Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List

Pradhan Mantri Jan Arogaya Aspatal Suchi। ayushman bharat hospital list। ayushman bharat hospital list pdf। ayushman bharat yojana list। PMJAY Hospital List All India। Ayushman Bharat Hospital List। आयुष्‍मान भारत अस्‍पताल सूची।

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List – यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के करीब 50 करोड़ नागरिकों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹500000 तक का फ्री इलाज कराया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च करने के पश्चात अब इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करना भी शुरू कर दिया गया है। बहुत से हॉस्पिटल में अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र नागरिक अपना इलाज करा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फ्री इलाज कराने के लिए आपका नाम Ayushman Bharat Yojana List में नाम होना आवश्यक है। साथ ही आप आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड भी बनवा सकते हैं। जिसके द्वारा आप इस योजना के अंतर्गत आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अभी आप सभी अस्पतालों में  इलाज नहीं करा सकते हैं।  आप सिर्फ ऐसे अस्पतालों में ही इलाज करा सकते हैं। जहां इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है। यदि आप भी Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List देखना चाहते हैं। तो आप यहाँ बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करने वाले सभी अस्पतालों की लिस्ट देख सकते हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
किसने शुरू की हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभ 5 लाख तक का फ्री इलाज़
लाभार्थीदेश के गरीब नागरिक
हॉस्पिटल लिस्टhttps://hospitals.pmjay.gov.in

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List –

केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के 10 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। योजना का लाभ कोई भी पात्र नागरिक  प्राप्त करके ₹500000 तक का फ्री इलाज चयनित अस्पतालों से करवा सकता है। आप किसी भी अस्पताल से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपना फ्री इलाज नहीं करा सकते। आप केवल सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों द्वारा ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे ले? आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

इसलिए किसी भी हॉस्पिटल में फ्री इलाज करवाने से पहले आपको यह जानना बेहद आवश्यक है। उस हॉस्पिटल में इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है या नहीं। आप अपने मोबाइल के द्वारा ही बड़ी आसानी से 2 मिनट में ही Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List देख सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List Kaise Dekhe –

यदि आपके आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चयनित Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List देखना चाहते हैं। तो नीचे बताया जा रहा है। आसान से टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से चयनित अस्पतालों की लिस्ट देख सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको सबसे पहले अपना State को सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको अपने District का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको Hospital Type सेलेक्ट करना होगा।
  • अब इसके पश्चात तो आपको Speciality को सिलेक्ट करना होगा। जैसे यदि आप जनरल मेडिसिन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप जनरल मेडिसिन सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको नीचे Hospital Name में से आपको हॉस्पिटल टाइप सेलेक्ट करना होगा। जैसे मेल , फीमेल अथवा कमिटी टाइट हॉस्पिटल। यहीं सभी हॉस्पिटल की लिस्ट है जहाँ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जाता है।
  • इसके पश्चात पेज पर शो हो रहे कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरे। और फिर सर्च बटन पर क्लिक करें।
Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सेल्क्ट किये गए अस्पताल में कौन कौन सी बीमारी का इलाज करा सकतें हैं इसकी जानकारी शो होगी। साथ ही उनके कांटेक्ट डिटेल्स और वहां पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इन सब की जानकारी मिल जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कौन – कौन सी बीमारी का आप इलाज करवा सकतें हैं –

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आप लगभग 1300 बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवा सकतें हैं। इन बिमारियों में प्रमुख बीमारी – किडनी, लीवर ,दिल की बीमारी ,कैंसर ,डायबिटीज आदि हैं। इन बिमारियों का आप फ्री में इलाज करवा सकतें हैं। सभी बीमारियों का इलाज आप चयनित सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल में भी करा सकते हैं। यहाँ आपको इस योजना के अंतर्गत दवाई ,इलाज ,जांच, हॉस्पिटलाइजेशन और इसके बाद के खर्चे भी सामिल किये जायेंगें। इसके साथ पहले से मौजूद बीमारी को भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जायेगा।

अभी हाल में ही समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि जल्द जी सरकार आयुष्मान भारत योजना का लाभ नागरिकों तक पहुचाने के लिए हर जिले में नए हॉस्पिटल बनाएगी। जहाँ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फ्री इलाज किया जायेगा।

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List विडियो देखें –

आयुष्मान भारत योजना चयनित हॉस्पिटल की लिस्ट देखने में यदि आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे दिए गए विडियो को देख सकतें हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं –

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List FAQ

Ayushman Bharat Yojana क्या हैं?

आयुष्मान भारत योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवार के सदस्यों को ₹500000 तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत किसी भी हॉस्पिटल में इलाज निशुल्क करा सकते हैं?

जी नहीं इस योजना के अंतर्गत आप सभी हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज नहीं करा सकते हैं बल्कि सरकार के द्वारा कुछ अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत सूचित किया गया है वहीं आप इस योजना के अंतर्गत फ्री इलाज करा सकते हैं

आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध हॉस्पिटल की लिस्ट कैसे देखें?

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा सूची व्रत किए गए हॉस्पिटल्स मे आप इस योजना के अंतर्गत 500000 तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत शामिल किए गए अस्पताल की लिस्ट आप https://hospitals.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत किन किन बीमारियों का इलाज निशुल्क करा सकते हैं?

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ₹500000 तक का निशुल्क इलाज निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी जैसे लीवर ,दिल की बीमारी ,कैंसर ,डायबिटीज आदि के लिए 500000 तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ किसे दिया जाएगा?

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के गरीब नागरिकों के लिए निशुल्क इलाज कराने की योजना बनाई है। देश के गरीब नागरिकों के लिए इस योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए देश के सभी गरीब परिवार के सदस्यों के नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाएंगे। इस योजना में शामिल किए गए नागरिक ही इस योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकेंगे।

तो दोस्तों इस तरह से आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चयनित Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List देख सकते हैं। और पता कर सकते हैं कि कौन से अस्पताल में आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फ्री इलाज करा सकते हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (103)

  1. नमस्कार
    योजनेची माहीती घेणे थोडे अवघड वाटते.माझी पत्नी गुढगे वकंबर दुखीने त्रस्त आहे. जळगाव जिल्ह्यातील पारोळा (महाराष्र्ट) येथिल रहीवाशी आहे.
    कृपया योग्य मार्गदर्शन व्हावे ही विनंती.

    प्रतिक्रिया
  2. Dear Sir…
    MRI of right knee joint was done using STIR, T1W and T2W sequences in various planes.

    defect is seen in posterior end of anterior cruciate ligament with lax anterior portion.

    Marginally increased fluid content of suprapatellar bursa and knee joint capsule is seen.

    Normal posterior cruciate ligament, medial and fibular collateral ligament and ligamentum pattellae are seen.

    Hyperintensity on STIR sequence is seen in posterior horn of medial meniscus extending to inferior articular surface.

    The thickness of articular cartilage is normal with no evidence of subchondral sclerosis. Patello-femoral joint appears normal.

    The visualized portion of shaft of femur and tibia are normal in signal intensity pattern.
    No marrow edema, periosteal reaction or destructive lesion is seen.

    The visualized muscular and neurovascular structure appear normal.

    IMPRESSION :-MRI scan of knee joint reveals :-
    -Tear of anterior cruciate ligament
    -Grade III tear in posterior horn of medial meniscus.
    -Minimal effusion.

    Dear Sir ye ligament problem ke liye operation ka bol rahe he sir please kya aap bata sakte ho kya ki is problem ke liye AYUSHMAN BHARAT YOJNA me konsa hospital eligible hoga sir me ujjain (mp) se hu please sir…. Contact 8871496440

    प्रतिक्रिया
  3. भारत में योजनायें तो बडी सहजता से लांच तो कर दी जाती हैं लेकिन योजना का लाभ लाभार्थी को मिला या नही यह देखने सुनने वाला कोई नही है।
    अभी हाल ही में मेरी बहन असमय बीमारी के कारण काल के गाल में समा गयी जिसकी उम्र 35 साल सरकारी अस्पताल में भर्ती होते कार्ड जरूर बना दिया गया है लेकिन उस 500000 के कार्ड का एक पैसे भर का लाभ नही मिल सका जबकि मेरे द्वारा योजनाका लाभ दिलाने का अथक प्रयास किया गया संबंधित बिभागों से मदद की अपील की गयी अतःसरकारी अस्पताल की जेनेटिक दवायें उसे नही बचा सकी यह कहानी है आयुमान भारत योजना की

    प्रतिक्रिया
  4. महोदय मुझे यह जानकारी चाहिए की जिनके कार्ड में प्रोसेस के बाद एसएचए लिखा आ रहा है उनके कार्ड २० दिन बाद भी नही बन रहे है उसका क्या कारन है ? ग्राहक बार बार दुकान के चक्कर लगा रहा है उसे क्या जवाब दे उस बारे में डिस्ट्रिक्ट मेनेजर भी जानकारी नही पा रहे है आपसे निवेदन है मुझे सही जानकारी चाहिए !

    प्रतिक्रिया
  5. Sar mery id khul rahi par mere papa ki id nahi khul rahi jo ham dono ki id alag alag is leey mery maa ka आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है तो मैं इसके लिए क्या कर सकता हूं जो कि मेरी मम्मी को हार्ड की पंपिंग पित्त की थैली में पथरी है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment