बाल संगोपन योजना, महाराष्ट्र | bal sangopan Yojana, Maharashtra) आनलाइन आवेदन | online application | बालसंगोपन योजना क्या है? (What is Bal sangopan Yojana? | बालसंगोपन योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of Bal sangopan Yojana? | बालसंगोपन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply online for balsangopan yojna ||
कहते हैं कि एक बच्चे की अच्छी शिक्षा ही उसके उज्जवल भविष्य का आधार होती है। यही वजह है कि सभी मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे-से-अच्छा पढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। वे चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और भविष्य में उन्नति करें। लेकिन बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जिनके मां-बाप नहीं होते या जो परिवार की बेहद खराब आर्थिक स्थिति की वजह से अच्छी तरह नहीं पढ़ पाते। ऐसे ही बच्चों की सहायता के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा बालसंगोपन योजना का संचालन किया जा रहा है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आएंगी-
बालसंगोपन योजना क्या है? (What is Bal sangopan Yojana?)
बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) की योजना है। उसके द्वारा इसे आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व अर्थात सन् 2008 से संचालित किया जा रहा है। इस योजना के संचालन का जिम्मा महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (department of women and child development) के पास है। इस योजना के अंतर्गत पहले एकल अभिभावक के बच्चे को ₹425 माहवार की सहायता राशि प्रदान की जाती थी।
लेकिन बाद में इस सहायता राशि को बढ़ाकर 1,100 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया। अब इस योजना के दायरे में अनाथ बच्चों को, आर्थिक संकट का सामना कर रहे और गरीब परिवारों के बच्चों को भी शामिल कर लिया गया है। कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता अथवा दोनों में से किसी की मृत्यु हो गई हो और एक जना चाहे वह कमाता क्यों न हो, उसे भी इस योजना का लाभ देने संबंधी प्रावधान (provision) किया गया है।
योजना का नाम | बाल संगोपन योजना |
राज्य | महाराष्ट्र |
साल | 2024 |
लाभार्थी | महाराष्ट्र |
सहायता राशि | Rs 425 प्रति माह |
वेबसाइट | https://womenchild.maharashtra.gov.in/ |
बालसंगोपन योजना के दायरे में किस उम्र के लाभार्थियों को लिया गया है? (Which age groups beneficiaries are taken in the circle of this Yojana?)
महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि बाल संगोपन योजना का लाभ 0 से लेकर 18 वर्ष तक के लाभार्थियों को मिलेगा। जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि अनाथ, बेघर, कोरोना अथवा अन्य किसी वजह से आर्थिक संकट झेल रहे परिवारों एवं गरीब परिवारों के बच्चों को भी इस योजना के दायरे में ले लिया गया है। इसे दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि अंतिम पायदान पर खड़े विपन्न वर्ग के बच्चों को भी इस योजना के दायरे में लिया गया है।
बालसंगोपन योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the objective of Bal sangopan Yojana?)
यदि बालसंगोपन योजना के उद्देश्य की बात करें तो एक नजर में हम यह कह सकते हैं कि यह महाराष्ट्र सरकार की जनहित से जुड़ी हुई योजना है। इसका उद्देश्य बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देना है। उसकी कोशिश है कि शिक्षा से संबंधित खर्चों की वजह से बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहें। इसके लिए वह उन्हें सहायता राशि प्रदान कर रही है, ताकि उन्हें किताबें खरीदने में, कॉपी खरीदने में या शिक्षा से जुड़ा कोई भी सामान खरीदने में किसी तरह की परेशानी ना हो।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? (What documents will be needed to take benefit of this Yojana?)
बालसंगोपन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करनी होगी और इसके लिए उसे कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि निम्नवत हैं –
- आवेदक का पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड आदि।
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र। आवेदक के बैंक खाते का ब्यौरा। आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
- यदि आवेदक के माता-पिता/ अभिभावक की मृत्यु हो गई हो तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।
- आवेदक का मोबाइल नंबर। आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
बालसंगोपन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply online for balsangopan yojna)
यदि आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और बालसंगोपन योजना से संबंधित सारी पात्रता पूरी करते हैं तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बालसंगोपन योजना के लिए आवेदन को आपको एक स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया (step by step process) का पालन करना होगा। यह प्रक्रिया निम्नवत है-
- -सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप चाहें तो https://womenchild.maharashtra.gov.in लिंक पर क्लिक करके भी सीधे सकते है।
- -अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- -यहां आपको बाल संगोपन योजना से जुड़ा आवेदन फॉर्म (application form) मिलेगा।
- -अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे- आवेदक का नाम, माता-पिता/अभिभावक का नाम, आधार कार्ड संख्या आदि सही सही भरना होगा।
- -इतना करने के बाद आवेदन फार्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों (जिनकी सूची हमने आपको ऊपर बताई है, उनकी स्कैन कापी) को अपलोड कर दें।
- -अब नीचे दिख रहे सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- -इस तरह बाल संगोपन योजना का लाभ लेने के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
महाराष्ट्र के कितने परिवारों के बच्चों ने अभी तक बाल संगोपन योजना का लाभ लिया है? (How many families have been benefited from Bal sangopan Yojana till now?)
यदि बालसंगोपन योजना के आंकड़ों से जुड़ी बात करें और यह जानें कि अभी तक इस योजना का लाभ कितने परिवारों के बच्चों ने लिया है? तो यह पता चला है कि अभी तक करीब 100 परिवारों के बच्चों ने इस योजना का लाभ उठाया है। सरकार चाहती है कि इस योजना के दायरे में आने वाले अधिक से अधिक बच्चों तक इस योजना का लाभ पहुंचे। इसलिए अब वह इस योजना के पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है।
क्या कोरोना महामारी के अमय भी सरकार द्वारा इस योजना को जारी रखा गया? (Did this scheme continue at the times of corona too?)
कोरोना महामारी ने अभी कुछ ही समय पहले दुनियाभर पर कहर बरपाया, जिससे महाराष्ट्र भी अछूता नहीं रहा। हजारों बच्चे ऐसे थे, जिनके माता या पिता अथवा दोनों की जान कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से चली गई। इन बच्चों के खाने पीने तक का कोई ठिकाना ना था। जैसे तैसे इनकी देखभाल का क्रम चल रहा था।
ऐसे समय में भी सरकार ने इस योजना को जारी रखा और इन बच्चों को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया। सरकार चाहती थी कि मां- बाप के ना रहने का असर बच्चों की पढ़ाई पर ना पड़े। उनके अभिभावक उनकी पढ़ाई को इस सहायता राशि के जरिए जारी रख सकें। उन पर भी किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ ना आए।
क्योंकि कोरोना की वजह से हर कोई आर्थिक रूप से परेशानी से गुजर रहा था। लेकिन बाद में इस योजना के अच्छे परिणाम भी देखने को मिले हैं। कोरोना का दौर गुजर चुका है, ऐसे में इन बच्चों को अच्छा भविष्य प्रदान करना उनके अभिभावकों के साथ ही सरकार की भी महती जिम्मेदारी है।
बालसंगोपन योजना किस सरकार द्वारा चलाई जा रही है?
बालसंगोपन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत कितने रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है?
इस योजना के तहत पूर्व में ₹425 प्रति माह सहायता राशि प्रदान की जा रही थी, जिसे बाद में बढ़ाकर ₹1,100 प्रतिमाह कर दिया गया।
इस योजना को महाराष्ट्र सरकार का कौन सा विभाग संचालित करता है?
इस योजना के संचालन का जिम्मा महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के पास है।
किस उम्र के लाभार्थी इस योजना के दायरे में आएंगे?
शून्य वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के लाभार्थी इस योजना के दायरे में होंगे।
महाराष्ट्र सरकार इस योजना का संचालन कब से कर रही है?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना का संचालन सन् 2008 से किया जा रहा है।
इस योजना में नया अपडेट क्या है?
इस योजना का लाभ अब एकल अभिभावकों के बच्चों के साथ ही बेघर, अनाथ बच्चे, कोरोना अथवा किसी अन्य वजह से आर्थिक संकट में पड़े और गरीब परिवारों के बच्चे भी उठा सकेंगे।
क्या महाराष्ट्र के अतिरिक्त किसी अन्य प्रदेश के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे?
जी नहीं महाराष्ट्र के अतिरिक्त किसी अन्य राज्य के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
बाल संगोपन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है?
योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर पोस्ट में समझा दी है। आप स्टेप बाई स्टेप सारी जानकारी वहां से पढ़ सकते हैं।
बाल संगोपन योजना के लिए आवेदन को क्या दस्तावेज जरूरी हैं?
बाल संगोपन योजना के लिए आवेदन को आवेदक का आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं। इन दस्तावेजों की पूरी सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।
महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकृत वेबसाइट क्या है?
महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://womenchild.maharashtra.gov.in है।
इस पोस्ट में हमने आपको महाराष्ट्र सरकार की बाल संगोपन योजना के बारे में जानकारी दी। आपको बताया कि आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। यदि आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर अवश्य करें। धन्यवाद