Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप कैसे लें? | निवेश, मुनाफा, नियम,शर्ते व आवेदन प्रक्रिया | Ashirvad pipes dealership in Hindi

|| Ashirvad pipes dealership in Hindi | Ashirvad pipes company ke sath kaam kaise kare | Ashirvad pipes franchise cost | Ashirvad pipes dealership marketing in Hindi | Ashirvad pipes dealerships ke fayde ||

Ashirvad pipes dealership in Hindi, आप टीवी तो देखते ही होंगे और उसमे अवश्य ही आपने पाइप्स की ऐड देखी होगी। वर्तमान समय में तो वाटर पाइप्स की दुनिया में Ashirvad पाइप्स का नाम बहुत चल रहा है और पिछले कुछ वर्षों में तो यह बहुत ही तेजी के साथ ऊपर चढ़ा (Ashirvad pipes franchise in Hindi) है। अब पाइप्स का इस्तेमाल तो हर जगह किया जाता है फिर चाहे वह बिल्डिंग के निर्माण में इस्तेमाल में आये या फिर खेती, इंडस्ट्री या इंफ्रास्ट्रक्चर के हर जगह पाइप्स के जरिए ही वाटर का फ्लो सेट किया जाता है।

यही कारण है कि जगह जगह Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप खुल चुकी है जिसके साथ हजारों लोग काम कर (Ashirvad pipes company ke sath kaam kaise kare) रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो यदि आपको एक सफल बिज़नेस की नींव रखनी है और अपने शहर में पहचान बनानी है तो आपको बिना सोचे समझे ही Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप ले लेनी चाहिए। इस तरह के क्षेत्र में काम करने से आपका बहुत ही ज्यादा लाभ होगा और आप हर दिन के साथ अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी होते हुए देख पाएंगे।

ऐसे में यदि आपका मन भी Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने को कर रहा है और आप इसके बारे में विस्तार से जानने को इच्छुक है तो आज का यह लेख आपको Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के ऊपर ही संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा (Ashirvad pipes ki dealership kaise le) गया है। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि किस प्रक्रिया के तहत आपको Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप मिल पाएगी और आप अपने शहर में Ashirvad पाइप्स को बेचने का काम कर पाएंगे।

Contents show

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप कैसे लें? (Ashirvad pipes dealership in Hindi)

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेना कोई मुश्किल काम तो नही होता है और ना ही इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत होती है लेकिन उसके लिए आपकी तैयारी पहले से ही मजबूत होनी चाहिए। वह इसलिए क्योंकि यदि Ashirvad पाइप्स की कंपनी आपके शहर में अपना डीलर ढूँढ रही है तो उसके पास केवल आपका ही आवेदन आएगा, यह संभव (Ashirvad pipes dealership kaise le) नहीं। अवश्य ही Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए आपके शहर से कई लोग आवेदन करेंगे।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप कैसे लें निवेश, मुनाफा, नियम,शर्ते व आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में यदि सामने वाले की तैयारी ज्यादा मजबूत हुई और वह सब प्लानिंग करके बैठा है तो Ashirvad पाइप्स कंपनी उसकी बजाए आपको क्यों अपना डीलर (Ashirvad pipes franchise kaise milegi) बनाएगी। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि बिना किसी झंझट के आपको ही Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप मिले तो उसके लिए प्रयास भी वैसे ही करने होंगे। आइए जाने इसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

Ashirvad पाइप्स की बाजार में पहचान (Ashirvad pipes market research in Hindi)

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार इनके द्वारा जो पाइप्स बनाई जाती है उनकी बाजार में क्या पहचान है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि Ashirvad पाइप्स की स्थापना आज से कुछ वर्ष पहले ही हुई थी और तब से लेकर अब तक इसने भारतीय बाजार में बहुत नाम कमाया है। इन्होने अपनी कंपनी की शुरुआत वर्ष 1998 में की थी और उसके बाद से अभी तक देशभर में इसके 60 हज़ार से भी ज्यादा डीलर्स बन चुके हैं।

इसी से ही आप इसका अनुमान लगा सकते हैं कि यह कितनी तेजी से बढ़ती हुई कंपनी (Ashirvad pipes ki market jankari) है। साथ ही Ashirvad पाइप्स कंपनी के द्वारा जिन वाटर पाइप्स का निर्माण किया जा रहा है वह उच्च गुणवत्ता की होती है। इस कारण लोगों का विश्वास भी इस पर तेजी के साथ बढ़ा है और वे अपने बनने वाले घर या अन्य इंडस्ट्री में इसी पाइप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। तो कुल मिलाकर भारतीय बाजार में Ashirvad पाइप्स कंपनी की पहचान बहुत अच्छी है।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने में बिज़नेस स्कोप (Ashirvad pipes dealership business scope in Hindi)

इसकी चिंता करने की भी आपको कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यह तो आप जान ही चुके हैं कि कितनी तेजी के साथ Ashirvad पाइप्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाई है। तो अब जो कंपनी भारतीय बाजार में पहले से ही अपना नाम बना चुकी है तो उसके तहत किये जाने वाले बिज़नेस में भी बहुत स्कोप होगा। एक तरह से कहा जाए तो यदि आप Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो आपको काम की कभी भी कमी देखने को नही मिलेगी।

सबसे पहले तो आपके पास आधे से भी ज्यादा काम केवल और केवल Ashirvad पाइप्स कंपनी के ब्रांड नाम के तहत आ जाया करेगा। साथ ही इनके हर शहर में बने बनाए ग्राहक होते हैं जो Ashirvad पाइप्स की खरीदी करेंगे ही (Ashirvad pipes dealership ka business me kya scope hai) करेंगे। इनके अलावा आप जो मेहनत अलग से करेंगे और अपने बिज़नेस की मार्केटिंग व प्रोमोशन करेंगे, तो उसकी वजह से जो काम मिलेगा वो अलग। तो इस तरह से Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने पर उसका बिज़नेस स्कोप बहुत ही बढ़िया रहने वाला है।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने की प्लानिंग करना (Ashirvad pipes dealership planning in Hindi)

यदि आप सच में Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेना चाहते हैं और उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो इसमें जो चीज़ सबसे पहले आती है वह है उसके लिए एक प्रॉपर प्लानिंग का किया जाना। Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेना तो आसान काम है लेकिन यदि आप बिना प्लानिंग के आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही असफल हो जाएंगे। इसलिए यदि उससे पहले हर चीज़ के लिए एक प्रॉपर प्लानिंग कर ली जाए और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ा जाए तो सही रहता है।

इसमें आपको Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने से संबंधित हर एक चीज़ को देखना होगा जैसे कि उसके लिए आप कब आवेदन करने जा रहे हैं, उसमे कितना तक खर्चा आएगा, ग्राहक कौन कौन से होंगे, जमीन कहां ली जाएगी, कॉन्टेक्ट्स कहां बनाए जाएंगे इत्यादि। इन्हीं सब को आपको अपनी प्लानिंग के तहत देखना होगा और उसके बाद ही आगे बढ़ना होगा।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए जगह (Ashirvad pipes dealership land required in Hindi)

मान लीजिए कि आपको Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप मिल जाती है तो अब आप उसका काम करने के लिए कौन सी जगह का चुनाव करेंगे और यह कितनी बड़ी होगी!! यदि आपने यह पहले से नहीं सोच रखा है तो आखिर में जाकर इसको लेकर दिक्कत हो सकती है और Ashirvad पाइप्स कंपनी के सामने भी आपकी पहचान नकारात्मक बन (Ashirvad pipes dealership area required in Hindi) जाएगी। इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि यदि आप Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो उससे पहले ही एक सही लोकेशन और उस पर सही आकार की जमीन का चयन कर ले।

ऐसे में यदि आपको Ashirvad पाइप्स का ऑफिस खोलना है तो उसके लिए आपको कम से कम 1000 वर्ग फुट की जगह तो देखनी ही होगी। अब यह जगह एक हज़ार वर्ग फुट से भी ज्यादा की है तो भी काम चल जाएगा। वह इसलिए क्योंकि आपके शहर में आप ही Ashirvad पाइप्स के डीलर होंगे और उसके तहत जो भी सामान आ रहा है, वह आपके पास ही आया करेगा।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने में कितना खर्चा आएगा? (Ashirvad pipes dealership cost)

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए लगने वाले निवेश को भी ध्यान में रख लेना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि आपने पहले से इसका हिसाब नहीं लगाया और आगे चल कर आपके पास पैसों की कमी पड़ (Ashirvad pipes dealership price) गयी। उस स्थिति में फिर आप क्या करेंगे, क्या आपने यह सोचा है? इसलिए यदि आप इस असहज स्थिति का सामना नहीं करना चाहते हैं और बिना किसी रूकावट के Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेकर काम शुरू करना चाहते हैं तो पर्याप्त धन का प्रबंध पहले ही कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

इसके लिए आपको कम से कम 10 से 15 लाख रुपए का प्रबंध तो करके ही रखना होगा। हालाँकि इसमें जगह की खरीदी और उस पर बिल्डिंग खड़ी करने का खर्चा शामिल (Ashirvad pipes franchise cost) नहीं है। तो इन 10 से 15 लाख रुपए में आपके द्वारा Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने से संबंधित सिक्योरिटी फीस, ब्रांड फीस, माल की खरीदी का खर्चा, अन्य प्रबंध इत्यादि आएंगे। इसलिए आप 10 से 15 लाख रुपए अपने हाथ में रख कर चले।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (Ashirvad pipes dealership process in Hindi)

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन एक प्रक्रिया दी गयी है और आपको उसी के तहत ही Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना (Ashirvad pipes dealership apply online in Hindi) होगा। हालाँकि इसके लिए सीधे तौर पर तो कोई प्रक्रिया नहीं है लेकिन फिर भी Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए जो प्रक्रिया बनाई गयी है, उसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बता देंगे।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि इसके लिए सबसे पहले तो आपको Ashirvad पाइप्स कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया का पालन करना (Ashirvad pipes dealership link) होगा। Ashirvad पाइप्स कंपनी की वेबसाइट का लिंक https://www.ashirvad.com/ है। आइए जाने इसके बाद आपको क्या कुछ करना होगा जिससे आपको बिना किसी झंझट के Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप मिल जाए।

  • सबसे पहले तो आपको ऊपर बताये गए लिंक पर क्लिक कर Ashirvad पाइप्स की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां आपको ऊपर दिए गए मेन्यू में ही एक विकल्प मिलेगा जिस पर कांटेक्ट अस (Contact Us) मिलेगा। आपको इसी पर ही क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर Ashirvad पाइप्स कंपनी के साथ संपर्क करने की कई सारी जानकारी दी गयी होगी।
  • इस पेज पर आपको Ashirvad पाइप्स से कांटेक्ट करने के लिए कई तरह के फोन नंबर, ईमेल आईडी व ऑफिस के एड्रेस दिए हुए होंगे जहाँ से आप Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • हालाँकि सबसे ऊपर ही आपको एक विकल्प मिलेगा जिस पर लिखा होगा Write To Us, आप इसके जरिये भी Ashirvad पाइप्स कंपनी से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं।
  • तो जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपसे कई तरह की चीज़े पूछी जाएगी।
  • इसमें आपसे जो जो बाते पूछी गयी है, वह सब भर दे, बस दो विकल्प में ड्रापडाउन सूची में से आपको हमारे बताये अनुसार जानकारी भरनी होगी।
  • इसमें एक जगह आपसे पूछा गया होगा “What product is your enquiry about?”, आपको इसमें Ashirvad पाइप्स का कोई प्रोडक्ट चुनने की बजाय अंत में दिया गया विकल्प others का चुनाव करना होगा।
  • अब इसी के बाद ही एक चीज़ पूछी जाएगी जिस पर “Select type of query” लिखा हुआ होगा।
  • अब इसमें भी आपको कई तरह के विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको Domestic Sales Enquiry का चुनाव करना होगा।
  • इसी तरह आप पूरे फॉर्म को सावधानी के साथ भर दे और उसे पूरा भरने के बाद एक बार फिर से जांच अवश्य ले।
  • जब यह पूरी प्रक्रिया हो जाए तो आप उस फॉर्म को सबमिट कर दे। इसे सबमिट करते ही आपकी Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके बाद आपका आवेदन सीधे Ashirvad पाइप्स कंपनी के अधिकारियों को मिल जाएगा और वे अपने आप ही इस पर संज्ञान ले लेंगे। यदि उन्हें लगता है कि आपके साथ बातचीत को आगे बढ़ाया जा सकता है तो वे आपसे संपर्क करेंगे और Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए आगे की प्रक्रिया को बता देंगे। आपको उनके बताये अनुसार ही आगे काम करना होगा और डील फाइनल करनी होगी।

Ashirvad पाइप्स कंपनी कांटेक्ट डिटेल्स (Ashirvad pipes company contact details in Hindi)

अब यदि आप किसी कारणवश Ashirvad पाइप्स कंपनी के साथ संपर्क करना चाहते हैं या उनकी डीलरशिप लेने से पहले उनसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप उन्हें फोन नंबर या ईमेल आईडी दोनों के जरिये ही सम्पर्क कर सकते (Ashirvad pipes company mobile number) हैं। Ashirvad पाइप्स कंपनी का मोबाइल नंबर +91 99023 33333 है और यदि आप उन्हें मेल भेजना चाहते हैं तो उनकी ईमेल आईडी info@ashirvad.com है।

दोनों ही तरीकों से संपर्क किये जाने पर आपकी समस्या का समाधान कर दिया (Ashirvad pipes email Id) जाएगा। इस बात का ध्यान रखे कि Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के लिए उनसे संपर्क करने से पहले आप अपनी तैयारी पूरी कर ले क्योंकि आपकी एक छोटी सी भूल भी आपका आवेदन निरस्त कर सकती है।

Ashirvad पाइप्स की मार्केटिंग करना (Ashirvad pipes dealership marketing strategy in Hindi) 

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के बाद आप अपने शहर में Ashirvad पाइप्स का ऑफिस तो खोल लेंगे और उसके तहत काम करना भी शुरू कर देंगे लेकिन उसकी मार्केटिंग की जानी भी बहुत जरुरी हो जाती है। हालाँकि आपको ज्यादातर काम तो Ashirvad पाइप्स कंपनी की ब्रांड वैल्यू के तहत ही मिल जाया करेगा लेकिन यदि आप अपने बिज़नेस को नयी ऊँचाइयों पर लेकर जाना चाहते हैं तो उसके लिए एक सही रणनीति के तहत आगे बढ़ा जाना जरुरी होता (Ashirvad pipes dealership marketing in Hindi) है। ऐसे में आप उसके लिए किस तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाते हैं, यह जरुरी हो जाता है।

इसके लिए आपको अपने यहाँ के अन्य डीलर्स व दुकानदारों के साथ संपर्क करना चाहिए जो वाटर पाइप्स के बिज़नेस से जुड़े हुए हैं। उन्हें आपको सही दाम पर माल उपलब्ध करवाना होगा ताकि वे आपके पक्के ग्राहक बन जाए। इसी के साथ समय समय पर आपको Ashirvad पाइप्स को बेचने के लिए विभिन्न योजनाओं, लुभावने ऑफर्स व डिस्काउंट का सहारा लेना चाहिए। इनके जरिये आपको थोड़े समय के लिए नुकसान तो होगा लेकिन लंबे समय के लिए यह लाभदायक रहने वाला है। इसलिए आप मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को बढ़िया रखे ताकि आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके।

Ashirvad पाइप्स को बेचने पर बनने वाला मार्जिन (Ashirvad pipes dealership profit margin in Hindi)

अंत में आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि यदि आपको Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप मिल जाती है और उसके तहत आप अपने शहर के दुकानदारों व अन्य ग्राहकों को Ashirvad पाइप्स की सप्लाई करना शुरू कर देते हैं तो उस पर आपका मार्जिन क्या (Profit margin ashirvad pipes dealership in Hindi) बनेगा। तो यह जानकर आपको खुशी होगी कि Ashirvad पाइप्स कंपनी के द्वारा अपने डीलर्स को हर पाइप की बिक्री पर बहुत बड़ा मार्जिन दिया (Ashirvad pipes franchise benefits in Hindi) जाता है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में उसके डीलर्स बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।

तो यदि आप Ashirvad पाइप्स कंपनी के साथ डीलर के रूप में काम शुरू करने जा रहे हैं तो उसमे आपका 10 से 15 प्रतिशत तक का मार्जिन बनेगा। वहीं यदि आप एक महीने के अंदर अपने टारगेट को पूरा कर लेते हैं तो आपके बनने वाले कमीशन में बढ़ोत्तरी भी की जा सकती (Ashirvad pipes dealerships ke fayde) है। इस तरह से Ashirvad पाइप्स को बेचने पर आप कमाई के रूप में एक मोटा लाभ अर्जित कर रहे होंगे।

Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: Ashirvad पाइप्स कंपनी कब शुरू हुई थी?

उत्तर: Ashirvad पाइप्स कंपनी की शुरुआत वर्ष 1998 में हो गयी थी।

प्रश्न: Ashirvad पाइप्स के कितने डीलर है?

उत्तर: Ashirvad पाइप्स के 60 हज़ार से भी ज्यादा डीलर देशभर में काम कर रहे हैं।

प्रश्न: Ashirvad पाइप्स कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: Ashirvad पाइप्स का मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्थित है।

प्रश्न: Ashirvad पाइप्स क्या बनाती है?

उत्तर: Ashirvad पाइप्स के द्वारा वाटर फ्लो को मैनेज करने के लिए पाइप्स का निर्माण किया जाता है।

इस तरह से आज के लेख को पढ़ कर आपको यह जानने में मदद मिली कि यदि आपको Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेनी हो तो उसके लिए आपको पहले से क्या कुछ व्यवस्था करके रखनी होगी, उसकी आवेदन प्रक्रिया कैसी होगी, Ashirvad पाइप्स की डीलरशिप लेने के बाद आपको किस तरह से लाभ होगा और उसमे आपका क्या फायदा है इत्यादि।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment