि महीने में तिथि होती है।

प्रश्न: अप्रैल में हिंदी महीना कौन सा है?

उत्तर: अप्रैल में हिंदी महीना वैशाख है।

प्रश्न: अप्रैल का महीना कितने तारीख तक है?

उत्तर: अप्रैल का महीना 30 तारीख तक है।

प्रश्न: अप्रैल में सप्तमी कब है?

उत्तर: अप्रैल में सप्तमी 12 को है।

इस तरह से आज के इस लेख में आपने अप्रैल महीने में पड़ने वाले सभी तरह के त्योहारों के बारे में पूरी जानकारी ले ली है और यह जान लिया है कि इस महीने में कब कौन सा त्यौहार पड़ रहा है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment