Assam Bijli Bill Check Online in Hindi : दोस्तों, आज हम एक बार फिर पूर्वोत्तर भारत के महत्वपूर्णं राज्य असम में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं।
असम बिजली बिल चेक करने का तरीका बहुत ही सरल है। आप Assam Electricity Bill Status चेक करने के लिये यहां की विद्धुत प्रदाता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Assam Bijli Bill देख सकते हैं।
इसके अलावा तमाम पेमेंट वॉलेट ऐप्स के जरिये भी Assam Bijli Bill Online चेक किया जा सकता है। असम में बिजली बिल स्टेटस चेक करना कोई मुश्किल काम नहीं है।
यदि आपको इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो आप घर बैठे ही अपना असम इलेक्ट्रिसिटी बिल मोबाइल के जरिये देख सकते हैं। इसलिये हम आपको इस पोस्ट में असम बिजली बिल कैसे देखें? के बारे मे विस्तार से तथा Step by Step Information देने जा रहे हैं। कृप्या ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Assam Bijli Bill Check करने के लिये Consumer Number क्यों डाला जाता है?
Assam Bijli Bill Consumer Number Kya Hota Hai? जब आप अपने राज्य की विद्धुत वितरण कंपनी की वेबसाइट पर अथवा किसी पेमेंट वॉलेट ऐप पर असम बिजली बिल चेक करने का प्रयास करते हैं।
तब आपको अपना Consumer Number डालने को बोला जाता है। कंज्यूमर नंबर को हिंदी भाषा में उपभोक्ता संख्या कहा जाता है। यह एक यूनीक आईडी होती है। जिससे उपभोक्ता की पहचान स्पष्ट होती है।
चूंकि यह एक बहुत Important Number होता है। इसलिये असम के सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपना Consumer Number अवश्य ही पता होना चाहिये। क्योंकि इस नंबर के आभाव में आप अपना बिजली बिल Online Check नहीं कर सकते हैं।
Also Read :
आपको Assam Bijli Bill Consumer Number कैसे मिल सकता है?
How to Find Your Consumer Number : यदि आप Electricity Customer हैं, तो यकीनन आपके घर में Assam Electricity Department के द्धारा प्रिंटेड बिजली बिल हर माह भेजा जाता होगा।
आप अपने इसी पुराने बिल से अपना Consumer Number (उपभोक्ता संख्या) मालूम कर सकते हैं। यह संख्या प्रत्येक बिल पर स्पष्ट रूप उल्लिखित होती है। उदाहरण के लिये ऊपर दी गयी Assam Bijli Bill Image देखें।
Also Read :
Documents Required for Assam Bijli Bill – असम बिजली बिल देखने के लिये कुछ जरूरी दस्तावेज
- एक अदद स्मार्टफोन
- अपनी उपभोक्ता संख्या
- UPI ID
- पेमेंट वॉलेट ऐप
- इंटरनेट कनेक्शन
- यूपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
APDCL Official Website से Assam Electricity Bill Status Kaise Check Kare
How to Check Assam Electricity Bill 2024 : दोस्तों असम बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आपको Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) की आधिकारिक वेबसाइट apdcl.org पर जाना होगा।
- असम बिजली बिल देखने के लिये आप इस Link पर Click करें
- ऊपर दिये गये Link पर Click करते ही आप Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको नीचे की ओर Know Your Assam Bijli Bill का एक Option दिखाई पड़ता है। आप इस पर Click करें।
- इतना करते ही Next Page ओपन होता है और आपको APDCL Consumer View Bill सेक्शन में कुछ जरूरी Information Fill करने को बोला जाता है।
- यहां आप सबसे पहले अपनी Consumer ID डालें।
- फिर सामने दिखाई पड़ रहा कैप्चा कोड Enter करें।
- अंत में Verify बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा इतना करते ही असम बिजली बिल का पूरा ब्यौरा खुल कर सामने आ जाता है।
असम बिजली बिल SMS सेवा के जरिये कैसे पता करें?
दोस्तों असम में यदि आपके पास इंटरनेट सेवा नहीं है, या फिर आपका इंटरनेट डेटा खत्म हो गया है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।
आप असम में बिना इंटरनेट के भी अपना बिजली बिल स्टेटस पता कर सकते हैं। कृप्या नीचे दिये गये Steps Follow करें।
- आप ऊपर दी गयी इमेज के अनुसार सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में BILL टाइप करें।
- फिर Space दें।
- इसके बाद 11 or 12 Digit की Consumer ID डालें।
- अंत में 8424882488 पर भेज दें।
- इतना करते ही आपको APDCL के द्धारा रिटर्न SMS भेज दिया जाता है, जिसमें आपके घर में उपयोग की गयी बिजली का पूरा ब्यौरा तथा Status होता है।
My Bijulee App से Assam Electricity Bill कैसे देखें?
My Bijulee App APDCL का एक Official App है।
इस App के जरिये भी आप अपना असम बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में My Bijulee App Download करना होगा।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें।
- इसके बाद Sign Up प्रोसेस पूरा करें।
- यहां आपको Know Your Bijli Bill का विकल्प नजर आयेगा।
- आप इस पर Click करें।
- इसके बाद आप अपनी उपभोक्ता संख्या डाल कर इंटर करें।
- इतना करते ही आपके घर का वर्तमान बिजली बिल स्टेटस खुल कर सामने आ जाता है।
गूगल Pay App से Assam Bijli Bill घर बैठे कैसे देखें?
असम बिजली बिल देखने के लिये सबसे बढि़या पेमेंट वॉलेट ऐप Google Pay है। इस ऐप पर अपना बिजली बिल चेक करना बहुत ही सरल और सुरक्षित है।
- यदि आपके मोबाइल में अभी तक गूगल पे मौजूद नहीं है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लें और साइन अप प्रोसेस पूरा करके Active कर लें।
- इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
- यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
- Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
- हम यहां Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) को Select कर रहे हैं।
- इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को कहेगा।
- आप यहां अपना बिजली Consumer ID डालें।
- बिजली उपभोक्ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer ID डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल Show होने लगेगा।
Paytm APP से असम इलेक्ट्रिसिटी बिल Online चेक कैसे करें?
- Paytm App से Assam Bijli Bill Online Check किया जा सकता है व तुरंत बिजली बिल का Payment भी किया जा सकता है।
- सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में पेटीएम ऐप को Google Play Store के जरिये डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद पेटीएम Open करें।
- यहां Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
- इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- Next Page पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Assam का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) का चयन कर रहे हैं।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल का स्टेटस सामने आ जाएगा। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्तेमाल कर चुके हैं।
असम बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर
Helpline Numbers for Assam Electricity Bill – 1912
Online Assam Electricity Bill Related FAQ
ऑनलइन असम बिजली बिल क्या है?
आज से कुछ समय पहले प्रदेश के लोगों को अपने बिजली बिल की जाँच करने के लिए विभाग से जुड़े कार्यालयों में या बिजली घरों में जाना होता था। जिस कारण उनके समय और पैसों दोनों की बहुत बर्बादी होती थी। इसलिए विभाग द्वारा अब बिजली बिल को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। जिसे ऑनलाइन बिजली बिल कहते है।
असम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
यदि आप ऑनलाइन असं बिजली बिल की जाँच ऑनलइन माद्यम से करना चाहते है तो बहुत आसानी से Assam Power Distribution Company Ltd की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है या फिर आप google Pay, Phone Pay, Paytm के माध्यम से भी असम शेष बिजली बिल की जाँच कर सकते है जिन सभी के बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है।
असम ऑनलाइन बिजली बिल की जाँच करने के लिए हमारे पास क्या – क्या होना आवश्यक है?
कोई भी बिजली उपभोक्ता असम बिजली बिल की जाँच करना चाहता है तो उसके पास बिजली उपभोक्ता संख्या होनी चाहिए। जो उसे किसी पुराने बिजली बिल या बिजली कनेशन से सम्बंधित कागज पर देखने को मिल जाएगी। और इसके अलावा एक तेज़ इंटरनेट कनेक्शन और ऐंड्रोइड डिवाइस का होना आवश्यक है।
क्या असम बिजली बिल को ऑनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति जाँच सकता है?
जी हाँ! असम बिजली बिल को ऑनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति जाँच सकता है क्योंकि इसके लिए कोई विशेष आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है केवल उपभोक्ता संख्या की आवश्यकता होती है जो हर बिजली उपभोक्ता के पास उपलब्ध होती है और अगर आपके पास बिजली उपभोक्ता संलिए नहीं भी है तो आप अपने बिजली घर या बिजली उपघर में जाकर इसे प्राप्त भी कर सकते है।
ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल की जाँच करने के लिए हमें किसी शुल्का का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल की जाँच करना चाहते है तो आपको किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि विभाग द्वारा ये सुविधा प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की सहायता के लिए पूणतया निःशुल्क शुरू की गयी है।
असम बिजली विभाग हेल्प लाइन नंबर नंबर क्या है?
अगर आपको बिजली बिल से सम्बंधित कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहती है या विभाग से जुडी कोई शिकायत या सुझाव प्रदान करना कहते है तो इसके लिए विभाग द्वारा 1912 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर आप 24*7 संपर्क कर सकते है और विभाग से जुडी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट असम बिजली बिल कैसे देखें? असम ग्रामीण बिजली बिल – Assam Bijli Bill Check Online यदि आप Assam Electricity Bill Status, Electricity Bill Check Assam से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।