ऑटोमोबाइल का बिजनेस कैसे शुरू करें? | ऑटोमोबाइल बिजनेस शुरू करने के बेस्ट | Automobile Business Plan in Hindi

|| ऑटोमोबाइल बिज़नेस कैसे शुरू करें? | ऑटोमोबाइल बिज़नेस शुरू करने के बेस्ट | Automobile Business Plan in Hindi | Types of automobile industry in Hindi | ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री क्या होती है? | 10 ऑटोमोबाइल बिज़नेस आइडियाज ||

Automobile Business Plan in Hindi :- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का हमारे देश में पिछले कुछ दशकों में बहुत प्रभाव देखने को मिल रहा है। वह इसलिए क्योंकि एक समय पहले तक हमारे देश में बहुत ही कम लोगों के पास खुद का वाहन हुआ करता था और हर कोई सार्वजनिक वाहनों से ही यात्रा करता था। फिर देखते ही देखते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भूचाल आ गया और इस क्षेत्र में कई बड़ी बड़ी कंपनियां खड़ी हो गयी। किसी ने कार बनानी शुरू की तो किसी ने बाइक (Automobile business ideas in Hindi) तो किसी ने ट्रक, बस इत्यादि।

इससे ना केवल हमारा एक जगह से दूसरी जगह आना जाना आसान हो गया बल्कि चीज़ों को भी समय पर और वो भी दूर दराज के क्षेत्रों में पहुँचाना संभव (How to start automobile business in India in Hindi) हो पाया। अब तो आलम यह हो गया है कि कार किसी लग्जरी वस्तु में ना रह कर बल्कि जरुरी चीज़ बन गयी है। अब यदि किसी घर में कार ना हो तो उन्हें बहुत ही दिक्कत होती है। तो जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती चली गयी वैसे वैसे ही इस क्षेत्र में काम करने के अवसर भी निकलते चले गए।

वर्तमान समय में ऑटोमोबाइल में काम करने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है। तो यदि आप भी बिज़नेस करने के लिए कोई नया आईडिया सोच रहे (Types of automobile industry in Hindi) हैं और पैसा लगाने को तैयार है तो हम आपके साथ ऑटोमोबाइल बिज़नेस में काम करने के कुछ चुनिंदा और बेहतर विकल्प लेकर आये हैं जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए। आइए जाने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बिज़नेस करने के कौन कौन से विकल्प आप आजमा सकते हैं।

ऑटोमोबाइल बिज़नेस के आइडियाज (Automobile Business Plan in Hindi)

आज के इस लेख में हम आपके साथ ऑटोमोबाइल बिज़नेस के एक या दो नहीं बल्कि कुल 10 आइडियाज शेयर करेंगे जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं। इसमें किसी में मोटा पैसा निवेश करने की जरुरत होगी तो किसी में बहुत कम। साथ ही इसमें निवेश किये जा सकने वाले पैसों पर ही यह निर्भर करेगा कि आप आगे चल कर कितना तक लाभ कमा पाएंगे। एक तरह से कहा जाए तो यह ऑटोमोबाइल बिज़नेस पर निर्भर करेगा कि आप उसमे क्या और कितना पैसा कमाते (Small business ideas in automobile field in Hindi) हैं।

ऑटोमोबाइल बिजनेस शुरू करने के बेस्ट Automobile Business Plan in Hindi

तो यहाँ एक एक करके कुल 10 ऑटोमोबाइल बिज़नेस आइडियाज आपके सामने हैं जिनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक चुन सकते हैं और उसमे (Types of automobile business in Hindi) बिज़नेस करना शुरू कर सकते हैं।

कार कंपनी की डीलरशिप लेना

ऑटोमोबाइल बिज़नेस में जो बिज़नेस आईडिया सबसे पहले आता है वह है किसी कार कंपनी की डीलरशिप का बिज़नेस। हालाँकि यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सबसे उच्च श्रेणी का बिज़नेस माना जाता है जिसमे लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ो रुपए का निवेश करना होता है। तो यदि आपके पास निवेश करने के लिए इतना पैसा है तभी आप इस बिज़नेस में जाने का निर्णय ले। इसके लिए आपको मेहनत भी बहुत करनी होगी क्योंकि किसी भी कार कंपनी की डीलरशिप लेना कोई आसान काम नहीं होता है।

तो यदि आपको कार कंपनी की डीलरशिप लेनी है तो उसके लिए एक बड़ी जगह जो कि कम से कम 5 हज़ार वर्ग फुट की तो हो, उसका इन्तेजाम करना होगा। इसी के साथ आपको 25 से 30 करोड़ रुपए तैयार रखने होंगे। हालाँकि इसमें आपके इससे भी ज्यादा पैसे लग सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपको किसी कार कंपनी की डीलरशिप मिल भी जाती है तो आपको उनकी छोटी से लेकर बड़ी कार को खरीद कर अपने यहाँ शोरूम में रखना होगा।

इसी के साथ आपको कई अन्य जगहों पर भी खर्चा करना होगा। उदाहरण के तौर पर आपको अपने शोरूम में ही सर्विस सेंटर का निर्माण करना होगा, कई लोगों को काम पर रखना होगा, रॉयल्टी फीस के रूप में कार कंपनी को कई लाख रुपयों का भुगतान करना होगा इत्यादि।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेना

अब यदि आपके पास कार कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए इतना पैसा नहीं है तो निराश मत होइए। आप चाहे तो आज के ज़माने के अनुसार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ही एक अन्य अच्छे बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं। वह बिज़नेस है इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का जो भारतीय बाजार में तेजी के साथ पाँव पसार रहा है। साथ ही इसे भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय का भी पूरा समर्थन प्राप्त है। वह इसलिए क्योंकि पूरी दुनिया में प्रदूषण को कम करने के लिए इस दिशा में तेजी के साथ काम चल रहा है।

अब यदि आप अपने ही शहर में दौड़ रहे दुपहिया वाहनों पर नज़र दौड़ा कर देखेंगे तो पाएंगे कि आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की होड़ सी लग गयी है। हर वाहन कंपनी इस दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। तो फिर आप क्यों ना यह मौका अपने हाथ में ले लें और किसी एक बढ़िया कंपनी की डीलरशिप अपने हाथ में ले लें। हम आपको शर्त लगा कर यह बात कह सकते हैं कि इसमें आगे चल कर आपका बहुत ही लाभ होगा और यह आपके लगाए गए पैसों को कुछ ही वर्षों में पूरा कर देगा।

ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स का काम करना

अब यदि लोग किसी कंपनी से कोई वाहन खरीदते हैं फिर चाहे वह कार हो या स्कूटर या अन्य कोई वाहन। उसके बाद वे सीधे कहां जाते हैं? आपका उत्तर होगा मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी को अपना वाहन अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाना होता है। किसी को इसमें कुछ बदलवाना होता है तो किसी को इसमें एक्स्ट्रा सामान लगवाना होता है। तो ऐसे में स्पेयर पार्ट्स की दुकान भी बहुत चलती है।

तो क्यों ना आप भी इसी बिज़नेस में अपना हाथ आजमाए अपने शहर में एक अच्छी सी मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान खोल ले। यहाँ पर आप गाड़ियों के सभी तरह के और उत्तम गुणवत्ता के स्पेयर पार्ट्स रख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर कार की मैटिंग करना, गद्दी लगाना, हैंड रेस्ट इत्यादि कई तरह के स्पेयर पार्ट्स लगाना। तो एक तरह से आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मोटर स्पेयर पार्ट्स का बिज़नेस कर बहुत लाभ कमा सकते हैं।

वाहन सर्विस सेंटर खोलना

क्या आपको लगता है कि लोग जिस भी कंपनी से वाहन खरीदते हैं, वे वही से ही इसकी सर्विस करवाना पसंद करते होंगे? यदि ऐसा है तो आप ही सोचिये कि आपने अपने वहां की कंपनी से आखिरी बार सर्विस कब करवाई होगी। ज्यादातर लोग वाहन लेने के शुरूआती वर्ष में ही कंपनी से सर्विस करवाना पसंद करते हैं क्योंकि यह पहले एक दो वर्षों के लिए फ्री होती है। उसके बाद वे इसे बाहर के सर्विस सेंटर से करवाना ही पसंद करते हैं क्योंकि उसके दाम अपेक्षाकृत कम होते हैं।

हालाँकि इसमें आपके पास ज्यादातर दुपहिया वाहन ही आया करेंगे। जैसे स्पेयर पार्ट्स में ज्यादातर चार पहिया वाहन आते हैं, वैसे ही सर्विस सेंटर के बिज़नेस में मुख्यतया दुपहिया वाहन ही आते हैं। तो यदि आप ऑटोमोबाइल बिज़नेस में एक बेहतर बिज़नेस आईडिया सोच रहे हैं तो उसमे यह सर्विस सेंटर का बिज़नेस एक उत्तम विचार कहा जा सकता है। अब यदि आप उनके वाहन की अच्छे से सर्विस करके देते हैं तो वे आपके पक्के ग्राहक भी बन जाएंगे।

कार वाश का बिज़नेस

लोगों को अपनी कार धोने का समय नहीं रह गया है और ना ही वे इसमें समय लगाना चाहते हैं। यही कारण है कि आप अपने शहर में धड़ल्ले से खुलते कार वाश पॉइंट को देख पा रहे होंगे और उन पर उमड़ती भीड़ को भी। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को 100-200 रुपए खर्च करने में परहेज नहीं होता है और इस कारण उनकी कार अच्छे से चमक जाती है तो उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है।

ऐसे में कार वश पॉइंट खोलना भी एक अच्छे ऑटोमोबाइल बिज़नेस की पहचान माना जाएगा। इसके लिए आपको एक बेहतर प्लानिंग करने की जरुरत होगी और मेहनती लोगों को काम पर रखने की भी। यदि आप कामचोर लोगों को काम पर रख लेंगे तो वे लोगों की कार को अच्छे से साफ नहीं करके देंगे जिस कारण आपके बिज़नेस की छवि घटिया हो जाएगी। इसलिए कार वाश के बिज़नेस में जाना है तो आपको अपना काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करके देना होगा।

कार ड्राइविंग करने का बिज़नेस

कितने ही लोग ऐसे होते हैं जो कार खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें इसे चलाना नहीं आता है। ऐसे में वे किसी कुशल ड्राइविंग बिज़नेस से इसे सीखने के लिए आवेदन करते हैं। इस बिज़नेस में लाखों ड्राईवर काम भी कर रहे हैं जो प्रतिदिन लोगों को कार चलाने की ट्रेनिंग देते हैं। जिनके पास कार नहीं भी है, वे भी इसे सीखने की ट्रेनिंग लेते हैं ताकि जब वे अपनी कार ख़रीदे तो इसे सही से चला सके।

तो क्यों ना आप भी कार ड्राइविंग सेंटर खोल कर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक उभरते हुए बिज़नेस में कदम रखे। इसमें आपको अपने यहाँ ऐसे कुशल ड्राईवर को रखना होगा जो अपना काम पूरी लग्न के साथ करे। इस तरह के बिज़नेस में लाभ भी बहुत ज्यादा होता है क्योंकि आपका बस पेट्रोल खर्च होगा लेकिन उसके बदले में बनने वाला पैसा तीन गुणा तक होगा। तो आपको कार ड्राइविंग के बिज़नेस को बस शुरू करके देखना है और फिर देखिये इसमें होने वाली कमाई का कमाल।

ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस

आज के समय में कंपनियां और उनके द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की भरमार आ गयी है। अब तो एक एक प्रोडक्ट में आपको कई तरह की वैराइटी देखने को मिल जाएगी जिन्हें अलग अलग कंपनियों के द्वारा बनाया जा रहा होगा। अब आप किसी भी सुपरमार्केट में चले जाए, वहां आपको असंख्य उत्पाद देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं। तो यह सभी उत्पाद एक शहर से दूसरे शहर में समय पर कैसे पहुँच जाते हैं? क्या कभी आपने इस बात पर विचार किया है।

तो इसका उत्तर है मजबूत ट्रांसपोर्ट सिस्टम जिन्हें कंपनियों के द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनियों के माध्यम से किया जाता है। इसमें सभी कंपनियां ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कर रही कंपनियों से संपर्क साधती है और उन्हें अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए मोटा कमीशन देती है। तो क्यों ना आप भी इसी तरह के बिज़नेस में हाथ आजमाए और बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दे। यदि एक बार आपका चलाया यह ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस चल पड़ा तो आपको जीवनभर कभी कुछ और नहीं करना पड़ेगा।

कैब्स का बिज़नेस करना

इस तरह का बिज़नेस पहले केवल बड़े शहरों तक ही सीमित था लेकिन अब यह छोटे शहरों में भी फैलने लगा है। जिन लोगों के पास अपना वाहन नहीं होता है और वे सार्वजनिक वाहन से यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो उनके द्वारा कैब ही बुक की जाती है। यही कारण है कि बहुत ही कम समय में भारत देश में ओला व उबर का बिज़नेस बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ा है। लोगों के द्वारा हर दिन हजारों कैब को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बुक करवाया जाता है।

तो यही ओला व उबर तथा अन्य कैब कंपनी अपने यहाँ लोगों को बिज़नेस करने का मौका देती है। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं और उसके लिए आवेदन दे सकते हैं। फिर आपको कुछ कैब को बुक करना होगा या उन्हें रेंट पर लेना होगा। इसके बाद उन्हें चलाने के लिए कुशल ड्राईवर को रखना होगा जो आपके बिज़नेस को बढ़ाने में योगदान दे सके। इस तरह से लाप कैब्स का बिज़नेस कर मोटा लाभ अर्जित कर सकते हैं।

सेकंड हैंड व्हीकल को बेचने का बिज़नेस

आपने यह तो ऊपर ही जान लिया है कि वर्तमान समय में लोगों के द्वारा कितने बड़े स्तर पर वाहन ख़रीदे जा रहे हैं। अब यदि लोग उन्हें खरीद रहे हैं तो अपने पुराने वाहनों को भी तो बेच रहे होंगे ना। वह चाहे कुछ समय पहले ख़रीदा गया हो या कई वर्षों पहले, इससे अंतर नहीं पड़ता है क्योंकि उसको खरीदने वाले लोगों की कमी नही होगी। बस उसको कब खरीदा गया था, इसके हिसाब से उसकी कीमत में अंतर आ जाएगा।

तो आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इस तेजी से बढ़ते हुए बिज़नेस जिसे हम सेकंड हैंड कार सेल्स का बिज़नेस भी कहते हैं, में हाथ आजमा सकते हैं। हालाँकि इस तरह के बिज़नेस में आपको सावधानी से काम लेने की जरुरत है और जिस भी व्यक्ति से आप कार खरीद रहे हैं, उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल की जाने की जरुरत है। यदि आप इसमें कोताही बरतेंगे तो अवश्य ही आपको लाभ होने की बजाए नुकसान ही होगा।

ज़ूम कार का बिज़नेस

जिस तरह से कैब का बिज़नेस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, उसी तरह से आज की जरुरत के अनुसार ज़ूम कार का बिज़नेस भी तेजी के साथ पाँव पसार रहा है। इसका सिस्टम भी कैब जैसा ही होता है लेकिन इसमें ड्राईवर नहीं होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसमें आपको लोगों को अपनी कार कुछ समय या दिनों के लिए रेंट पर देनी होगी। अब लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाना होता है और उसके लिए उन्हें कैब नहीं बल्कि खुद की कार जैसा फील लेना होता है।

ऐसे में उनके द्वारा कार को या किसी अन्य वाहन को रेंट पर लिया जाता है। इस तरह का बिज़नेस टूरिस्ट जगहों पर तो बहुत ही ज्यादा चलता है। वहां पर लोग स्कूटर, बाइक, साइकिल इत्यादि को रेंट पर देने का काम करते हैं। वही मेट्रो शहरों में कार को रेंट पर देने का काम किया जाता है। तो आप जहाँ भी रहते हैं, उसकी स्थिति के अनुसार इस तरह के बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बिज़नेस आइडियाज – Related FAQs

प्रश्न: ऑटोमोबाइल कंपनी कैसे खोलें?

उत्तर: ऑटोमोबाइल कंपनी खोलने के लिए आपको मोटा पैसा तैयार रखना होगा और उसके बाद संबंधित कंपनी में आवेदन देकर आगे की कार्यवाही करनी होगी।

प्रश्न: कैसे दुपहिया भारत में स्पेयर पार्ट्स व्यवसाय शुरू करें?

उत्तर: दुपहिया वाहन में स्पेयर पार्ट्स को लगवाने का बिज़नेस भी बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है जिसे आप शुरू कर सकते हैं।

प्रश्न: गांव में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

उत्तर: गांव में खेती से जुड़े सामान को बेचने का बिजनेस कर सकते हैं।

प्रश्न: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री क्या होती है?

उत्तर: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में वाहनों से जुड़ा हुआ बिज़नेस किया जाता है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यदि आपको ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करना है तो उसके लिए आपके पास किस किस तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। अब यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करेगा कि आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के किस बिज़नेस में अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment