Atal Pension Yojna In Hindi – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया था। जिसके अंतर्गत आठ करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना की अपार सफलता के पश्चात प्रधानमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों के लिए कई और योजनाओं की शुरुआत की। इसमें 2 प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और दूसरी योजना Atal Pension Yojna है।
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। और बूढ़े हो रहे भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना क्या है? और इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं? साथ ही अटल पेंशन योजना online, अटल पेंशन योजना की पात्रता, अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई, अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई, अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी 2024 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़े।
PM Atal Pension Yojna क्या है?
Atal Pension Yojna भारत के बूढ़े हो रहे नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लागू की गई है। इस योजना का लाभ समाज के निम्न और मध्यम वर्ग के लोग प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना समाज के ऐसे लोगों को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा समाज के गरीब लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही भारत सरकार ने 5 साल तक साल अंश दाता के अंशदान का 50% या ₹1000 जो भी कम हो उसका योगदान देने का निर्णय लिया है। यह अंशदान सिर्फ उन्हीं लोगों को प्राप्त होगा जो आयकर दाता नहीं है ।
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
शुरुआत | 1 जून 2015 |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
लाभ | बचत खाता |
लाभार्थी | वरिष्ठ नागरिक |
आवेदन पत्र डाउनलो लिंक | https://jansuraksha.gov.in/Forms-APY.aspx |
अटल पेंशन योजना का शुभारंभ करने से पहले फरवरी 2015 के बजट भाषण में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा था –
दुखद है कि जब हमारी युवा पीढ़ी को ही होगी तब उसके पास कोई भी टेंशन नहीं होगी। प्रधानमंत्री जन धन योजना की अपार सफलता से प्रोत्साहित होकर मैं सभी भारतीयों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के सजन का प्रस्ताव करता हूं। इससे सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी दुर्घटना वृद्धा वस्था मे हवाओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
अटल पेंशन योजना डिटेल्स 2024 इन हिंदी –
इन्हीं उद्देश्यों के साथ राष्ट्रीय पेंशन योजना के तौर पर Atal Pension Yojna का शुभारंभ 1 जून 2015 से किया गया। इस योजना के अंतर्गत व असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन का लाभ पहुंचाना। और उन्हें हर महीने न्यूनतम भागीदारी के साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
इस योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्रों या ऐसे सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग, जिन्हें किसी पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत जब वह 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे। तब उन्हें 1000, 2000, 3000, 4000 या ₹5000 की स्थाई पेंशन मिल सकती है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन का निर्धारण आवेदनकर्ता द्वारा जमा की जा रही अंशदान राशि और उसकी उम्र पर किया जाएगा। इसके साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी की मृत्यु होने के पश्चात उसका जीवन साथी भी पेंशन के लिए दावा कर सकता है। और जीवनसाथी की मृत्यु के पश्चात नॉमिनी को अर्जित धन राशि लौटा दी जाएगी।
Atal Pension Yojna के लिए पात्रता मापदंड –
सरकार द्वारा Atal Pension Yojna भारत के नागरिकों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले हर व्यक्ति को कम से कम 20 साल तक अंशदान देना होगा। तभी वहां इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के लिए कोई भी बैंक खाता धारी जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का सदस्य नहीं है, आवेदन कर सकता है।
Atal Pension Yojna के लिए कुछ आवश्यक जानकारी –
Atal Pension Yojna की कुछ आवश्यक जानकारी इस प्रकार है –
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी यदि लगातार छह महीने तक कोई धनराशी नहीं जमा करता है। तो उसका खाता सील कर दिया जाएगा।
- इसके साथ ही यदि लगातार 12 महीने तक कोई धनराशि जमा नहीं की जाती है। तो लाभार्थी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
- अगले स्टेप में यदि लाभार्थी लगातार 24 महीने तक कोई धनराशि नहीं जमा करता है। तो उसका खाता पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
अटल पेंशन योजना को बंद करना –
अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी सामान्य परिस्थितियों में इस योजना से 60 वर्ष तक बाहर नहीं निकल सकता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही वारिस योजना से बाहर निकल सकता है।
Atal Pension Yojna में पंजीकरण कैसे कराएं –
यदि आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई करना चाहतें हैं तो Atal Pension Yojna के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/Forms-APY.aspx पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां पर आपको लगभग सभी भारतीय भाषाओं जैसे – अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला,कन्नड़, उड़िया में फार्म उपलब्ध है। आप अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं।
Atal Pension Yojna ने अपना पंजीकरण करवाने के लिए लाभार्थी को पहले आवेदन फार्म भरकर अपने बैंक में जमा करना होगा। आवेदन फार्म में खाता नंबर, जीवनसाथी का नाम,नामनी का नाम और एड्रेस वगैरा भरना होगा। सही सही जानकारी करने के पश्चात आवेदन फार्म बैंक में जमा करना होगा। फार्म में अंशदान की राशि को पहले से ही सुनिश्चित करना होगा। कि आप कितनी धनराशि मासिक जमा कर सकते हैं। यदि आप उस धनराशी को समय पर जमा नहीं कर पाएंगे। तो आप को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। जो की इस प्रकार है –
- ₹100 तक मासिक अंशदान पर ₹1 जुर्माना
- ₹101 से ₹500 तक मासिक अंशदान पर ₹2 जुर्माना
- 501 से ₹1000 की मासिक अंशदान पर ₹5 जुर्माना
- एक हजार एक से अधिक मासिक अंशदान पर ₹10 जुर्माना
Atal Pension Yojna में कौन नहीं खुलवा खाता –
सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं। वे अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते।
अटल पेंशन योजना में धन निकाशी कब कर सकतें हैं –
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत धन निकाशी के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं, जिनका पालन करके आप बिना किसी नुकसान के आसानी से अपने पैसे निकाल सकतें हैं। जिन परिस्थितियों में आप धन निकाशी कर सकतें हैं वह इस प्रकार है –
बिमा धारक द्वारा 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर :- 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर आप संबंधित बैंक को गारंटी न्यूनतम मासिक पेंशन या अधिक मासिक पेंशन निकासी के लिए एप्लीकेशन दे सकतें हैं। मासिक पेंशन की समान राशि बिमा धारक की मृत्यु पर पति या पत्नी प्रदान की जाती है। बिमा धारक और पति या पत्नी दोनों की मौत होने पर 60 साल की उम्र तक जमा धनराशी को कानूनी उत्तराधिकारी को वापस कर दिया जाता है।
60 साल की उम्र के बाद किसी भी कारण की वजह से ग्राहक की मृत्यु के मामले में :- बिमा धारक की मृत्यु के मामले में पेंशन पति या पत्नी को प्रदान किया जाता है। और यदि दोनों की मृत्यु (बिमा धारक और पति या पत्नी) हो जाती है तो 60 साल की उम्र तक जमा धनराशी नामांकित को प्रदान की जाती है।
60 साल की उम्र से पहले बाहर निकलना :-
यदि कोई बिमा धारक अपनी इच्छा अनुसार एपीवाई से बाहर निकलना चाहता है, तो उसे केवल एपीवाई में उनके द्वारा जमा की गई राशी और उस राशी पर अर्जित शुद्ध वास्तविक अर्जित आय के साथ-साथ खाते के रखरखाव शुल्क घटाने के बाद जो धनराशी बनेगी वो वापस किया जाएगा।
60 साल की उम्र से पहले ग्राहक की मृत्यु :- यदि बिमा धारक की 60 वर्ष से पहले मृत्यु हो जातो है तो इस मामले में, एपीवाई खाते में शेष अवधि के लिए जब तक मूल बिमा धारक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता, निहित योगदान अपने नाम में जारी रखने का हक पति या पत्नी के पास उपलब्ध होगा। बिमा धारक का पति या पत्नी मृत्यु पर वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा जो बिमा धारक को देय था। या फिर एपीवाई के तहत जमा सम्पूर्ण राशी नामिती व्यक्ति को लौटा दी जाएगी।
और अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर –
Official website – https://jansuraksha.gov.in/
National Toll Free : 1800-180-1111 / 1800-110-001
अटल पेंशन योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब
अटल पेंशन योजना क्या है?
यह एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है जिसके तहत नागरिको के लिए पेंशन प्रदान की जाएगी।
अटल पेंशन योजना की शुरुआत कब और किसके द्वारा की गई?
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 को किया गया था.
अटल पेंशन योजना का लाभ क्या है?
यदि कोई नागरिक 5 साल तक लगतार अंशदान करता है तो भारत सरकार के द्वारा उस व्यक्ति के अंशदान पर सरकार के द्वारा उससे 5000 रूपये प्रति महा पेंशन प्रदान की जाएगी।
अटल पेंशन योजना के लिए किन नागरिको के लिए पात्र मानाने जायेगे?
देश के 18 वर्ष से 40 वर्ष के सभी नागरिको के लिए इस योजना का पात्र बनाया गया है.
अटल पेंशन योजना करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश बूढ़े हो रहे लोगों को पेंशन का लाभ पहुंचाना तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
तो दोस्तों यह थी Atal Pension Yojna के बारे में जानकारी यदि आपको यह जानकारी। अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगें।। धन्यवाद।।
Kya income tax payee is yojna (APY) ko chalu kara sakta h.
yadi customer ne 60 years tak payment kiya hai uske bad 61 vi years me uski death ho gai to uska kya benift milega?
हा मिलेगा
i im ghhtn heuyteb kyuua
इसमें पैसे कब मिलने लगेगा
उपर आपको बताया गया है 60 की उम्र पूरी करने के बाद मिलना शुरू होगा |
apply kaise kre…
Upr aapko sari jankari di gai hai
AYUSHMAN BHART SCHEME ME VLE HOLDER KAISE REGISTRATION KARE
Aapko apne district manager se samprk krna hoga.
इसमें यह नहीं बताया गया है कि कितना अंशदान करने पर बाद में कितना मासिक रूपया लाभार्थी को मिलेगा
आपको कम से कम 1000 हर महीने पेंशन मिलेगा | ये आपके द्वारा दिए गए अंशदान पर निर्भर करता है | आपको कितना अंशदान देने पर कितना पेंशन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी ऑफिसियल डॉक्यूमेंट में नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके चेक कर सकतें हैं |
https://www.jansuraksha.gov.in/Files/APY/English/About-APY.pdf