बीए के बाद क्या करे? बीए के बाद 15 बेस्ट करियर आप्शन | BA Ke Baad Kya Kare?

|| BA ke baad kya kare, बीए के बाद क्या करे? बीए के बाद बेस्ट कोर्स व करियर ऑप्शन, BA Ke Baad Kya Kare : बीए के बाद कैरियर कैसे बनाये? बीए के बाद कौन सा कोर्स करें? बीए के बाद सरकारी नौकरी, BA के बाद मेडिकल कोर्स, बीए के बाद एलएलबी कैसे करें ||

बीए करने के बाद क्या किया जा सकता है या फिर जो छात्र बीए की डिग्री लिए हुए है वे अपना करियर कैसे बनाए? बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपनी बारहवीं कक्षा एक बाद बीए की डिग्री चुन तो लेते है लेकिन उसके बाद क्या किया जाए, इसके बारे में सही से जानकारी नही रखते है। ऐसे (BA ke baad career option in Hindi) में यदि आप भी अपनी बीए करने के बाद क्या किया जाए और क्या नही, जैसी दुविधा में है तो आज हम आपकी इसी दुविधा को सुलझाने आये हैं।

दरअसल बीए करने के बाद आपके पास अपना करियर बनाने के एक नही बल्कि कई (BA ke baad kya karna hota hai) विकल्प होते हैं। बस आपका सही तरीको के बारे में पता होना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको सही तरीका पता चल जाए तो फिर आपको सही दिशा में आगे बढ़ने में बहुत (BA ke baad kya karte hain) सहायता मिलेगी। ऐसे में आज हम आपके साथ बीए करने के बाद क्या क्या किया जा सकता हैं या उसके बाद अपना करियर कैसे बनाया जाए, इसी के बारे में बात करेंगे।

Contents show

बीए के बाद क्या करे (BA ke baad kya kare)

अब लोग बीए कर तो लेते है या फिर बीए करने का सोह तो लेते है लेकिन उसके बाद क्या किया जाए और क्या नही, इसके बारे में सही से जानकारी नही हो पाने के कारण वे अधर में लटक जाते है। ऐसे में वे अपना करियर किस मे बनाए और किस मे नही। इसके बारे में बहुत ही उलझन की स्थिति बन जाती है। यदि आप भी किसी ऐसी ही उलझन की स्थिति में तो आज हम आपकी सभी तरह की समस्या का समाधान करने ही यहाँ आये हैं।

यदि आप बीए के बाद क्या करे या उसके बाद अपना करियर कैसे बनाए, इसके बारे में जानना चाह रहे हैं तो पहले आपको यह जानना चाहिए कि बीए होती क्या है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको बीए के बारे में ही सही से जानकारी नही होगी तो फिर आप उसके बाद अपना करियर कैसे ही बना पाएंगे। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह बीए की डिग्री आखिरकार होती क्या है।

बीए के बाद क्या करे? बीए के बाद 15 बेस्ट करियर आप्शन | BA Ke Baad Kya Kare?

बीए क्या होती है (BA kya hoti hai)

सबसे पहले बात की जाए उस डिग्री की जो आप कर चुके है या फिर करने का सोच रहे है। तो यह एक स्नातक की या ग्रेजुएशन की डिग्री होती है जो बारहवीं कक्षा के बाद की जा सकती हैं। इसके लिए आपके पास बारहवीं कक्षा में आर्ट्स विषय हो तो बेहतर होता है। हालाँकि आप किसी भी स्ट्रीम में अपनी बारहवीं कक्षा को पास करके बीए की डिग्री में प्रवेश ले सकते हैं।

इसके तहत आपको किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना होता है। बीए की डिग्री हर तरह के कॉलेज में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं और (BA ke baad kya krna chahiye) आपको अपने शहर में भी बीए की डिग्री देने वाले कई कॉलेज मिल जाएंगे। यह डिग्री कुल 3 वर्ष की होती हैं और इसमें लगने वाला पैसा 10 हज़ार से लेकर 1 लाख तक का होता है। यह पूर्ण रूप से आपके शहर व कॉलेज पर निर्भर करता है।

इसमें आप 3 वर्षों तक राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, कला, इतिहास, जनसंख्या, राजनीति इत्यादि विषयों के बारे में पढ़ते हैं। एक तरह से यह आपको सर्वगुण संपन्न बनाने के लिए सभी विषयों का उचित ज्ञान देती है। इसे पढ़ने के बाद आप अपनी स्नातक पूरी कर लेते है।

बीए की फुल फॉर्म (BA full form in Hindi)

अब हम बीए की डिग्री के बारे में तो जान गए हैं लेकिन यदि इसकी फुल फॉर्म के बारे में ही नही पता करेंगे तो फिर कैसे ही काम चल पाएगा। तो आज हम आपको बता दे कि बीए की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आर्ट्स होती है जिसे हिंदी में कला में स्नातक की उपाधि के नाम से जाना जाता है। अर्थात आर्ट्स विषय में बैचलर की डिग्री करने वाले को बीए की डिग्री लेने वाला कहा जा सकता है।

बीए के बाद करियर कैसे बनाए (BA ke baad career option in Hindi)

अब जब आपने बीए के बारे में सब कुछ जन लिया है और यह भी जान लिया है कि यह कितने वर्षीं की होती है और इसे कब किया जा सकता है तो अब आपका बीए के बाद करियर विकल्प के बारे में जानना भी आवश्यक है। जब तक आपको यह नही पता होगा कि बीए के बाद आप किस (BA ke baad best career options) तरह से अपना करियर बना सकते है या उसके लिए क्या क्या कर सकते हैं तब तक आपको बीए का महत्व भी समझ में नही आएगा।

तो बीए के बाद आप अपना करियर कैसे बना सकते हैं या फिर आपके पास किस किस तरह के करियर (BA ke bad best course) विकल्प हो सकते हैं, इसका संपूर्ण परिचय आज हम आपको देंगे। आपको इनमे से जो भी पसंद हो आप वह चुन सकते है और उसमे अपना भविष्य बना सकते है। तो आइए जाने बीए के बाद क्या किया जाए।

#1. बीए के बाद एमए करे (BA ke baad MA kaise kare)

अब यदि आप बीए के बाद करियर विकल्प के रूप में बात करेंगे तो उसमे सबसे पहला नाम आएगा एमए जो कि बीए के बाद की जाती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि एमए एक उच्च स्नातक की डिग्री होती है जो बीए करने वाले छात्र ही कर सकते हैं। इसके लिए आपका पहले से बीए किया हुआ होना आवश्यक होता है। एमए का पूरा नाम मास्टर्स इन आर्ट्स होता है अर्थात कला के क्षेत्र में परिपूर्णता।

अब यदि आपने जो भी विषय अपने बीए के दौरान पढ़े होंगे और यदि आप उनमे मास्टरी हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको (B.A ke baad best course) एमए की डिग्री लेनी होगी। इसके लिए आप उसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जारी रख सकते हैं जहाँ से आपने बीए की डिग्री ली थी क्योंकि अधिकांश कॉलेज इसकी सुविधा देते है। ऐसे में आपके पास बीए के बाद एमए करने का विकल्प उपलब्ध होगा।

#2. बीए के बाद बीएड करे (BA ke baad B.ed kaise kare)

बहुत से लोग बीए इसलिए भी करते हैं क्योंकि उन्हें आगे चलकर बीएड करनी होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपको बीएड करनी है तो उससे पहले आपको बीए करनी होगी। ज्यादातर ऐसी ग्रेजुएशन जिनके आगे बी लगा हुआ होता है तो हम समझते हैं कि वह बारहवीं के बाद की जा सकती हैं क्योंकि वह बैचलर डिग्री होती है कित्नु बीएड के साथ ऐसा नही है।

यदि आपको बीएड करनी है तो पहले आपको 3 वर्ष की बीए करनी होगी और उसके बाद ही आप बीएड कर पाएंगे। बीएड भी 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे आपको किसी मुख्य विषय पर 3 वर्ष के लिए पढ़ाया जाएगा और सब कुछ सिखाया जाएगा। इसके बाद आप किसी भी स्कूल में अध्यापक की नौकरी कर सकते हैं। आपके पास सरकारी विद्यालय में भी काम करने का अवसर होगा लेकिन उसके लिए आपको सर्क्लर के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली रीट की परीक्षा में बैठना होगा।

#3. बीए के बाद करे कोई अन्य पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (BA ke baad post graduation)

अब यह जरुरी नही कि आप बीए करने के बाद एमए या बीएड ही करे। आप कई अन्य तरह के कोर्स भी कर सकते हैं और उनमे अपना करियर बना सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ की बीए करने के बाद आपके पास करियर बनाने के कई विकल्प होंगे जो आप कर सकते हैं। इनमे आपके सामने कई तरह की डिग्री होंगी जिनमे से आप किसी भी एक को चुने और उसमे अपना करियर बनाए।

उदाहरण के तौर पर आप बीए के बाद MCA, MBA, HM इत्यादिकई डिग्री कर सकते हैं। एक तरह से बीए के बाद भी आपके पास कई तरह की उच्च स्नातक की डिग्री करने का विकल्प मौजूद होगा जिसमें से आप किसी भी एक विकल्प को अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं और उसमे अपना भविष्य बना सकते हैं।

#4. बीए के बाद करे कोई कोर्स और करे नौकरी (BA ke baad best course)

आजकल जमाना बहुत तेजी के साथ बदल रहा है और उसी के साथ काम करने के अवसर भी बढ़ते हीओ जा रहे हैं। इसलिए आप बीए के बड़ा किसी भी तरह का प्रोफेशनल कोर्स करके नौकरी भी कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप आगे पढ़ना नही चाहते हैं और थोड़ा बहुत कुछ सीखकर नौकरी करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं।

बीए के बाद आप कई तरह के कोर्स कर सकते हैं जैसे कि ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, विडियो एडिटिंग, विडियो मेकिंग, फोटोग्राफी, UI डिजाईन इत्यादि। तो आप इन सभी में से किसी भी एक कोर्स को चुनकर उसमे तैयारी करे। इसमें आपको 3 महीने से लकर 1 वर्ष तक का समय लगेगा। इसके बाद आप संबंधित कंपनी में इस कोर्स से जुड़ा काम पा सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं।

#5. बीए के बाद दे एसएससी CGL का पेपर (BA ke baad SSC kaise kare)

अब यदि आप बीए के बाद नौकरी करना चाहते हैं और वह भी सरकारी तो आप इसके लिए एसएससी CGL की परीक्षा दे सकते हैं। एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है। इसके तहत पूरे भारत वर्ष में स्नातक किये हुए छात्रों को सरकारी विभाग में ग्रुप बी की नौकरी करने के लिए बुलाया जाता है। ऐसे में आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

इसलिए यदि आओ चाहते हैं कि आप भारत सरकार के सरकारी विभागों में अधिकारी के रोइओप में नियुक्त हो तो आप एसएससी का पेपर दे सकते हैं। हालाँकि आपको इसके लिए तैयारी भी करनी होगी क्योंकि इसमें आपसे गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी विषयों के बारे में पूछा जाएगा। यदि आप यह परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो फिर आपको केंद्र सरकार के अंतर्गत अधिकारी नियुक्त कर लिया जाएगा।

#6. बीए के बाद दे आईएस का एग्जाम (BA ke baad IAS kaise bane)

अब आपने एसएससी के बारे में तो जान लिया लेकिन देश के सर्वोच्च पद के बारे में बात ना हो तो यह कैसे सही रहेगा। तो आप देश के सर्वोच्च अधिकारी बनने के लिए बीए के बाद आईएस की परीक्षा में बैठ सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको बहुत ही बहुत ही ज्यादा तैयारी करने की आवश्यकता हैं।

साथ ही यह आवश्यक नही कि आपका पहली बार में ही चयन हो जाए। कुछ लोगों को तो आईएस बनने में बीए के बाद भी 5 से 7 साल का समय लग जाता है। इसलिए यदि आपके अंदर वह इच्छा शक्ति है और उतना साहस है तो फिर आप बीए करने के बाद आईएस बनने के बारे में सोच सकते हैं। यह आपको बहुत ही सशक्त बनाएगा और आपके अपरिवर को भी।

#7. बीए के बाद करे बैंक में नौकरी (BA ke baad banking kaise kare)

अब आप चाहे तो अपनी बीए करने के बाद बैंक में भी नौकरी कर सकते है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कैब्तारह की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा क्लर्क व पीओ दो तरह के अधिकारियों के लिए आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा को अलग अलग बैंक के लिए अलग अलग भागो में विभाजित किया जा सकता हैं जैसे कि IBPS, SBI, RRB इत्यादि।

तो आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी परीक्षा को दे सकते हैं। साथ ही इन सभी के द्वारा क्लर्क व पीओ दोनों तरह की परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। क्लर्क की परीक्षा पीओ की तुलना में सरल होती है और यह पद भी उसकी तुलना में थोड़ा छोटा होता है। तो आप अपनी सुविधा के अनुसार यह परीक्षा दे सकते हैं।

#8. बीए के बाद करे सरकारी नौकरी (BA ke baad sarkari naukri)

अभी तक आपने बीए के बाद कई तरह की सरकारी नौकरी के बारे में जान लिया जैसे कि आईएस, एसएससी या फिर बैंक में नौकरी लेकिन आपको क्या लगता हैं कि आप केवल इसी तरह की नौकरी ही कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें एसएससी, आईएस या बैंक की परीक्षा में नही बैठना होता है तो फिर वे क्या सरकारी नौकरी नही कर सकते हैं?

तो आज हम आपको बता दे कि यह तीनो नौकरियां तो केंद्र सरकार के अंतर्गत आ गयी है जबकि आप तो अपने राज्य के विभाग में निकलने वाली कई तरह की सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा भी इन सभी के अलावा कई तरह की अन्य नौकरियां निकाली जाती है जैसे कि आईबी, रॉ, डाक विभाग, परिवहन विभाग, दूरसंचार विभाग इत्यादि। आप इनमे से किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#9. बीए करने के बाद करे एलएलबी (BA ke baad LLB kaise kare)

अब यदि आपको कानून की अच्छी समझ है और अप इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप बीए के बाद LLB भी कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि जिन छात्रों को बीएड करनी होती है तो उन्हें पहले बीए करनी ही होगी। तो उसी तरह से यदि आपको LLB करनी हैं तो उसके लिए भी आपको पहले बीए करनी ही होगी। ऐसे  में आप LLB कर वकील बन सकते हैं और प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

LLB करने में आपको 3 वर्ष का समय लगेगा और उसके बाद आपको वकील की डिग्री मिल जाएगी। अब आप सरकारी वकील या निजी वकील किसी भी तरह से अपना काम कर सकते हैं। एक तरह से आपको वकालत में ही अपना भविष्य बनाना होगा और इसमें नाम कमाना होगा। यह आपको आगे बढ़ाने में बहुत ही मददगार होगा और समाज में भी आपका नाम होगा।

#10. बीए के बाद बने करियर काउंसलर (BA ke baad career counselling)

आपको क्या लगता है कि जैसे आप अपने भविष्य को लेकर उलझन की स्थिति में है वैसे ही और लोग नही होते होंगे? या फिर आपको लगता है कि केवल बीए करने वाले लोग ही अपने भविष्य को लेकर उलझन की स्थिति में रहते है। दरअसल केवल बीए करने वाले ही नही बल्कि बारहवीं के बाद क्या करें, दसवीं के बाद कौन सी स्ट्रीम ले, इंजीनियरिंग में कौन सी डिग्री बेस्ट है, कौन सी नौकरी करे या किस नौकरी में अपना भविष्य बनाए, इत्यादि कई तरह की उलझन लोगों के मन में रहती है।

तो लोगों को उनके करियर के बारे में सही सलाह देने के लिए करियर काउंसलर को नियुक्त किया जाता है। आजकल करियर काउन्सलिंग के कई तरह के इंस्टिट्यूट भी खुल चुके है जिनमे छात्रों व नौकरी करने वाले लोगों को उनके करियर से संबंधित परामर्श दिया जाता है। तो आप भी एक सफल करियर काउंसलर बन सकते हैं और बच्चों का मार्गदर्शन कर सकते हैं। यह आपको आगे बढ़ने में और अच्छा नाम कमाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।

#11. बीए के बाद करे पत्रकरिता (BA ke baad journalism)

अब आप सोच रहे होंगे कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जाना आपके लिए सही रहेगा या नही तो आज हम आपको बता दे कि पत्रकारिता भी एक तरह की नही होती है। इसमें भी कई तरह के काम होते है। साथ ही आज जमाना जितनी तेजी से बदल रहा है तो उसमे आप कई तरह अपना भविष्य बना सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप बीए का कोर्स करने के बा पत्रकारिता के किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं फिर चाहे प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया।

इसमें आपको कई तरह के काम मिल सकते हैं जैसे कि कंटेंट राइटिंग, कंटेंट रिपोर्टिंग, कंटेंट एडिटिंग, मार्केटिंग हेड, इवेंट मैनेजमेंट, शूटिंग, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, डिजाइनिंग, प्रमोशनल हेड, एंकर इत्यादि। तो आप इनमे से किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बना अकते हैं और एक अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हैं। यह आपको आगव चलकर बहुत ही ज्यादा लाभ देगा।

#12. बीए करने के बाद बने बीए के ही शिक्षक (BA ke baad teacher kaise bane)

अब आप क्या सोच रहे हैं कि आपको बीए की कक्षा में जिन शिक्षकों ने पढ़ाया है उन्होंने कोई अलग से डिग्री की हुई है या फिर सीके लिए उन्होएँ कोई सरकारी परीक्षा को पास किया है तो आप बिल्कुल गलत है। दरअसल आप बीए की डिग्री लेने के बाद अपने ही कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी विषय को पढ़ा सकते हैं। यह बहुत से छात्र करते भी हैं खासकर वे छात्र जिनकी पढ़ाने में विशेष रुचि होती है।

इसलिए यदि आप बीए करने के बाद शिक्षक की नौकरी करना पसंद करेंगे तो क्यों ना अपने ही विषयों के बारे में पढ़ा लिया जाए। यह आपको अपने ही कॉलेज में एक अलग नाम देगी और एक अलग आनंद भी क्योंकि जिस कॉलेज में आप छात्र के रूप में पढ़े होंगे, अब आप उसी कॉलेज में शिक्षक बनकर पढ़ाएंगे।

#13. बीए करने के बाद सोशल मीडिया में करियर बनाना (BA ke baad social media marketing)

आप क्या ओचते हैं कि बीए करने वाला सोशल मीडिया पर अपना करियर नही बना सकता है? दरअसल सोशल मीडिया पर करियर बनाना आजकल हर किसी की चाहत है। ऐसे में आप भी सोशल एम्डिया का इस्तेमाल अपना करियर बनाने में कर सकते हैं और उसे एक नयी उंचाई दे सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक नही बल्कि हजारो विकल्प होंगे जिनकी सहायता से आप सोशल मीडिया पर करियर बना सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर आप एफिलिएट मार्केटिंग, सेलेब्रिटी, ब्रांड प्रमोशन, डिस्ट्रीब्यूशन, सोशल मीडिया शेयरिंग, ग्रुप हैंडलिंग, पोस्टिंग, SEO या SME के द्वारा बहुत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। एक तरह से आप बीए करने के बाद या उसी के साथ साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर उस पर बहुत कुछ कर सकते हैं।

#14. बीए करने के बाद प्राइवेट नौकरी करना (BA ke baad private job)

आप बीए करने के बाद केवल सरकारी नौकरी में ही जाए, यह आवश्यक नही। आप अर्ध सरकारी या प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं और इसमें भी बहुत पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि आप चाहे तो LIC जैसी अर्ध सरकारी संस्था में अपना भविष्य बना सकते हैं या फिर ऐसी ही किसी अन्य संस्था से जुड़ सकते हैं। बहुत सी अर्ध सरकारी संथाएं बीए करने वालो को ही अपना यहाँ नौकरी देती हैं।

इसी के साथ आप भारतीय निर्वाचन आयोग के अंतर्गत भी काम कर सकते हैं। इसमें भी आपको चुनाव आयोग का काम करना होगा और सही से चुनाव संपन्न करवाने होंगे। हालाँकि इन्हें सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट नौकरी ही कहा जाएगा। इसी के साथ आप्पूरी तरह से प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

#15. बीए के बाद ऑनलाइन करियर बनाना (BA ke baad career banaye)

अब ऑनलाइन का अर्थ केवल सोशल मीडिया ही नही होता है। इसमें बहुत सी चीज़े आती है जिसके तहत आप अपना करियर बना सकते हैं या उसे एक नयी दिशा दे सकते है। ऐसे में यदि आप बीए के बाद करियर बनाने का सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले तो आप यह देखे कि आप किस क्षेत्र में अच्छे है या अपना शत प्रतिशत दे सकते है।

इसके बाद आप ऑनलाइन उस क्षेत्र के बारे में रिसर्च करे। सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप किस क्षेत्र में अपना अच्छा परफॉर्म दे सकते है या 100 प्रतिशत दे सकते है। इसके बाद जब आप इंटरनेट पर इसके बारे सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। तो इस तरह से आपको बीए करने के बाद करियर बनाने का एक और विकल्प मिल जाएगा या एक नयी दिशा मिल जाएगी।

बीए के बाद क्या करे – Related FAQs

प्रश्न: बीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

उत्तर: बीए करने के बाद आपको कोई भी सरकारी नौकरी या बहुत सारी प्राइवेट नौकरी मिल सकती है।

प्रश्न: BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

उत्तर: BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट राजनीतिक विज्ञान होता है।

प्रश्न: बीए के बाद बैंक की तैयारी के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर: बीए के बाद बैंक की तैयारी के लिए किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़ना पड़ता है।

प्रश्न: टीचर बनने के लिए BA में कौन सा सब्जेक्ट ले?

उत्तर: टीचर बनने के लिए BA में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र सब्जेक्ट ले।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि आप अपनी बीए करने के बाद क्या क्या (BA ke baad kya kya hota hai) कर सकते हैं और किस किस क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं। एक तरह से बीए करने के बाद अपना करियर बनाने के आपके पास कई तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। आपको बस सही विकल्प का चुनाव कर उस पर आगे बढ़ना होगा तभी आप सफल हो पाएंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]