बकरी पालन कैसे करें ? Bakri Palan Loan Hindi Me | Goat Farming In Hindi

Bakri Palan Hindi Me  – दोस्तों, बढती जनसंख्या के साथ आज हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या तेजी से बढ़ रही है | गरीब और पिछड़े वर्ग की तो छोड़िये, आज मध्यम वर्ग के लोगों को भी डिग्री और सर्टिफिकेट्स होने के बावजूद  रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं | ऐसे में इन लोगों के लिए स्वंय का व्यवसाय या स्वरोजगार हीं बेहतर विकल्प हो सकता है | खुद का रोज़गार स्थापित करना एक बहुत ही अच्छा कार्य है | साथ ही जब आप किसी ब्यवसाय की स्थापना करतें हैं , तो आप न सिर्फ अपने लिए रोज़गार का सृजन करतें हैं | बल्कि अन्य लोगो के लिए भी आप रोजगार के अवसर उपलब्ध करते हैं |

बकरी पालन कैसे करें ? Bakri Palan Hindi Me | Goat Farming In Hindi

स्वंय का रोज़गार हर व्यक्ति स्थापित करना चाहता है | लेकिन रोज़गार स्थापित करने के लिए एक बड़े प्लान की आश्यकता पड़ती है | साथ ही व्यवसाय की स्थापना करने के लिए आपको बड़ी पूंजी की भी आवश्यकता होती है | और पूंजी ही है जिसकी व्यवस्था करना थोडा मुश्किल होता है | इसलिए किसी व्यवसाय की स्थापना करने के लिए हमें कहीं न कहीं से आर्थिक सहायता लेनी होती है | सरकार भी नागरिकों को स्वंय का व्यवसाय की स्थापना करने के लिए अच्छे अवसर दे रही है | ऐसे ही यदि आप बकरी पालन का व्यवसाय की स्थापना करना चाहतें हैं तो आपको सरकार द्वारा अनुदान मिल सकता है |

Goat Information In Hindi –

यदि आप भी बकरी पालन का व्यवसाय करना चाहतें हैं | और इसके लिए लोन प्राप्त करना चाहतें तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बकरी पालन योजना , बकरी पालन शेड , बकरी पालन प्रशिक्षण , बकरी पालन लोन , बकरी पालन से कमाई , बकरी पालन फार्म , बकरी पालन के प्रमुख विशेषताएं , बकरी पालन कैसे करें की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं | और सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान का लाभ उठा सकतें हैं |

बकरी पालन है स्वरोजगार का उभरता अवसर –

मत्स्य पालन और मुर्गी पालन की तरह आज, Bakri Palan के व्यवसाय की तरफ भी लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है | कोई भी काम छोटा नहीं होता, इस तर्ज़ पर कई पढ़े-लिखे नवजवान भी बकरी पालन से बहुत अच्छी कमाई अर्जित कर रहे हैं | आप सब जानते हैं कि, किसी भी बिज़नेस की तरह बकरी पालन शुरू करने के लिए आपको कुछ पूंजी की आवश्यकता होगी | इस आर्टिकल हम बकरी पालन से जुड़ी मुख्य जानकारी तो देंगे हीं, साथ में यह भी बताएंगे कि आप कैसे नाबार्ड से बाकरी पालन के लोन ले सकते हैं | इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Bakri Palan शुरू करने से पहले निम्नलिखित बातों का रखे ध्यान –

  1. बकरी पालन के लिए जगह का चुनाव : आपको बकरियों के रख-रखाव के लिए शेड बनाने की जरूरत होगी | इस शेड के आस-पास घास के क्षेत्र भी होना चाहिए | इस बात का भी ख़ास ध्यान रखें कि शेड के भीतर साफ़-सफाई बराबर होती रही |
  2. सही नस्ल के बकरी का चुनाव : यदि आप Bakri Palan के व्यवसाय से अधिक फायदा कमाना चाहते हैं तो अच्छे नस्ल की बकरी का चुनाव अवश्य करें | आप अपने राज्य या क्षेत्र के वातावरण के अनुसार हीं बकरी का नस्ल चुनें |
  3. बकरी की प्रजनन क्षमता : प्रत्येक बकरी  लगभग डेढ़ साल की अवस्था में प्रजनन के योग्य होती है | एक बार में वह दो से तीन बच्चा तक दे देती है | बकरी के बच्चे का कम से काम एक साल तक पालन करने के बाद हीं बेचा जाता है |
  4. बकरियों में होने वाले रोग और उपचार: ज्यादातर बरसात के मौसम में बकरियां तेजी से बीमार होती हैं | इसलिए उनके रख-रखाव का सही से ध्यान दें | बिमारी होने की स्थिति में नजदीकी पशु चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें |

नाबार्ड क्या है और इसकी भूमिका क्या है –

जैसा की आप जानतें हैं कि नाबार्ड यानी राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एक प्रकार की संस्था है, जिसकी स्थापना 12 जुलाई 1982 को आरबीआई के द्वारा की गई थी | नाबार्ड मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और छोटे व्यावासियों की उन्नति के लिए कार्य करता है | नाबार्ड की निम्नलिखित जिम्मेदारियां होती हैं |

  • नाबार्ड भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्य धरा में लाने का प्रयास करता है |
  • ग्रामीण क्षेत्रों में क्लाइंट बैंकों का मूल्यांकन, निगरानी और निरिक्षण करना |
  • नाबार्ड की देश भर में कई शाखाएँ हैं | आरबीआई समय-समय पर गाँवों के विकास के लिए कई प्रकार के फण्ड जारी करती है | नाबार्ड की शाखाएँ इन फंड्स को बैंक के द्वारा डायरेक्ट ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है |
  • ग्रामीण इलाके में जो बैंक या संस्था लोन उपलब्ध कराती है उसको आरबीआई से फाइनेंस करवाना |

बकरी पालन के लिए आपको लोन कैसे मिल सकता है ? Bakri Palan Hindi Me –

अन्य लोन की तरह Bakri Palan के लिए लोन लेना भी एक प्रक्रिया से जुड़ा होता है | यह प्रक्रिया थोडा पेचीदा जरूर है, पर थोड़ी मेहनत करके आप भी लोन प्राप्त कर सकते हैं | जैसा कि हमने पहले हीं बताया है कि लोन के लिए फण्ड जारी करने का काम आरबीआई का होता है | लोन आपको बैंक से हीं मिलेगा | नाबार्ड का काम है लोन की राशि ऋणदाता बैंकों को उपलब्ध कराना |

नाबार्ड से बकरी पालन के लिए लोन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को जरूर फॉलो करें: –

  • बकरी पालन से जुड़ी ज्यादा जानकारी लेने के लिए, आप अपने पास के किसी पशु विभाग में जा सकते हैं | वहां से आपको लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी उपलब्ध हो सकती है | यदि आपके गाँव के आसपास नाबार्ड की कोई शाखा है तो, आपको वहां से भी Bakri Palan से जुड़े अभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे |
  • कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले उसका पूरा ज्ञान होना अति-आवश्यक है | आप चाहें तो किसी संस्था से Bakri Palan का प्रशिक्षण ले सकते हैं | संस्था जो आपको सर्टिफिकेट देगी, उससे आपको लोन लेने में आसानी होगी |
  • अब आप अपने आस-पास के कुछ बैंकों में जाकर लोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं | बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट संस्था नाबार्ड के तहत लोन उपलब्ध कराते हैं |

Goat Palan Loan In Hindi –

  • पूरी जानकारी इकठ्ठा होने के बाद, आप बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | कोई भी बैंक नए कस्टमर को लोन देने में आनाकानी जरूर करता है | यदि आपका पहले से लोन वाले बैंक में अकाउंट है, तो लोन मिलने में आसानी होती है | आप लोन का एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें |
  • सब्सिडी का लाभ लेने के लिए, आपको अलग से एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना होगा | इस रिपोर्ट में आपको अपने मुर्गी पालन के व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी डालनी पड़ेगी | जैसे शेड के निर्माण की लागत, बकरियों की संख्या और उनके खरीद की राशि का वर्णन करना पड़ेगा |
  • अब आप अपने लोन का एप्लीकेशन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट दोनों बैंक में जमा कर दें | कुछ दिनों के बाद आपको बैंक बता देगी कि आपके लोन का आवेदन Approve हुआ है या नहीं |

बकरी पालन के क्या लाभ है?

बकरी पालन आपके व्यवसाय के लिए काफी अच्छा है. आप बिना किसी विशेष जानकारी के बकरी पालन करके अपने व्यवसाय को गति दे सकते है.

क्या बकरी पालन करने के लिए लोन ले सकते है?

जी हाँ बिल्कुल वर्तमान में काफी ऐसी बैंक है जो बकरी पालन करने हेतु लोन की सुविधा प्रदान कर रही है. आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बकरी पालन हेतु लोन हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते है.

बकरी की सबसे अच्छी नश्ल कौन सी है?

अगर बकरी के सबसे अच्छे नश्ल की बात करे तो जमुनापारी (Jamunapari Goat) नमक बकरी सबसे अच्छे नश्ल की बकरी मानी जाती है.

Bakri Palan Video In Hindi –

यदि आपको बकरी पालन के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहतें हैं तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकतें हैं | और बकरी पालन आपके लिए फायदे का बिजिनेस है या नहीं यह समझ सकतें हैं –

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बकरी पालन के व्यवसाय और नाबार्ड से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को बताने की कोशिश की है | फिर भी आपके जहन में यदि कोई सवाल हो, तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं | साथ ही यदि आपको बकरी पालन कैसे करें ? Bakri Palan Hindi Me | Goat Farming In Hindi आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (24)

  1. बकरी पालन ट्रेनिंग वर्तमान में नाबार्ड द्वारा संचालित की जा रही हे जिसमे मैनेज हैदराबाद द्वारा एग्रिक्लिनिक एंड एग्री बिजनेस योजना चलाई जा रही जिसमे देश में कई स्थानों पर मैनेज हैदराबाद निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हे जिसमे योग्यता 12th 55% न्यूनतम समूह एग्रीकल्चर या बी एस सी एग्रीकल्चर होना चाहिए जिसमे सब्सिडी st, sc के लिए 44% व obc लगभग 36% तक दी जाती हे लोन 5लाख से 25 लाख तक दिया जाता है इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा
    इस योजना का लाभ स्वयं ने लिया है और वर्तमान में तीन वर्षो से बकरी पालन व्यसाय चल रहा हे

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment