Assam Ration Card List Kaise Dekhe – असम राशनकार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें

How to check Assam Ration Card List in Hindi : दोस्‍तों आज हम आपको पूर्वी भारत के राज्‍य असम की राशनकार्ड लिस्‍ट को ऑनलाइन देखने का Step by Step तरीका बताने जा रहे हैं।

असम सरकार राज्‍य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्‍ती दर पर दाल, चावल, गेहूं इत्‍यादि सस्‍ती दर पर उपलब्‍ध कराती है।

How to check Online Assam Ration Card List in Hindi

असम की इस सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ यहां के बीपीएल तथा एपीएल राशनकार्ड धारकों को मिलता है।

लेकिन राज्‍य के लोगों को सस्‍ते गल्‍ले अथवा चावल का वितरण उसी दशा में किया जाता है, जब उनके पास एक वैध राशन कार्ड होता है।

इसलिये राशनकार्ड बनवाने के तुरंत बाद हमें Assam Ration Card List में ऑनलाइन नाम देखने की जरूरत पड़ती है। ताकि पता चल सके कि हमारा असम राशन कार्ड अभी तक बना है अथवा नहीं।

Assam Ration Card List 2024 कैसे देखी जाती है?

Online Assam Ration Card List 2024 देखने के लिये आपको Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Government of Assam के Public Distribution System की वेबसाइट पर जाने की आवश्‍यक्‍ता पड़ती है।

चूंकि यह वेबसाइट असम सरकार के खाद्ध एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है। इसलिये यहां असम का कोई भी नागरिक अपना राशनकार्ड तथा Assam Ration Card List 2024 में दर्ज नाम की वास्‍तविक स्थिति पता कर सकता है।

Also Read :

Online Assam Ration Card List देखने का Step by Step आसान तरीके

दोस्‍तों, असम में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें Online Assam Ration Card List देखने का सही तरीका मालूम नहीं है। इसलिये हम आपको नीचे Assam Ration Card List Kaise Dekhe? की चरणबद्ध जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

असम राशनकार्ड लिस्‍ट में अपना नाम चेक करने के लिये आपको Public Distribution System Assam की आधिकारिक वेबसाइट pds.assam.gov.in पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Public Distribution System Assam के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Assam Ration Card List Process in Hindi
  • यहां आपको Left Side में नीचे की ओर Ration Card Report का एक विकल्‍प नजर आएगा।
  • आपको यहां Ration Card Report पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा यहां क्लिक करते ही एक POP UP शो हो होगा।
  • POP UP में “This link shall take you a page outside the PDS Portal” का निर्देश दिखाई देगा। आपको इस पॉप अप में OK को Select करना है।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आप Assam – Report on Category Wise No of Ration Cards in Districts 2024 की एक अपडेटेड सूची दिखाई पड़ेगी।
  • इस सूची में असम से सभी जिलों का डाटा होगा। अब आपका संबंध जिस जिले से है। आप उस जिले के लिंक पर क्लिक करें।
Jila Suchi
  • जैसे मैं यहां Dibrugarh जिले पर क्लिक कर रहा हूं।
  • अब आप डिब्रूगढ़ की तहसील वाले पेज पर पहुंच जाते हैं। अब आप संबंधित तहसील पर क्लिक करें।
Tehsil List
  • मैं यहां Dibrugarh West पर क्लिक कर रहा हूं।
  • क्लिक करते ही हम Village Wise List पर पहुंच जाते हैं।
  • अब आपका संबंध जिस गांव है, आप उस पर क्लिक करें।
Village List
  • मैं यहां Bhogamur Gaun पर क्लिक कर रहा हूं।
  • इसके आप जिस पेज पर पहुंचते हैं। वहां आपको उस गांव में मौजूद सभी लोगों के नाम और राशनकार्ड दिखाई पड़ने लगते हैं।
Final List
  • इस Assam Ration Card List में Applicant Name, पिता का नाम तथा राशन कार्ड का प्रकार दिखाई पड़ता है।
  • इस प्रकार आप असम राशन कार्ड लिस्‍ट 2024 में मोहल्‍ला स्‍तर तथा गांव स्‍तर पर बने हुये सभी लोगों के राशन कार्ड तथा उसमें दर्ज नाम को चेक कर पाते हैं।

क्‍या असम राशन कार्ड लिस्‍ट ऑनलाइन चेक करने के लिये शुल्‍क चुकाना पड़ता है?

जी नहीं, यदि आप असम के खाद्ध एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम Ration Card List 2024 में चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिये अपको कोई पैसा नहीं देना होगा। यह सेवा एक दम फ्री है।

असम राशन कार्ड सूची में नाम शामिल होने के बाद कब से मिलना चालू होता है?

जैसे ही आपका नाम असम राशन कार्ड सूची 2024 में शामिल कर लिया जाता है। वैसे ही आपको राशन मिलना शुरू हो जाता है। लेकिन इस राशन को पाने के लिये आपके पास नया राशन कार्ड होना जरूरी है।

असम में नया राशनकार्ड कहां मिलता है?

जब आप नये राशन कार्ड के लिये आवेदन करते हैं, तब जांच प्रक्रिया के बाद आपका नाम सबसे पहले Assam Ration Card List में शामिल किया जाता है। जिसके बाद आपके जिले में मौजूद Food, Civil Supplies and Consumer विभाग के द्धारा आपको नया राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।

क्‍या असम में राशन कार्ड रखने वाला प्रत्‍येक व्‍यक्ति राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के दायरे में आता है?

जी हां, असम सरकार National Food Security Act 2013 को 2015 में अपने यहां लागू कर चुकी है। इस कानून के दायरे में असम के 2.52 करोड़ राशनकार्ड धारक आते हैं।

राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून असम में लागू हो जाने के बाद यहां लोगों को राशन पर मिलने वाले अनाज पर High सब्सिडी प्राप्‍त होती है।

असम में राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा योजना (NFSA-13) के तहत राज्‍य के APL / BPL / MMASY / AAY राशनकार्ड धारकों को हर माह बहुत ही सस्‍ती दर पर खाद्धान्‍न उपलब्‍ध हो जाता है।

क्‍या एक बार Assam Ration Card List में नाम दर्ज हो जाने के बाद, खाद्ध विभाग नाम को हटा सकता है?

जी हां, दोस्‍तों, असम में जब किसी को नया राशन कार्ड जारी किया जाता है, तब उसे नियम व शर्तों व पात्रता संबंधी नियमों की जांच पड़ताल अच्‍छी तरह करनी होती है।

इसके अलावा नियम व शर्तो पर अपनी सहमति जताते हुये, दस्‍तावेज संलंग्‍न करने पड़ते हैं। यदि आप सस्‍ता अनाज पाने वाले लोगों की श्रेंणी में नहीं आते हैं, तो जांच के उपरांत आपका राशन कार्ड असम के खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा निरस्‍त किया जा सकता है। साथ ही आपको दंडात्‍मक कार्रवाही का भी सामना करना पड़ सकता है।

असम में पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे होता है?

असम में समय समय पर पुराने राशनकार्ड निरस्‍त कर लोगों को नये राशन कार्ड उपलब्‍ध कराये जाते हैं। जब पुराने राशन कार्ड में मौजूद कॉलम पूरी तरह भर जाते हैं, तब सरकार को नया राशन कार्ड उपभोक्‍ताओं को सौंपना पड़ता है।

इसके लिये पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया जाता है। जिसके लिये लोगों को एक फार्म भर कर अपने जिले के खाद्ध विभाग में जमा करना होता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Assam Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप How to check Online Assam Ration Card List in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]