आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज कैसे करवाएं? | 5 लाख तक फ्री इलाज | Ayushman Card Par Ilaj Kaise Karwaye

|| आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं? | ayushman card par ilaj kaise karwaye | आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए क्या आधार कार्ड आवश्यक है? | इस योजना का कोई मोबाइल एप भी है? ||

केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों तक इलाज की सुविधा पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)। इस योजना के माध्यम से यह कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का इलाज सरकारी एवं केन्द्र सरकार द्वारा संस्तुत निजी अस्पतालों में मुफ्त करा सकते हैं। कोरोना अवधि में इस कार्ड के जरिए हजारों लोगों ने इलाज का लाभ उठाया। लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इस कार्ड के इस्तेमाल की प्रक्रिया नहीं जानते। उन्हें नहीं पता कि इस कार्ड से इलाज कैसे कराते हैं? इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी-

Contents show

आयुष्मान कार्ड से कार्ड धारक किन किन बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?

कई लोगों को इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं है। वे नहीं जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड से किन किन गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकता है और किन रोगों का उपचार नहीं हो सकता। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो चिंता न करिए, हम इस संबंध में आपका मार्गदर्शन करेंगे। जिन बीमारियों का आप आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज करवा सकते हैं उनमें कोरोना से लेकर मोतियाबिंद तक जैसे रोग शामिल हैं।

आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज कैसे करवाएं 5 लाख तक फ्री इलाज Ayushman Card Par Ilaj Kaise Karwaye

इसके अतिरिक्त चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, कैंसर, दिल, गुर्दे की बीमारी जैसे सभी रोग उस सूची में शामिल किए गए हैं। जिनका इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए हो सकता है। एक वाक्य में कहें तो इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में 1578 से अधिक बीमारियों का उपचार किया जाता है, जबकि पूर्व में इसके तहत केवल 1393 प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा रहा था।।

केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य लाभ पैकेज (health benefit package) की नई सूची को एचबीपी (HBP) 2.0 का नाम दिया गया है। खास बात यह है कि अब इस योजना के दायरे में केंद्रीय राज्य बीमा निगम (employees state insurance Central) के लाभार्थियों एवं सीएपीएफ (capf) के जवानों को भी ला दिया गया है। मुख्य रूप से इस सूची में यह उपचार शामिल हैं-

  • जलने-कटने, घाव संबंधी इलाज।
  • हृदय रोग से संबंधित इलाज।
  • दिल, सीने एवं वाहिकाओं से संबंधित इलाज।
  • इमरजेंसी रूम पैकेज।
  • जनरल चिकित्सा से जुड़े इलाज।
  • सामान्य आपरेशन से संबंधित इलाज।
  • आंतरिक तंत्रिका विकिरण इलाज।
  • कैंसर से संबंधित इलाज, जैसे रेडिएशन थेरेपी, आपरेशन आदि।
  • मानसिक विकारों से जुड़े इलाज।
  • नवजात शिशुओं के रोगों के इलाज।
  • दिमाग एवं तंत्रिका तंत्र से जुड़े इलाज।
  • प्रसूति/प्रजनन अंगों से संबंधित इलाज।
  • नेत्र संबंधी रोगों के इलाज।
  • मुंह, जबड़े एवं चेहरे से संबंधित रोगों के इलाज।
  • विकलांगता से जुड़ी समस्याओं के इलाज।
  • छोटे बच्चे के इलाज एवं आपरेशन।
  • कान, नाक एवं गले से संबंधित दिक्कतों के इलाज।
  • प्लास्टिक सर्जरी एवं अंग सुधार से जुड़े उपचार।
  • मूत्र रोगों से संबंधित इलाज।

विशेष बात यह है कि ट्रीटमेंट पैकेज (treatment package) में दवा (medicine), जांच (test), परामर्श (consultancy), इलाज (treatment), ठहरने (lodging) एवं भोजन (food) संबंधी खर्च (expenses) शामिल हैं।

कैसे जानें कि आप आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए अर्ह हैं कि नहीं? (How to know that you are eligible of treatment with ayushman card?)

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjsy.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट का होमपेज खुलने पर आपको am I eligible का आप्शन दिखेगा।
आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके captcha code भरें।
आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं 1
  • अब generate OTP के आप्शन को क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दिए गए बाक्स में भरकर मोबाइल नंबर को वेरिफाई (verify) करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज (new page) खुलेगा।
आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं 2
  • इसमें आपको सर्च बाक्स (search box) में अपने राज्य (state) का नाम दर्ज करना होगा।
  • अब मोबाइल नंबर (mobile number) के आप्शन (option) को चुनकर अपना नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें, आपका आयुष्मान कार्ड सामने आ जाएगा।

आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे कराएं? (How to get treatment with ayushman card?)

अब आपको बताएंगे कि आप आयुष्मान कार्ड से उपचार कैसे पा सकते हैं। इसके लिए आपको पता लगाना होगा कि किस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज होता है? आप घर बैठे मामूली से स्टेप्स के जरिए इस बात का पता आनलाइन लगा सकते हैं। यह प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको find hospital के विकल्प पर क्लिक (click) करना होगा।
आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं ayushman card par ilaj kaise karwaye
आयुष्मान कार्ड पर इलाज कैसे करवाएं ayushman card par ilaj kaise karwaye 1
  • इसमें आपको अपने राज्य (state), जिले (district) जैसी पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • इसके बाद captcha code भरकर search के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने उन तमाम अस्पतालों की जानकारी आ जाएगी, जिनमें आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज होता है।
  • इसके पश्चात आप आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाएं।
  • वहां संबंधित काउंटर पर यह दोनों दस्तावेज देने पर आपके मरीज की अलग से फाइल बनाई जाएगी।
  • सभी दस्तावेजों को लेकर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए क्या आधार कार्ड आवश्यक है? (Is aadhar card necessary to get treatment with ayushman card?)

यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है कि यदि आप पहली बार आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लाभ लेने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए आधार कार्ड दिखाना आवश्यक नहीं हैं। लेकिन यदि आप इससे दूसरी बार उपचार कराने जा रहे हैं तो आपको आधार कार्ड दिखाना आवश्यक होगा। यदि आवेदक के पास आधार कार्ड नहीं हैं तो उसे यह साबित करने के लिए कोई न कोई दस्तावेज (document) पेश करना होगा कि वह 12 डिजिट (digit) के कार्ड के लिए पंजीकरण (registration) करा चुका है।

आयुष्मान कार्ड के जरिए किस किस का इलाज हो सकता है? (Who can get treatment with ayushman card?)

आयुष्मान कार्ड के जरिए किस किस का इलाज हो सकता है? यह प्रश्न अमूमन लोगों के मन में आता है, जिसका जवाब हम आपको बताएंगे। इसके इलाज की सुविधा निम्न लोगों को होगी-

एसईसीसी की सूची में शामिल लोग (people included in SECC list)-

ऐसे लोग जिनका नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना (social, economic and caste census) अर्थात एसईसीसी (SECC) में शामिल है, वे इस सूची में आते हैं। देश भर के करीब 10.4 करोड परिवार इस सूची में हैं, इन परिवारों के कुल लोगों की संख्या करीब 50 करोड़ से भी अधिक बैठती है।

ईएसआईसी के लाभार्थी (beneficiaries of ESIC)-

अब कर्मचारी राज्य बीमा (employees state insurance) अर्थात ईएसआईसी (ESIC) के कर्मचारियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। यहां महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इससे देश के 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज (cashless treatment) ले सकते हैं।

सीएपीएफ के सुरक्षाकर्मी (defence personnel of capf)

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central armed police force) अर्थात सीएपीएफ कर्मचारियों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इसमें शामिल अन्य बलों के निम्नवत हैं-

सीमा सुरक्षा बल अर्थात बीएसएफ (BSF)।

  • असम राइफल्स (Assam rifles)।
  • सशस्त्र सीमा बल अर्थात एसएसबी (SSB)।
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अर्थात सीआईएसएफ (CISF)।
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अर्थात सीआरपीएफ (CRPF)।
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अर्थात आईटीबीपी (ITBP)।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड अर्थात एनएसजी (NSG)।

क्या इस योजना का कोई मोबाइल एप भी है? (Is there any mobile app of this scheme?)

AB-PMJAY केंद्र सरकार का आधिकारिक मोबाइल एप (official mobile app) है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण अर्थात नेशनल हेल्थ अथारिटी (national health authority) द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का यह एप विकसित (develop) किया गया है। यह एक 28 एमबी का एप है, जिसे 3.7 रेटिंग (rating) प्रदान किए गए हैं।

इस एप के 15 हजार से अधिक रिव्यू (review) हो चुके हैं। अभी तक इसके 5 मिलियन (million) से भी अधिक डाउनलोड (download) हो चुके हैं। इंटरनेट (internet) सेवाओं का विस्तार एवं सभी सुविधाएं आनलाइन (online) हो जाने की वजह से लोग मोबाइल एप का भी बहुत लाभ उठा रहे हैं। इस पर साइन अप (sign-up) एवं लागिन (login) करके कोई भी लाभार्थी आयुष्मान कार्ड संबंधी तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर सकता है एवं इस योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकता है।

कोरोना को आयुष्मान कार्ड से इलाज की सूची में कब शामिल किया गया? (When corona was included in the ayushman card treatment list?)

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से पैदा हुई समस्याओं एवं मौतों को देखते हुए लोगों को राहत देने के लिए इस बीमारी के इलाज को भी आयुष्मान कार्ड के तहत कवर करने का फेसला किया गया। आज से करीब तीन वर्ष पूर्व कोरोना का भी इलाज लोगों को इस कार्ड के माध्यम से मिलने लगा। अब भी इस इलाज को संबंधित उपचारों की सूची में शामिल रखा गया है, इसे बाहर नहीं किया गया है।

ayushman card par ilaj kaise karwaye Related FAQ

आयुष्मान कार्ड से क्या लाभ है?

इससे गरीब नागरिकों का 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त हो जाता है?

आयुष्मान कार्ड से कितनी बीमारियों का उपचार पाया जा सकता है?

इससे कुल 1578 से भी अधिक बीमारियों का इलाज पाया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड से किन किन बीमारियों का इलाज करा सकते हैं?

इसकी जानकारी हमने आपको पोस्ट में दी है, आप पोस्ट पढ़ सकते हैं।

क्या आयुष्मान कार्ड से कोरोना का इलाज भी होता है?

जी हां, इस कार्ड से कोरोना का भी इलाज होता है।

जिन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज होता है, उनकी जानकारी कहां से लें?

इसकी जानकारी आप ऑनलाइन पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए ले सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड से इलाज किन अस्पतालों में होता है?

इस कार्ड से सरकारी एवं सरकार द्वारा संस्तुत निजी अस्पतालों में इलाज हो जाता है।

क्या इस योजना का कोई मोबाइल एप भी है?

जी हां, AB-PMJAY नाम से इस योजना का एक मोबाइल एप भी है।

इस मोबाइल एप को किसके द्वारा विकसित किया गया है?

इस मोबाइल एप को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA ) द्वारा विकसित किया गया है।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं? इस प्रक्रिया को दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें, ताकि वे भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकें, अपने अपनों का इलाज बिना किसी मुश्किल के करा सकें। धन्यवाद

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment