कोरोनावायरस की वजह से कई कारीगरों ने अपना काम छोड़ दिया था और वह वापस अपने अपने घर चले आए थे। ऐसी अवस्था में कंपनियों में भी कारीगरों की शॉर्टेज हो गई थी साथ ही काम छोड़ चुके लोगों के सामने बेरोजगारी का संकट भी पैदा हो गया था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार के द्वारा असीम पोर्टल की लॉन्चिंग की गई है। इस पोर्टल पर बेरोजगार कर्मचारी अपना अकाउंट बना सकेंगे साथ ही नियोक्ता कंपनी भी अपना अकाउंट बना सकेगी। आइए इस आर्टिकल में हम आपको “असीम पोर्टल क्या है” के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।
असीम पोर्टल 2024 Aseem Portal 2024
असीम पोर्टल का पूरा नाम आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्पलाई एंपलॉयर मैपिंग है। असीम पोर्टल पर कौशल प्राप्त कर्मचारी भी अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे, साथ ही नियोक्ता भी अपनी प्रोफाइल बना सकेंगे।
मुख्य तौर पर इस पोर्टल पर जब किसी नियोक्ता के द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाई जाएगी तो उसका उद्देश्य रहेगा योग्य कर्मचारियों को ढूंढना और अगर किसी कर्मचारी के द्वारा इस पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनाई जाएगी तो उसका उद्देश्य रहेगा योग्य कंपनी में नौकरी प्राप्त करना।
नेशनल स्किल एंप्लॉयमेंट कॉरपोरेशन और स्किल एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री दोनों ने मिलकर के इस पोर्टल की स्टार्टिंग भारत देश में की है। केंद्र सरकार के द्वारा इस पोर्टल के जरिए कौशल प्राप्त कर्मचारियों को कंपनियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस प्रकार से कौशल प्राप्त कर्मचारियों को नौकरी प्राप्त हो सकेगी और वह आजीविका प्राप्त कर सकेंगे।
इस पोर्टल के द्वारा कौशल प्राप्त कर्मचारियों को जब नौकरी प्राप्त होगी तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा साथ ही कंपनी को भी कर्मचारियों को ढूंढने के लिए यहां वहां परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि पोर्टल पर उन्हें कौशल प्राप्त कर्मचारी मिलेंगे जो पूरी तरह से प्रमाणित होंगे।
Key Highlights of ASEEM Portal 2024
पोर्टल का नाम: | असीम पोर्टल 2024 |
किसने लांच किया: | भारत सरकार |
लाभार्थी: | भारत के नागरिक |
उद्देश्य: | सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा नियोक्ता को कर्मचारी उपलब्ध कराना। |
साल: | 2022 |
आधिकारिक वेबसाइट: | https://smis.nsdcindia.org/ |
असीम पोर्टल का उद्देश्य Purpose of Aseem Portal
असीम पोर्टल बेरोजगार लोगों के लिए भी लाभकारी है साथ ही कंपनियों के लिए भी लाभकारी है। ऐसे लोग जो बेरोजगार है वह असीम पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल बना सकते हैं क्योंकि इस पोर्टल पर नौकरी देने वाली कई कंपनियां भी रजिस्टर्ड है, जो कुशल कारीगरों को ढूंढ रही हैं।
ऐसे में अगर उन्हें आपकी आवश्यकता होगी तो वह अवश्य ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएंगी और पसंद आने पर आपको नौकरी पर रख लेंगी।
इस पोर्टल के उद्देश्य में बेरोजगार लोगों को रोजगार देना और कंपनी को लेबर शॉर्टेज की समस्या से छुटकारा देना शामिल है। पोर्टल की वजह से योग्य कर्मचारियों को नौकरी प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्यों में यहां वहां जाकर के नहीं भटकना पड़ेगा। उन्हें संभव है कि अपने ही राज्य में किसी कंपनी में नौकरी प्राप्त हो जाए ताकि वह अपनी आजीविका प्राप्त कर सकें।
असीम पोर्टल आईटी आधारित इंटरफ़ेस Aseem Portal IT Based Interface
असीम पोर्टल एंपलॉयर एक्सचेंज की तरह वर्क करेगा और इस बात को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल इंटरफ़ेस इसके लिए क्रिएट किया गया है। इसमें टोटल तीन आईटी आधारित इंटरफ़ेस है जो नीचे बताए अनुसार है।
नियोक्ता पोर्टल: इस पर डिमांड एग्रीगेशन, उम्मीदवार सिलेक्शन, नियोक्ता ऑनबोर्डिंग जैसी सर्विस मौजूद है।
डैशबोर्ड: इस पर एनालिटिक्स, टेंडर्स, रिपोर्ट, हाईलाइट जैसी सर्विस अवेलेबल है।
उम्मीदवार आवेदन: उम्मीदवार इसके जरिए अपनी प्रोफाइल चेंज कर सकता है,स्टेटस ट्रैक कर सकता है और नौकरी के सुझाव भी हासिल कर सकता है।
असीम पोर्टल के लाभ/विशेषताएं Benefits/Features of Asim Portal
- अपने कौशल के हिसाब से योग्य कर्मचारी इस पोर्टल के द्वारा नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
- इस पोर्टल के द्वारा कंपनियों को भी लेबर ढूंढने में आसानी होगी।
- वर्तमान के समय तक तकरीबन 2000000 से भी अधिक लोगों ने असीम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया हुआ है।
- पोर्टल पर रजिस्टर्ड कारीगरों की संख्या से कंपनी को यह पता चलेगा कि उनके आसपास कितने कर्मचारी बेरोजगार हैं और जो नौकरी पाने की इच्छा रख रहे हैं।
- पोर्टल के द्वारा मजदूर भी यह जान सकेंगे कि उनके आसपास रोजगार के कितने अवसर मौजूद हैं।
- तकरीबन 37 अलग-अलग फील्ड के कौशल प्राप्त मजदूरों को पोर्टल के द्वारा रोजगार दिया जाएगा।
- पोर्टल के द्वारा रोजगार प्राप्त होने से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी साथ ही लोगों को अपने राज्य के ही किसी जिले में रोजगार अथवा नौकरी प्राप्त हो सकेगी।
- नौकरी प्राप्त होने पर मजदूरों की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार आने की उम्मीद है साथ ही उनकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी।
- बेंगलुरु स्तिथ बेटरप्लेस कम्पनी ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर के असीम पोर्टल का निर्माण किया है।
- इस पोर्टल की एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड की गई है।
असीम पोर्टल में आवेदन हेतु पात्रता/ दस्तावेज Eligibility / Documents for application in Aseem Portal
- इस पोर्टल पर सभी कंपनी रजिस्टर्ड हो सकती हैं।
- पोर्टल पर बेरोजगार कर्मचारी भी रजिस्टर्ड हो सकते हैं।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
असीम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनी की सूची List of Registered Company on Aseem Portal
फिलहाल 50 से भी अधिक कंपनी असीम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है, जिनमें से प्रमुख कंपनी के नाम नीचे बताएं हैं।
- स्विगी
- ओला
- उबर
- जोमैटो
- युलू
- रैपीडो बाइक
असीम पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया Process to apply for employees on Aseem Portal
1: कर्मचारी आवेदन करने के लिए सीधा असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://smis.nsdcindia.org/ पर जाएं।
2:वेबसाइट के होम पेज पर For Candidate वाला जो लिंक दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
3:अब आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा। उसमें आपको असीम बेटरप्लेस मोबाइल ऐप दिखाई देगा। आपको उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
4: अब आपको एप्लीकेशन ओपन करना है और उसके पश्चात एप्लीकेशन में अपना रजिस्ट्रेशन करवा करके आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
एप्लीकेशन फॉर्म भर देने के पश्चात आपने जिस काम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है उससे संबंधित नोटिफिकेशन आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगी।
नियोक्ताओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया Procedure for applying for employers
1: नियोक्ता असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://smis.nsdcindia.org/ पर जाएं और होम पेज पर जो For employer वाला लिंक दिख रहा है, उस पर क्लिक करें।
2: अब आपकी स्क्रीन पर असीम पोर्टल रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होकर के आएगा। उसी पेज में नीचे की साइड आपको रजिस्टर नाउ वाली बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
3: अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। उसमें आपको निश्चित जगह में कंपनी का नाम, कंपनी की प्रोफाइल, जॉब सेक्टर इत्यादि जानकारी को दर्ज करना है और रजिस्टर बटन दबानी है। बस आपका काम हो गया।
कैंडिडेट Login करने की प्रक्रिया Candidate login process
1: कैंडिडेट लोगिन करने के लिए आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://smis.nsdcindia.org/ के होम पेज पर जाना है और उसके पश्चात फोर कैंडिडेट के लिंक पर क्लिक करना है।
2: अब आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा और उसमें असीम पोर्टल की एप्लीकेशन खुली होगी।
3: अब आपको इंस्टॉल वाली बटन दबानी है।
4: एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना है।
इस प्रकार से आप Login कर सकेंगे
ट्रेनिंग पार्टनर्स के लिए पंजीकरण प्रक्रिया Registration Process for Training Partners
1: सीधा आपको असीम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
2: होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको ट्रेनिंग पार्टनर वाला लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
3: अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइनपेज आएगा, उसके पश्चात आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है, जहां पर आप को रजिस्टर नाउ वाला जो लिंक दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा। उस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी गई सभी जानकारियों को आपको सही से भरना है और सबमिट बटन दबानी है।
इस प्रकार आप ट्रेनिंग पार्टनर के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
ट्रेनिंग पार्टनर लॉगइन करने की प्रक्रिया Training partner login process
1: असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात फॉर ट्रेनिंग पार्टनर के लिंक पर क्लिक करें।
2: अब आपकी स्क्रीन पर एक लॉगइनफॉर्म ओपन होगा। उस फॉर्म के अंदर आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड को निर्धारित जगह में दर्ज करना है।
3: अब आपको नीचे देखना है, वहां पर आपको लॉगइन वाली जो बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से ट्रेनिंग पार्टनर लॉगइन कर सकेंगे।
Swades के लिए पंजीकरण प्रक्रिया Registration Process for Swades
1: असीम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात स्वदेश वाले लिंक पर क्लिक करें।
3: अब आपको लॉगइन पेज अपनी स्क्रीन पर आया हुआ दिखाई देगा।
4: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है और Register Now वाले लिंक पर क्लिक करना है।
5: अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन हुई होगी, जो कि आवेदन फॉर्म वाली विंडो होगी। आपको आवेदन फॉर्म के अंदर मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरना है और उसके पश्चात सबमिट बटन दबानी है।
इस प्रकार स्वदेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होती है।
असीम ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया aseem app download process
1: आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
2: प्ले स्टोर ओपन होने के पश्चात आपको ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके असीम ऐप लिखना है और सर्च करना है।
3: अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन की लिस्ट आएंगी जिनमें से सबसे ऊपर वाली लिस्ट पर आपको क्लिक करना है।
4: अब आपको हरे कलर के बॉक्स में दिखाई दे रहे इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से थोड़ी ही देर के अंदर असीम पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगी।
गवर्नमेंट बॉडीज login करने की प्रक्रिया government bodies login process
1: आपको सीधा असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको फोर गवर्नमेंट बॉडीज वाले लिंक पर क्लिक करना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइनफॉर्म आएगा उसमें आपको निश्चित जगह में ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है।
4: अब आपको लॉगइन वाली बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आप गवर्नमेंट बॉडी लॉगिन कर सकेंगे।
एंपलॉयर लॉगइन करने की प्रक्रिया Employer login process
1: एंपलॉयर लॉगइन करने के लिए असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर दिखाई दे रहे फोर एंप्लॉयर वाले लिंक पर क्लिक करें।
2: अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइनफॉर्म आएगा उसमें निश्चित जगह में आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को डालना है।
3: अब आपको लॉगइन वाली बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार एंपलॉयर लॉगइन हो जाएगा।
इनसाइट्स देखने की प्रक्रिया Insights viewing process
1: insites देखने के लिए सबसे पहले आपको असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2: वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको साइन अप टू व्यू इन साइट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3: अब आपको निर्धारित जगह में अपनी ईमेल आईडी डालना है साथ ही पासवर्ड भी डालना है।
4: अब आपको लॉगइन वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया करके आप इनसाइट्स देख सकेंगे।
Aseem Portal 2024 Related FAQ:
Q: असीम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
ANS: https://smis.nsdcindia.org/
Q: असीम पोर्टल के लाभार्थी कौन होंगे?
ANS: बेरोजगार लोग और कंपनी
Q: असीम का पूरा नाम क्या है?
ANS: आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्पलाई एंपलॉयर मैपिंग
तो दोस्तों यह थी असीम पोर्टल 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, (ASEEM Portal) एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।