|| Axis Bank Home Loan In Hindi, एक्सिस बैंक पर्सनल लोन, एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर, एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर, एक्सिस बैंक होम लोन ||
अगर आप अपना नए घर के लिए या फिर कंस्ट्रक्शन करने के लिए होम लोन लेने का सोच रहे है तो आप हमारा आज का (Axis bank se home loan kaise le) आर्टिकल ज़रूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि होम लोन क्या होता है, इसके प्रकार, ज़रूरी दस्तावेज़, होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है और होम लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी। साथ ही हम (How to apply Axis bank home loan in Hindi) आपको एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के फायदे, इसकी प्रक्रिया और ब्याज दर के बारे में भी जानकारी आपसे साँझा करेंगे।
एक्सिस बैंक से लोन लेने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। हम आपसे ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि हर लोन की अलग अलग प्रक्रिया होती है। हर लोन की ब्याज दर भी हर बैंक में अलग अलग होती है। इसलिए आपको सोच समझ कर और सारी चीज़ो को ध्यान में रखकर (Axis bank home loan kaise le) ही किसी बैंक में होम लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको कभी ऐसा ना लगे कि आपने फलाना बैंक से लोन लेकर गलती करी क्योंकि इसका ब्याज दर आगे जाकर बढ़ गया या कोई भी और कारण।
होम लोने क्यों लेते है?
अगर आपके पास घर बनाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, या फिर आप अपना सारा पैसा इसमें नहीं लगाना चाहते तो ऐसे में आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। होम लोन एक सुरक्षित लोन होता है जो कोलैटरल के रूप में प्रॉपर्टी या घर खरीदने के लिए लिया जाता है। होम लोन लेने के लिए आप बैंक के पास जा सकते है। बैंक आपकी क्रेडिट रेटिंग एलिजिबिलिटी के हिसाब से आपको लोन प्रदान करता है और आपसे हर महीना या सालाना ब्याज लेता है।
होम लोन के प्रकार (home loan ke prakar)
होम लोन कई प्रकार के होते है। आइये हम आपको एक एक करके इनके बारे में बताते है।
जॉइंट होम लोन (Joint home loan)
जॉइंट होम लोन वह लोन होते है जिसको 2 या 2 से अधिक लोग लेते है जैसे की पति-पत्नी, माँ-बेटा आदि। ऐसे लोन में दोनों पति की हिस्सेदारी होती है और दोनों के हस्ताक्षर भी अनिवार्य होते है।
होम परचेज़ लोन (Home purchase loan)
होम परचेज़ लोन तब लिया जाता है जब आप नया बना बनाया घर लेने के लिए होम लोन की सहायता लेते है। इसमें आप अपने पुराने घर या फिर नए घर के कागज़ात कोलेटेरल के तोर पर बैंक में जमा कराते है।
होम कंस्ट्रक्शन लोन (Home construction loan)
होम कंस्ट्रक्शन लोन होम परचेज़ लोन से अलग होता है। होम परचेज़ लोन में आप बने हुए घर के लिए लोन लेते है और होम कंस्ट्रक्शन लोन में आप घर बनाने के लिए लोन लेते है।
होम इम्प्रूवमेंट लोन (Home improvement loan)
होम इम्प्रूवमेंट लोन आप तब लेते है जब आपको अपने घर में कुछ मरम्मत या फिर रेनोवेशन करवानी हो। इस लोन में आपको ज़्यादा धनराशि की आवश्कयता नहीं होती।
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (Home loan balance transfer)
होम लोन बैलेंस ट्रांफर लोन आप तब लेते है जब आपको कोई बेहतर लोन का लेंडर मिल जाता है जिसमे ब्याज दर कम होती है नयम और शर्ते भी आसान होती है। यह लोन आपके बकाया लोन राशि को ट्रांसफर करने में आपकी मदद करता है।
एक्सिस बैंक से ही लोन क्यों ले? (Axis bank se home loan kyu le)
अब हम आपको यह बतांएगे की आपको एक्सिस बैंक से लोन क्यों लेना चाहिए। एक्सिस बैंक से होम लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सरल है। इस बैंक से लोन लेना आपको बिल्कुल महंगा नहीं पड़ेगा और यह लोन इस तरीके से डिज़ाइन किये गए है जिससे ग्राहकों को लोन लेने में बिलकुल तकलीफ न हो और उन्हें अपने सपनो का मकान बहुत जल्दी मिल जाये।
दोस्तों एक्सिस बैंक का लोन प्रोसेस इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है जो आपकी आवश्कयता, एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर, लोन राशि और ब्याज दर के हिसाब से आपको लोन प्रदान करता है। इस बैंक की ब्याज दर बाकि बैंको की तुलना में बहुत कम है। अब हम आपको विस्तार में एक्सिस बैंक से लोन लेने के फायदे, ब्याज दर, ज़रूरी दस्तावेज और पुरे प्रोसेस के बारे में बताएँगे।
एक्सिस बैंक से लोन लेने के फायदे (Axis bank se home loan lene ke fayde)
एक्सिस बैंक से होम लेने के आपको बहुत सारे फायदे होंगे। आईये हम आपको एक एक करके सभी फायदे के बारे में बताते है।
- सबसे पहला फायदा आपको यह होगा कि एक्सिस बैंक की ब्याज दरे बहुत ही ज़्यादा आकर्षिक है। आप जब चाहे जैसे चाहे अपने हिसाब से ब्याज दर का प्रकार चुन सकते है। कहने का अर्थ ये हुआ कि आप अपनी इच्छा अनुसार फिक्स्ड या फ्लोटिंग ब्याज दर चुन सकते है।
- दूसरा बड़ा फायदा आपको यह होगा कि अगर आपके पास बैंक जाकर लोन के लिए अप्लाई करने का समय नहीं है तो आप घर बैठ कर एक्सिस बैंक के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप बैंक की डोर स्टेप सुविधा को भी अपना सकते है। इस सुविधा में बैंक के एजेंट खुद आपके घर आकर बैंक लोन लेने का पूरा कार्य करके जायेंगे।
- एक्सिस बैंक से लोन लेने का तीसरा फायदा आपको ये होगा कि यह बैंक होम लोन अप्लाई करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेता। कहने का अर्थ ये हुआ कि एक्सिस बैंक नियत तारीख से पहले होम लोन का भुगतान करने के लिए कोई पूर्व भुगतान रूपए नहीं लेता।
- इस बैंक से लोन लेने का एक और फायदा ये होगा कि आपकी ई एम आई की राशि इस प्रकार से होगी जो आपकी इनकम पर प्रेशर नहीं डालेगी। अगर आपकी इनकम कम है तो ई एम आई की किश्त बहुत छोटी होगी जिससे आपको भविष्य में किश्त भरने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
- एक्सिस बैंक से लोन लेने का आपको आखिरी फायदा ये होगा कि लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है और आपको लोन लेने के लिए अपना बहुत ज़्यादा टाइम नहीं गवाना पड़ेगा। साथ ही ब्याज दर भी बाकि बैंको के लोन के मुकाबले बहुत कम सेट की गयी है।
एक्सिस बैंक से लोन लेने पर ब्याज (Axis bank home loan interest rate)
आपको एक्सिस बैंक से लोन लेने का सबसे बड़ा और अच्छा फायदा ये होगा कि आपको अपने लिए हुए लोन पर बाकि बैंको के मुकाबले सबसे कम ब्याज देना होगा। बैंक हर किसी को उसकी क्रेडिट रेटिंग के हिसाब से लोन देता है। एक्सिस बैंक की होम लोन ब्याज दर 7.50% से शुरू हो जाती है जो बाकि बैंको की तुलना में बहुत कम है।
अगर आपकी क्रेडिट रेटिंग बढ़िया होगी इसका मतलब अगर अपने बैंक से सम्बंधित सारी पेमेंट सही समय पर की हुई है तो आपकी क्रेडिट रेटिंग अच्छी होगी और आपको कम ब्याज दर में होम लोन मिल जायेगा। परन्तु अगर अपने बैंक की पेमेंट टाइम पर नहीं की हुई या बैंक बैलेंस मेन्टेन नहीं किया हुआ तो आपकी रर्टिंग इतनी अच्छी नहीं होगी जिसके कारण आपको ज़्यादा ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा।
एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी (Axis bank home loan eligibility)
एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको उसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करना होता है। उसके बाद ही आपको कोई बैंक लोन देने के लिए तयार होता है। इसमें कई सारे फैक्टर्स शामिल होते है जो बैंक को ये फैसला लेने में मदद करते है की क्या आप होम लोन लेने के लिए सक्षम है या फिर नहीं। तो आईये अब हम जान लेते है कि एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु (Axis bank home loan age limit)
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बतादे की होम लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। लोन की मैच्योरिटी के समय आपकी उम्र 65 वर्ष या फिर उससे कम होनी चाहिए। एक्सिस बैंक से आप 5 करोड़ तक का लोन ले सकते है जिसको आप 30 साल के अंदर चुकता कर सकते है।
आयकर रिटर्न भरना
एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए आवश्यक है कि आप अपनी आयकर रिटर्न हमेशा भरे। अगर अपने अपनी आयकर रिटर्न नहीं भरी हुई तो आपके लिए किसी भी प्रकार का लोन लेना असंभव हो जायेगा। फिर चाहे वो होम लोन, गोल्ड लोन, मोटर लोन या कोई भी लोन हो।
मार्जिन
होम लोन लेते समय आपको एक मार्जिन पेमेंट बैंक को करनी पड़ती है। मार्जिन का मतलब है कि आपको लोन लेते समय बैंक को कुछ पेमेंट कैश में करनी होगी। यह पेमेंट कितनी होगी यह आपकी लोन की अमाउंट पर निर्भर करता है।
अगर आप 30 लाख रूपए तक का लोन ले रहे है तो आपको 10% मार्जिन पेमेंट करनी होगी। अगर आप 30-75 लाख का लोन ले रहे है तो आपको 20% की मार्जिन पेमेंट करनी पड़ेगी और अगर आपको 75 लाख से अधिक रूपए का लोन लेना है तो आपको 25% की मार्जिन पेमेंट करनी होगी।
क्रेडिट रेटिंग
होम लोन लेते समय बैंक आपकी क्रेडिट रेटिंग को हमेशा चैक करता है यह क्रेडिट रेटिंग आपको भारत सरकार द्वारा दी जाती है। अगर आपकी क्रेडिट रेटिंग अच्छी होगी तो आपको कम ब्याज दर में लोन मिल जायेगा। परन्तु अगर आपकी क्रेडिट रेटिंग कम हुई तो आपको होम लोन लेने के लिए ज़्यादा ब्याज भरना पड़ सकता है।
मंथली इनकम
बैंक ये फैसला लेने के लिए की आप होम लोन लेने में सक्षम है या नहीं इसके लिए वो आपकी इनकम को भी चैक करता है। उनका लक्ष्य यह जानना होता है कि आप एक महीने या साल में इतना कमा पाए जिससे की आप बैंक से लिए होम लोन की किश्त या फिर इ ऍम आई को बिना देरी के भर सके। यदि आपकी इनकम बहुत कम है तो बैंक आपको लोन देने से मना भी कर सकते है।
एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए दस्तावेज़ (Axis bank home loan required documents)
अब हम आपको एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ के बारे में बताएंगे। इस सूची को बहुत ध्यान से पढ़े और अगर आप चाहे तो इसको अपने पास लिख कर रख ले।
#1.आवेदन पत्र
होम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन पत्र बैंक से लेना होगा। यदि आप ऑनलाइन होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो आवेदन पत्र आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट से भी मिल जायेगा। आवेदन पत्र में आपको आपके होम लोन से सम्बंधित सारी जानकारी भरनी होगी। इसके साथ आपको अन्य दस्तावेज़ भी बैंक क प्रदान करने होंगे।
#2. पैन कार्ड
होम लोन लेने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स में से पैन कार्ड का होना अत्यंत अनिवार्य है। आपके पास पैन कार्ड अवश्य होना चाहिए। यदि आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप आज ही इसके लिए अप्लाई कर दे क्योंकि इसको बन कर आने में भी थड़ा समय लग जाता है। पेन कार्ड अप्लाई करते समय आप इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि आपके नाम की स्पेलिंग में कोई भी मिस्टेक न हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको लोन लेने में दिक्कत होगी।
#3. पहचान पत्र
पैन कार्ड के बाद आपको अपनी पहचान का साक्ष्य देना होगा। इसमें आप अपना कोई भी आइडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपकी फोटो लगी हो, जैसे कि आपका पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी कार्ड, सरकारी कर्मचारी आई डी कार्ड या फिर भारत सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र।
#4. पते का प्रमाण
पहचान पत्र देने के बाद आपको अपने पते यानी कि जिस एड्रेस पर आप अभी रह रहे है उसका प्रमाण भी आपको बैंक में जमा करना पड़ेगा। पते का प्रमाण देने के लिए आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लिसेंसे, वोटर आई डी कार्ड, बिजली का बिल, सरकारी कर्मचारी आईडी, संपत्ति कर रसीद (प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट), टेलीफ़ोन बिल (लेंड लाइन), गैस का बिल या फिर भारत सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र भी जमा करा सकते है।
#5. जन्म तिथि का प्रमाण
अब आपको अपनी जन्म तिथि का भी प्रमाण बैंक को देना होगा। इसमें आपको अपनी ऐसी कोई डॉक्यूमेंट लगानी होगी जिसमे आपकी डेट ऑफ़ बर्थ लिखी हो। इसका प्रमाण देने के लिए आप पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, एस एस सी मार्कशीट अथवा जन्म तिथि वाला आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।
#6. हस्ताक्षर प्रमाण
अब आपको अपने हस्ताक्षर प्रमाण भी बैंक में दिखाना होगा। हस्ताक्षर प्रमाण पत्र दिखाने के लिए आप पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंकर वेरिफिकेशन और आई डी और पता प्रमाण के साथ नोटरीकृत हलफनामा (वित्तीय आवेदक के लिए लागू नहीं) जमा करा सकते है।
#7. आय का प्रमाण
बैंक लोन लेने के लिए आपको अपनी आय का प्रमाण पत्र ज़रूर से बैंक में जमा कराना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए कोई भी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है।
- 3 महीने की पे स्लिप
- 6 महीने की पे स्लिप/ 2 वर्ष का बोनस प्रमाण (अगर आपके वेतन में परिवर्तन आया है तब)
- दुवार्षिक फॉर्म 16
- दुवार्षिक आई टी आर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए की सील और साइन के साथ बैलेंस शीट
- टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (यदि सकल टर्नओवर ₹1 करोड़ से अधिक है या सकल प्राप्तियां ₹25 लाख से अधिक हो)
- व्यक्तिगत और व्यावसायिक खातों के 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- यदि आई आर टी को डिजिटल साइन के बिना दायर किया गया है – सी पी सी और टैक्स पेड चालान
- व्यावसायिक निरंतरता प्रमाण ( एलएपी के लिए ऐच एल / 5 वर्ष के लिए 3 वर्ष)
#8. बैंक स्टेटमेंट
आपको पहचान पत्र जमा करने के साथ साथ पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी बैंक में जमा करानी होगी। इसमें बैंक आपकी अन्य इनकम की पुष्टी करेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास किराये का पैसा आता है तो ये आपकी बैंक स्टेटमेंट से पता चल जायेगा।
#9. आई टी आर
एक्सिस बैंक से हमे लोन लेने के लिए आपको बैंक को इस बात का सबूत देना होगा कि आप हर साल टैक्स भरते है। इसके लिए आपको 2 साल की आई टी आर बैंक में जमा करानी होगी। साथ ही आपको अपनी आय की गणना, पी एंड एल, सीए की सील और साइन के साथ बैलेंस शीट भी बैंक में जमा करानी होगी।
#10. अन्य बैंक लोन दस्तावेज़
अगर आपने पहले से और किसी बैंक से लोन लिया हुआ है फिर चाहे वो गोल्ड लोन हो, पर्सनल लोन हो आदि। इन सबके बारे में आपको एक्सिस बैंक से लोन लेते समय उनको बताना होगा। साथ ही लोन से संबंधित डॉक्यूमेंट भी बैंक को प्रूफ के तौर पर जमा कराना होगा।
एक्सिस बैंक होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे? (Axis Bank Home Loan In Hindi)
- एक्सिस बैंक से ऑनलाइन होम लोन लेने के लिए आप सबसे पहले एक्सिस बैंक की वेबसाइट www.axisbank.com पर जाये।
- अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच गए है। इसमें आप Explore Products पर क्लिक करे और फिर Loans पर क्लिक करे।
- Loans के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Home Loans वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने होम लोन से जुड़ी सारी जानकरी आ जाएगी जिसमे लिखा होगा कि आपको लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है।
- अब इसमें आपको एक्सिस बैंक के सारे होम लोन की सूची आपको दिखेगी। आपको जिस लोन के लिए अप्लाई करना है आप उसके आगे बने Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र आ जायेगा।
- इसमें आपको अपनी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, इनकम, आयु, जीमेल आई डी, फ़ोन नंबर आदि भरके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप लोन लेने की इलेजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करेंगे तो प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।
एक्सिस बैंक होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे (Axis bank se offline loan kaise le)
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप ऑफलाइन एक्सिस बैंक में जाकर भी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। ऑफलाइन होम लोन अप्लाई करने के लिए हमारे निचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।
- होम लोन अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने घर के नज़दीक एक्सिस बैंक की शाखा पर जाये।
- बैंक जाते समय आप हमारे ऊपर बताये गए दस्तावेज़ की ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों ज़रूर अपने साथ लेकर जाये।
- बैंक पहुँचने के बाद आप वहाँ बैंक के किसी भी कर्मचारी से बात करे और उन्हें बताये कि आपको होम लोन के लिए अप्लाई करना है।
- उसके बाद वो लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको देंगे और आपके दस्तावेज़ को वेरीफाई करेंगे।
- दस्तावेज़ वेरीफाई करने के बाद वो आपको बताएंगे की आप कितनी अमाउंट तक लोन ले सकते है।
- अगर आपके सारे दस्तावेज़ सही से वेरीफाई हो जाते है और आपको होम लोन लेने के लिए अप्रूवल मिल जाता है तब आपके बैंक अकाउंट में लोन की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
एक्सिस बैंक से संपर्क कैसे करे (Axis bank home loan contact details)
अगर आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए एक्सिस बैंक को संपर्क करना है तो आप बैंक की वेबसाइट www.axisbank.com पर जाकर उनके साथ चैट कर सकते है। वो आपकी सारी लोन सम्बंधित प्रोब्लेम्स को सोल्व कर देंगे।
अगर आपने एक्सिस बैंक से होम लोन लेना है या फिर ले चुके है और आपको लोन से सम्बंधित उनसे कुछ पूछना है तो आप उनके कांटेक्ट नंबर 1860 419 5555 पर कॉल करके उनसे बात भी कर सकते है। यह एक्सिस बैंक का टोल फ्री नंबर है।
अगर आपको होम लोन को लेकर कोई कंप्लेंट करनी है तो आप उनकी ईमेल आई डी nodal.officer@axisbank.com पर उनको मेल भी लिख है। लोन क्वेरीज के लिए आप इस ईमेल आई डी loans@axisbank.com पर भी उनको कांटेक्ट कर सकते है। आपको 10 दिन के अंदर आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा।
अगर आप चाहे तो आपके घर के पास की एक्सिस बैंक की शाखा में भी जा सकते है। इससे आपकी क्वेरी या प्रॉब्लम तुरंत सॉल्व हो जाएगी। होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए भी आप नज़दीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जा सकते है।
एक्सिस बैंक होम लोन कॅल्क्युलेटेर (Axis bank home loan calculator)
अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कैलकुलेट करना चाहते है कि आपको लोन लेने पर कितनी किश्त भरनी होगी और आप कितने समय तक उसे भर सकते है तो आप एक्सिस बैंक होम लोन कॅल्क्युलेटर की सहायता से ये कर सकते है। इस होम लोन कैलकुलेटर से आपको अपनी क्रेडिट रेटिंग के हिसाब से ब्याज दर का भी पता चलेगा। जो की बहुत हेल्पफुल होगा।
एक्सिस बैंक होम लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: होम लोन कितने लाख तक मिल सकता है?
उत्तर: आप अपने वेतन के 60 गुना तक का होम लोन ले सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका वेतन 10,000 रूपए है तो आप 6,00,000 रूपए तक का होम लोन ले सकते है।
प्रश्न: एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
उत्तर: एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए ब्याज दरे 7.60% से शुरू होती है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ऊपर दिए हुए आर्टिकल को पढ़ सकते है।
प्रश्न: क्या मैं होम लोन एक्सिस बैंक की अपनी ईएमआई बढ़ा सकता हूं?
उत्तर: जी बिलकुल, आप अपनी ईएमआई बढ़ा सकते है। इसके लिए आप नज़दीकी एक्सिस बैंक में जाके उनसे बात करे।
प्रश्न : एक्सिस बैंक में होम लोन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?
उत्तर: एक्सिस बैंक से होम लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और लोन की मैच्योरिटी के समय आपकी उम्र 65 वर्ष या फिर उससे कम होनी चाहिए।
प्रश्न: बैंक से लोन लेने के लिए क्या करे ?
उत्तर: एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आप हमारे ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़े।
एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से आप इएमआई निकाल सकते है और उसे हिसाब से अपना होम लोन प्लान कर सकते हैं जैसे कि आपको कितने रूपए तक का लोन लेना चाहिए ताकि भविष्य में आपके ऊपर ज़्यादा इएमआई भरने का ज़ोर न आये और आप बेफिक्र होकर अपने होम लोन का सही से इस्तेमाल कर सके और समय से उसे चुकता कर सके।