[2 मिनट में] आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं? डाउनलोड करे, Golden Card Apply Online

|| आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है, आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाएं, आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है, अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले? प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2024 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करे? आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं, आयुष्मान कार्ड क्या है, golden card list, गोल्डन कार्ड के फायदे ||

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन कर रहे हैं। इस बीमा योजना को आयुष्मान भारत योजना अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत सरकार का 10 करोड़ से अधिक परिवारों को ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस बीमा योजना को वृहद स्तर पर लागू किया गया है। और देश के सभी क्षेत्रों में इस बीमा योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। इस बीमा योजना के अंतर्गत देश में करीब 50 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।

Contents show

आयुष्मान भारत योजना 2024 क्या है? [What is Ayushman Bharat Scheme 2024?]

पहले जहां गंभीर बीमारियों के इलाज करवाने में गरीब नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वही अब इस योजना के अंतर्गत कोई भी गरीब नागरिक ₹500000 तक का इलाज आसानी से करवा सकता है। आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की गंभीर बीमारियां जैसे –

कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर डायबिटीज समेत करीब 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है। इस योजना का लाभ किसी भी सरकारी अथवा रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल से प्राप्त किया जा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी ढंग से देश में लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं। ताकि नागरिकों को लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। और सही समय पर सही लाभ प्राप्त कर सकें। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। और आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आपको कहां संपर्क करना होगा। इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर हम आपको सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान करेंगे।

आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड क्या है? [What is Ayushman Bharat Yojana Golden Card?]

विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल 2018 को ही कर दिया गया था। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही करीब 500000000 नागरिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों का ₹500000 तक का  इलाज मुफ्त किया जाएगा।

[2 मिनट में] Ayushman Bharat Yojana Golden Card कैसे बनवाएं? डाउनलोड करे, Golden Card Apply Online

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे। ताकि देश के नागरिकों को  इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके। और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत पात्र नागरिकों की पूरी जानकारी फीड होती है। जिसका उपयोग करके  कोई भी नागरिक किसी भी पंजीकृत सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना डिटेल्स –

योजना का नाम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2024
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक
लाभ 5 लाख बीमा
कब शुरू की गई 14 अप्रैल 2018
वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज – [Documents required for Ayushman Bharat Yojana Golden Card application -]

आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनके बिना आप गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे यह जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  1. आधार कार्ड [Aadhar card]
  2. राशन कार्ड [Ration card]
  3. पीएम लेटर – प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजा गया [PM letter – sent by PM]
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर [Registered mobile number]

नोट – यदि आपको प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजा गया प्रेम लेटर मिला है, तो आयुष्मान गोल्डन कार्ड आवेदन करने के लिए राशन कार्ड की जगह पर पीएम लेटर का उपयोग करें। क्योंकि पीएम लेटर के माध्यम से आपके आयुष्मान गोल्डन कार्ड आवेदन रिजेक्ट होने के कोई भी चांस नहीं है। आपका गोल्डन कार्ड जरूर बन जाएगा। लेकिन यदि आपको राशन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज के माध्यम से आवेदन करते हैं। तो आपकी डिटेल यदि थोड़ी सी भी मिसमैच होगी। तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। और आपका गोल्डन कार्ड नहीं बन पाएगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कहां बनवा सकते हैं? Where can I apply for Ayushman Bharat Yojana Golden Card?

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इस क्षेत्र में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है। कोई भी नागरिक जो आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र है। वहां Ayushman Bharat Yojana Golden Card बनवा सकता है। आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड आप नीचे बताए जा रहे 2 जगह से बनवा सकते हैं।

  1. जन सेवा केंद्र से [From Jan Seva Kendra ]
  2. रजिस्टर्ड सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों से [From registered government or non-government hospitals]

आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड जन सेवा केंद्र से कैसे बनवाएँ? [How to make Ayushman Bharat Yojana Golden Card from Jan Seva Kendra?]

भारत सरकार ने काफी समय पहले हुए देश के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में सभी डिजिटल सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनसेवा केंद्रों की स्थापना की है। इन जनसेवा केंद्रों से आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन जन सेवा केंद्रों पर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं के साथ साथ बैंकिंग सुविधा भी प्रदान की जाती है।
केंद्र सरकार द्वारा जन सेवा केंद्रों पर ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बहुत कम शुल्क निर्धारित किए गए हैं। जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप Ayushman Bharat Yojana Golden Card भी बनवा सकते हैं।

Total Time: 1 day

नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएं –

आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल के साथ विजिट करना होगा। यदि आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र की जानकारी नहीं है तो आप यहां क्लिक करके अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र को सर्च कर सकते हैं।

जन सेवा केंद्र कर्मचारी को पीएम लेटर दें –

जन सेवा केंद्र पर सबसे पहले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट नेम चेक किया जाएगा। यदि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में होगा। तभी आपका आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। यदि आपके पास पीएम द्वारा भेजा गया लेटर नहीं है, तो आपका नाम जन सेवा केंद्र कर्मचारी द्वारा सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में सर्च किया जाएगा। आप नीचे बता जा रहे तरीके से भी अपना नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?

आधार कार्ड से डिटेल वेरीफाई करवाएं –

यदि आपका नाम आयुष्मान भारत का योजना लिस्ट में है, तो जन सेवा केंद्र कर्मचारी द्वारा आपकी डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी। आपके आधार कार्ड बायोमेट्रिक की स्कैन के माध्यम से आप की डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी।

आवेदन सबमिट करवाएं

डिटेल्स वेरीफाई करने के पश्चात जनसेवा कर्मचारी के द्वारा आपका आवेदन सबमिट कर दिया जाएगा। सबमिट करने के 3 दिन के अंदर आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनकर आ जाएगा।

निर्धारित शुल्क का भुगतान करें –

जन सेवा केंद्र पर आपको निर्धारित शुल्क ₹30 का भुगतान करना होगा। हालांकि यदि आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड पीवीसी कार्ड पर प्रिंट आउट निकलवाएंगे, तो इसका अलग से चार्ज देना पड़ेगा। जो कि ₹50 से लेकर ₹100 के बीच में अलग-अलग जन सेवा केंद्र पर अलग-अलग शुल्क वसूल किया जाता है।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रिंट आउट निकलवाएं –

3 दिनों के बाद जवाब का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनकर आ जाएगा। तो आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। प्रिंटआउट मिलने के बाद आप इसे कहीं भी वेरीफाइड हॉस्पिटल में उपयोग कर सकते हैं। और प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदान की जा रही 500000 तक की हेल्थ सहायता का उपयोग कर सकते हैं।

Estimated Cost: 30 RS

रजिस्टर्ड सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं –

देश के ग्रामीणों और दूर दराज क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जनसेवा केंद्रों पर सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है। लेकिन बड़े-बड़े शहरों में जन सेवा केंद्र की व्यवस्था नहीं होती है। जिसके कारण  आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी किसी पंजीकृत प्राइवेट अथवा सरकारी हॉस्पिटल में जाना होगा।

आप किसी भी नजदीकी रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल अथवा सरकारी हॉस्पिटल से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आसानी से बना सकते हैं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड और वह मोबाइल ले जाना जरूरी है। जिसके माध्यम से आपका और आपके परिवार के सदस्यों का नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में शामिल किया गया है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? [How to Download Ayushman Bharat Golden Card?]

यदि आपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आपका आयुष्मान कोलन कार्ड 3 दिनों के अंदर बनकर आ जाता है। 3 दिनों के पश्चात आप अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। एवं उसका उपयोग वेरीफाइड हॉस्पिटल्स में कर सकते हैं।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको जन सेवा केंद्र पर जाना होगा, जहां से आप ने आवेदन किया था। आप अपने आप हाउस्मान्न गोल्डन कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। जन सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान गोल्डन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है। जिससे फॉलो किया जा सकता है –

  • आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीएससी सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट https://connect.csc.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? [How to Download Ayushman Bharat Golden Card?]
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करना होगा।
  • लॉग इन करने के पश्चात आपको होम पेज पर उपलब्ध Approved Beneficiaries पर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात आपको Date को सेलेक्ट करना होगा। जिस डेट में आप ने आवेदन किया था, और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने द्वारा किए गए आयुष्मान गोल्डन कार्ड आवेदन में से अप्रूव्ड आयुष्मान गोल्डन कार्ड की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? [How to Download Ayushman Bharat Golden Card?]
  • यदि आपका नाम लिस्ट में होगा तो आप कन्फर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका नाम CSC VLE (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर जिसके माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार किये जा रहे है) में आ जायेगा। आपको जन सेवा केंद्र वॉलेट पर पुनः निर्देशित किया जायेगा।
  • अब आप CSC वॉलेट में अपना पासवर्ड डालें। पासवर्ड डालने के पश्चात वॉलेट पिन भरें। जिसके बाद आप सीधा होम पेज पर आ जायेंगे।
  • आपके सामने उम्मीदवार के नाम के आगे डाउनलोड कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक कर दें।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? [How to Download Ayushman Bharat Golden Card?]
  • लाभार्थी के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। जिसका आप प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? [How to Download Ayushman Bharat Golden Card?]

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? [How to check your name in Ayushman Bharat Yojana List?]

आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड बनवाने से पहले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में है, या नहीं। यह देखना बेहद आवश्यक है। क्योंकि यदि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नहीं है। तो आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं बना सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और साथ ही साइड में दिए हुए कैप्चा कोड को उसके सामने दिए हुए बॉक्स में भरना होगा। और इसके पश्चात आपको जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही आप जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। इस पासवर्ड को आपको यहां दिए गए बॉक्स में भरकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप वेरीफाई करेंगे। आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होकर आ जाएगा। सर्च बॉक्स में पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।
[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?

Ayushman Bharat Yojana Golden Card –

  • उसके पश्चात आप किस तरीके से अपना नाम सर्च करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करना होगा। और फिर आपको नीचे उस डॉक्यूमेंट की संख्या भरनी होगी। जिसके द्वारा आप अपना नाम सर्च करना चाहते हैं।
[नई लिस्ट] मोबाइल से Ayushman Bharat Yojana List 2019 में अपना नाम कैसे देखें?
  • जैसे यदि आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपना नाम सर्च करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए बॉक्स में अपना नाम मोबाइल नंबर भरना होगा। और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर के द्वारा जितने भी नागरिकों का आयुष्मान भारत योजना में नाम होगा। उनकी सब की जानकारी आपके स्क्रीन शो होगी आप और अधिक जानकारी डिटेल्स बटन को क्लिक करके देख सकतें हैं।

कौन कौन से हॉस्पिटल में आयुष्मान गोल्डन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं? [In which hospitals can Ayushman Golden Card be used?]

आयुष्मान गोल्डन कार्ड का उपयोग आप सरकार द्वारा वेरीफाइड प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कर सकते हैं। आज काफी सारे ऐसे हॉस्पिटल हैं, जो आयुष्मान गोल्डन कार्ड से जुड़ चुके हैं। और इस सुविधा का लाभ प्रदान कर रहे हैं। गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में तो आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन कुछ चयनित हॉस्पिटल में ही अभी या सुविधा उपलब्ध है।

सरकार द्वारा निर्धारित हॉस्पिटल की लिस्ट चेक करने के लिए अथवा अपने नजदीकी हॉस्पिटल का नाम देखने के लिए जो आयुष्मान भारत कार्ड को एक्सेप्ट करते हैं उनकी लिस्ट नीचे बताए तरीके से चेक कर सकते हैं –

Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको सबसे पहले अपना State को सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको अपने District का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको Hospital Type सेलेक्ट करना होगा।
  • अब इसके पश्चात तो आपको Speciality को सिलेक्ट करना होगा। जैसे यदि आप जनरल मेडिसिन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप जनरल मेडिसिन सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको नीचे Hospital Name में से आपको हॉस्पिटल टाइप सेलेक्ट करना होगा। जैसे मेल , फीमेल अथवा कमिटी टाइट हॉस्पिटल। यहीं सभी हॉस्पिटल की लिस्ट है जहाँ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जाता है।
  • इसके पश्चात पेज पर शो हो रहे कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरे। और फिर सर्च बटन पर क्लिक करें।
Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सेल्क्ट किये गए अस्पताल में कौन कौन सी बीमारी का इलाज करा सकतें हैं इसकी जानकारी शो होगी। साथ ही उनके कांटेक्ट डिटेल्स और वहां पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इन सब की जानकारी मिल जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कौन – कौन सी बीमारी का आप इलाज करवा सकतें हैं?

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आप लगभग 1300 बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवा सकतें हैं। इन बिमारियों में प्रमुख बीमारी – किडनी, लीवर ,दिल की बीमारी ,कैंसर ,डायबिटीज आदि हैं। इन बिमारियों का आप फ्री में इलाज करवा सकतें हैं।

सभी बीमारियों का इलाज आप चयनित सरकारी समेत प्राइवेट हॉस्पिटल में भी करा सकते हैं। यहाँ आपको इस योजना के अंतर्गत दवाई ,इलाज ,जांच, हॉस्पिटलाइजेशन और इसके बाद के खर्चे भी सामिल किये जायेंगें। इसके साथ पहले से मौजूद बीमारी को भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जायेगा।

अभी हाल में ही समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि जल्द जी सरकार आयुष्मान भारत योजना का लाभ नागरिकों तक पहुचाने के लिए हर जिले में नए हॉस्पिटल बनाएगी। जहाँ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत फ्री इलाज किया जायेगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड टोल फ्री नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर –

केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं टोल फ्री नंबर्स भी जारी किए गए हैं। यदि आपको किसी प्रकार की किसी सहायता की आवश्यकता है, अथवा आपका कोई भी किसी भी प्रकार का सवाल है। तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपनी शिकायत भी टोल फ्री नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करा सकते हैं। जिसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार हैं –

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14555/ 1800111565
ईमेल ID webmaster-pmjay@nha.gov.in
एड्रेस9th Floor, Tower-L जीवन भारती बिल्डिंग कनॉट प्लेस, नई दिल्ली– 110001

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड से जुड़े जरूरी प्रश्न उत्तर

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है इस योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है?

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के नागरिको केंद्र सरकार तरफ़ से गोल्डन कार्ड जारी किए जा रहे है जिसमे परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज होगा। जिसका उपयोग करके  कोई भी नागरिक किसी भी पंजीकृत सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवायें?

अगर आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने क्षेत्र के जनसेवा केंद्र या फिर जिला अस्पताल में जाकर इसे बनवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कितना भुगतान करना होगा?

अगर आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है तो जनसेवा केंद्र या सरकारी अस्पताल में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। Ayushman card बनवाने के लिए सरकार के 30 रुपये का शुल्क निर्धारित किया हैं।

आयुष्मान भारत योजना सूची में नाम कैसे देखें?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के गरीब परिवार के नागरिको को दिया जाएगा। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाकर https://mera.pmjay.gov.in/search/login अपना नाम देख सकते हैं अगर इस योजना सूची में आपका नाम होगा तब यहां पर सूचना के अंतर्गत निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकेंगे।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कितने दिनों में बनता हैं?

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन करने के 15 से 30 दिन में बन जाता हैं। जिसे आप जन सेवा केंद्र अधिकारी से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। और सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे लाभ को प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (213)

  1. मेरा नाम दीपक कुमार है मेरे दांत खराब हो चुके हैं मैं बहुत परेशान हूं पता मकान नंबर 10212 गली नंबर 14 कोड हरनाम दास Sultan wind Road अमृतसर. मोबाइल नंबर 90 192 500 81 अभी तक मेरा आयुष्मान योजना का कार्ड नहीं बना प्लीज हेल्प मी

    प्रतिक्रिया
  2. सर जी,
    पहले जरूरतमंद लोगों को इस योजना से जोड़ा जाये जो इलाज के अभाव में जीवन और मृत्यु के बीच में हैं और अस्पतालों में इलाज कराने की हैसियत नहीं है। तब जाकर योजना सार्थक रूप ले सकेगी। इतनी महत्वकांक्षी योजना पर शायद गम्भीरतापूर्वक विचार विमर्श नहीं हुआ इसी लिए जिनको वर्तमान में जरूरत नहीं फिर भी उनके नाम लिस्ट में आ गये और जरूरतमंद इन्तेजार ही करते रह गये। यही इस योजना की सबसे बड़ी खामी रही।

    प्रतिक्रिया
  3. में हिसार हरियाणा का रहने वाला हु
    मुझे इस गोल्डन कार्ड बनवाने के लये कहा जाना होगा या मुझे कोई एड्रेस बता दो ताकि में कार्ड बनवा सकु

    आप की अति किरपा होगी

    प्रतिक्रिया
    • अगर आपका आयुष्मान कार्ड रजेक्ट हो गया है तो पहले सम्बंधित विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कीजिये की कार्ड रजेक्ट क्यों किया गया है.कारण जानने के बाद आप दोबारा अप्लाई कर सकते है.

      प्रतिक्रिया
  4. सर
    हमारा गोल्ड कार्ड बन गया है। में लीवर कैंसर का pactient हु / परंतु पटना क किसी होस्पिटल में गोल्ड कार्ड की सुविधा उपलब्ध नाहई है जब की इस योजेना को लागू हुए काफी वक्त हो चुका है
    सर , आपसे अनुऊरोध है क्या आप कोई हेल्पलाइन नो ० दे सकते है जहाँ हम इन hospital की शिकायत दर्ज करा कर के अपना इलाज जितना जल्दी हो सके सुरु करा सकते है अथवा क्या आप हमें पटना के किसी ऐसे हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दे सकते है जहाँ ये गोल्ड कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो और हम अपना इलाज करा सके प्लीज् सर हमारी मदत कीजिए

    प्रतिक्रिया
  5. सर कार्ड की रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद इसका लाभ मिलेगा ?
    अगर में आज रजिस्ट्रेशन करवाता हु तो मुझे इसका लाभ लाभ कितने दिन बाद से मिलेगा ।

    प्रतिक्रिया
  6. सर अगर आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में नाम है और राशन कार्ड फट गया है,उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति मे क्या CSC(जनसेवा केंद्र) पर जाकर आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं?

    प्रतिक्रिया
  7. मेरा नाम कौशल देवी है मुझे पेट की गंभीर बीमारी है मैन मेरठ के K M C हॉस्पिटल में इलाज करवा रही हु परंतु जब प्रधानमंत्री जान आरोग्य के केबिन में अपनी दवाइयों के पर्चे लेकर गोल्डन कार्ड बनवाने गई तो मुझे कार्ड बनाने से मना कर दिया अब आप मिझे बताये में क्या करूँ
    धन्यवाद

    प्रतिक्रिया
  8. sir mere pas ek phone aaya tha ki aap apne pure jila me card banao csc ke bad kewal aap hi card bana paooge me aap ko id deduga par id 50000rs or par card 5rs dena aap ke jile me 20 id hai aap abhi 5 id se shuru kar do . 5id par 25 leptop chal jabege 25 log kam karege , bad me aap 1ya 2 kar kar ke puri id chalu karwa lena me par week aap se paise luga .jitne card banege. jab govarment kah rahi hai ki kewal csc ya hospital hi bana paiyege to inlogo kaise bana rahe hai or indore me inka kam chal bhi raha hai. me dekh ke aaya hu. 70.80. log kam kar rahe hai. inke pas kaise id pahuch gai itani shari.

    प्रतिक्रिया
  9. लिस्ट मे मेरे व परिवार का नाम नही है
    मेरी पत्नी को लिवर कैन्सर है।
    गरीबी स्थति से परेशान हूँ प्रधान मंत्री गोल्डन कार्ड का बनवाने का कोई रस्ता बताए जिस बीमारी का इलाज हो सके
    अशोक कुमार सोनी
    पता – जगदीश गंज कर्वी ज़िला चित्रकुट उत्तर प्रदेश 210205
    मोबाइल नम्बर 8787245707
    मरीज़ का नाम फूल कुमारी सोनी आयु – 55 वर्ष

    प्रतिक्रिया
  10. Dear sr main father ka ayushman golden card ke liye csc center me apply kiya hu, 5din hone ke bad mere father ka tabyat kharab ho gaya main hospital gaya to golden card mang rahe hai, main ayushman mitra se mila wo bol rahe ki golden card ek hi bar banta hai,csc center walo ne 1 month ke bad dene ki bat kar rahe hai,main apne father ka ilaaj kaise karu, koi upay bataye

    प्रतिक्रिया
  11. Sir sab Sare office me to Chor aur lutere baithe hai to Kaha se aur kaise banega ayusman card sarkari houspitel me jata hun to piun bolta hai Dr Sahab Aaye nhi ya phir chutti par hai Kitna time barbaad krna padta hai kitne dhakke khane padte hai Uske baad bhi kaam nhi hota hai har article Aapka Dekh k pad k Uske baad aap logo ko post krta hun to uska bhi koi reply Kabhi nhi aata hai to aise me kya kre aam insaan Sarkar subhidha deti hai lekin subhidha hum aam logo ko Kabhi nhi milti hai aur jinko milti hai wo sarkari karmchari k risteraar hote hai ya phir unke Saath un logo Ka uthna baithna hota hai ye subhidha mil jati hai aage likhne k liye koi sabd nhi hai kya bolu Kabhi hum garibo se khud amne samne baat kijiye to us gareeb ka kya aur Kitna dard hai wo batayega aapko

    प्रतिक्रिया
  12. Sar,meri patni ka nam list me he. vo 6 shal pahle ka nam he jo rathva surekhaben maganbhai he vo election card me surekhaben tha vo gujarati me likha tha english me sahi likha tha ushike bad me election card me sudharay he uske bad nam he rathava surtiben maganbhai to me kaise ayusman card nikalva saku? sub document me rathava surtiben maganbhai hi he
    list me he vo nam:rathava surekhaben maganbhai
    hal ka nam: rathava surtiben maganbhai
    kaise card banega sir plz

    प्रतिक्रिया
  13. Hello sir.
    मैं कैसे आयुष्मान कार्ड बनाऊं राशन कार्ड मे मेरा नाम ही नहीं हैं। जिसके चलते pm letter में भी name nhi आया है। और मैं बहुत गरीब हूं, राशन कार्ड में name add करने की बहुत कोशिश किए पर अबतक नही new राशन कार्ड मे मेरा नाम नही आया है। सरकारी कर्मचारी के पास जाते है तो वो ऑफिस में रहते ही नही है। जिसके कारण मुझे निराश होकर वहा से लौटना पड़ता है और साथ ही मेरा Time भी बर्बाद हो जाता है और किया लिखूं सिर लिखने के लिए शब्द ही नही है। ???????????????????????????????????? प्लीज हमसब की मदद कीजिए।
    मोबाइल नंबर…7321886716

    प्रतिक्रिया
  14. Deepak kumar मेरे दांत खराब हो चुके हैं मेरा अभी तक आयुष्मान का कार्ड नहीं बना मैं क्या करूं पता हाउस नंबर 10212 गली नंबर 14 कोट हरनाम दास सुल्तान भिंड रोड अमृतसर main bahut Pareshan hun please help me

    प्रतिक्रिया
  15. मेरा और मेरे परिवार का अयुशमान भारत कार्ड के सूची में नाम है लेकिन मेरे बच्चे का नाम नहीं है तो क्या मेरे बच्चे को ABY का लाभ नहीं मिलेगा क्या ???

    प्रतिक्रिया
  16. गोल्डन कार्ड हमारा बन गया । इसका लाभ कैसे ले सकते है हम । मेरे पापा बीमार रहते है उनको हॉस्पिटल में दिखवाना है ।जैसे प्रधान मंत्री ने 500000 रुपए का कवर दिया है ।अगर मै उन्हें हॉस्पिटल ले जाऊं ।तो अगर उस हॉस्पिटल में 200000 रुपए ही लगे तो क्या बाकी का 300000 का क्या होगा ।वह बचेगा की रहेगा । और उस 300000 का क्या होगा ।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment