मोबाइल से ATM Card Block & Unblock Kaise Kare ? ATM Card Block Hone Par Kya Kare ?

मोबाइल से ATM Card Block & Unblock Kaise Kare – आज देश के हर एक नागरिक का अपना खुद का बैंक अकाउंट है | और हर नागरिक अपनी पूरी बचत को अपने बैंक खाते में ही जमा करके रखता है | बैंक अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करते हैं | अकाउंट ओपन करते समय ही अब लगभग सभी बैंक आपको ATM कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग , चेक बुक जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं | लगभग हर बैंक खाता धारक व्यक्ति के पास ATM कार्ड होता है | ATM से ग्राहकों को काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं | ATM का उपयोग करके ग्राहक कहीं भी जरूरत पड़ने पर अपने खाते से धनराशि निकाल सकते हैं | साथ ही आप ATM का उपयोग करके किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से शॉपिंग कर सकते हैं | और अन्य प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |

मोबाइल से ATM Card Block & Unblock Kaise Kare ? ATM Card Block Hone Par Kya Kare ?

ATM के द्वारा जहां काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं | वहीं पर थोड़ा खतरा भी रहता है | यदि किसी व्यक्ति को आपके ATM कार्ड का नंबर , CVV नंबर और आप के एटीएम का पासवर्ड किसी व्यक्ति को पता चल जाए , या फिर आप का ATM कार्ड नंबर , सीवीवी नंबर और आपका मोबाइल थोड़े समय के लिए किसी व्यक्ति को मिल जाए | तो वह व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में जमा धनराशि को निकाल सकता है | इसके साथ ही यदि आप का ATM कार्ड कहीं खो जाता है | चोरी हो जाता है | तब भी आपको काफी खतरा हो जाता है | आप की ATM कार्ड डिटेल्स का उपयोग करके कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में जमा धनराशि का गलत उपयोग कर सकता है |

ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही अपने ATM Card Block करा देना चाहिए | ताकि कोई व्यक्ति आपके ATM कार्ड का दुरूपयोग ना कर सके | यदि आपका भी ATM कार्ड कहीं खो गया | या आपके एटीएम कार्ड की डिटेल्स किसी व्यक्ति के पास पहुंच चुकी है | तो आपको तुरंत ही अपना एटीएम कार्ड ब्लॉककरा देना चाहिए | यदि आप अपना ATM Card Block करना चाहते हैं | boi atm card block kaise kare , atm card se chori kaise kare , sbi atm block number , एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी , एटीएम ब्लॉक कैसे करे ? तो आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप अपना ATM कार्ड कैसे ब्लॉक कर सकते हैं |

Contents show

ATM Card Block करने का तरीका –

अलग अलग बैंकों में अलग-अलग तरीकों के द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान की गई है | बैंक द्वारा प्रदान की गई किसी भी एक सुविधा का उपयोग करके ग्राहक अपने ATM Card Block करा सकते हैं | जिससे उनका ATM कार्ड खो जाने पर कोई व्यक्ति उसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा | ATM Card Block करने के प्रमुख तरीके कुछ इस प्रकार हैं –

बैंक कस्टमर केयर में कॉल करके ATM Card Block करना –

यदि आपका ATM कार्ड कहीं खो जाता है | या फिर चोरी हो जाता है | तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने ATM Card Block कर सकते हैं | एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से आपके ATM Card का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है | कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक करते समय आपको बैंक द्वारा एक रिफरेंस नंबर भी प्रदान किया जाएगा | जिसका उपयोग करके आप बैंक द्वारा फिर से नया ATM कार्ड प्राप्त कर सकते हैं | प्रमुख बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार हैं | जिनका उपयोग करके आप अपना ATM Card Block करा सकते हैं |

1. AXIS BANK Toll-Free Number – 1800 419 5959 or 1800 419 6969

2. ANDHRA BANK Toll-Free Number – 1800 425 1515

3. ALLAHABAD BANK Toll-Free Number – 1800 226 061

4. BANK OF BARODA Toll-Free Number – 1800 102 4455

5. BHARATIYA MAHILA BANK Toll-Free Number – 011- 47472100

6. DHANLAXMI BANK Toll Free Number – 1800 425 1747

7. IDBI BANK Toll-Free Number – 1800 200 1947

8. KOTAK MAHINDRA BANK Toll-Free Number – 1800 102 6022

9. SYNDICATE BANK Toll-Free Number – 1800 425 5784

10. PUNJAB NATIONAL BANK (PNB) Toll-Free Number – 1800 122 222

11. ICICI BANK Toll-Free Number – 1800 102 4242

12. HDFC BANK Toll-Free Number – 1800 227 227

13. BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 22 0229

14. CANARA BANK Toll-Free Number – 1800 425 0018

15. CENTRAL BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 200 1911

16. KARNATAKA BANK Toll-Free Number – 1800 425 1444

17. INDIAN BANK Toll-Free Number – 1800 4250 0000

18. STATE BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 425 3800

19. UNION BANK OF INDIA Toll-Free Number – 1800 22 22 44 or 1800 208 2244

20. UCO BANK Toll-Free Number – 1800 103 0123

21. VIJAYA BANK Toll-Free Number – 1800 425 5885 or 1800 425 9992 or 1800 425 4066

22. YES BANK Toll-Free Number – 1800 2000

23. KARUR VYSYA BANK Toll Free Number – 1860 200 1916

24. FEDERAL BANK Toll-Free Number – 1800 420 1199

25. INDIAN OVERSEAS BANK Toll-Free Number – 1800 425 4445

26. SOUTH INDIAN BANK Toll-Free Number – 1800 843 1800

27. SARASWAT BANK Toll-Free Number – 1800 22 9999

28. CORPORATION BANK Toll-Free Number – 1800 445 3555

29. PUNJAB SIND BANK Toll-Free Number – 1800 419 8300

30. STATE BANK OF HYDERABAD (SBH) Toll-Free Number – 1800 425 1825

31. STATE BANK OF PATIALA Toll-Free Number – 1800 180 2010

32. STATE BANK OF TRAVANCORE Toll-Free Number – 1800 425 7733

33. STATE BANK OF MYSORE Toll-Free Number – 1800 425 2244

34. STATE BANK OF BIKANER AND JAIPUR Toll-Free Number – 1800 180 6005

35. CITI BANK Toll-Free Number – 1800 44 2265

36. LORD KRISHNA BANK Toll-Free Number – 1800 11 2300

37. ORIENTAL BANK OF COMMERCE Toll-Free Number – 1800 180 1235

38. ABN AMRO BANK Toll Free Number – 1800 11 2224

SMS भेज कर ATM Card Block करना –

आज लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को SMS भेज कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान की गई है | यदि किसी ग्राहक का ATM कार्ड खो जाता है | या फिर चोरी हो जाता है | तो वह ग्राहक बैंक द्वारा निर्धारित नंबर पर SMS भेज कर अपना ATM Card Block करा सकता है | बैंकों के SMS नंबर आप बैंक की ऑफिसियल साईट से प्राप्त कर सकतें हैं | जहाँ आप SMS भेजकर अपना ATM Card Block करा सकतें हैं |

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ATM Card Block करना –

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं | तो आप बड़ी आसानी से अपने इंटरनेट बैंकिंग द्वारा ATM Card Block कर सकते हैं | जब भी आप का ATM कार्ड कहीं खो जाता है | अथवा किसी ने आप का ATM कार्ड चोरी कर लिया है | तो आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके तुरंत ही ATM कार्ड को लॉक कर दें | जिससे आप के एटीएम कार्ड का कोई व्यक्ति दुरुपयोग नहीं कर पाएगा |

Total Time: 20 minutes

इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें –

बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में username और password डालकर लॉग इन करें |

ATM Card Services पर क्लीक करें –

अकाउंट में लॉग इन करके “ATM Card Services>Block ATM Card” link पर क्लीक करें |

अपना उस अकाउंट को सेलेक्ट करें

अब आप अपना उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसका  ATM Debit Card ब्लाक करना चाहतें हैं |

एटीएम कार्ड सेलेक्ट करें

एटीएम कार्ड सेलेक्ट करें और “Submit” बटन पर क्लीक करें | और अपनी डिटेल्स Verify करके  confirm बटन पर क्लीक करें|

OTP वेरिफिकेशन करें –

अब आपके रजिस्टरेड मोबाइल नंबर पर SMS OTP आएगा | जिसे दिए गए बॉक्स में फिल करके Verify करें |

रिफरेन्स नंबर नोट करें –

अब आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो जायेगा | और आपको एक रिफरेन्स नंबर भी मिल जायेगा | जिसका उपयोग करके नया एटीएम ले सकतें हैं |

बैंक को ईमेल भेजकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करना –

आप बैंक द्वारा प्रदान की गई कस्टमर केयर ईमेल ID पर मेल भेजकर भी अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं | अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग कस्टमर केयर ईमेल ID होते हैं | जिन्हें आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं | कस्टमर केयर ईमेल id पर आप मेल भेज कर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं |

नजदीकी शाखा पर जाकर के ATM Card Block करना –

यदि आप का ATM कार्ड कहीं खो गया है | या फिर किसी व्यक्ति ने आप का ATM कार्ड चोरी कर लिया है | तो आप तुरंत ही अपने बैंक में स्वयं जाकर ATM Card Block करा सकते हैं | ATM कार्ड लॉक कराने के पश्चात आपको एक रिफरेंस नंबर भी प्रदान किया जाता है | इस नंबर का उपयोग करके आप दूसरा ATM कार्ड बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | जो कि अगले 48 घंटे में एक्टिव कर दिया जाता है | और फिर आप सामान्य तौर पर ATM कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |

ब्लॉक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें –

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है | कि आप बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाले विभिन्न प्रकार के तरीके का उपयोग करके अपने ATM Card Block कर सकते हैं | लेकिन आमतौर पर देखा गया है | कि ATM Card Block सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति द्वारा बार-बार गलत एटीएम पिन डालने से बैंक द्वारा कर दिया जाता है | यदि आपका भी ATM कार्ड भी बार बार गलत ATM पिन डालने के कारण ब्लॉक कर दिया गया है | तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है | आप का ATM कार्ड स्वयं ही 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो जाएगा |

लेकिन यदि आप यह प्रक्रिया लगातार तीन बार करते हैं | तो आप का ATM कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाता है | और फिर आपको ATM सुविधा प्राप्त करने के लिए बैंक में जाकर नए ATM कार्ड के लिए आवेदन करना होता है | और आपको एक नया ATM कार्ड प्रदान कर दिया जाता है |

तो दोस्तों यह थी  ATM Card Block करने के बारे में आवश्यक जानकारी | यदि आप का ATM कार्ड कहीं खो जाता है | या किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया जाता है | तो आपको तुरंत ही अपना ATM Card Block करा देना चाहिए | ताकि आपके ATM Card का कोई दुरुपयोग ना कर सके |

ATM Card Block & Unblock FAQ

मेरा एटीएम कार्ड खो गया है क्या मैं उसे ब्लॉक कर सकता हूँ?

हां अगर किसी कारण आपका एटीएम कार्ड खो गया है। तो आप हमारे वेबसाइट में दिए गए अपने बैंक से संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

क्या बैंक में जाकर खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा सकते है?

अगर आप चाहे तो बैंक में जाकर अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं। बैंक के जरिए एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने के लिए आपको बैंक शाखा प्रबंधक के लिए एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से संबंधित एप्लीकेशन लिख कर देनी होगी। कुछ दिन बाद आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

मैं अपने ब्लॉक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर सकता हूं?

अगर आपका एटीएम कार्ड बार-बार पिन डालने की वजह से ब्लॉक हो गया है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस स्थिति में 24 घंटे बाद आपका एटीएम कार्ड खुद एक्टिवेट हो जाएगा। लेकिन अगर 24 घंटे के बाद भी आप का एटीएम कार्ड एक्टिवेट नहीं होता है तो आपको बैंक शाखा में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

एटीएम कार्ड ब्लॉक है या नहीं कैसे पता करें?

एटीएम कार्ड ब्लॉक है या नहीं क्या पता करने के लिए आप किसी एटीएम में जा सकते हैं, या फिर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की कोशिश कर सकते हैं। जैसे ही आप ट्रांजैक्शन करने की कोशिश करेंगे आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक किये जाने का नोटिफिकेशन शो किया जाएगा।

यदि आपको atm card unblock kaise kare , atm card block hone par kya kare , atm block karne ka number , atm card unblock application , atm card ko unblock kaise kare , atm card unblock application in hindi , जानकारी अच्छी लगे | तो अपने दोस्तों से के साथ शेयर करना ना भूलें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (64)

    • आप बैंक शाखा में जाकर एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने से सम्बंधित एप्लीकेशन लिखकर एटीएम कार्ड अनब्लॉक करा सकते है। इसके अतिरिक्त आप नेट बैंकिंग या बैंक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी अपना ब्लॉक एटीएम कार्ड अनब्लॉक करा सकते है।

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment