अगर आप Transfer वाली job में है तो आपको एक शहर से दूसरे शहर जाने पर Bank Account को उस शहर में Transfer कराने की जद्दोजहद करनी ही होगी। इसके अलावा आपने घर बदला है या किसी और वजह से आपका पता बदला है तो भी आपको अपने Bank Account को अपनी नजदीकी शाखा में Transfer करना ही होगा। इसकी वजह यह है कि अगर आप केवल deposit या withdraw जैसे transaction ही करते हैं। तो आपका काम चल जाएगा, लेकिन अगर आप अपना locker maintain करते हैं या फिर आपका कोई loan Account चल रहा है या फिर आप Demate Account संचालित कर रहे हैं तो यह सारे काम आपकी home Branch से ही हो सकते हैं।
ऐसे में आपको अपना Account पास की Branch में Transfer कराना ही होगा। अगर आपके कंधों के ऊपर भी यह जिम्मेदारी आ पड़ी है तो चिंता मत करिये। इस post के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपने Bank Account को सरलता से कैसे Transfer सकते हैं। Bank Account Transfer कराने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
इतना ही नहीं, हम आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी, बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी, ऑनलाइन SBI अकाउंट ट्रांसफर, बैंक अकाउंट ट्रांसफर लेटर इन हिंदी, SBI अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लेटर इन हिंदी, अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन हिंदी, खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन, भारतीय स्टेट बैंक में एक से दूसरे शाखा से खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन और उस application का नमूना भी दिखाएंगे, जो लिखकर आप आसानी से अपना Bank Account Transfer करा सकते हैं। आपको बस करना इतना है कि इस post को सिलसिलेवार पढ़ जाना है।
Bank Account Transfer Kaise Kare / How to Transfer Bank Account In Hindi –
दोस्तों Bank Account Transfer करने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखें। एक बार आपका Bank Account Transfer उस Branch में Transfer हो जाए तो उसके बाद जहाँ जरुरत है, इसे update करना न भूलें। यह आपके future transactions के लिए बेहद जरूरी होगा। ये तो आपको पता है कि Branch change होते ही आपका IFSC code बदल जाएगा। ऐसे में अगर आप पुराने IFSC code को यूज़ करेंगे। तो payment नहीं मिल सकेगी। उसमें गड़बड़ हो जाएगी। लिहाजा आप Account Transfer करने की सबसे ज्यादा जरुरत अमूमन उन्हीं लोगों को होती है, जो बार-बार Transfer की job होने की वजह से परेशानी झेलते हैं। इनमें प्राइवेट और government job वाले दोनों ही लोग शामिल हैं।
बाकी अपने बनाये घर में शिफ्ट होने की स्थिति में पता बदलने की नौबत अमूमन एक ही बार सामने आती है। ऐसे में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं होती। एक बार Account Transfer कर फारिग हो जाया जा सकता है। लेकिन अगर किराये के घर पर रह रहें हैं। और बार बार घर बदलना पड़ता है तो सारे दस्तावेजों की कई सारी copy करके अपने पास रख लें। आवेदन की भी कई प्रति अपने पास रखी जा सकती हैं, ताकि जब भी जरूरत पड़े उसका इस्तेमाल तुरंत कर आप अपना Bank Account Transfer करा सकें।
इसके बावजूद अगर आपको अपना Bank Account बदलने में कोई परेशानी पेश आती है, तो आप सम्बंधित Bank के manager से मदद ले सकते हैं। ज्यादातर बैंकों में कर्मचारी भी इस मामले में मददगार होते हैं। वह Bank Account Transfer का आवेदन लिखने में भी मदद करते हैं। अगर आप Account Transfer form fill करने में सहायता चाहते हैं तो उसमें भी वह आपकी मदद कर देते हैं।
Bank Account Transfer के लिए आपको यह दस्तावेज चाहिए होंगे –
सबसे पहले हम आपको उन दस्तावेजों के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी जरूरत आपको अपना बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करते हुए पड़ेगी। इन दस्तावेजों के बगैर आपका Bank Account Transfer नहीं हो सकेगा। यह दस्तावेज हैं-
- Bank passbook
- आपका pan card
- आधार card
- आपकी passport size photo
- और Bank Account Transfer के लिए लिखी गई application।
Offline Bank Account Transfer Kaise Kare Offline –
जैसा कि हम दस्तावेजों के बारे में बता चुके हैं, इनकी फोटो कॉपी लेकर आप इन्हें Bank Account Transfer करने की application के साथ नत्थी करके अपने Bank की नजदीकी शाखा में जाएं। आवेदन लिखते हुए आपको भाषा की चिंता करने की जरूरत नहीं। आप अपना आवेदन हिंदी या English किसी भी भाषा में लिख सकते हैं। इस application को ले जाकर आप Bank manager से मिल सकते हैं। वह आपको निर्धारित व्यक्ति के पास भेज देंगे।
वह आपसे एक बैंक अकाउंट ट्रान्सफर का form भी भरवा सकते हैं। 100/- fee चुकाकर आप निश्चिंत हो सकते हैं। औपचारिकता पूरी हो चुकी है। कुछ Bank अलबत्ता Account Transfer करने से पहले पुरानी शाखा की ओर से दी गई cheque book भी surrender कराते हैं। Account Transfer का letter जरी कर देते हैं, जिसे आप उस शाखा में जहाँ आपका खाता Transfer होना है, वहां दे देते हैं। इस कार्य के लिए बैंकों की ओर से निर्धारित समय अवधि की बात करें तो न्यूनतम तीन दिन और अधिकतम पांच कार्य दिवस में आपका खाता Transfer हो जाएगा।
- All Banks Customer Care Toll Free Number In Hindi – सभी बैंक के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर
- NPA क्या होता है ? बैंक लोन NPA कब होता है ? What Is NPA In Hindi
- मिनी बैंक (CSP) Grahak Seva Kendra कैसे खोलें? बैंक मित्र कैसे बने? CSP Kaise Khole
- Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi
- Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Bank Accounts In Hindi
नई शाखा से ले सकते हैं नई cheque book –
खाता Transfer होने के बाद आपका पता बदल जाता है। आप नयी शाखा से नयी passbook और checque book ले सकते हैं। इस बीच एक सावधानी और आपको जरूरत बरतनी चाहिए। जिस-जिस जगह से आपका लेन देन होता है या आपकी payment आती है, उन-उन जगह अपने Account Transfer की जानकारी जरूर दे दें। इसकी वजह यह है कि जब आपकी शाखा बदलती है तो IFSC code भी बदल जाता है। अगर आप यह सुविधा नहीं बरतते और Account Transfer होने और IFSC code change हो जाने के बाद साझा नहीं करते तो हम आपको सावधान कर दें कि आपको payment लेने में दिक्कत हो सकती है।
इस तरह लिख सकते हैं Bank Account Transfer Application / बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी –
Bank Account Transfer करने के लिए आपको एक आवेदन भी लिखना पड़ता है। लेकिन कम लोगों को ही इसकी जानकारी होती है कि यह आवेदन किस तरह से लिखा जाए। अगर अपने Bank Account को Transfer कराने के लिए आपको application लिखनी है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि इसे किस तरह से लिखें तो चिंता की कोई बात नहीं। हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको बताएँगे कि आप हिंदी में बैंक अकाउंट ट्रान्सफर की application कैसे लिख सकते हैं। उदहारण के लिए Bank Account Transfer के लिए लिखा गया आवेदन का यह छोटा सा प्रारूप आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है –
बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी –
प्रतिष्ठा में,
शाखा प्रबंधक
…..(बैंक का नाम)
…….(पता)
विषय-बैंक खाता ट्रांसफर करने के सन्दर्भ में
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा स्थानांतरण..।शहर (नाम लिखें) में हो गया है। अतः मेरा पता बदल गया है। अब मैं अपना खाता..। (संख्या लिखें) बैंक की इस शाखा ..।(नाम लिखें) में स्थानांतरित कराना चाहता हूं। कृपया मेरा खाता स्थानान्तरण का यह कार्य शीघ्र कराने की कृपा करें।
धन्यवाद।।
दिनांक:-
निवेदक –
______________________________________________________ नाम……………
______________________________________________________ खाता संख्या………
______________________________________________________ CIF संख्या….(यह पास बुक में ___________________________________________________________ लिखी होगी)
______________________________________________________ मोबाइल नंबर……..।
______________________________________________________ हस्ताक्षर…………….
Net Banking के जरिये इस तरह से कर सकते हैं आवेदन –
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो काम की अधिकता के चलते या अपना समय बचाने के लिए Bank न जाकर Online यह कार्य करने की इच्छा रखते हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, जो सीधे Bank में नहीं जाना चाहते और net Banking के जरिये घर बैठे Online अपना Account Transfer कराना चाहते हैं तो हम आपको उसकी भी जानकारी देंगे। उसके लिए आप यह steps follow कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने Bank के Net Banking portal पर जाएँ। इस पर अपना customer id और password डालकर login कर लें।
- इसके बाद पेज पर दिख रहे e-service options पर Click करें। ऐसा करने के बाद आपको left में Transfer of Saving Account दिखेगा। आपको इस पर Click करना है।
- अब इसके बाद अपना Bank चुनकर Branch code डालें। इसके बाद get Branch name पर Click करें। accept terms & services पर Click कर submit कर दें।
- इसके बाद screen पर आने वाली details को check कर Confirm कर दें।
- इसके बाद आपके registered mobile पर password आएगा। इसे fill करConfirm पर Click करें। इसके बाद एक Confirmation message आएगा। इसमें सारी details होगी। इस तरह आपका Account Transfer हो जाएगा।
लेकिन कई बार दिक्कत यह आती है कि सभी बैंकों में net Banking service के page पर e services के options के बाद Transfer of Saving Account का option नहीं मिलता। ऐसे में आपके पास सीधे अपने बैंक जाकर संपर्क करने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं।
Online SBI Account Transfer Kaise Kare –
सरकारी बैंकों की बात करें तो कई बैंकों ने ग्राहकों को Online Bank Account Transfer की facility दी हुई है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिसे English में state Bank of India यानी SBI भी पुकारा जाता है, ऐसा ही सरकारी Bank है, जिसने अपने ग्राहकों को Online Account Transfer की सुविधा मुहैया करायी हुई है। लेकिन उस पर limit यह रखी है कि यह facility उसने केवल Savings Bank Account Transfer के लिए ही उपलब्ध करायी है। इसके लिए कुछ जरूरी शर्त भीं हैं। जैसे –
आपका mobile number Bank Account से link होना चाहिए। आपका KYC यानी कि know your customer updated होना चाहिए। इसके बाद ही आप अपने Account को Online Transfer कर सकेंगे। आइये जानते हैं कि इसके लिए आपको किस प्रकिया का पालन करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो आप नीचे लिखे steps follow कर सकते हैं –
- सबसे पहले Bank की website https://www.onlinesbi.com/ पर जाएँ। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- इस page पर personnel Banking option पर user name और password डालकर login करें। इसके बाद आप अपने डैशबोर्ड में शो हो रही screen पर e-services का option पर Click करें।
- इस पर दिख रहे Transfer of Saving Account option पर Click करें। जिस Branch में Transfer करना चाहें उसका code डाल Confirm कर दें।
- इसके बाद आपके mobile number पर एक OTP आयेगा। उसे यहाँ डालकर submit कर दें। इस तरह कुछ वक़्त बाद Savings Bank Account Transfer हो जाएगा।
सरकारी Bank में भी Account Transfer कराने में कोई दिक्कत नहीं –
बेशक कुछ लोग यह मानते हैं कि सरकारी बैंकों की अपेक्षा निजी बैंकों में Account Transfer का काम कुछ आसानी से होता है। लेकिन दोस्तों यह पूरी तरह से सच नहीं है। अगर आपके पास पूरे दस्तावेज हैं, तो सरकारी बैंकों में भी इस तरह की कोई बड़ी दिक्कत ग्राहकों को पेश नहीं आती। बैंक एक सादे कागज पर लिखे आवेदन के साथ ऊपर लिखे दस्तावेज नत्थी करके लेकर और निर्धारित 100/- की fee वसूलकर बैंक अकाउंट ट्रान्सफर कर देता है। यह जरूर है कि इसमें 3 दिन से अधिक का समय लग सकता है। लेकिन फिर भी 7 कार्य दिवस में यह काम हो जाएगा। आपने पाया होगा कि Bank Account Transfer Application लिखना भी उतना मुश्किल काम नहीं, जितना आपको लग रहा है। एक बेहद सरल सी application से आपका काम सरलता के साथ हो जाता है।
Bank Account Transfer Related FAQ
क्या एक बैंक को अन्य दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है?
जी हां अगर आपका वर्तमान में जहां आप रहते हैं वह आपका बैंक अकाउंट खुला हुआ है। लेकिन अब आप किसी कारण किसी दूसरे जिल रहने जा रहे हैं। तो आप अपने बैंक खाते को जहां आप रहने जा रहे हैं वहां ट्रांसफर करा सकते हैं।
Bank Account Transfer करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
बैंक अकाउंट को ट्रांसफर कराने के लिए बैंक एप्लीकेशन लिखना काफी आसान है। इसमें आपको अपना पुराना पता और नया पता नाम ब्रांच आदि लिखना होता है। बाकी आपको इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी हैं।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना होगा?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए सीधे आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर बैंक शाखा में जाकर इसे जमा कर देना है।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर जाने के लिए कितना चार्ज देना होगा
अगर आप अपना बैंक खाता किसी दूसरे जिले में ट्रांसफर करा रहे हैं तो बैंक खाता ट्रांसफर कराने के लिए आपको ₹100 राशि का भुगतान करना होगा।
क्या मैं SBI bank Account ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता हूँ?
जी हां आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर https://www.onlinesbi.com/ ऑनलाइन बैंक एकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर दी गयी हैं।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर होने में कितने दिन लगते हैं?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के 7 दिन बाद आपका बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
तो दोस्तों यह थी Online Bank Account Transfer कैसे करें? बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी के बारे में जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद ।।
620
Your information is awesom ,keep it up .,thank you for your information that will help us in many problems.
Thanks sir