|| एटीएम का कैसे पता करें? | ATM ka kaise pata kare | पास के एटीएम का कैसे पता करें? | ATM near me in Hindi | ATM near my location in Hindi | आसपास के एटीएम के बारे में कैसे पता लगाएं? ||
ATM ka kaise pata kare :- हमें किसी ना किसी काम से एटीएम जाना पड़ ही जाता है फिर चाहे वह कैश निकालना हो या कुछ अन्य काम। अब जो लोग नौकरी करते हैं और उनका वेतन बैंक खाते में आता है तो उसे निकालने के लिए एटीएम जाना ही पड़ता है। इसी के साथ ही एटीएम में जाकर केवल यही काम नहीं होता है बल्कि आप वहां अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, पिन बदल सकते हैं तथा अन्य भी कई तरह के काम कर सकते (ATM near me in Hindi) हैं।
अब यदि आपका भी बैंक में खाता है और आप अपने आसपास के किसी एटीएम का पता लगाना चाहते हैं और इसके लिए तरीका ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि किस तरह से आप अपने पास का एटीएम पता कर सकते हैं और उसके क्या कुछ तरीके होते हैं। आइये जाने पास का एटीएम पता लगाने की (ATM ka pata kaise karen) जानकारी।
एटीएम का कैसे पता करें? (ATM ka kaise pata kare)
आज के समय में हर जगह विकास कार्य हो रहा है कहीं बड़े बड़े भवन बन रहे हैं तो कहीं सड़के, पुल, सरकारी आवास, एटीएम, बैंक, कंपनी इत्यादि बन रहे हैं। ऐसे में जब चारों ओर विकास कार्य हो रहा है तो उतनी ही तेजी के साथ लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जगह जगह बैंक व एटीएम मशीन भी लगायी जा रही है। पहले के समय में केवल चुनिंदा लोगों का ही बैंक में खाता हुआ करता था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों के कारण आज के समय में लगभग हर भारतीय का अपना खाता बैंक में खुल चुका (ATM near my location in Hindi) है।
अब हम सभी उसकी सहायता से बैंकिंग प्रणाली से जुड़ गये हैं और उनके द्वारा मिल रही सुख सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। किन्तु हमें बहुत बार बैंक के साथ साथ एटीएम से भी काम पड़ता है क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोगों का वेतन बैंक खाते में ही आता है। ऐसे में यदि आपका वेतन भी बैंक खाते में आ रहा है और आप उसके लिए एटीएम का पता लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक या दो नहीं बल्कि कुल 5 तरह के तरीके बताएँगे जिनकी सहायता से आप अपने पास के एटीएम का पता लगा सकते हैं। आइये जाने किस तरह से आप अपने पास के एटीएम तक पहुँच बना सकते हैं।
गूगल पर पास का एटीएम सर्च करें
पास के एटीएम का पता लगाने के लिए लोगों के द्वारा जिस फीचर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह होता है दुनिया के सभी तरह के प्रश्नों का उत्तर देने वाला गूगल बाबा। गूगल में हर किसी की जानकारी सेव रहती है और इसे दुनिया की हरेक चीज़ के बारे में जानकारी होती है। ऐसे में आप जहाँ भी रहते हैं और आपको उसके आसपास के सभी तरह के एटीएम मशीन या बैंक का पता लगाना है तो क्यों ना इसके लिए गूगल बाबा की सहायता ही ले ली जाए।
अब यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप से पास के एटीएम का पता लगाने जा रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको गूगल को अपना स्थान एक्सेस करने की अनुमति देनी होगी। वहीं मोबाइल में भी आपको अपनी लोकेशन को ऑन करना होगा। यदि गूगल आपका स्थान ही एक्सेस नहीं कर पायेगा तो कैसे ही वह आपके पास के एटीएम का पता लगाकर देगा। उसे पता ही नहीं चलेगा कि आप हो कहाँ। जब आप स्थान का एक्सेस ऑन कर दें तो आपको बस यह लिखना है मेरे पास के एटीएम या एटीएम near me और आपका काम हो जाएगा।
अब यदि आप अपनी लोकेशन को ऑन किये बिना ही अपने आसपास के एटीएम का पता लगाना चाहते हैं तो आपको अपने स्थान का नाम लिख कर ऊपर वाला टेक्स्ट टाइप करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप उदयपुर के महाराणा प्रताप नगर में रहते हैं तो आपको गूगल पर महाराणा प्रताव नगर उदयपुर के पास के एटीएम लिख कर एटीएम को ढूँढना होगा। उसके बाद गूगल उस इलाके में जितने भी एटीएम हैं उनकी जानकारी आपको दे देगा।
गूगल मैप्स का सहारा लें
गूगल पर सीधे एटीएम का पता लगाने के बाद नंबर आता है गूगल का ही एक दूसरा फीचर जो है गूगल मैप्स। आपने भी अवश्य ही गूगल मैप्स का इस्तेमाल इससे पहले किया होगा। खासकर तब जब आप किसी बड़े शहर में गए हो या आपको एक जगह से दूसरी अनजान जगह तक पहुंचना हो। तब आप उस जगह का एड्रेस डाल कर गूगल मैप्स को निर्देश देते हैं कि वह आपकी अभी की जगह से पहुँचने की जगह तक का सही व छोटा रास्ता (ATM near me now in Hindi) दिखाए।
तो इसी गूगल मैप्स का इस्तेमाल आप अपने पास के एटीएम का पता लगाने में भी कर सकते हैं। जब आप गूगल मैप्स को खोलेंगे तो आपको सबसे ऊपर ही खोजें या सर्च करके एक विकल्प दिखाई देगा जहाँ आपको टाइप करना होगा। अब आपको उस पर केवल एटीएम टाइप करना है और उसके बाद दिख रहे खोजें बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद गूगल क्रमानुसार आपकी जगह के पास के एटीएम की एक सूची आपके सामने लाकर रख देगा। आप चाहें तो उनमे से किसी भी एटीएम के रस्ते का पता लगा सकते हैं और वो भी अपनी जगह से।
वहीं यदि आप अपने ही बैंक का एटीएम ढूंढ रहे हैं तो उसके लिए भी आप गूगल मैप्स को खोल कर सर्च बार में जाकर अपने बैंक का नाम लिख कर उसके बाद एटीएम टाइप कर के और फिर उसे ढूंढ सकते हैं। गूगल मैप्स आपके बैंक के आसपास के सभी तरह के एटीएम की सूची को निकाल कर आपके सामने रख देगा।
अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर देखें
अब जब आप एटीएम ढूंढने के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं और उसके बाद भी आपको अपने बैंक के सही एटीएम का पता नहीं मिल पा रहा है तो इसमें आपका बैंक ही आपकी सहायता कर देगा। आज के समय में बैंक चाहे छोटा हो बड़ा, राष्ट्रीय बैंक हो या ग्रामीण या राज्य का बैंक, हर बैंक की अपनी एक अलग वेबसाइट होती है और उन्होंने अपनी ऐप भी लॉन्च की हुई होती है जो ग्राहकों को नाना प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करती है।
तो इसी बैंक की वेबसाइट या ऐप की सहायता से आप अपने पास का एटीएम भी तो पता कर सकते हैं। वह बैंक की वेबसाइट आपको आपके आसपास के सभी तरह के उस बैंक के एटीएम का सटीक पता बता कर देगी। इसी के साथ ही वह बैंक कब से लेकर कब तक खुला रहता है, वहां क्या कुछ काम होता है, वहां का मैनेजर कौन है तथा वहां का फोन नंबर क्या है, इत्यादि जानकारी भी देगी। इसलिए आप अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर पास के एटीएम का पता लगा सकते (Nearest ATM location in Hindi) हैं।
बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें
अब यदि आपके पास बैंक की ऐप नहीं है या आपका फ़ोन स्मार्ट फोन नहीं है और ना ही आपको बैंक की वेबसाइट सही से चलानी आती है तो भी आपको घबराने या चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपकी हरसंभव सहायता करने और अपने पास के एटीएम का पता लगाने के लिए हर तरह के विकल्प को बताने वाले हैं। इसमें जो चौथा विकल्प आता है जिसकी सहायता से आप अपने पास के एटीएम का पता लगा सकते हैं वह होता है बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से फोन पर बात करना और उनसे यथासंभव जानकरी (How to check nearest ATM in Hindi) लेना।
इसके लिए हर बैंक का एक ग्राहक सेवा नंबर होता है जो कि बिल्कुल निःशुल्क होता है। आपको अपने मोबाइल से वह नंबर डायल करना है और कुछ विकल्पों के लिए क्लिक करने के बाद ग्राहक सेवा अधिकारी से आपकी बात करवा दी जाएगी। उसके बाद आपको अपने बैंक की कुछ सामान्य जानकारी देने के बाद उन्हें अपने स्थान का पता बता कर वहां के आसपास के एटीएम की जानकारी मांगनी है। वह अधिकारी आपको उस बैंक के आसपास के सभी तरह के एटीएम की जानकारी निकाल कर दे देगा।
RBI भी करेगी आपकी मदद
अब यदि बैंक की वेबसाइट या ऐप या ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर भी इतनी काम नहीं आ रही है या आप इसके अलावा कोई अन्य तरीका पता लगाना चाहते हैं या आप अपने पास के सभी तरह के एटीएम का पता लगाना चाहते हैं तो इसमें देश का सर्वोच्च बैंक अर्थात आरबीआई आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा या फिर उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल मिलाना होगा।
उनका प्रोसेस भी ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार वैसा ही होगा लेकिन RBI बैंक आपको एक तरह के बैंक के एटीएम की जानकारी नहीं देगा बल्कि वह आपके एरिया में स्थित हर तरह के सरकारी, निजी व अन्य तरह के बैंकों के एटीएम की संपूर्ण जानकारी आपके सामने लाकर रख देगा। इस तरह से आपको किसी भी बैंक के एटीएम में जाने और वहां की सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति होगी।
एटीएम का कैसे पता करें – Related FAQs
प्रश्न: ATM का क्या मतलब है?
उतर: ATM की फुल फॉर्म automated teller machine है।
प्रश्न: ATM का कैसे पता करें?
उतर: ATM का पता लगाने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हो।
प्रश्न: आसपास के एटीएम के बारे में कैसे पता लगाएं?
उतर: आसपास के एटीएम के बारे में जानने के लिए आप गूगल मैप्स का सहारा ले सकते हो।
प्रश्न: SBI के एटीएम का पता कैसे लगाएं?
उतर: SBI के एटीएम का पता लगाने के लिए आप बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हो।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से अपने आसपास के एटीएम का पता लगाने के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर ली हैं। हमने आपको 5 ऐसे तरीके बताए जिनके द्वारा आप आस पास के एटीएम तक पहुंच सकते हैं। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।