बजाज बाइक की डीलरशिप कैसे लें? | निवेश, मुनाफा, नियम, शर्ते व अप्लाई प्रक्रिया | Bajaj bike dealership in Hindi

|| बजाज बाइक की डीलरशिप कैसे लें? | Bajaj bike dealership in Hindi | Bajaj bike franchise kaise milegi | Bajaj bike dealership ke bare mein jankari | Bajaj bike dealership benefits in Hindi ||

Bajaj bike dealership in Hindi:- भारत जैसे देश में दोपहिया वाहन बहुत दौड़ते हैं और उनमे कई कंपनियां अपने बाइक, स्कूटर इत्यादि बनाती है। इसी में एक प्रसिद्ध बाइक कंपनी है जिसे हम पिछले कई दशकों से जानते हैं वह है बजाज। बजाज के बनाए मोटर साइकिल सभी की पहली पसंद होते हैं और पहले के ज़माने में तो इनकी तूती बोलती (Bajaj bike dealership Hindi) थी। बजाज के बनाए पल्सर तो हर किसी ने देखे या चलाये होंगे और इनकी मजबूती भी जानी होगी।

बजाज कंपनी की प्रसिद्धि का आलम यह है कि भारत के लगभग हर राज्य के शहर में इसकी एजेंसी या शोरूम खुल चुके हैं। एक तरह से कहा जाए तो लगभग हर शहर में बजाज बाइक के डीलर्स मौजूद है जो बजाज की बाइक को बेचने का काम करते (Bajaj bike franchise in India in Hindi) हैं। अब यदि आप यह सोच कर चिंता में पड़ गए हैं कि जब पहले से ही हर जगह बजाज के डीलर्स मौजूद है तो फिर ऐसे में आप बजाज बाइक की एजेंसी कैसे ले पाएंगे?

ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बजाज बाइक की डीलरशिप लेने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी देने वाले हैं। साथ ही यदि आपके शहर में पहले से बजाज कंपनी के डीलर्स मौजूद है या उसका शोरूम खुला हुआ है तो उस स्थिति में आप क्या कुछ कर सकते हैं, इसके बारे में जानना जरुरी (Bajaj bike dealership ke bare mein jankari) है। आइए जाने बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने के ऊपर पूरी जानकारी।

Contents show

बजाज बाइक की डीलरशिप कैसे लें? (Bajaj bike dealership in Hindi)

बजाज बाइक की डीलरशिप लेना या बजाज बाइक की एजेंसी के लिए आवेदन करना कोई मुश्किल काम नहीं होता है और ना ही इसके लिए आपको अलग से ज्यादा मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी। यह एक भारतीय कंपनी है जिसके द्वारा उच्च गुणवत्ता की बाइक का निर्माण कई वर्षों से किया जा रहा (Bajaj bike dealership kaise le) है। इसमें आपको लगभग हर तरह की बाइक की वैराइटी दिख जाएगी जो सस्ते से लेकर महंगे दोनों दाम में उपलब्ध है।

बजाज बाइक की डीलरशिप कैसे लें निवेश, मुनाफा, नियम, शर्ते व अप्लाई प्रक्रिया

ऐसे में यदि आपको वाकई में बजाज बाइक की एजेंसी लेनी है या उसके तहत शोरूम खोलना है तो आपको यह लेख पूरी सावधानी के साथ और पूरा पढ़ लेना (Bajaj bike franchise kaise milegi) चाहिए। इसको पढ़ कर ही आपको यह पता चल पाएगा कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आपको बजाज बाइक की एजेंसी मिल सकती है और उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा।

शहर में मौजूद अन्य बजाज डीलर्स का पता लगाना (Bajaj bike dealership market research in Hindi)

सबसे पहले तो आपको जो काम बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने से पहले करना होगा वह होगा बजाज कंपनी के अपने शहर में मौजूद डीलर्स का पता लगाना और उनसे जानकारी हासिल करना। बजाज कंपनी कोई अभी से तो काम कर नहीं रही है और ना ही इसकी बनाई बाइक कम बिकती है। आपको हर शहर के हर दूसरे घर में बजाज कंपनी की बाइक मिल जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि बजाज कंपनी के शोरूम लगभग हर शहर में मौजूद है या इन्होने अपनी एजेंसी वहां के किसी व्यक्ति को पहले से ही दे रखी है।

तो यदि आपके शहर में भी किसी व्यक्ति को पहले से ही बजाज बाइक की एजेंसी मिली हुई है तो आपको उनसे संपर्क साधना होगा। आपको यह पता करना होगा कि क्या वे बजाज बाइक की डीलरशिप को अपने पास ही रखना चाहते हैं या इसे किसी और को देना चाहते हैं। साथ ही आप बजाज कंपनी से भी इसके बारे में पता कर लें कि क्या वह आपके शहर में बजाज के दो शोरूम खोलने या दो डीलर्स बनाने को तैयार है? कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि शहर बहुत बड़ा है तो वहां अलग अलग जगह बजाज के दो शोरूम खोले जा सकते हैं।

बजाज बाइक की डीलरशिप क्यों लें? (Bajaj bike dealership kyon le)

आपको यह भी जानना चाहिए कि क्यों आपको बजाज बाइक की एजेंसी ही लेनी चाहिए और उसको लेकर आपको क्या लाभ मिलेगा। तो यहाँ हम आपको बता दे कि पिछले कई दशकों से बजाज कंपनी और उसके द्वारा बनाई गयी बाइक्स ने अपना बहुत नाम कमाया (Bajaj bike dealership profit in Hindi) है। बजाज के द्वारा ऐसी हर बाइक का निर्माण किया जाता है जिसे सामान्य तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सके और पहाड़ो पर भी चढ़ाया जा सके। एक तरह से बजाज कंपनी की बाइक घर के हर सदस्य को ध्यान में रख कर डिजाईन की जाती है।

यही कारण है कि आपको लगभग हर दूसरे घर में बजाज कंपनी की कोई ना कोई बाइक खड़ी हुई दिख जाएगी। इसी से ही आप बजाज कंपनी की प्रसिद्धि का अनुमान लगा सकते (Bajaj bike dealership benefits in Hindi) हैं। तो यदि आप भी बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने जा रहे हैं तो यह आपके लिए पूर्ण रूप से लाभ का सौदा ही रहने वाला है। बजाज का शोरूम खोलते ही वहां पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ेगी।

बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने के लिए एक प्रॉपर प्लान बनाना (Bajaj bike dealership plan)

अब यदि आपको वाकई में बजाज बाइक की एजेंसी लेनी है और उसके लिए तैयारियां करनी है तो उससे पहले बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने का एक प्रॉपर प्लान बनाया जाना बहुत जरुरी हो जाता है। इसी बिज़नेस प्लान के तहत ही आपको आगे की कार्यवाही करनी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप बजाज बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करेंगे तो आपसे हर एक चीज़ विस्तार से पूछी जाएगी। इसमें बजाज कंपनी के द्वारा आपसे आपकी सभी जानकारी को माँगा जाएगा।

इसलिए आपको पहले से ही एक प्रॉपर बिज़नेस प्लान को तैयार करके रखना चाहिए। इसमें आप बजाज बाइक की एजेंसी लेने के बारे में सभी जानकारी को रखेंगे जैसे कि आप उसका शोरूम कहां खोलेंगे, उसमे कितनी बाइक होंगी, उसका आकार क्या होगा, उसके लिए धन कहां से आएगा इत्यादि। इन्हीं सब जानकारी के बलबूते ही आपको बजाज बाइक की डीलरशिप मिल पायेगी और आप अपना बजाज का शोरूम खोल पाएंगे।

बजाज बाइक की एजेंसी लेने के लिए जगह (Bajaj bike franchise area requirement in Hindi)

बजाज बाइक की डीलरशिप खोलनी है तो उसका शोरूम का आकार क्या होगा और उसके लिए कितनी जमीन अधिग्रहित करनी होगी। यह निर्णय लेना भी तो जरुरी हो जाता है। तो बजाज कंपनी के नियमों व पात्रता मापदंडों के अनुसार आपको कम से कम 3 हज़ार वर्ग फुट की जगह तो लेनी ही (Bajaj bike dealership land required in Hindi) होगी। हालाँकि आपके शहर की स्थिति के अनुसार यह कम भी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी कस्बे या छोटे शहर में बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने जा रहे हैं तो इसके लिए 3 हज़ार वर्ग फुट से कम की जगह भी चल जाएगी।

वहीं यदि आप किसी बड़े शहर में या ज्यादा लागत से बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने जा रहे हैं तो इसके लिए आप चाहे तो 5 हज़ार वर्ग फुट की जगह भी ले सकते हैं। तो अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कितनी बड़ी जगह पर बजाज कंपनी का शोरूम खोलने को इच्छुक है और कितना तक इसमें निवेश कर सकते हैं।

बजाज का शोरूम खोलने के लिए सही लोकेशन का चुनाव (Bajaj bike dealership location in Hindi)

अब जब आपने बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने के लिए आवश्यक जमीन के आकार या साइज़ के बारे में जानकारी ले ली है तो अब बारी आती है इसके लिए सही लोकेशन के चुनाव करने के बारे में। तो यहाँ हम आपको बता दें कि किसी भी बाइक या कार का शोरूम खोलने के लिए लोकेशन या उसके स्थान के बारे मे ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं होती है। वह इसलिए क्योंकि ये ज्यादातर शहर से या तो बाहर होते हैं या फिर अंदर भी होते हैं तो एक सीमित क्षेत्रफल में।

अब यदि किसी व्यक्ति को बाइक या कार खरीदनी होगी तो यह उसके लिए बड़ा निर्णय होता है। उसके लिए वह अपने शहर के बाहर जाकर भी उसे देखना पसंद करेगा। साथ ही लोग कार या बाइक को खरीदने से पहले उसकी टेस्ट राइड लेना पसंद करते हैं। इसके आधार पर ही उनके द्वारा इसकी डील फाइनल की जाती है। तो आप चाहे अपने शहर के अंदर बजाज का शोरूम खोलने जा रहे हो या बाहर, यह पूर्ण रूप से आप पर ही निर्भर करने वाला है।

बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने में कितना खर्चा आएगा? (Bajaj bike dealership cost in Hindi)

अब यदि आप बजाज बाइक की एजेंसी लेने के बाद होने वाले खर्चे के बारे में सोच रहे हैं तो उसके बारे में भी ज्यादा चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बजाज की बाइक ना ज्यादा महँगी आती है और ना ही यह अपने डीलर्स से इसके लिए ज्यादा पैसा वसूलती (Bajaj bike franchise cost) है। इनके द्वारा जो बाइक बेची जाती है उनकी कीमत मुख्य तौर पर 50 हज़ार रुपए के आसपास की होती है। साथ ही बजाज कंपनी कम जमीन में भी अपनी एजेंसी देने को तैयार हो जाती है।

तो ऐसे में यदि आप बजाज बाइक की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो उसमे होने वाला खर्चा एक करोड़ से लेकर दो करोड़ तक का ही होता है। हालाँकि आप इससे अधिक निवेश भी कर सकते हैं लेकिन आपका अधिकतम 2 करोड़ में काम हो जाएगा।

बजाज बाइक की एजेंसी लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Bajaj bike dealership documents required in Hindi)

अब जब आप बजाज कंपनी के सामने उनकी एजेंसी खोलने के लिए अपना प्रस्ताव रखेंगे तो उनके द्वारा आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स की मांग की जाएगी। इन्हीं डाक्यूमेंट्स को देख कर ही बजाज कंपनी आपकी पहचान को सत्यापित (Bajaj bike ki agency lene ke liye documents) करेगी। तो इसमें आपकी पहचान से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज आ जाएंगे जो आपको उन्हें दिखाने होंगे।

इसमें आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिज़नेस के प्रमाण पत्र, ITR फाइलिंग, आय कर, आवास प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज इत्यादि दिखाने (Documents required for Bajaj bike franchise in Hindi) होंगे। इन्हीं सब को दिखाए जाने के बाद ही आपको बजाज बाइक की एजेंसी मिल पायेगी। इसलिए इन पर पहले ही ध्यान दे देंगे तो बेहतर रहेगा अन्यथा आगे चल कर बजाज बाइक की डीलरशिप लेने में परेशानी आएगी।

बजाज बाइक की एजेंसी कैसे लें? (Bajaj bike agency kaise le)

बजाज बाइक की एजेंसी लेनी है तो आपको उन्हें मेल या फोन करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह जरुरी नहीं कि हर कंपनी के द्वारा अपनी डीलरशिप या एजेंसी देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया (Bajaj bike ki agency kaise le) जाए। तो इसके लिए बजाज कंपनी ने अपना फोन नंबर व ईमेल आईडी दोनों ही जारी की हुई है। इनमे से आप किसी एक पर उनसे संपर्क साध सकते हैं और बजाज बाइक की डीलरशिप लेने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। आइए दोनों के बारे में ही जान लेते हैं।

बजाज कंपनी का मोबाइल नंबर (Bajaj company mobile number)

अब यदि आप बजाज बाइक की डीलरशिप लेने के लिए उन्हें फोन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको +91 7219821111 नंबर पर कॉल करना होगा। वहां पर आपकी बात ग्राहक सेवा अधिकारी से करवाई जाएगी जिनके सामने आपको अपना प्रस्ताव रखना होगा या उन्हें बताना होगा कि आप अपने शहर में बजाज बाइक की एजेंसी लेना चाहते हैं। इसके बाद वह ग्राहक सेवा अधिकारी आपकी जानकारी को नोट कर लेगा और कुछ दिनों में आपकी बात एक उच्च अधिकारी से करवा दी जाएगी।

इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया का पालन करते हुए आपको बजाज बाइक की एजेंसी मिल जाएगी। ध्यान रखे वह उच्च अधिकारी आपसे बजाज कंपनी की मेल आईडी या आधिकारिक फोन नंबर से ही बात करेगा। इसलिए पूरी सावधानी के साथ ही आगे बढ़े और प्रक्रिया का पालन करे।

बजाज कंपनी की ईमेल आईडी (Bajaj company email Id)

अब यदि आप बजाज बाइक की डीलरशिप लेने के लिए उन्हें मेल करना चाहते हैं तो उनकी आधिकारिक मेल आईडी corporatesales@bajajauto.co.in है। इस मेल आईडी पर आपको आपकी पूरी जानकारी लिख कर उन्हें भेज देनी होगी। इसमें आपको यह बताना होगा कि बजाज बाइक की एजेंसी लेने के लिए आपकी और से क्या कुछ तैयारियां कर ली गयी है और आप उसके लिए क्या कुछ कर सकते हैं इत्यादि।

इसी के साथ यदि आप उस मेल में यह भी लिख देंगे कि आपको ही बजाज बाइक की डीलरशिप क्यों देनी चाहिए और आप उसमे अपना क्या कुछ योगदान दे सकते हैं तो यह तो और भी बेहतर रहेगा। इससे आपको बजाज बाइक की एजेंसी मिलने का दावा और ज्यादा मजबूत होगा और शायद आपको जल्द से जल्द बजाज बाइक की एजेंसी मिल भी जाए।

बजाज कंपनी का आधिकारिक पता (Bajaj company address)

बजाज कंपनी का फोन नंबर व ईमेल आईडी को जानने के बाद इनका पता भी जान लिया जाए तो बेहतर रहता है। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि बजाज कंपनी को कहां से ऑपरेट किया जाता है और उसका हेड ऑफिस कहां है। तो बजाज कंपनी का मुख्यालय यहाँ पर स्थित हैं:

बजाज ऑटो लिमिटेड,

अकुर्दी, पुणे,

भारत (411035)

तो इस तरह से आपको बजाज बाइक की एजेंसी मिल जाएगी और आप उसका शोरूम खोल कर काम शुरू कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे कि बजाज कंपनी के शोरूम में आप महँगी से लेकर सस्ती हर तरह की बाइक रखे ताकि इन्हें बेचने में दिक्कत ना हो। ज्यादातर बजाज की ऐसी बाइक बिकती है जिनका दाम 50 हज़ार के आसपास होता है क्योंकि इन्हें लोग बिज़नेस करने में या नौकरी पर जाने में इस्तेमाल करते हैं.

बजाज बाइक की डीलरशिप कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: बजाज कंपनी की सबसे अच्छी बाइक कौन सी है?

उत्तर: बजाज कंपनी की सबसे अच्छी बाइक पल्सर है।

प्रश्न: बजाज बाइक में कितने मॉडल है?

उत्तर: बजाज बाइक में 15 से 20 मॉडल है।

प्रश्न: बजाज कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: बजाज कंपनी की स्थापना 29 नवंबर 1945 को हुई थी।

प्रश्न: बजाज की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है?

उत्तर: बजाज की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक प्लेटिना है।

इस तरह से आज का लेख पढ़ कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो गया होगा कि किस तरह से आप अपना बजाज का शोरूम खोल कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इसमें आपके पास कई विकल्प होंगे और बजाज कंपनी की ओर से भी कई तरह के विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। इसलिए बजाज बाइक की डीलरशिप खोलने में कोई ज्यादा परेशानी आपको नहीं होगी।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment