|| एशियन पेंट्स की डीलरशिप कैसे ले? | Asian paints dealership in Hindi | Asian paints ki dealership kaise le | Asian paints franchise lene ke liye kya kare | Asian paints franchise kaise milegi ||
Asian paints dealership in Hindi :- जब भी घर में पेंट करवाने की बात आती है तो उसमे सबसे पहला नाम आता है एशियन पेंट्स का। इसे दूसरे शब्दों में कहा जाए तो पेंट्स की दुनिया में एशियन पेंट्स का नाम सबसे ऊपर लिया (Asian paints franchise in Hindi) जाता है। इसका कारण एशियन पेंट्स के द्वारा उपलब्ध पेंट्स की गुणवत्ता है जो वर्षों वर्ष तक यूँ ही बना रहता है। ऐसे में हर कोई अपने घर पर रंग करवाने का सोचता है तो उसकी इच्छा होती है कि वह एशियन पेंट्स का ही रंग चुने।
यही कारण है की भारत के लगभग हर शहर में एशियन पेंट्स के डीलर्स मौजूद है जो अपने अपने एरिया में उसकी बिक्री का काम करते (Asian paints ki dealership kaise le) हैं। तो यदि आप भी एशियन पेंट्स के साथ काम करने को इच्छुक है और उनकी डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आज का यह लेख उसी पर ही लिखा गया है। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह पता चल जाएगा कि आखिरकार किस तरह से आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप ले सकते हैं और उसकी क्या कुछ प्रक्रिया होती (Asian paints franchise lene ke liye kya kare) है।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप कैसे ले? (Asian paints dealership in Hindi)
आज के इस लेख में हम आपके साथ एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के ऊपर बात करने वाले हैं। एक तरह से कहा जाए तो किस तरीके से आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप ले सकते हैं और अपने एरिया में उसके जरिये एक सफल बिज़नेस की नींव रख सकते (Asian paints dealership kaise le) हैं। हालाँकि एशियन पेंट्स एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और उनके साथ काम करने के लिए आपको पहले से ही सब तैयारियां कर लेनी चाहिए। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि आपके एरिया में एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए कई लोग तैयार बैठे होंगे।
ऐसे में एशियन पेंट्स कंपनी आपको ही अपना डीलर क्यों चुने? तो यदि आप चाहते हैं कि एशियन पेंट्स कंपनी आपको ही उस एरिया का डीलर चुने तो उसके लिए तैयारी भी पक्की होनी (Asian paints franchise kaise milegi) चाहिए। इसलिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रह जाए। आइए जाने किस प्रक्रिया के तहत आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप ले सकते हैं।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए बिज़नेस प्लान बनाना (Asian paints dealership business plan in Hindi)
अब यदि आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए एक प्रॉपर बिज़नेस प्लान का बनाया जाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। यही आपको बताने में मदद करेगा कि आपको आगे कब और क्या कुछ करना (Asian paints franchise business plan in Hindi) चाहिए। तो एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए क्या क्या चीज़े चाहिए, उसके लिए क्या क्या व्यवस्था करनी होगी, कितना निवेश लगेगा इत्यादि सब बातों को पहले ही सोच कर रख लें।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और ना ही इसमें काम कम होता है। इसके लिए आपको प्रोफेशनल लोगों को भी काम पर रखना होगा और उनके लिए एक ऑफिस की व्यवस्था करनी होगी। ऐसी ही कई सारी चीज़ों को ध्यान में रख कर आपको एशियन पेंट्स की डीलरशिप मिल सकती है। तो सबसे पहले एक बिज़नेस प्लान का बनाया जाना जरुरी होता है जिसमे आप यह सब चीज़े विस्तार से लिखते हैं।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए मार्केट रिसर्च (Asian paints dealership market research in Hindi)
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने से पहले उसके बारे में मार्केट रिसर्च कर ली जाए तो बेहतर रहता है। इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि इसका माल कहां से आता है, कहां बनता है, आपके शहर में एशियन पेंट्स की कितनी मांग है और उसकी आपूर्ति कहां कहां से होती (Asian paints franchise market research in Hindi) है। एक तरह से आपको एशियन पेंट्स के बारे में और उसके पेंट्स की मांग के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी।
अब जब इतनी मार्केट रिसर्च हो जाए तो उसके बाद बारी आती है अन्य पेंट्स की कंपनियों के बारे में भी जानने की। कहने का अर्थ यह हुआ कि एक सफल व्यापारी की यही निशानी होती है कि वह जिस चीज़ का काम शुरू करने जा रहा है, उस क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धा वाली कंपनियों या व्यक्तियों की भी समय रहते पहचान कर ले। तो आपको भी मार्केट रिसर्च में इस पर ध्यान देना होगा।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए जगह (Asian paints dealership land required in Hindi)
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए प्रॉपर जगह का भी तो इन्तेजाम करना होगा। तो इस जगह पर आपका एशियन पेंट्स का ऑफिस भी होगा और उनका सामान रखने के लिए एक गोदाम भी। हालाँकि आप गोदाम व ऑफिस दोनों अलग अलग जगह भी बना सकते हैं लेकिन इससे आपको ही दिक्कत (Asian paints franchise area required in Hindi) होगी। फिर भी यह आप पर ही निर्भर करता है कि आप एशियन पेंट्स के लिए ऑफिस कहां सेटअप करेंगे और उसके लिए गोदाम की व्यवस्था कहां होगी।
तो इन दोनों के लिए ही जगह की जरुरत होगी और वह जगह कम से कम 1500 वर्ग फुट की तो होनी ही चाहिए। इसमें से एक हज़ार वर्ग फुट में तो गोदाम ही होगा और बाकि की जमीन पर ऑफिस खोला जाएगा। हालाँकि यह एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए जगह के आकार का न्यूनतम मापदंड है। आपको अपने शहर की स्थिति और वहां एशियन पेंट्स की मांग के अनुसार बड़ी जगह भी लेनी पड़ सकती है।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए निवेश (Asian paints dealership investment)
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेनी है तो उसके लिए लंबा चौड़ा खर्चा भी करना होगा। यह खर्चा एशियन पेंट्स के ऑफिस व गोदाम का सेटअप करने, एशियन पेंट्स कंपनी को ब्रांड फीस व सिक्योरिटी अमाउंट जमा करवाने, इंटीरियर डिजाइनिंग में, स्टाफ को रखने व माल को खरीदने में (Asian paints dealership cost) लगेगा। तो आपको यह सब व्यवस्था पहले ही करनी होगी और उसके लिए लगने वाले पैसों की व्यवस्था भी।
ऐसे में यदि आपको एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेनी है तो कम से कम 25 लाख रुपयों की व्यवस्था होनी चाहिए जो बढ़ कर 70 लाख तक पहुँच सकता (Asian paints franchise price) है। इसलिए ही हमने आपको पहले ही कह दिया था कि एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेना कोई छोटा मोटा काम नहीं होता है और इसके लिए जगह व धन दोनों की ही जरुरत पड़ती है।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए डाक्यूमेंट्स की जरुरत (Asian paints dealership documents required in Hindi)
जब आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो एशियन पेंट्स कंपनी के द्वारा आपसे आपकी पहचान को सत्यापित करवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की मांग की जाएगी। साथ ही इनमे से कुछ डाक्यूमेंट्स बिज़नेस डील को फाइनल करने के लिए भी मांगे जाएंगे जो आपकी जमीन व आय से जुड़े (Asian paints franchise documents required in Hindi) होंगे। तो ऐसे में आपको एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए इन सभी डाक्यूमेंट्स की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी होगी ताकि आगे चल कर कोई दिक्कत ना आने पाए।
इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी पहचान से जुड़े सभी सरकारी दस्तावेज चेक करवा लेने चाहिए जैसे कि आपका आधार कार्ड हो गया या पैन कार्ड या कुछ और। इसी के साथ आप जहाँ पर एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं उस जगह के सभी दस्तावेज भी आपको उन्हें दिखाने होंगे। इनके अलावा आपकी आर्थिक जानकारी, बैंक स्टेटमेंट, पहले के बिज़नेस की जानकारी इत्यादि के प्रमाण पत्र भी उन्हें दिखाने होंगे।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने की प्रक्रिया (Asian paints dealership process in Hindi)
अब जब आपने एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए क्या कुछ तैयारियां की जानी चाहिए, इसके बारे में समूची जानकारी ले ली है तो बारी आती है उसके लिए आवेदन करने (Asian paints dealership registration in Hindi) की। तो यहाँ हम आपको बता दे कि एशियन पेंट्स कंपनी ने अपनी डीलरशिप देने के लिए ऑनलाइन किसी भी प्रक्रिया को नहीं दिया हुआ है। हालाँकि जो भी व्यक्ति एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए एशियन पेंट्स की ओर से एक ईमेल आईडी जारी की हुई है जिस पर कोई भी मेल कर सकता (Asian paints franchise link) है।
तो यदि आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने को इच्छुक है तो आपको उन्हें dealership@asianpaints.com ईमेल आईडी पर मेल करना होगा। इस मेल आईडी पर आपको अपनी सभी जानकारी लिखनी होगी और आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप क्यों लेना चाहते हैं, उसके बारे में जानकारी देनी होगी। यदि आप बिना सोचे समझे या बिना कुछ ज्यादा लिखे इस ईमेल आईडी पर मेल कर देते हैं तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
इसलिए आप इस मेल में सबसे पहले तो यह बताए कि आपकी पहचान क्या है और आप किस शहर में एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने का सोच रहे हैं। इसी के साथ साथ आपको यह बताना होगा कि आपने अपनी ओर से एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के लिए क्या कुछ तैयारियां की है। अब जो जो चीज़े हमने आपको उपर बताई थी, वही सब आपको इस मेल में बताना होगा। अंत में आपको यह बताना होगा कि अपने शहर में आप एशियन पेंट्स का काम कैसे करेंगे और उसके लिए आपका क्या बिज़नेस प्लान है।
इस तरह पूरा मेल तैयार कर आपको बताई गयी मेल आईडी पर भेज देना होगा। जैसे ही एशियन पेंट्स कंपनी के अधिकारी आपका मेल चेक करेंगे और उन्हें आपका आवेदन सही लगेगा तो वे आपको फोन करेंगे या फिर उसी मेल पर रिप्लाई कर देंगे। उसके बाद एशियन पेंट्स कंपनी का जो भी प्रोसेस है, उसके तहत आपको उनकी डीलरशिप मिल जाएगी। इसको लेने के बाद आपको एशियन पेंट्स का काम शुरू कर देना होगा।
एशियन पेंट्स का काम करने के लिए वाहन की व्यवस्था (Asian paints vehicle required in Hindi)
चूँकि यह काम पूर्ण रूप से माल की डिलीवरी करने, उनके ऑर्डर लेने इत्यादि से संबंधित है तो स्वाभाविक सी बात है कि इसके लिए आपको वाहनों की व्यवस्था तो करनी ही होगी। बिना वाहनों की व्यवस्था किए आप कैसे ही अपने शहर के अन्य छोटे डीलर्स या दुकानों पर एशियन पेंट्स का माल पहुंचा पाएंगे। कंपनी की ओर से तो आपके गोदाम तक माल को पहुँचाया जाएगा लेकिन उसके बाद अपने एरिया में उसे ऑर्डर के अनुसार डिलीवर करने का काम तो आपका ही होगा।
इसलिए आपको सभी तरह के वाहन की व्यवस्था भी करनी होगी और इसमें भी खर्चा करना होगा। इसमें आपको ट्रक, वैन, जीप इत्यादि जो भी जरुरत है, उसके अनुसार व्यवस्था करनी होगी। यह आपके शहर की स्थिति व माल की डिलीवरी पर निर्भर करने वाला है।
एशियन पेंट्स का काम करने के लिए स्टाफ (Asian paints manpower)
एशियन पेंट्स का काम करने के लिए वाहनों की व्यवस्था तो आप कर लेंगे लेकिन उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने, माल को लोड अनलोड करने के लिए भी तो स्टाफ की जरुरत पड़ेगी ना। इसलिए आपको उन्हें भी अपने यहाँ रखना होगा ताकि वे आपका काम कर सके और आपके काम को आगे तक लेकर जा सके।
अब यह स्टाफ कितना होगा और क्या क्या काम करेगा, यह पूर्ण रूप से आपके ऊपर ही निर्भर करता है। इसके लिए आपको सही लोगों को काम पर रखना चाहिए और उनके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। यदि आपके यहाँ का स्टाफ अच्छा होगा तो अवश्य ही आपका काम तेज गति से आगे बढ़ेगा।
एशियन पेंट्स का काम कैसे करे? (Asian paints ka kaam kaise kare)
अब आप यह सोच कर चिंता में पड़ गए होंगे कि इतने सारे माल की बिक्री आप अपने यहाँ के दुकानदारो व अन्य छोटे डीलर्स के साथ कैसे करेंगे। साथ ही आप जो अपने यहाँ काम करने वाला स्टाफ रखेंगे तो उनका काम तो छोटे स्तर का होगा, ना कि लोगों के साथ डील करने का। तो आप इसके बारे में चिंता ना करे क्योंकि उसमे एशियन पेंट्स कंपनी आपकी सहायता करेगी।
इसके लिए एशियन पेंट्स कंपनी के द्वारा अच्छे कॉलेज से निकले प्रोफेशनल लोगों को काम पर रखा जाता है जो उनके सेल्स डिपार्टमेंट में होते हैं। उनका काम ही यही होता है कि वे एक क्षेत्र में एशियन पेंट्स की बिक्री करवाए और उसके लिए जगह जगह डील करे। तो आपको भी एशियन पेंट्स कंपनी के द्वारा ऐसे ही कुछ लोगों को काम पर भेजा जाएगा। अब वही प्रोफेशनल लोग ही आपके एरिया में लोगों के साथ एशियन पेंट्स की डील किया करेंगे और आपके बिज़नेस को आगे तक लेकर जाएंगे।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने पर होने वाली कमाई (Asian paints dealership profit)
अब यदि आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के बाद उसके तहत होने वाली कमाई को लेकर जानने को इच्छुक है तो हम यह भी आपको बता देते हैं। तो आपने यह तो जान ही लिया है कि पेंट्स की दुनिया में एशियन पेंट्स का नाम कितना अधिक प्रसिद्ध है और हर कोई अपने घर में एशियन पेंट्स का रंग रोगन ही करवाना चाहता है। अब यदि एशियन पेंट्स का नाम इतना प्रसिद्ध है तो उसकी खपत भी बहुत (Asian paints dealership benefits in Hindi) होगी। खपत ज्यादा है तो उसके डीलर्स के द्वारा सामान को भी बहुत ज्यादा बेचा जाएगा।
ऐसे में आपके एरिया में जहाँ जहाँ भी एशियन पेंट्स की जरुरत है, उसके लिए सभी लोग या दुकानदार आपसे ही संपर्क करेंगे। वह इसलिए क्योंकि एशियन पेंट्स की ओर से आप ही उस क्षेत्र के इंचार्ज होंगे और अपना सारा माल एशियन पेंट्स कंपनी आपको ही भेजा करेगी। उसके बाद आप अपना कमीशन काट कर वह माल उन लोगों तक पहुचाएंगे। इस तरह से आप एक महीने का लाखों में कमाएंगे।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने पर मिलने वाला मार्जिन (Asian paints dealership profit margin in Hindi)
कमाई के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन वह किस तरह से होती है अर्थात कितनी होती है, यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा बेचे गए माल पर ही निर्भर करता है। किंतु इसमें एक कारण और है और वह है उसमे मिलने वाला मार्जिन। तो आप एशियन पेंट्स का माल तो बेच रहे होंगे लेकिन हर माल पर आपको कितना तक मार्जिन मिल जाता होगा, यह भी तो जानना आपका अधिकार (Asian paints franchise profit margin) है।
तो आज हम आपको यह भी बता दे कि यदि आप एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेकर उनका काम कर रहे हैं और माल बेच रहे हैं तो प्रति डिब्बे पर आपका कमीशन 5 से 8 प्रतिशत का होगा। वही यदि आपने किसी महीने अच्छा काम किया और अपने लक्ष्यों को समय रहते पूरा कर लिया तो आपको एशियन पेंट्स कंपनी की ओर से ज्यादा कमीशन मिलेगा। इस तरह से आपको मिलने वाला मार्जिन बहुत ज्यादा रहने वाला है।
एशियन पेंट्स की डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: एशियन पेंट्स कंपनी कब शुरू हुई थी?
उत्तर: एशियन पेंट्स कंपनी की शुरुआत आज से 80 वर्ष पहले 1 फरवरी 1942 को हुई थी।
प्रश्न: एशियन पेंट्स कंपनी का हेड ऑफिस कहां है?
उत्तर: एशियन पेंट्स कंपनी का हेड ऑफिस महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।
प्रश्न: एशियन पेंट्स के चेयरमैन कौन है?
उत्तर: एशियन पेंट्स के चेयरमैन का नाम अश्विन दानी है।
प्रश्न: एशियन पेंट्स कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?
उत्तर: एशियन पेंट्स कंपनी में 7 हज़ार से ज्यादा लोग काम करते हैं।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेने के बारे में समूची जानकारी ले ली है। इसमें आपने जाना कि यदि आपको एशियन पेंट्स की डीलरशिप लेनी हुई तो आपको क्या कुछ करना होगा और किस प्रक्रिया के तहत आपको एशियन पेंट्स का काम मिल पाएगा।